छपरा/मढ़ौरा: सारण जिले में इन दिनों अपराधियो का मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है. शनिवार को दिन दहाड़े जिले के मढ़ौरा में बेखौफ अपराधियों ने बिजली विभाग के कार्यालय पर धावा बोला और गार्ड को गोली मारकर 76 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.
अपराधियों ने कैशियर सह इलेक्ट्रीशियन को भी हथियार के बट से मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. घायलों का ईलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया गया जहा से बेहतर ईलाज के लिए सुरक्षा गार्ड को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल गार्ड का नाम सुदर्शन सिंह है जो आर्मी का रिटायर्ड कर्मी बताया जा रहा है.
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जानकारी ली. उधर प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 6 की संख्या में अपराधी थे और बिजली विभाग के दफ्तर में फिल्मी अंदाज में दाखिल हुए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
विदित हो कि शुक्रवार की देर शाम मशरख थाना क्षेत्र के हनुमानगंज के समीप अपराधियों ने एक व्यपारी को गोली मार करीब डेढ़ लाख रुपए लूट लिये थे.