छपरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक समारोह में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की शुरुआत की. इसके साथ ही पूरे बिहार में यह लागू हो गया. इस शुभारंभ कार्यक्रम का प्रसारण वेवकास्टिंग के माध्यम से सभी जिलों में किया गया.

सारण समाहरणालय सभाकक्ष में इस अवसर पर आयुक्त प्रभांत शंकर, डीआईजी अजीत कुमार, डीएम दीपक आनंद, एसपी पंकज कुमार राज, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार, जनशिकायत के प्रभारी पदाधिकारी जेड अहमद, वरीय उपसमाहर्ता कुमार विनोद समाहरणालय एवं तकनीकी विभागों के पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बी.के. शुक्ला, डीआईओ राम भगवान सिंह समेत मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

इस अवसर पर सीधे प्रसारण में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अधिनियम के प्रभावी हो जाने से जनता की शिकायतों की सुनवाई के साथ नियत अवधि में उसका निराकरण भी होगा. जिन शिकायतों का निष्पादन संभव नहीं है उसकी चिठ्ठी संबंधित शिकायतकर्त्ता तक भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेन्स के क्षेत्र में इससे एक नया अध्याय जुड़ेगा. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि इस कानून की सफलतापूर्वक क्रियान्वयन होगा और दूसरे राज्य के लोग सीखने आएंगे.

इसके पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया और कहा कि यह अधिनियम आम नागरिकों की शिकायतों के निपटारे के लिए मील का पत्थर साबित होगा. समारोह को राज्य सरकार के मंत्री श्री अवधेश कुमार सिंह, अब्दुल गफूर, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक पी0के0 ठाकुर तथा सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव अमीर सुबहानी ने भी संबोधित किया.

जब पटना में इसका शुभारंभ हो रहा था तो उसी वक्त समाहरणालय सभाकक्ष में आयुक्त प्रभात शंकर, डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज ने भी दीप प्रज्जवलित कर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

आवेदन प्राप्ति काउंटर का किया उद्घाटन
इस क्रम में डीएम दीपक आनंद ने जनशिकायत प्राप्ति केन्द्र काउण्टर का फीता काटकर उद्घाटन किया और काउण्टर पर मौजूद कार्यपालक सहायकों से जानकारी ली कि उन्हें अपने काम का वांछित प्रशिक्षण मिला अथवा नहीं. उन्होंने काउण्टर पर आने वाले लोगों के साथ कुशल व्यवहार करने एवं त्वरित गति से प्रप्ति का कार्य करने का निदेश दिया.

इसके पूर्व डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज ने सभाकक्ष में बगल में एक-एक वृक्ष लगाया और लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुभकामना देते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संदेश दिया.

 

परसा: पंचायत चुनाव के नतीजे इस बार कई बड़े उलट-फेर लेकर आये हैं. परसा भाग-1 से प्रत्याशी और निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष छोटी कुमारी को उनकी महिला प्रतिद्वंदी स्नेहा सिंह ने पराजित कर दिया है.

जिला परिषद सदस्य के लिए हुए चुनाव में स्नेहा सिंह लगभग 3000 मतों से विजयी हुई हैं.

मांझी: पंचायत चुनाव का परिणाम कई चेहरों पर ख़ुशी लेकर आया है तो वहीँ कई चेहरों पर मायूसी छाई है. इसी बीच एक ही परिवार के दो सदस्यों में एक को हार मिली है तो दूसरे के सर ताज सजा है.

मांझी प्रखंड के भाग-3 से जिला परिषद के उम्मीदवार एवं वर्तमान उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ‘चुन्नु’ चुनाव जीत गए हैं तो वहीँ उनकी पत्नी रीता सिंह जो मुखिया पद की उम्मीदवार थी उन्हें दाउदपुर पंचायत से हार का सामना करना पड़ा है.

क्या आपने कभी विमान पर यात्रा किया है, विमान में सीट बेल्ट बांधना, अपनी सीट पर सीधे बैठना आदि जैसे निर्देशों को पालन करने की अपील एयर होस्टेस करती है. आप वैसा ही करते है. विमान की खिड़की से धरती को देखने के कौताहल भी मन में होता है. जिसके लिए विमानों की खिड़की वाली सीट पसंद भी की जाती है. विमान में उपस्थित एयर होस्टेस इन खिड़कियों पर लगे शेड्स को विमान के उड़ान भरते और लैंडिंग के समय खोल कर रखने के निर्देश देती है.

 plane  (2)

पर क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों कहा जाता है? तो आइये हम आपको इस उलझन से निकालते हुए बताते है इसके कारण.

सबसे पहले यह जानना जरुरी है कि किसी भी हवाई जहाज के लिए उड़ान भरने और लैंडिंग का समय सबसे कमजोर होता है. जिस समय दुर्घटना की प्रबल सम्भावना होती है. विमान में मौजूद केबिन क्रू को यात्रियों की सुरक्षा के लिए खास निर्देश दिए गए होते है. किसी भी आपातकालीन स्थिति में क्रू के पास विमान में बैठे लोगों को बाहर निकलने के लिए 90 सेकेंड का समय होता है. ऐसे में यह 90 सेकेंड जीवन और मौत के बीच अंतर हो सकता है.

plane  (1)

 

ऐसे में, खिड़कियों पर लगे शेड्स को विमान के उड़ान भरते और लैंडिंग के समय खोल कर रखना भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के निर्देशों में शामिल है. अगर दिन के समय में आपातस्थिति आती है, तो उस समय केबिन के लाइट जले होते है और बाहर भी रौशनी होती है जिससे बाहर निकलते वक्त यात्री को कोई दिक्कत नहीं होती. पर यदि अंदर की लाइट बंद हो तब अचानक रौशनी में निकलने से आखों से धुंधला दिखाई देगा और परेशानी होगी. इसी प्रकार रात के समय में भी जब केबिन की लाइट डिम जलती है और बाहर अँधेरा होता है.

छपरा: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड सारण के चन्द्रशेखर आजाद ओपेन रोबर क्रीउ और मदर टेरेसा ओपेन रेंजर टिम के सदस्यों ने रविवार को शहर के शिशू पार्क में  स्वच्छता अभियान चलाया.

इस अवसर पर पेंटिग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.  ‘पर्यावरण संरक्षण में हमारी भूमिका’ विषयक इस पेंटिंग प्रतियोगिता में कैडेटों ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी कई पेंटिंगों को बनाया. पेंटिंग में शामिल कैडेटों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 

CLICK HERE: पर्यावरण दिवस पर लायंस और लियो क्लब के द्वारा किया गया पौधारोपण

कार्यक्रम जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अलोक रंजन के नेतृत्व में हुआ. इस अवसर पर मुख्य रूप से रवि कुमार पाण्डेय, अभिषेक शर्मा, प्रतीक कुमार, आकाश कुमार, तरुण, भूपेन्द्र, नेहा, खुशबू, नितू, पिंकी आदि उपस्थित थे.

छपरा: विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वयं सेवी संस्था लायंस क्लब की छपरा ईकाई के द्वारा रविवार को शहर में पौधारोपण अभियान चलाया गया. 

Read Also: पर्यावरण दिवस पर स्काउट गाइड कैडेटों पेंटिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

वहीं  लियो क्लब के सदस्यों ने शहर के कई प्रतिष्ठित स्कूलों में विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पौधारोपण किया.
इस अभियान के तहत शहर के कई स्थानों पर पौधारोपण किया गया.

छपरा: मोदी सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल संपन्न होने के अवसर पर सारण जिला भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आगामी 7 जून को स्थानीय पार्टी जोन में ‘विकास पर्व’ का आयोजन किया जाएगा. उक्त जानकारी पार्टी के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह एवं जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय ने दी.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में निरंतर हो रहे विकास और केंद्र सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य  में ‘विकास पर्व’ का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन में सारण प्रमंडल के सभी भाजपा सांसद, विधायक, पूर्व विधायक तथा पार्टी के वरीय नेता एवं कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे. आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.

नई दिल्ली: अमेरिका के महान बॉक्सर मोहम्मद अली का 74 साल की उम्र में एरिजोना के अस्पताल में निधन हो गया. पूर्व वर्ल्ड चैंपियन अली को गुरूवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 1984 से मोहम्मद अली को पार्किनसन की बीमारी थी जिसने उनकी सांस लेने की समस्या को और ज्यादा गंभीर बना दिया था.

उनके परिवार के प्रवक्ता ने एक बयान में यह दुखद समाचार दिया. प्रवक्ता बाब गुनेल ने कहा कि बीमारी से 32 साल तक जूझने के बाद मोहम्मद अली का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस हैवीवेट मुक्केबाज ने तीन दशक तक अपने खेल से लोगों को रोमांचित किये रखा और इस दौरान दुनिया में सुर्खियां बटोरीं.

उन्हें इस सप्ताह सांस की तकलीफ के कारण एरिजोना के फीनिक्स के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

हर व्यक्ति अपने जीवन में कुछ ना कुछ शौक रखता है. कुछ लोग शौक को मात्र मनोरंजन तक ही सीमित रखते हैं पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शौक को जीवन के प्रमुख कार्यों में सम्मिलित कर समाज को एक सन्देश देने का प्रयास करते हैं.

vks copy
डॉ. विजय कुमार सिन्हा

छपरा के प्रमुख शिक्षाविद् और जयप्रकाश विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रो. विजय कुमार सिन्हा ने भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय डाक टिकटों का एक अनोखा संग्रह कर शौक की एक नयी परिभाषा प्रस्तुत की है. 

छपरा टुडे से हुई बातचीत में प्रो. सिन्हा ने बताया कि जब वह 10वीं कक्षा के छात्र थे तभी से टिकट संग्रह करने का शौक उनके मन में जगा. उस समय 4 आना से लेकर 8 आना (तत्कालीन पैसा) तक के डाक टिकट मिलते थे. प्रो. सिन्हा ने छात्र-जीवन में पत्र के माध्यम से देश-विदेश में कई मित्र (पेन-फ्रेंड) बनाए थे. जब भी उनके मित्रों के पत्र का जवाब आता तो लिफाफे पर काफी आकर्षक और नए-नए प्रकार के डाक-टिकट भी लगे रहते थे.

प्रो. सिन्हा ने यादगार के तौर पर उन टिकटों को संजोकर रखना शुरू किया और यहीं से उनका ये शौक जूनन में बदल गया. तब से लेकर आज तक प्रो. सिन्हा ने भारत समेत अन्य कई देशों के दुर्लभ डाक टिकटों का संग्रह किया है.

प्रो. सिन्हा ने बताया कि उनके पास ब्रिटिशकाल से लेकर भारतीय राजनीति, विज्ञान, पशु-पक्षियों, साहित्यकार, हरित क्रांति, प्रमुख इवेंट्स, इंडियन आर्मी, प्रमुख समाजसेवी, वैज्ञानिक, भारतीय धरोहर, भारतीय संस्कृति, प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, अंतरराष्ट्रीय समाज सुधारक, कलाकार, खेल और खिलाड़ी एवं ऋषि-मुनियों के 1500 से भी ज्यादा टिकटों का संग्रह है. 

SONY DSC
डॉ. सिन्हा द्वारा संग्रहित डाक टिकटें 

प्रो. विजय कुमार सिन्हा ने डाक टिकटों एक एल्बम बनाया है जिसमें विषयवार सभी टिकटों को सजाया गया है. भारत के राष्ट्रपति पर जारी लगभग सभी डाक टिकटों का संग्रह उनके पास मौजूद है. चित्तौड़गढ़ के विजय-स्तम्भ को दर्शाती एक आने की दुर्लभ डाक टिकट, छपरा के स्वतंत्रत सेनानी मजहरूल हक़, महाराजा रणजीत सिंह, पं. दीनदयाल उपाध्याय, अब्राहम लिंकन, मैडम क्यूरी, मुंशी प्रेमचंद और माखनलाल चतुर्वेदी पर जारी डाक टिकट उनके कुछ खास संग्रह हैं. इसके अलावा प्रो. सिन्हा के पास फर्स्ट डे कैंसिलेशन एवं स्पेशल ब्रोशर मोहर की डाक टिकटें भी मौजूद हैं.

प्रो. सिन्हा कुछ स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनियों में भी सम्मिलित हो चुके है. जहां उन्हें इस टिकट संग्रह के लिए सम्मानित भी किया जा चूका है. 

SONY DSC

प्रो. सिन्हा के अनुसार “डाक टिकट भारत के अलावा अन्य देशों की सभ्यता और संस्कृति को जानने और समझने का एक महत्वपूर्ण जरिया है. युवा पीढ़ी को आज के इंटरनेट की रफ़्तार के बीच डाक टिकटों के महत्व को भी समझना चाहिए”. 

छपरा टुडे के हिमांशु से बातचीत करते डॉ. सिन्हा
छपरा टुडे के हिमांशु से बातचीत करते डॉ. सिन्हा

 

आज के दौर में डाक टिकटों का प्रचलन जरूर कम हो गया है पर पुराने समय में एक दूसरे के सन्देश को पत्र के माध्यम से पहुँचाने का एक मात्र जरिया डाक सेवा और डाक टिकटों की याद आज भी कई लोगों के दिलों में ताजा है.

 

 

 

प्रभात किरण हिमांशु के साथ छपरा टुडे ब्यूरो, Photo: कबीर अहमद   

पटना: पिछले साल एनएच की आधी योजनाएं भी पूरी नहीं करने वाली बिहार सरकार केन्द्र पर योजनाओं में कटौती का आरोप लगा रही है. मगर उसे बताना चाहिए कि पिछले वर्ष पथ निर्माण विभाग के एनएच विंग ने 129 किमी के विरुद्ध मात्र 56 किमी सड़क ही अवार्ड क्यों किया. उक्त बातें  पूर्व  उपमुख्यमंत्री  सुशिल कुमार  मोदी  ने  कही.

उन्होंने कहा कि  75 किमी निर्माण लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 45 किमी सड़क ही क्यों बनी? 545 करोड़ लागत की 73 किमी लम्बी 6 परियोजनाएं एक साल बाद भी अवार्ड क्यों नहीं हो पाई है? दरअसल बिहार में एनएच की वास्तविक योजना प्रस्ताव मात्र 1005 करोड़ का है. जिसके विरुद्ध केन्द्र ने 1023 करोड़ की स्वीकृति दी है. राज्य सरकार के एनएच के लिए 3,675 करोड़ के प्रस्ताव में से 2100 करोड़ की मुंगेर-मिरजा चौकी एनएच-80 एनएचएआई को स्थानांतरित कर दी गई है वहीं 570 करोड़ की लागत वाली एनएच-333 अभी डिफेक्ट लायबिलिटी पिरियड के अन्तर्गत है. वहीं, प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 53 हजार करोड़ के सड़क प्रक्षेत्र के पैकेज की सभी योजनाओं पर विभिन्न चरणों में काम चल रहा है.

महात्मा गांधी सेतु की दुर्दशा के लिए पूर्ववर्ती यूपीए सरकार जिम्मेवार है, वर्तमान सरकार ने तो पुल की मरम्मति के लिए 1700 करोड़ की निविदा आमंत्रित किया है. महात्मा गांधी सेतु के समानान्तर गंगा पर नया पुल तथा नौहट्टा में सोन पर पुल के लिए डीपीआर तैयार करने का काम सौंपा जा चुका है. ब्रिज और आरओबी के लिए 5,482 करोड़ का प्रस्ताव अभी केन्द्र के पास विचाराधीन है। ऐसे में केन्द्र पर आरोप मढ़ कर बिहार सरकार राजनीति कर रही है.

पटना: बिहार से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए पांच लोगों का चुनाव हो गया है. राज्यसभा के लिए राजद कोटे से डॉ मीसा भारती, वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी, जदयू कोटे से शरद यादव, आरसीपी सिंह, बीजेपी से गोपाल नारायण सिंह को निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुन लिया गया.

बिहार में आज नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था. लेकिन जरूरी उम्मीदवारों के ही मैदान में बचे रहने के कारण सभी को निर्वाचित घोषित कर दिया गया. वही महाराष्ट्र के भी सभी छह सीटों पर प्रत्याशियों का चुनाव निर्विरोध हो गया है. बीजेपी से पीयूष गोयल, विनय सहस्त्रबुद्धे, डॉ विकास महात्मे, शिवसेना से संजय राउत, कांग्रेस से पी चिदंबरम, एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल निर्वाचित घोषित किए गए हैं.

गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर बाबू गॉव में गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने एक खाद व्यवसायी के घर से एक लाखो नगद सहित लगभग ढाई लाख की संपत्ति चोरी कर ली.

मामले की सूचना पाकर कुचायकोट थाना पुलिस छानबीन में जुट गई. मामले में मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना के,रामपुर बाबू गॉव के प्रमोद तिवारी उसी थाना के इंद्रासन मोड़ पर खाद बीज का दुकान चलाते है. गुरुवार की शाम वें दुकान से घर लौटे तथा सुबह बाहर से मॉल लाने के लिये घर में लगभग एक लाख से कुछ ज्यादा ही पैसा रखें हुये थे. गुरुवार की देर रात्रि  वे पुरे परिवार के साथ छत पर सोये हुये थे. उसी क्रम में अज्ञात चोर उनके घर में घुस गये और सभी सामान उठाकर बल्थरी मध्य विद्यालय पर ले गये. जहाँ से बक्शे में रखें लगभग डेढ़ लाख के स्वर्णभूषण तथा आलमारी से एक लाख नगद चुरा कर ले गये. कपड़े तथा अन्य सामग्री तीतर-बीतर कर विद्यालय पर छोड़कर चले गये.

इसके पूर्व भी बगल के वथना गॉव में एक शिक्षक तथा दुकानदार के घर में भीषण चोरी हुई थी. जिसका पर्दाफाश अभी तक पुलिस नहीं कर पाई हैं वही गत रात्रि हुई. चोरी के मामले में पुलिस अज्ञात चोरो पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है.

साभार- DNMS