छपरा: शहर में सड़क का चौड़ीकरण हुआ. पहले सड़क के दोनों बगल की मिट्टी उखाड़ी गई. फिर उसमें मिट्टी भर कर बराबर किया गया और बाद में उसपर सड़क का निर्माण किया गया. पर इन सब के बीच काफी दिनों से सड़क के किनारे टूटा हुआ लोहे का खंभा जस का तस छोड़ दिया गया.

मामला शहर के डाकबंगला रोड स्थित मौलाना मजहरूल हक़ की प्रतिमा के सामने का है. जहां विभागीय लापरवाही के कारण लोहे का टूटा  खंभा सड़क निर्माण के बाद भी वहाँ से निकाला नहीं गया है.

कुछ दिन पूर्व थाना चौक से अस्पताल चौक के बीच सड़क के चौड़ीकरण का कार्य किया गया था. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ की मिट्टी को निकालकर बराबर किया गया उसके बाद उसकी पिचिंग की गई. इसी सड़क के किनारे पहले एक टूटा  हुआ बिजली का पोल हुआ करता था. जो छोटी सड़क होने के कारण किसी को दिखता नहीं था पर अब चौड़ीकरण के बाद ये पोल सड़क के बीच आ गया है.

इस पोल की स्थिति ऐसी है कि यदि रात्रि में सड़क पर चलते समय इस पर नजर नहीं गई तो कोई भी व्यक्ति टकराकर इस पर गिर सकता है और गंभीर रूप से घायल हो सकता है.

प्रतिदिन कई प्रशासनिक अधिकारी भी इस मार्ग से गुजरते हैं पर किसी की नजर इस पर नहीं पड़ना भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है. इस सड़क के चौड़ीकरण में काफी गड़बड़ी नजर आती है. सड़क किनारे लगने वाले बिजली के पोल को भी इस प्रकार लगाया गया है जिससे चौड़ीकरण का कोई फायदा नजर नहीं आता.

आनन-फानन में किया गया ये चौड़ीकरण  विभागीय लापरवाही का ही नतीजा है. इन सब के बीच किसी भी दुर्घटना को अंजाम देने के लिए ये टूटा  हुआ पोल अब भी सड़क के बीच यथावत है.

इसुआपुर: प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सैकड़ो शिक्षको की सेवा पुस्तिका गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. क्षेत्र के सभी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा वेतन निर्धारण के लिए अपनी सेवा पुस्तिका 3 माह पूर्व प्रखंड संसाधन केंद्र पर शिक्षा पदाधिकारी के पास जमा की गयी थी. लेकिन वह सेवा पुस्तिका कहा गायब हो गयी है. किसी को पता नही है.

शिक्षा पदाधिकारी इस सवाल के जवाब में कुछ नही कह रहे है ऐसे में सैकड़ो की संख्या में सेवा पुस्तिका का लापता होना बड़ा विषय है. सेवा पुस्तिका को लेकर इसुआपुर के दर्जनों शिक्षकों ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने के पश्चात् वेतन निर्धारण के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आह्वान पर सभी शिक्षकों द्वारा सेवा पुस्तिका विद्यालय प्रधान के जरिये बीआरसी में जमा कराया गया. वेतन निर्धारण के लिए 500 रुपया प्रति सेवा पुस्तिका के दर से मांग पर पैसे भी दिए गये. लेकिन 3 माह बीत चुके है सेवा पुस्तिका कहा गये किसी को भी नही मालूम है.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लाखेंद्र पासवान इस विषय पर कुछ भी नही कह रहे है. वही कार्यलय पर प्रतिनियोजित शिक्षक भी सेवा पुस्तिका देने के नाम पर पल्ला झाड रहे है. पूरे प्रखंड के करीब 300 से अधिक शिक्षकों की सेवा पुस्तिका जमा की गयी थी. जिसके एवज में प्राप्ति प्रतिवेदन पर कार्यालय द्वारा हस्ताक्षर भी किया गया है. शिक्षको को विभिन्न कार्यो के लिए सेवा पुस्तिका की आवश्यकता पर रही है. ऐसे में बार बार बीइओ से कहने के बावजूद सेवा पुस्तिका का कोई पता ठिकाना नही है. 

विगत दिनो सैकड़ो शिक्षकों द्वारा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार, जिला पदाधिकारी सारण, जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सारण, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा,  प्रखंड विकास पदाधिकारी इसुआपुर को आवेदन देते हुए सेवा पुस्तिका दिलाने की मांग की गयी है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को बुधवार को संबोधित किया. वे देश के पांचवें ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अमेरिकी कांग्रेस को संबोधन करने का मौका मिला है.

मोदी अमेरिका और दुनिया पर भारत के दृष्टिकोण को रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के सदस्यों के सामने रखा. सदन में पहुंचने पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया. मोदी जब भाषण देने डायस पर पहुंचे और उनका नाम पुकारा गया तो सभी सांसदों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया और एक बार फिर तालियों से उनका स्वागत किया.13423992_1024702877585536_1121253559223851923_n

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित कर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं. ये सदन लोकतंत्र का मंदिर है जिसने दूसरे देशों में लोकतंत्र को मजबूत किया है. मुझे यहां संबोधन का मौका देकर आपने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और उसकी सवा सौ करोड़ जनता का सम्मान किया है. भारत और अमेरिका के रिश्तों ने इतिहास की हिचक दूर की है. भारत मानवता की सेवा में इस भूमि की महिलाओं और पुरुषों के महान बलिदान की सराहना करता है. आज भारत एक साथ रहता है, एक साथ बढ़ता है और एक साथ उत्सव मनाता है.

उन्होंने कहा कि हमारा संविधान बिना किसी भेदभाव के सबको समान अधिकार देता है. भारत में सवा सौ करोड़ लोग बिना किसी भेदभाव के रहते हैं. महात्मा गांधी के अहिंसा के संदेश ने मार्टिन लूथर किंग को प्रभावित किया. कोई आश्चर्य नहीं कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत और अमेरिका को स्वाभाविक साझीदार कहा था. मुंबई हमलों के वक्त US कांग्रेस ने जिस तरह भारत के साथ एकता दिखाई थी उसे भारत कभी नहीं भूल पाएगा. आपने बाधाओं को समझौते के पुल में बदलने में हमारी मदद की.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा सहयोग हमारे शहरों और नागरिकों को आतंकियों से बचाता है और हमारे क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की साइबर खतरों से रक्षा करता है. पिछले 10 साल में रक्षा खरीद तकरीबन 10 अरब डॉलर पहुंच गया है. आज अमेरिका में सीईओ, डॉक्टर, साइंटिस्ट यहां तक कि स्पैलिंग बी चैंपियन भी भारतीय मूल का है. अमेरिका की ताकत हमारे लिए गर्व की बात है, अमेरिका के हित में है मजबूत और खुशहाल भारत.

13382090_1774601509493144_1517244699_n

भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है और ग्रोथ रेट 7.6 फीसदी है. ये हमारी साझा संपन्नता के लिए नए अवसर पैदा कर रही है. एशिया से अफ्रीका तक शांति चाहता है भारत. भारत की पश्चिमी सीमा से लेकर अफ्रीका तक आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है. इसके नाम अलग हो सकते हैं लश्कर, तालिबान या आईएसआईएस. अच्छे और बुरे में आतंकवाद को नहीं बांटा जा सकता. आतंकवाद को धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. हम संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में सबसे ज्यादा योगदान देने वालों में शामिल हैं.

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल अमेरिका पहुंचे थे. ये प्रधानमंत्री बनने के बाद अमेरिका का उनका चौथा दौरा है. इससे पहले कल उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मुलाकात की और व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं की ओर से संयुक्त प्रेसवार्ता को भी संबोधित किया गया.

 पटना: बहुचर्चित चारा घोटाले से जुड़ी कुछ फाइलों के सचिवालय से गायब होने की खबर है. इस मामले में सचिवालय थाने में अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. जबरदस्त सुरक्षा के बीच भी सचिवालय की अलमारी तोड़कर दस्तावेज चोरी हो गए. यह अपने आप में सुरक्षा की पोल खोलता है. हालांकि सूबे के पशुपालन मंत्री अवधेश सिंह ने कहा है कि गायब फाइल चारा घोटाले से जुड़ी नहीं है. चारा घोटाले की सभी फाइलें पहले से ही सीबीआई और कोर्ट के पास मौजूद हैं.

 नई दिल्ली: गर्मी से परेशान देशवासियों के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून केरल में पहुंच गया है. केरल के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. इस दक्षिण पश्चिम मानसून के कुछ ही दिनों में अन्य भागों में भी पहुंचने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने यहां 9 जून तक मानसून आने का अनुमान लगाया था. केरल के साथ-साथ लक्षद्वीप में भी मानसून आ गया है. खुशखबरी ये है कि उत्तर भारत और पूर्वी भारत में मानसून सामान्य से भी ज्यादा अच्छा रहेगा. इस बार अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.

पटना: बिहार बोर्ड परीक्षा में फर्जी टॉपर्स मामले में बुधवार को बोर्ड के चेयरमैन लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वही इस मामले से जुड़े साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ, राहुल कुमार और आर्ट्स टॉपर रूबी राय के घर पुलिस पहुंची और उनके परिवार को समन थमाया. तीनो टॉपर स्टूडेंट्स को इसके बाद पूछताछ के लिए कोतवाली पुलिस स्टेशन में पुलिस के सामने हाजिर होना होगा. वहीं इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एसआईटी की टीम ने जीए इंटर कॉलेज की केन्द्राधीक्षक और प्रिंसिपल शैल कुमारी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा दो क्लर्क और एक चपरासी को भी गिरफ्तार किया गया है. जीए इंटर कॉलेज बिशुन राय कॉलेज का परीक्षा केंद्र था. पुलिस ने इससे पहले मंगलवार को पटना स्थित बिहार बोर्ड के कार्यालय पर भी छापा मारा था. पुलिस ने वहां से कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्ड डिस्क और सीपीयू को जब्त किया था.

वॉशिंगटन: अमेरिका दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत को बड़ी सफलता मिली है. अमेरिका न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप NSG की सदस्यता के लिए भारत को समर्थन देने को तैयार हो गया है. इसके अलावा भारत मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजीम यानी MTCR के सदस्य देशों में भी शामिल होने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. बहरहाल, इस संबंध में आधिकारिक घोषणा करने से पहले कुछ औपचारिकताएं पूरी होनी शेष हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा से मुलाक़ात के बाद दोनों नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पीएम मोदी ने NSG और MTCR में समर्थन के लिए ओबामा को धन्यवाद दिया. पीएम ने कहा कि भारत सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है और ग़रीबी उन्मूलन के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे.

साझा बयान के मुताबिक, दोनों देश साइबर सुरक्षा पर साथ काम करेंगे. बैठक में परमाणु सहयोग पर भी चर्चा हुई.

नई दिल्ली: कोपा अमेरिका फुटबाल के अपने पहले मैच में लियोनेल मेस्सी की गैर मौजूदगी के बावजूद अर्जेंटीना ने गत चैंपियन चिली को 2-1 से हराया. अर्जेंटीना के लिए एंजेल डि मारिया और एवर बानेगा ने गोल दागे. चिली के लिए एकमात्र गोल इंजुरी टाइम में जोस फुएंजालिडा ने दागा.

इसके साथ ही अर्जेंटीना ने पिछले साल कोपा अमेरिका फाइनल में मिली हार का बदला चुकता कर लिया. घायल कप्तान मेस्सी इस मैच में बाहर बैठे थे. पिछले महीने होंडुरास के खिलाफ दोस्ताना मैच के दौरान उनकी कमर में आई जकड़न अभी ठीक नहीं हुई है.

पानापुर: पानापुर भाग दो से अभिषेक कुमार सिंह उर्फ़ मुनचुन सिंह की पत्नी अर्चना सिंह ने युवा जदयू के प्रदेश महासचिव रत्नेश कुमार भाष्कर को 2023 मतो से हराकर इस पद पर कब्जा जमाया. अर्चना सिंह को कुल 6564 मत मिले वहीँ रत्नेश कुमार भाष्कर को 4541 मतो से संतोष करना पड़ा. अपनी जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह जनता की जीत है. जनता ने जिस उम्मीद से हमे मत दिया है, मैं उनके उम्मीद पर हमेशा खड़ा उतरूंगी. पानापुर जैसे पिछड़े इलाके के सर्वांगीण विकास के लिये मैं हमेशा प्रयासरत रहूंगी.

छपरा: केंद्र सरकार के 2 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए शहर में तमाम जगहों पर पोस्टर लगाये गए थे. इन पोस्टरों में प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के फ़ोटो तो लगे थे पर जिस शहर में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था वहां के स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी और विधायक डॉ सी. एन. गुप्ता की तस्वीर का पोस्टर से नदारद होना दबी जुबान लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा.

हालांकि इस कार्यक्रम में स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूड़ी एवं छपरा के विधायक सी एन गुप्ता दोनों ही शामिल नहीं हुए. आम जनता और कार्यकर्ताओं से जुड़े इस कार्यक्रम में दोनों का शामिल ना होना भी लोगों के लिए चर्चा का विषय रहा. कुछ लोगों का कहना था कि केंद्रीय मंत्री सरकारी दौरे पर है और स्थानीय विधायक अमेरिका में छुट्टी मना रहे है.

दोनों के ना आने की वजह तो फिलहाल पार्टी ही बता सकती है पर पोस्टरबाजी से लेकर गुटबाजी तक के लिए प्रसिद्ध छपरा बीजेपी इकाई विकास पर्व के आयोजन के बाद एक बार फिर सुर्ख़ियों में है.

छपरा: केंद्र में मोदी सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर सारण जिला भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में स्थानीय पार्टी जोन में विकास पर्व सह आम सभा का आयोजन किया गया. देश के सभी प्रमुख जगहों पर आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम के आज की कड़ी का उद्घाटन स्थानीय पार्टी जोन में केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और वी. के. सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सकारात्मक विकास के कार्य हो रहे है. इस कार्यक्रम के माध्यम से 2 साल के दौरान सरकार की सफलताओं के बारे में लोगों को अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आनेवाले 3 सालों में केंद्र सरकार के माध्यम से देश के हर क्षेत्र में विकास को मूर्त रूप दिया जाएगा.

पूर्व सेनाध्यक्ष एवं वर्तमान केंद्र सरकार में विदेश राज्य मंत्री वी. के. सिंह ने देश के विकास में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश को विकसित देशों की श्रेणी में लाने के लिए कृतसंकल्पित है. जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, कौशल विकास योजना, कन्या सुरक्षा योजना तथा स्टार्टअप इंडिया के माध्यम से देश की तरक्की को एक नई दिशा मिल रही है.

READ ALSO: विकास पर्व कार्यक्रम के लिए लगाए गए पोस्टर से नदारद दिखे स्थानीय सांसद, विधायक

कार्यक्रम को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, गोपालगंज सांसद जनक चमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय, पूर्व भाजपा प्रदेश महामंत्री विनय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, पूर्व विधायक लालबाबू राय, ज्ञानचंद मांझी, एमएलसी सच्चिदानंद राय, संजय मयूख, सुराजनंदन कुशवाह, पूर्व जिलाध्यक्ष वंशीधर तिवारी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कामेश्वर सिंह मुन्ना, ब्रजेश रमण, तारकेश्वर प्रसाद तथा घटक दल से बिगन मांझी ने भी संबोधित करते हुए 2 साल में मोदी सरकार के कार्यो से आम जनता एवं कार्यकर्ताओं को अवगत कराया.

विकास पर्व के आयोजन में भारतीय जनता पार्टी तथा उसके तमाम घटक दलों के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए.

छपरा/सीवान: सारण जिला पत्रकार संघ की ओर से मंगलवार को सीवान के दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन के परिजनों को सवा लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई. सारण जिला के पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने सीवान स्थित उनके आवास पर पहुंचकर पत्नी आशा रंजन और बेटी साक्षी रंजन को संबंधित राशि की जमा रसीद सौंपी.

संघ द्वारा ये रुपये दिवंगत पत्रकार की सुपुत्री साक्षी के सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में जमा किये गये हैं ताकि उसके भविष्य की जरूरत के समय काम आ सके. इस कार्य में जिले के तमाम पत्रकारों के अलावा कुछ सामाजिक संगठनों और विभिन्न वर्ग के लोगों ने भी सहयोग किया है.

प्रतिनिधि मंडल में राकेश कुमार सिंह, विद्याभूषण श्रीवास्तव, सुशील कुमार सिंह, पंकज कुमार, मुकुंद सिंह, देवेन्द्र श्रीवास्तव, जाकिर अली, शकील हैदर, मुकेश कुमार यादव और कबीर अहमद शामिल थे.

पत्रकारों ने बिहार सरकार द्वारा अब तक कोई आर्थिक सहायता नहीं दिये जाने या इस सम्बन्ध में किसी तरह की घोषणा नहीं किये जाने पर आश्चर्य जताया. पत्रकार संघ ने इसे पीड़ित परिवार के प्रति नाइंसाफी बताया. संघ ने सरकार इस पर जल्द विचार कर 25 लाख अनुग्रह राशि देने और पत्नी की शिक्षिका की नौकरी को स्थायी करने की मांग की. संघ ने अपराधियों को जल्द सजा दिलाने की भी मांग की.