New Delhi: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में गुरुवार को 20 राज्यों के 91 सीटों पर मतदान हुआ. मतदान को लेकर सभी जरूरी तैयारी की गयी थी. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक बिहार में 50.26%, तेलंगाना में 60.57%, मेघालय में 62%, उत्तरप्रदेश में 59.77%, मणिपुर में 78.20%, लक्ष्यदीप में 65.9% और असम में 68 प्रतिशत मतदान हुआ. 

इन 91 सीटों पर हुआ मतदान 
उत्तर प्रदेश– सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर सीट.

उत्तराखंड- टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार

आंध्र प्रदेश– अमलापुरम, नंद्याल, अनकापल्ली, नरसपुरम, अनंतपुर, नरसरावपेट, अरकू, नेल्लोर, बापत्ला, ओंगोल, चित्तूर, राजमुंदरी, एलुरु, राजामपेट, गुंटूर, श्रीकाकुलम, हिंदुपुर, तिरुपति, कड़पा, विजयवाड़ा, काकीनाडा, विशाखापट्नम, कर्नूल, विजयनगरम, मछलीपट्टनम

अरुणाचल- अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व

असम- तेजपुर, कलियाबोर, जोरहट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर

बिहार- औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई

छत्तीसगढ़– बस्तर, जम्मू कश्मीर – बारामूला, जम्मू और महाराष्ट्र- वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम, मणिपुर  की बाहरी मणिपुर, मेघालय की शिलांग, तूरा और मिजोरम की मिजोरम, नगालैंड की नगालैंड. ओडिशा- कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर, कोरापुट और सिक्किम- सिक्किम सीट पर वोट डाले जाएंगे.

तेलंगाना-अदिलाबाद,  वारंगल,  नालगोंडा,  मेढक,  जाहिराबाद, करीमनगर, महबूबाबाद, चेवेल्ला, निजामाबाद, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, नगरकुरनूल, भोंगिर, खम्माम, महबूबनगर, पेडापल्ली सीट शामिल है.

त्रिपुरा– त्रिपुरा पश्चिम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह- अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप- लक्षद्वीप

पश्चिम बंगाल की कूच विहार और अलीपुरदुआर सीट पर पहले चरण में वोट डाले जाएंगे.

Chhapra: लोकसभा चुनाव के दौरान छपरा में वोट परसेंटेज बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने नई पहल की है. इसके तहत छपरा नगर निगम क्षेत्र में स्थित दुकानों, मॉलों, मिठाई दुकानों से मिलने वाले बिल पर अब मतदाता जागरुकता के लिए मोहर लगाए जाएंगे. बिल पर मोहर लगाकर इस दुकानों, मॉलों, मिठाई दुकानों में आने वाले ग्रहकोम को 6 मई को मतदान करने लिए जागरूक किया जायेगा.

साथ ही साथ अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व डाकघर में भी लोगों को रसीद देते समय उपसर मोहर लगाकर उन्हें मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा. इनके लिए जागरूकता मोहरों का भी आवंटन कर दिया गया है.

बिक्री रसीद पर वोट देने के लिए मुहर

दरअसल लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के अवसर स्वीप कार्य योजना के तहत जिले के शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के लिए मोहर का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है.

इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा नगर नगर निगम आयुक्त एवं सभी कार्यपालकों को अपने क्षेत्राधिकार में विभिन्न दुकानों, मॉल, स्वीट्स दुकान, किराना दुकान व मुख्य व्यवसायिक केंद्रों को चिन्हित कर जागरूकता मुहर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

निर्देश में कहा गया है कि इन दुकानदारों द्वारा बिक्री रसीद में मतदाता जागरूकता मोहर लगाना सुनिश्चित किया जाएगा. इस मोहरों पर लोगों को आगामी 6 मई को वोट देने की बात लिखी गयी है.

अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों के भी रसीद पर मतदान करने के लिये मुहर

छपरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी रसीद काटते समय उस पर मतदान करने के लिए जागरूकता मुहर लगाया जाएगा. इसके तहत अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जायेगा. 

नगर निगम को 40 मोहर आवंटित

इसके लिए जागरूकता मोहर का प्रति पीस आवंटन विभिन्न विभागों को कर दिया गया है. इसके तहत छपरा नगर निगम को 40 पीस मोहर आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा डाक अधीक्षक छपरा के लिए 20 पीस मोहन आवंटित किया गया है. वहीं सिविल सर्जन सारण को को 20 पीस मुहर आवंटित किए गए हैं. साथ ही साथ कार्यपालक पदाधिकारी एकमा, रोविलगंज, मढौरा, परसा, दिघवारा, एवम सोनपुर के लिए 10-10 पीस मुहर आवंटित किए गए हैं.

साथ ही साथ मतदाता जागरूकता मोहर प्रयोग से संबंधित स्वच्छ फोटोग्राफ स्वीप सारण के व्हाट्सएप ग्रुप में भी भेजना है. ताकि मोहरा का उपयोग का पता चल सके.

आपको बता दें कि सारण जिले में चलाई जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों में मोहर का प्रयोग कर मतदाताओं को जागरूक करना एक प्रभावी कार्यक्रम है. इसलिए इस कार्यक्रम की सफलता हेतू व्यक्तिगत अभिरुचि लेते हुए सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को निर्धारित गतिविधि को सम्पादन करने का निर्देश दिया गया है.

Patna: सूबे के 4 लोकसभा सीटों पर आज मतदान होंगे. पहले चरण में गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इन्तेजाम किये गए है. कुल 44 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है.

इस चरण के चुनाव में बिहार के जिन दिगज्जों की किस्मत दांव पर लगी है उनमे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, रामविलास पासवान के बेटे और सांसद चिराग पासवान और बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह प्रमुख है.

चुनाव आयोग ने चुनाव को लेकर व्यापक तैयारियां की है. चुनाव संबंधी शिकायत के लिए आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया है.

70.37 लाख मतदाता करेंगे 44 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
पहले चरण में सूबे के चार लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा. शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग के द्वारा 7486 बूथ बनाये गए है. इन बूथों पर 70.37 लाख मतदाता 44 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

Chhapra: निर्वाचन कार्य से विमुक्ति हेतु कर्मियों द्वारा दिए गए स्वास्थ्य संबंधी आवेदन एवं प्रमाण पत्र गलत पाये जाने पर सरकारी कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज होगी तथा निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. उक्त निर्देश जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दिया.

उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त कर्मियों को प्रथम नियुक्ति पत्र प्राप्त कराने के उपरांत जिन कर्मियों द्वारा अस्वस्थता, दिव्यांगता
एवम निःशक्तता के आधार पर निर्वाचन कार्य से मुक्त करने हेतु अनुरोध किया गया है, उन कर्मियों के शरीरिक जाँच हेतु एक्जम्पशन कोषांग का गठन किया गया है. इस कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं चिकित्सकों के द्वारा दिनांक 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक छपरा
स्थित एकता भवन में दिये गये आवेदन के विरूद्ध संबंधित आवेदकों की जाँच की जाएगी. आवेदक अपने सभी कागजातों के साथ निर्धारित अवधि में 11 बजे से एकता भवन में उपस्थित होकर अपने आवेदन का सत्यापन करायेंगे.

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया है कि एक्जम्पशन कोषांग द्वारा कर्मियों के जाँचोपरान्त बीमारी का कारण सही पाये जाने पर की गयी अनुशंसा के आधार पर उन्हें निर्वाचन कार्य से मुक्त करने का निर्णय लिया जायेगा, किन्तु यदि जाँच के क्रम में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के गलत पाये जाने वाले कर्मियों के विरूद्ध आर.पी. एक्ट के तहत चुनाव कार्य में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की कर्रवाई के साथ-साथ
कर्मियों को निलंबित भी किया जाएगा.

रोजाना chhapratoday.com के youtube चैनल पर देखें ख़बरें. हमारे चैनल को YouTube पर Subscribe करें

A valid URL was not provided.

Chhapra: सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. नामांकन के पहले दिन खाता खुल गया. पहले दिन निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया. सारण संसदीय सीट के लिए नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अरुण कुमार के समक्ष हुआ.

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
नामांकन प्रक्रिया के शुरू होने को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए थे. नामांकन स्थल के आसपास बेरिकेटिंग की गई थी. इस दौरान प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक, समर्थकों को मिलाकर 5 लोगों को अंदर आने की अनुमति दी गयी थी. नामांकन के लिए पहुंचने वाले प्रत्याशियों की वीडियोग्राफी कराई गई.

इसे भी पढ़े: छपरा में नामांकन एक्सप्रेस के पहले दिन ही सड़क की यातायात व्यवस्था हुई बेपटरी

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव: सारण से लालू प्रसाद यादव ने किया नामांकन

नामांकन के पहले दिन मढ़ौरा के जादो सलीमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया. उन्होंने एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलेगी. स्क्रूटनी 20 अप्रैल को होगी, उम्मीदवार 22 अप्रैल तक नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 6 मई को होगा. परिणाम 23 मई को आएंगे.

Chhapra: नहाय खाय से शुरू हुए सूर्योपासना के महान पर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन बुधवार को श्रद्धा व भक्ति के वातावरण में खरना संपन्न हो गया. खरना पर व्रतियों ने दिन भर उपवास रख विधिपूर्वक मिट्टी के चूल्हे पर प्रसाद बनाया, जिसके बाद रात में पूजा-अर्चना कर भगवान को भोग लगा प्रसाद ग्रहण किया. खरना पूरा होने के साथ अब व्रतियों का 36 घण्टे का उपवास भी शुरू हो गया है.

शहर के विभिन्न घाटों पर अर्घ्य देंगे व्रती

गुरुवार की शाम संध्या अर्घ्य वहीं शुक्रवार को उदीप्तिमान सूर्य के अर्घ्य के साथ यह महापर्व सम्पन्न होगा.घाटों पर अर्घ्य को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शहर के राजेन्द्र सरोवर, सीढ़ी घाट, कोर्ट परिसर सरोवर आदि घाटों पर विशेष तैयारी की गयी है.

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा से राजद प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने बुधवार को बनियापुर विधानसभा के मशरक प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से राजद के पक्ष में मतदान कर उन्हें जिताने की अपील की.

इस दौरान उन्होंने मशरक बाज़ार, चैनपुर बाज़ार, बंगरा बाज़ार, डुमरसन बाज़ार, लखनपुर बाज़ार, 40 RD पुल बाज़ार, बडवा घाट बाज़ार, बंसोही बाज़ार, बहरौली बाज़ार, दुमदूमा बाज़ार, पकडी बाज़ार, धर्मासती बाज़ार, मदारपुर बाज़ार, सनौली, गोढना, दानी मोड़ होते हुये डोइला बाज़ार तक जनसम्पर्क किया.

जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: सारण से लालू प्रसाद यादव ने किया नामांकन

इसे भी पढ़ें: छपरा में नामांकन एक्सप्रेस के पहले दिन ही सड़क की यातायात व्यवस्था हुई बेपटरी

Chhapra: छपरा-बनियापुर के मुख्य मार्ग पर बुधवार की दोपहर एक अनियंत्रिक ट्रक ने मगाइडीह में एक युवक को ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मगइडीह निवासी मुन्ना राय का 24 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार बताया जाता हैं. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. घंटों सड़क जाम होने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मगाइडीह निवासी मुन्ना राय का पुत्र छपरा से पढ़ाई करके वापस घर लौट रहा था, इसी क्रम में एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. घंटों सड़क जाम होने से राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस घटना के बाद परिजनों का रो रो के बुरा हाल हैं.

Isuapur: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

बुधवार को मतदाताओं के जागरूकता को लेकर साइकिल रैली निकाली गई. स्थानीय बीआरसी से निकल कर साइकिल रैली इसुआपुर गांव एवं बाजार होते हुए सढ़वारा बाजार और वहाँ से पुनः वापस इसुआपुर पहुंची.

रैली में शामिल प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लखेन्द्र पासवान, अंचलाधिकारी द्वारा सभी लोगो से आगामी 12 मई को अपने मतदान केंद्र पर जाकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी देते हुए मतदान करने का आग्रह किया गया.

इस अवसर पर प्रखंड के सभी बीएलओ ने हाथों में तख्ती और टोपी लगाकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.

मौके पर बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी, अशोक यादव, बीरेंद्र साह सहित सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थी.

Chhapra: लोकसभा चुनाव को लेकर शुरू नामांकन एक्सप्रेस के पहले ही दिन शहर की यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गयी. आलम यह था कि शहर के मुख्य नगरपालिका चौक से आने एवं जाने वाली सभी दिशाओं की सड़कों पर एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी थी.

जाम इतना जबरदस्त था कि मोटरसायकिल और साइकिल वालों के जाने के लिए भी जगह नही थी. हालांकि इस सड़क जाम को हटाने के लिए खुद यातायात प्रभारी राजेश सिंह कमान संभाल रहे थे बावजूद इसके स्थिति जस की तस बनी थी.

नगरपालिका चौक से दक्षिण दिशा में थाना चौक जाने वाली सड़क समाहरणालय पथ के दोनों ओर नामांकन को लेकर बैरिकेटिंग की गई है. इस वजह से नगरपालिका चौक पर पूरब, पश्चिम और उत्तर दिशा से आने वाली सभी छोटी बड़ी वाहन, रिक्शा, बाइक और ठेला के कारण जाम लग गया. जाम बढ़ता देख बाइक और साइकिल बची जगहों में अपना रास्ता बनाने लगे जिसके कारण अव्यवस्था हो गयी और जाम लग गया.

यातायात प्रभारी राजेश सिंह द्वारा यातायात सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा था.

बुधवार को नामांकन का पहला दिन है. अमूमन इस दिन नामांकन की प्रक्रिया ना के बराबर है ऐसे में पहले ही दिन यातायात व्यवस्था का बेपटरी होना यातायात व्यवस्था को लेकर बनाई गई प्रशासनिक रणनीति को पोल खोल रहा है.

एक अनुमान के मुताबिक नामांकन एक्सप्रेस आगामी 15 अप्रैल सोमवार से रफ्तार पकड़ेगी. जिसमे सभी प्रमुख दल के प्रत्याशियों के नामांकन होना है. जिसमे शहर में गाड़ियों के साथ लोगों का काफ़िला पहुंचेगा. जिसके लिए प्रशासन को नई यातायात रणनीति का निर्माण करना होगा.

Chhapra: सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. नामांकन के पहले दिन खाता खुल गया. इस सीट से नामांकन के पहले दिन निर्दलीय प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अरुण कुमार के समक्ष एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया.

मढ़ौरा थानाक्षेत्र के जादो रहीमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव ने सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया.

इनकी खासियत है कि ये पंचायत से लेकर राष्ट्रपति तक के चुनाव लड़ चुके है. उन्होंने बताया कि समाजसेवा से जुड़े है और समाज की बेहतरी के लिए चुनाव लड़ना चाहते है ताकि समाज के लिए कुछ कर सके.

इन चुनावों में किया है नामांकन

2001 में वार्ड पंचायत चुनाव से राजनीतिक जीवन की शुरुआत करते वाले लालू प्रसाद यादव 2006 और 2009 तक वार्ड पंचायत का चुनाव लड़ा.

इसके बाद 2014 में लोकसभा चुनाव, फिर 2015 में मढौरा विधानसभा से चुनाव लड़े.

वहीं 2016 में सारण निर्वाचन क्षेत्र से MLC पद के लिए भी दांव आजमा चुके हैं.

साथ ही साथ 2017 मे इन्होंने दिल्ली जाकर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में भी नामांकन किया था.