Chhapra: एसडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा 10 वीं परीक्षा में बेहतर करने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर निदेशक राकेश कुमार सिंह ने सभी बच्चों को बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि विद्यालय की ओर से शिक्षकों का मेहनत और छात्रों का पढ़ाई वाला जज्बा काम आया है. इस बार अब तक का सबसे बेहतरीन रिजल्ट आया है.

विद्यालय में सबसे ज्यादा सचिन शेखर को 95% अंक मिले हैं. आकाश कुमार को 91.4%, ऋषिकेश कुमार को 93.8%, आशीष रंजन को 89%, अमित सिंह को 88.8%, शाहनवाज हुसैन को 88.8%, विकास कुमार शाह को 88.4%, कुमारी श्रेया मुस्कान को 87.8% के साथ आदित्य सिंह को 91.2% अंक हासिल हुए हैं.

विद्यालय के निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के विकास में शिक्षकों और अभिभावकों का भी योगदान होता है. उन्होंने बताया कि 80 से 90% के बीच 33 बच्चों ने रिजल्ट किया है. उन्होंने बताया कि विद्यालय के 99 प्रतिशत छात्र पास कर गए. साथ ही उन्होंने बच्चों के अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी.

Chhapra: CBSE 10वीं परीक्षा में एक बार फिर भागवत विद्यापीठ स्कूल छपरा के छात्रों ने सफलता का परचम लहराकर स्कूल को गौरवान्वित किया है. विद्यालय की छात्रा शिबू कुमारी ने 95.4% तो कृति सिंह को 95.2% तथा उज्जवल कुमार को 95% अंक प्राप्त हुआ है . विद्यालय के कुल 11 छात्रों को 90% से अधिक अंक मिले हैं. वहीं 20 से अधिक छात्रों को 85-90% अंक प्राप्त हुआ है.

विद्यालय की ओर से सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया गया. विद्यालय के प्राचार्य अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्रों का प्रदर्शन काफ़ी सराहनीय रहा. उन्होंने सभ सफल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी.

Chhapra/ Taraiya: तरैया में 7 वर्षीय मासुम की निर्मम हत्या कर शव को हत्यारों ने पोखरे के पास फेंक दिया. मामला तरैया थाना क्षेत्र के सरेया रत्नाकर गांव की है. जहां अज्ञात हत्यारों ने 7 साल के अंकुश की हत्या कर शव को पोखरे के पास फेंक कर चले गए. परिजनों के अनुसार अंकुश कल शाम घर से साइकल चलाने बाहर निकला था. काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन शुरू की. काफी खोजने के बाद भी वह नहीं मिला. जिसके बाद मंगलवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि बच्चे की आंख पर गहरे जख्म के निशान हैं. पुलिस जांच में जुट गई है.

Chhapra: सारण संसदीय सीट पर मतदान संपन्न हो गया. जिसके साथ ही प्रशासनिक अमला अब महाराजगंज लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर तैयारियों में जुट गया है.

महाराजगंज लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होगा . इस सीट पर कुल मतदाता है. वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 950235 है और महिला मतदाताओं की संख्या 849172 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 50 है.

सारण में टूटा वोटिंग का पिछला रिकॉर्ड, 58% मतदान, प्रत्याशियों की किश्मत EVM में बंद

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में सिवान जिले के गोरिया कोठी और महाराजगंज समेत सारण जिले के एकमा, मांझी, बनियापुर और तरैया विधानसभा क्षेत्र शामिल है. इस संसदीय सीट के लिए कुल 1848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां मतदाता अपने मत का प्रयोग 12 मई को करेंगे.

Chhapra: इंटनेशनल क्यूकुशिन काई कराटे डो की बिहार राज्य इकाई द्वारा पटना में आयोजित बेल्ट ग्रेडिंग(परीक्षा) में सारण पांच खिलाड़ियों ने अपने बेहतर प्रर्दशन की बदौलत न सिर्फ अगले रैंक में प्रमोशन पाया बल्कि सबका घ्यान भी खिंचा. रविवार को आईकेकेकेडो बिहार के चीफ सेंसई अजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित श्रमजीवी पत्रकार संघ  के कार्यालय परिसर में आयोजित बेल्ट ग्रेडिंग में कराटेकारों की स्टेमिना, टेक्निक, सहनशक्ति समेत कराटे की दोनो र्स्पधा काता एवं कुमिते(फाईट)के हर पहलुओं की जांच किया गया.

जिसके बाद बिहार चीफ सेंसई श्रीकुमार द्वारा रिजल्ट की घोषणा के साथ ही सफल कराटेकारों को मौके पर ही बेल्ट व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. जिसमें सारण के विज्ञान सागर श्रीवास्तव को ब्राउन, मनीष कुमार को ग्रीन, संजीत कुमार, समीर पटेल को यलो तथा प्रकाश कुमार को व्हाईट से डायरेक्ट यलो बेल्ट प्रदान किया गया. वंही शिवाजी फाईटर क्लब के विक्की कुमार, अक्क्ष, साहिल, आयुष आदित्य को ब्लू से यलो, शिवम, रिद्धिमा, निखिल को व्हाईट से ब्लू, राज कुमार एवं राज कुमार पांडेय को ग्रीन से ब्राउन बेल्ट प्रदान किया गया. दीपक कुमार एवं मुकुल कुमार को ब्लैक बेल्ट की उपाधी से सम्मानित किया गया. उधर आईकेकेकेडो के बिहार चीफ ने सेंसई दीपक सिन्हा को एसोसिएशन का पटना इकाई का जेनरल सेकेट्री तथा अनिल कार्की को सारण जिला का जेनरल सेकेट्री नियुक्त करते हुए एसोसिएशन को मजबूत बनाने तथा उसके  विस्तार की शुभकामना दिया है.

उधर पूरे आयोजन को सफल बनाने में भाेला कुमार थापा समेत विभिन्न जिलों से आए एसोसिएशन के सेकेट्री एवं इंस्ट्रक्टर द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई. मालूम हो कि उक्त ग्रेडिंग में पटना समेत सारण, सीतामढ़ी, नवादा, बेतिया, पश्चिम चंपारण समेत करीब आधा दर्जनों जिले से आए करीब 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.A valid URL was not provided.

Chhapra: छपरा के शाजीतपुर पिपरा की रहने वाली आरती सिंह का चयन मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2019 में चयन हुआ है. ये सारण के लिए गौरव की बात है कि छपरा की बहू का चयन मिसेज इंडिया वर्ल्ड में हुआ है. इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फाइनल ग्रीस में 10 अक्टूबर को होगा.

छपरा टुडे से बात करते हुए आरती सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए मैन ज्यादा तैयारी नही की. लेकिन, खुद पर भरोसा था कि मेरा इस प्रतियोगिता में चयन हुआ. इस खिताब को जीतकर देश एवं जिले का नाम रौशन करूंगी.

बतातें चलें कि आरती सिंह की शादी छपरा की शाजीतपुर पिपरा की निवासी वरुण कुमार सिंह से हुई है. जो इंडिया नेवी में अपनी सेवा दे रहे है. उन्हीने बताया कि इस प्रतियोगता में चयन होने से पूरा परिवर खुश है और आशा और पूरा विश्वास है कि इन खिताब को आरती अपने नाम करेंगी.

A valid URL was not provided.

वैशाख महीने की शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है. अक्षय तृतीया का मतलब ऐसी तिथि है, जिसका कभी भी क्षय ना हो. हिंदू मान्यता के अनुसार हर शुभ काम के लिए इस तिथि को बेहद शुभ माना जाता है.

इस दिन खरीदी गई चीजों का क्षय न होने के कारण इस दिन को अक्षय तृतीया कहा जाता है. हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार इस दिन स्‍वर्ण आभूषणों की खरीदारी को शुभ बताया गया है.

अक्षय तृतीय को लेकर छपरा में भी आभूषण दुकानदारों ने तैयारियां की है. इस दिन लोग बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए पहुंचते है. अक्षय तृतीया को लेकर आभूषण बाज़ार में रौनक देखने को मिल रही है.

इसे भी पढ़े: हर शुभ काम के लिए बेहद शुभ होती है अक्षय तृतीया

इस दुकानदारों ने की है खास ऑफर्स की व्यवस्था. श्री प्रकाश ओर्नामेंट्स, प्रकाश ओर्नामेंट्स, बी. अलंकार ज्वेलर्स, जे. अलंकार ज्वेलर्स, सुमन ज्वेलर्स.

वैशाख महीने की शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है. अक्षय तृतीया का मतलब ऐसी तिथि है, जिसका कभी भी क्षय ना हो. हिंदू मान्यता के अनुसार हर शुभ काम के लिए इस तिथि को बेहद शुभ माना जाता है.

इस साल अक्षय तृतीया 7 मई को मनाई जा रही है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन शुभारंभ करनेवाले हर कार्य में सफलता मिलनी तय है.

पौराणिक मान्यताओं में श्रीविष्णु का नर-नारायण, हयग्रीव और परशुरामजी के रूप में अवतरण और महाभारत युद्ध का अंत इसी तिथि को हुआ था. इसी वजह से अक्षय तृतीया को परशुराम के जन्‍मदिवस के रूप में मनाया जाता है. मान्यताओं के मुताबिक इस दिन गंगा नदी स्वर्ग से धरती पर आईं थीं. अक्षय तृतीया के दिन ही भोजन की देवी अन्‍नपूर्णा का जन्‍मदिन भी माना जाता है.

Chhapra: छपरा टुडे डॉट कॉम ने लोकतंत्र के महापर्व के पांचवे चरण में सारण संसदीय सीट की हर जानकारी आप तक पहुंचाई. हमारे पाठकों ने भी हमारी विश्वसनीय ख़बरों को लेकर हम पर अपना विश्वास जताया. मतदान के दौरान लोगों ने जमकर वोटिंग की और हमें अपनी सेल्फी भेजी है. हमने आपकी वोट सेल्फी को अपने फेसबुक के साथ साथ YouTube चैनल पर जगह दी है.

यहाँ देखें VIDEO

Chhapra: छपरा के अवन्ति क्लासेस के छात्रा ऐन्द्री अग्रवाल ने CBSE बोर्ड परीक्षा में 96प्रतिशत अंक लाकर ज़िले का नाम रौशन किया है.ऐन्द्री शहर के दौलत गंज निवासी आशुतोष अग्रवाल की बेटी हैं. ऐन्द्री के अलावें कोचिंग के 21 से अधिक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं.

    Shubhangi

इसके अलावा शुभांगी राज को 95% अंक, उज्जवल को 95, हनी मिश्री को 94.6℅, अनुभव वशिष्ठ को 95 %, ओम कुमार वर्मा को 93.6 %, आदित्य अभिषेक को 91.8%, निखिल कुमार को 90.4%, प्रत्युष राज को 91%, अमन कृष्णा को 90%, वहीं कई छात्रों को 80 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं. अवन्ति क्लासेज छपरा के प्रबंधक ने बताया कि यह अब तक का सबसे बेहतरीन रिजल्ट है.  

Chhapra: सारण लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान संपन्न हो गया. इस सीट पर  58.14 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा 63.6 प्रतिशत मतदान सोनपुर में हुआ. वही सबसे कम 53.55 प्रतिशत मतदान गरखा विधानसभा क्षेत्र में हुआ

सोनपुर- 63.6%
परसा- 62%
अमनौर- 57%
मढ़ौरा- 56.8%
छपरा- 55.9%
गरखा- 53.55%

Update: सारण में शाम 6 बजे तक 58.14 प्रतिशत हुआ मतदान

Update: सारण में 12 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद, मतदान का समय हुआ समाप्त

Update: सारण में 5 बजे तक 51 प्रतिशत हुआ मतदान

Update: सारण में 4 बजे तक 47 प्रतिशत हुआ मतदान

Update: सारण में 2 बजे तक 44 प्रतिशत मतदान

Update: राजद प्रत्याशी चन्द्रिका राय ने किया मतदान

Update: सारण में 1 बजे तक 36 प्रतिशत हुआ मतदान

Update: राजीव प्रताप रूडी ने किया मतदान

Update: मां और बेटी संग राजीव प्रताप रूडी ने डाला वोट

Update: सारण संसदीय सीट पर 12 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान.

Update: आदर्श मतदान केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे सारण कमिश्नर लोकेश कुमार सिंह

Update: सारण संसदीय सीट पर 11 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान.

इसे भी पढे: मतदान की पल-पल की नजर रखेगा कंट्रोल रूम, यहां देखें नंबर

इसे भी पढे: सारण संसदीय सीट: 12 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किश्मत, 6 मई को होगा मतदान, देखें लिस्ट

इसे भी पढे: डीएम ने कहा- मतदान के दिन नहीं होगी किसी वाहन के परिचालन पर रोक

इसे भी पढे: छपरा में मतदान करने वालों को शॉपिंग पर मिलेगी विशेष छूट व उपहार, कई दुकानदारों ने निकाला ऑफर

इसे भी पढे: सारण में चुनाव के दौरान 12 हज़ार पुलिसकर्मी, 4 हज़ार CRPF जवान व अन्य बलों की होगी तैनाती

इसे भी पढे: सारण लोकसभा चुनाव: मतदान केंद्रों पर रवाना हुई पोलिंग पार्टी


Update: 10 बजे तक 17 प्रतिशत मतदान

Update: कड़ी सुरक्षा में हो रहा मतदान

Update: वोट देने के लिए कई बूथों पर पहुंचे फर्स्ट टाइम वोटर

Update: सारण के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, बुजुर्गों में भी दिख रहा उत्साह

#CTElectionUpdate: छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने किया मतदान

#CTElectionUpdate सारण संसदीय सीट पर 9 बजे तक 13 प्रतिशत हुआ मतदान

Update: आदर्श मतदान केंद्र 217 पर पहुंच जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कतार में खड़ा होकर किया मतदान

UPDATE: सारण लोकसभा सीट पर मतदान जारी, वोटरों में दिख रहा उत्साह

  A valid URL was not provided.

Chhapra: रमजान उल मुबारक का चांद का दीदार सोमवार को हुआ. जिसकी वजह से रमजान का पहला रोजा मंगलवार 7 मई से रखा जाएगा.

रमज़ान माह का एक एक मिनट बहुत क़ीमती होता है. रमज़ान रहमत बरकत और मगफिरत का महीना है. इस पूरे महीने में मुसलमान भूखा प्यासा और बुरे कामों से तौबा कर हर अच्छे से अच्छे कार्य करने के साथ रोजे रखते हैं.