>Chhapra:सिविल कोर्ट मे जल्दी ही अधिवक्ताओं के बैठने के लिए हॉल का निर्माण स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता के विधायक कोष से होगा. इसको लेकर विधायक ने बताया की विधि मण्डल के अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय तथा महासचिव रविरंजन सिंह ने अधिवक्ताओं की असुविधा के बारे में जानकारी मुझे दी थी.

इसके मद्देनज़र यहाँ एक हॉल का निर्माण होगा. जिससे काफी हद तक अधिवक्ताओं को सुविधा प्राप्त होगी. विधायक ने विधि मण्डल के अध्यक्ष तथा महासचिव के साथ स्थल का भी सिविल कोर्ट परिसर मे निरिक्षण किया और शीघ्र ही निर्माण कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान विधि मण्डल के अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय, महासचिव रविरंजन सिंह समेत दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन छपरा नगर निगम क्षेत्र में डोर दू डोर कचरा का उठाव कार्य हर हाल में 01 जुलाई से प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया है. इसिपर नगर आयुक्त ने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए छपरा शहरी क्षेत्र के पश्चिमी भाग में लगभग 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि 30 जून तक यह कार्य पूर्ण कराकर 1 जुलाई से इसमें प्रोसेसिंग का कार्य प्रारम्भ करायी जाय.

इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन के पास चलती ट्रेन में युवक की हत्या

इसे भी पढ़ें:छपरा में 1 जुलाई से डोर टू डोर कचरा उठाव कार्य शुरू करने का DM ने दिया निर्देश।

आपको बता दें कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में छपरा नगर निगम एवं सभी नगर पंचायतों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

निगम आयुक्त ने बताया कि शहर के पूर्वी भाग में दूसरा कचरा प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण कार्य एक सप्ताह में प्रारम्भ हो जाएगा. जिलाधिकारी ने इस कार्य को अबिलम्ब पूर्ण कराकर प्रोसेसिंग प्रारम्भ कराने का निदेश दिया है.

सूखा कचरा भराव स्थल के बारे में नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि 4 स्थल का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. किन्तु इसमे तीन स्थल विवादित निकल गया.जिसके कारण इसका चयन नहीं हो सका. चौथा स्थल गड़खा क्षेत्र में है. जिसके सत्यापन हेतु अंचलाधिकारी गड़खा को कागजात दिया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा इसे भी अबिलम्ब पूर्ण कराने का निदेश दिया गया.

समीक्षा बैठक में उपविकास आयुक्त श्री सुहर्ष भगत, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे.

‘मोगाम्बो खुश हुआ’ यह डायलॉग जब भी लोगों को सुनने को मिलता है तो इस किरदार को परदे पर निभाने वाले दमदार अभिनेता अमरीश पुरी याद आते है. हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी की आज जयंती है.

अमरीश पुरी की जयंती पर गूगल ने डूडल बनाकर उनको याद किया है. अमरीश पुरी का जन्म पंजाब राज्य के जालंधर में 22 जून 1932 को हुआ था.

वे भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक थे. 1971 में ‘रेशमा और शेरा’ फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी.

अमरीश पुरी को फिल्म मिस्टर इंडिया में मोगाम्बो के किरदार को लोग आज भी याद करते है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाये थे. फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे में उन्होंने दमदार अभिनय किया था.
12 जनवरी 2005 को अमरीश पुरी का निधन हो गया. उनके किरदार, डायलॉग्स को लोग आज भी पसंद करते है.

Chhapra: दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जारही 11062 पवन एक्सप्रेस के जेनरल कोच में सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद मे एक यात्री की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. यह घटना जब हुई तब ट्रेन छ्परा कचहरी स्टेशन पास कर रही थी.

मृतक का नाम 35 वर्षीय अनिल कामत बताया जा रहा है. वह अपने भाई और चाचा के साथ दरभंगा से मुंबई कमाने जा रहा था. इस दौरान जब ट्रेन मुज्जफरपुर पहुंची तो ऊपर की सीट पर बैठने को लेकर वहां एक यात्री से विवाद हो गया. जिसके बाद ट्रेन में स्कॉर्ट को इसकी शिकायत की गई.

हाजीपुर तक स्कॉर्ट का सिपाही साथ आया, तबतक सब कुछ ठीक था. हाजीपुर में स्कॉट पार्टी उतरने के बाद फिर से दोनों यात्रियों में विवाद हो गया. जिसके मौका पाकर अन्य युवकों ने चलती ट्रेन में अनिल की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी.

इसी बीच ट्रेन छ्परा में रुकी. इस दौरान यात्री की मौत हो चुकी थी. घटना के आरोपित भी फरार हो गए.घटना की सूचना मिलने में आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने शव को ट्रेन से उतारा. इस दौरान स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. घटना के बाद जंक्शन पर करीब 1 घण्टे तक ट्रेन रुकी रही.

Chhapra: सारण सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव प्रताप रुडी की पहल पर शीघ्र ही पहलेजा में डीएमयू गाड़ियों के रखरखाव शेड का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए सांसद श्री रुडी ने पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के उप महाप्रबंधक को पत्र लिखकर मांग की थी. साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस संदर्भ में मिलकर चर्चा की और बताया कि राज्य की राजधानी पटना से सटे पहलेजा में खाली पड़ी रेलवे की जमीन पर इसका निर्माण होना चाहिए. रेलवे ने सांसद की मांग पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. और इसके लिए 100 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव है.

इस संबंध में सांसद श्री रूडी ने बताया कि योजना के द्वारा उपनगरीय रेलवे के विकास का भी प्रस्ताव है. विदित हो कि महात्मा गांधी सेतु के निर्माण के पूर्व पटना के महेंद्रु घाट से पानी वाले जहाज और स्टीमर पहलेजा घाट के लिए संचालित किया जाता था और फिर वहां से लोग रेलगाड़ी से आगे की यात्रा करते थे. पानी वाले जहाज रेलवे द्वारा संचालित होता था. जो अपने समय में काफी लोकप्रिय था और लोगों की यात्रा का प्रमुख साधन था. यह रेलवे की कनेक्टिविटी को उत्तर बिहार में बढ़ाता था. जहाज के अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद ही ट्रेन खुलती थी और जहाज के यात्री ट्रेन पर सवार होकर उत्तर बिहार तक जाते थे. महात्मा गांधी सेतु बनने के बाद धीरे-धीरे जहाज का परिचालन बंद कर दिया गया. इसके उपरांत रेलवे की जमीन यूँ ही पड़ी रही.

जिसके लिए इसके लिए उन्होंने रेल मंत्रालय, प्रधानमंत्री और वर्तमान रेलमंत्री को सारण की जनता की तरफ से धन्यवाद दिया है. सांसद श्री रुडी ने बताया कि अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने पहलेजा में रेलवे की खाली पड़ी जमीन देखी थी. जिसके सदुपयोग के लिए उन्होंने पत्र लिखा था और सवारी गाड़ियों के लिए तकनीकी शेड के निर्माण का सुझाव दिया था. पत्र में उन्होंने सरकार को बताया कि पूर्वी और उत्तर बिहार के पटना जाने वाली सवारी गाड़ियों के रखरखाव और मरम्मत के लिए यहां तकनीकी शेड का निर्माण किया जाना चाहिए. श्री रूडी ने इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से मुलाकात भी की और रेलवे को इससे होने वाले फायदे के संदर्भ में समझाया.

श्री रुडी ने कहा कि इसके निर्माण से उस रूट की ट्रेनों का सही परिचालन तो होगा ही जमीन का भी सदुपयोग हो जायेगा. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार व स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. कुशल युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी. जिससे वे सामाजिक आर्थिक रूप से प्रगति करेंगे. उन्होंने कहा कि योजना के पूरा होने से सोनपुर क्षेत्र का ही नहीं बल्कि उसके निकटवर्ती क्षेत्रों का भी कायाकल्प हो जायेगा.

Varansi:पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक वी.के.पंजियार  की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  को पूरी भव्यता एवं विस्तार के साथ मनाया गया. इस दौरान वाराणसी मंडल के न्यू लोको कालोनी स्थित सामुदायिक भवन “इंद्रप्रस्थ” में प्रातः 08:00 बजे से 09:00 बजे तक रेलकर्मियों के लिए योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस अवसर पर योग गुरु के रूप में पतंजलि योग पीठ से प्रशिक्षण प्राप्त मऊ के रेल कर्मचारी छांगुर यादव द्वारा योग की महत्ता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न शारीरिक अभ्यास,व्यायाम एवं क्रियाएं. विभिन्न आसन एवं प्राणायाम (प्रार्थना, सूर्य नमस्कार, ग्रीवाचालन,स्कंधचालन ,वृक्षासन ,पादहस्तासन,भद्रासन ,वज्रासन ,उत्तानपदासन ,सेतुबंधासन ,पवनमुक्तासन के साथ अनुलोम-विलोम ,कपल भारती ,भ्रामरी प्राणायाम का सउदाहरण अभ्यास करवाया गया.

इस अवसर पर कार्मिक विभाग के सौजन्य से कर्मचारियों को पोषक जल-पान का भी प्रबंध किया गया था. जिसका कर्मचारियों ने सराहना के साथ भरपूर लाभ उठाया.

 योग दिवस कार्यक्रम के प्रारम्भ में मंडल रेल प्रबंधक श्री वी.के.पंजियार ने कर्मचारियों के  मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग को बहुत उपयोगी एवं आवश्यक बताया. इसके साथ ही  मंडल रेल प्रबंधक ने योग प्रशिक्षकों को अंगवस्त्र प्रदान करके  सम्मानित किया.  
 
 इस अवसर पर वाराणसी मंडल के सभी हेल्थ युनिटों, मंडल चिकित्सालय , डीजल लाबी, गार्ड एवं ड्रावर विश्रामालयों में भी योग शिविरों के माध्यम से योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में पुरुष/महिला कर्मचारी एवं उनके परिजन सम्मिलित हुए.

Chhapra: शहर के गोपेश्वर नगर स्थित Mathematics Hub कोचिंग संस्थान के 24 छात्रों ने SSC, GD की परीक्षा में सफलता हासिल की है. सफल छात्रों में नितेश कुमार, चांदनी कुमारी, राकेश बैठा, राहुल कुमार, राहुल कुमार पांडेय, उर्मिला कुमारी, सुमित कुमार, प्रवीण कुमार साह, नीतेश कुमार यादव, अभिजीत दुबे, राजन पांडेय, विवेक कुमार, आशीष कुमार आदि शामिल हैं.

सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कोचिंग के संचालक राहुल शर्मा को दिया. छात्रों ने कहा कि राहुल शर्मा के मार्गदर्शन के बिना यह लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल था. आपको बता दें कि इस कोचिंग से अब तक सैकड़ों छात्र विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं रेलवे , SSC , बैंक , एयरफोर्स में सफल हो चुके है.

छात्रों की सफलता पर राहुल शर्मा ने कहा कि सफलता का हमेशा एक मूल मंत्र है कि मन में कभी नकारात्मक बातों को हावी न होने दें और अपनी सकारात्मकता को बढ़ाते रहें , इन बातों को आप गांठ बांध लें, फिर आपको आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है. संचालक राहुल शर्मा ने रिजल्ट के बाद कहा, ‘यह देख कर मुझे बहुत खुशी है कि साधारण पृष्ठभूमि और दूरदराज गांव के छात्र छपरा में रहकर पढ़ाई कर रहे है और अपनी मेहनत और लगन से सफलता का परचम लहरा रहे है.

Chhapra: शहर के भिखारी चौक पर पियाजीगो कंपनी के नए शोरूम अशरफी ऑटो मोबाइल्स का उद्घाटन छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता व जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण के द्वारा किया गया.

इस मौके पर शोरूम के मालिक ने बताया कि पियाजियो बिहार की नंबर वन ब्रांड है. जिसने हमेशा अपने ग्राहकों के लिए ससमय लोन सुविधा आसान किस्तों पर उपलब्ध कराती रही है.इस मौके पर प्रोपराइटर पंकज कुमार द्वारा गाड़ियों की विशेषता के बारे में बताया गया. जिसमें 42 महीने की वारंटी का भी जिक्र किया गया.

15 तक विशेष ऑफर

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा खरीदारों को वाटर कूलर मुफ्त में दिया गया. इस दौरान मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह ऑफर 15 जुलाई तक ग्राहकों के लिए प्रत्येक खरीद पर दिया जाएगा.

New Delhi/Ranchi: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में आज मनाया जा रहा है. योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत सरकार के मंत्रियों और आम लोगों ने योगाभ्यास किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने रांची पहुंचे थे. जहाँ उन्होंने प्रभात तारा मैदान में 30 हज़ार लोगों के साथ योग किया.

लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमारे योग को दुनिया अपना रही है तो हमें योग से जुड़ी रीसर्च पर भी जोर देना होगा. शांति और सद्भाव हमेशा योग से जुड़े रहे हैं, योग एकता को आगे बढ़ा सकता है, और विश्व की कई चुनौतियों का सामना कर सकता है. अब मुझे आधुनिक योग की यात्रा शहरों से गांवों की तरफ ले जानी है, गरीब और आदिवासी के घर तक ले जानी है, मुझे योग को गरीब और आदिवासी के जीवन का भी अभिन्न हिस्सा बनाना है. आज ये प्रभात तारा मैदान विश्व के नक्शे पर जरूर चमक रहा है, देश और दुनिया के अनेक हिस्सों में लाखों लोग योग दिवस मनाने के लिए अलग-अलग जगह पर जमा है.

इसके लिए जरूरी है कि हम योग को किसी दायरे को बांध कर ना रखें, योग को मेडिकल, फिजियोथेरेपी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनसे भी जोड़ना होगा.

वही दूसरी और राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी योगाभ्यास किया. सरकार के मंत्रियों ने भी अलग अलग स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया. 

Chhapra: नगर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा की समस्याओं को लेकर जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाक़ात की. इस दौरान विधायक ने मंत्री जी से विभिन्न विषयों पर बिंदुवार चर्चा की. आने वाले दिनों मे बाढ़ से सिताबदियारा की कटाव की समस्या और पूर्व मे हुए कार्यों को लेकर मंत्री को विधायक ने विस्तार से अवगत कराया. उन्होंने जेपी की भूमि पर और कार्य सरकार के स्तर से कराने की मांग की.

विधायक ने मंत्री को गौतम ऋषि की पावन धरती रिविलगंज के बारे मे विस्तार से बताते हुए पर्यटन स्थल के विकास के बारे भी ध्यानाकर्षण कराया. इस दौरान विधायक ने बताया की मंत्री जी ने हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया है.

इसके बाद विधायक डॉ गुप्ता ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से शिष्टाचार मुलाकात करके छपरा की जनता की तरफ से उन्हें मंत्री बनने पर शुभकामना दी .गृह राज्य मंत्री श्री राय ने छपरा की वर्त्तमान स्थिति और हालात पर कुछ जानकारी हासिल की और काफी देर तक विचार – विमर्श किया .

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया की छपरा के विकास के लिए कुछ मांगों को लेकर माननीय मंत्रियों से मैं मिला हूँ सभी ने बहुत जल्दी ही हरसंभव मदद करने का आश्वाशन दिया है.

Chhapra: गर्मी के मौसम में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ भाड़ काफी बढ़ गयी है. छपरा से देश के विभिन्न हिस्सों में जाने के लिए टिकटों की जबरदस्त मारी मारी चल रही है. इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने छपरा जंक्शन से होकर विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए कई विशेष ट्रेनें शुरू की हैं.

इसके तहत रेलवे ने 05101 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी 23, 30 जून को चलायी जाएगी. यह ट्रेन छपरा से 16.00 बजे प्रस्थान कर बलिया, मऊ, आजमगढ़, लखनऊ एवं मुरादाबाद स्टेशन पर रूकते हुये दूसरे दिन दिल्ली 12.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के कोच लगाये जा रहे हैं.

इसी तरह 05102 दिल्ली-छपरा विषेष गाड़ी 17 एवं 24 जून तथा 01 जुलाई को दिल्ली से 14.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, लखनऊ, आजमगढ़, मऊ एवं बलिया स्टेशनों पर रूकते हुये छपरा दूसरे दिन 10.55 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के कोच लगाये जा रहे हैं.

यात्री इन गाड़ियों में अपना बर्थ आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुगम बना बना सकते हैं.

Health Desk: Acute Encephalitis Syndrome जिसे आम भाषा में चमकी बुखार कहा जाता है. इस बुखार से आमतौर पर बच्चे ज्यादा प्रभावित होते है. यह बिमारी 10 साल तक के बच्चो को अधिक प्रभावित कर रही है. इस बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय सभी को जानना चाहिए और साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाना चाहिए.

इस बिमारी के लक्षण
बच्चो को अचानक तेज बुखार आना, हाथ पैर मे अकड़न आना/टाईट हो जाना, बेहोश हो जाना, बच्चो के शरीर का चमकना/शरीर का कांपना, शरीर पर चकत्ता निकलना, ग्लूकोज़ का शरीर में कम हो जाना, शुगर कम हो जाना,

बच्चों को इस बिमारी से बचाने के लिए निम्न उपायों को अपनाया जा सकता है.
1. बच्चे को धूप से दूर रखें.
2. अधिक से अधिक पानी का सेवन कराये.
3. हल्का साधारण खाना खीलाएं.
4. बच्चो को जंक फुड से दूर रखे.
4. खाली पेट लिची ना खीलाएं.
5. रात को खाने के बाद थोड़ा मिठा ज़रूर खिलाएं.
6. घर के आसपास पानी जमा न होने दें, किटनाशक का छिड़काव करें.
7. रात को सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
8. पूरे बदन का कपड़ा पहनाएं.
9. सड़े गले फल का सेवन ना कराएं, ताज़ा फल ही खिलाएं.
10. बच्चों के शरीर मे पानी की कमी ना होने दें. अधिक से अधिक बच्चो को पानी पिलाएं.

इस तरह के लक्षण दीखते ही तुरंत स्वास्थ्य केंद्र या सदर अस्पताल पहुंचे. अंधविश्वास के चक्कर में ना पड़े.