New Delhi/Ranchi: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में आज मनाया जा रहा है. योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत सरकार के मंत्रियों और आम लोगों ने योगाभ्यास किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने रांची पहुंचे थे. जहाँ उन्होंने प्रभात तारा मैदान में 30 हज़ार लोगों के साथ योग किया.
लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमारे योग को दुनिया अपना रही है तो हमें योग से जुड़ी रीसर्च पर भी जोर देना होगा. शांति और सद्भाव हमेशा योग से जुड़े रहे हैं, योग एकता को आगे बढ़ा सकता है, और विश्व की कई चुनौतियों का सामना कर सकता है. अब मुझे आधुनिक योग की यात्रा शहरों से गांवों की तरफ ले जानी है, गरीब और आदिवासी के घर तक ले जानी है, मुझे योग को गरीब और आदिवासी के जीवन का भी अभिन्न हिस्सा बनाना है. आज ये प्रभात तारा मैदान विश्व के नक्शे पर जरूर चमक रहा है, देश और दुनिया के अनेक हिस्सों में लाखों लोग योग दिवस मनाने के लिए अलग-अलग जगह पर जमा है.
इसके लिए जरूरी है कि हम योग को किसी दायरे को बांध कर ना रखें, योग को मेडिकल, फिजियोथेरेपी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनसे भी जोड़ना होगा.
वही दूसरी और राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी योगाभ्यास किया. सरकार के मंत्रियों ने भी अलग अलग स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया.
योग का उद्देश्य ही है जीवन में संतुलन और समभाव स्थापित करना, शांति और गंभीरता लाना। उत्कृष्टता, समन्वय और सौहार्द के प्रति हमारी अंतर्निहित नैसर्गिक प्रवृत्ति का उदात्त रूप है योग। यह भारतीय विश्व दर्शन की मुखर अभिव्यक्ति है। @BKsORC #InternationalDayOfYoga2019 #YogaDay2019 pic.twitter.com/txGIibuy1k
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) June 21, 2019
योग का ज्ञान समग्र दुनिया के कल्याण के लिए है और सम्पूर्ण विश्व योग को अपना रहा है।
योग को यह वैश्विक स्वरुप प्रदान करने का काम प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने किया है इसके लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। #YogaDay2019 pic.twitter.com/zOrtnUgt52
— Amit Shah (@AmitShah) June 21, 2019
आरोग्यता से आध्यात्मिकता तक पहुंचाने वाले ऋषिसिद्धि अमूल्य साधन योग हमारी दिनचर्या का अंग बनें, इसी संकल्प के साथ समस्त विश्व समुदाय को पांचवें “अंतर्राष्ट्रीय योग” दिवस की बहुत-बहुत बधाई!#InternationalDayofYoga #InternationalYogaDay #योगदिवस #WorldYogaDay @narendramodi pic.twitter.com/zGNDcKSx7U
— Rajiv Pratap Rudy (@RajivPratapRudy) June 21, 2019