Chhapra: उत्क्रमित  मध्य विद्यालय चनचौरा के शिक्षक व्यास सिंह ने प्राथमिक शिक्षक संघ पर कई आरोप लगाते हुए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने बताया है कि प्राथमिक शिक्षक संघ, सारण के कुछ सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों की प्रोन्नति को बाधित करने का प्रयास किया गया. जबकि उन्हें इन्हें सफलता नहीं मिली तो उन लोगों ने प्रयासों द्वारा प्रोन्नति को रद्द कराने का कार्य किया गया. इतना से भी इन्हें संतोष नहीं हुआ तो इन लोगों द्वारा शिक्षकों की जो नियुक्ति तिथि से वेतन निर्धारण विभाग द्वारा किया गया था. उसे रद्द कराने हेतु क्षेत्रिय शिक्षा उप निदेशक, सारण प्रमंडल के यहां प्रयास किया जा रहा है.
अंकनिय है कि बहुत से शिक्षक अपना वेतन निर्धारण करा कर अंतर वेतन का भुगतान लेकर उससे बच्चों की पढ़ाई, बेटी की शादी जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर चुके हैं. और यदि इसे क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सारण प्रमंडल द्वारा रद्द किया जाता है तो ऐसे शिक्षक आर्थिक क्षति उठाने के लिए बाध्य होंगे.
श्री व्यास ने आरोप लगाते हुए लिखा है कि विश्व का शायद यह पहला संगठन प्राथमिक शिक्षक संघ होगा जो अपने सदस्यों को सरकार से प्राप्त सुविधाओं को रद्द कराने हेतु कार्य कर रहा है. एक तरफ शिक्षक विगत 4 माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं और दूसरी तरफ संगठन के सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा उनके वेतन एवं निर्धारण एवं प्रोन्नति रद्द कराई जा रही है.

Chhapra: गर्मी को देखते हुए 33 केवी के नए पावर स्टेशन को चार्ज करने के कार्य को कुछ दिन के लिए टाल दिया गया है.
इस संबंध में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विद्युत विवेकानंद ने बताया कि नए पावर स्टेशन को चार्ज करने के प्रयास में थे. दिन में ट्रैफिक के कारण काम नही हो पा रहा था जिसे रात में किया जा रहा था. परंतु गर्मी के कारण उपभोक्ताओं की दिक्कतों के मद्देनजर इसे कुछ दिन के लिए टाला जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इस नए 33 केवी पावर स्टेशन के चार्ज हो जाने से ब्रह्मपुर पावर स्टेशन के लोड को राजेन्द्र सरोवर पीएसएस से कम किया जा सकेगा. इसको चार्ज करने के लिए फीडर को बंद करना पड़ेगा जिसके लिये अब मौसम के ठंडा होने का इंतजार किया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी ना हो.
A valid URL was not provided.

https://youtu.be/Vw-6mzgfMq4/

Chhapra: छपरा नगर निगम आयुक्त के आदेश के बाद नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर शहर के गुदरी बाजार में सैकड़ो घरों द्वारा सरकारी नालों पर बनाये गये अवैध ओटा / ऊंचा फ्लैन्क पर बुलडोजर चलाया गया. ये सभी घर और दुकान अवैध निर्माण करा पानी के बहाव को अवरुद्ध कर रहे थे. बुधवार को जब निगम ने जब अवैध निर्माणों पर बुल्डोजर चलाना शुरू किया तो इस दौरान गुदरी बाजार में अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गई. साथ निगम अधिकारियों व स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में निगम ने जेसीबी से सैकड़ों घरों के ओटा को तोड़ डाला.

भगवान बाजार थान रोड में अगली कार्यवाई 

अभियान का अगला पड़ाव शहर का भगवान बाजार थाना रोड होगा. थाना रोड में निगम द्वारा विशेष अभियान चलाकर नालों पर बने अवैध निर्माण घरों के ओटा आदि तोड़े जाएंगे, सड़को पर जलजमाव छपरा नगर निगम के लिए बड़ा सर दर्द बन गया है. शहर में 1 दिन बारिश होती है तो भगवान बाजार में 1 हफ्ते तक होने लगा रहता है आम दिनों में भी यहां सड़कों पर नाले का पानी बहता रहता है हालांकि निगम द्वारा काफी कम ही अवसर पर यहां नालों की साफ-सफाई कराई गई है. आपको बता दें कि शहर के भगवान बाजार थाना रोड में बने हॉस्पिटल, होटल, दुकान व कई घरों ने नालों पर ही अवैध निर्माण कराया है.

ये था आदेश

छपरा नगर निगम क्षेत्र के सभी गृह स्वामियों को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि जिन लोगों के द्वारा सड़क के फ्लैन्क को ऊंचा कर सरकारी जमीन अथवा नाला पर ओटा का निर्माण कर नाले के बहाव को अवरुद्ध किया गया है. वे 24 घंटो के अंदर अवैध ओटा तथा फ्लैन्क संरचना तोड़कर हटा ले. अन्यथा नगर निगम द्वारा अवैध ओटा, फ्लैन्क संरचना तोड़कर हटाने की कार्रवाई की जाएगी. इन संरचनाओं को तोड़ने में हुए राशि का खर्च संबंधी गृह स्वामी से वसूली की जाएगी. साथ ही अतिक्रमण ओटा का निर्माण करने के आरोप में नगर पालिका नियम वाली के तहत अर्थ दंड लगाते हुए सुसंगत धाराओं के आलोक में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Chhapra: रिवीलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज के बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जिले के सीमावर्ती प्रखंड रिविलगंज के छात्रों के बिहार स्टूडेंट कार्ड योजना से वंचित होने के संबंध में जानकारी दी. राहुल राज ने कहा कि नियम के अनुसार मैट्रिक एवं इंटर उत्तीर्ण छात्र बिहार राज्य के शैक्षणिक संस्थान के होने चाहिए. इसके लिए शिक्षा विभाग के संकल्प का अवलोकन किया जा सकता है. जिसमें बिहार के सीमावर्ती राज्यों से लगे प्रखंडों की सूची दिया गया है. उसमें सारण जिले का उल्लेख नहीं है.

बिहार सरकार द्वारा 12वीं उतीर्ण बच्चों को जिनकी उम्र 25 वर्ष वर्ष से कम है. उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा छात्र क्रेडिट कार्ड मुहैया कराया जा रहा है. जिसमें 4 लाख की राशि मिल रही है. जिससे छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सक. इसमें शर्त यह है कि बालिका श्रेणी के बच्चों को 1% ब्याज एवं बालक को 4 प्रतिशत ब्याज निर्धारित किया गया किया गया है. शर्त यही है कि छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से 12वीं उत्तीर्ण हो. ऐसे बच्चे जिनका गृह प्रखंड किसी अन्य राज्य की सीमा से जुड़ा हुआ है. वह छात्र उस राज्य में 12वीं उत्तीर्ण हो उसे भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए तुरंत उपमुख्यमंत्री ने वित्त सचिव से बात कर स्टूडेंट कार्ड की सूचना का जानकारी लिया और उसको देखते हुए एझ सप्ताह समय जुड़वाने का आरक्षण दिया.

Chhapra: सारण ने मौसम आग उगल रहा है. तेज धूप और बढ़ते पारे ने लोगों की समस्याएं बढ़ा दी हैं. इसी बीच लगने से 2 लोगों की मौत हो गई है. ज़िले के अमनौर में भीषण गर्मी और लू के कहर से दो लोगों की मौत हो गयी. पहला मृतक धर्मपुर जाफर गांव का बताया है. बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय अर्जुन साह को लू लगने से अचानक उनकी हालत खराब हो गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं दूसरा मृतक भी अमनौर का है.

पूरे बिहार में गर्मी का कहर जारी है. देर रात तक बह रहे गर्म हवा से लोग बेहाल रह रहे है. हर तरफ लोग गर्मी से परेशान हैं. लूह के कारण हर रोज सैकड़ों लोग छपरा सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंच रहे हैं.

लू से बचने के उपाय

  • लू से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पियें
  • कम से कम तीन 4 लीटर पानी हर रोज
  • किडनी के मरीज दिन में 6 से 8 लीटर पानी पीना चाहिए
  • भोजन में सलाद, दही, छाछ आदि का प्रयोग करें एवं तरल चीजों को अधिक ले
  • मांस मदिरा का सेवन ना करें
  • अपना ब्लड प्रेशर चेक कराते रहें
  • ओठों एवं आंखों को नम बनाए रखें
  • गर्म पानी से बचने का प्रयास करें
  • शरीर का तापमान बढ़ने ना

Chhapra: जिले के अंचल कार्यालयों में तैनात 75 कर्मीयन का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने तबादला किया है.

जिलाधिकारी ने सभी अंचल पदाधिकारी को आदेश देते हुए स्थानांतरित कर्मियों के प्रभार का आदान प्रदान 28 जून तक करने के आदेश दिए गए है. अन्यथा 29 को स्वतः विरमित हो जाएंगे.

आपको बता दें कि इससे पहले जिलाधिकारी ने समाहरणालय सहित जिले के 220 कर्मियों का तबादला किया था.

शहर के दहियावां टोला स्थित रेड रॉक जिम का पहला वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान जिम के निर्देशक वीरेश्वर कुमार सिंह और मैनेजर सहित सभी ट्रेनरों ने मिलकर केक काटा. साथ ही साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.

निदेशक ने बताया कि बहुत ही कम समय में इस जिम ने अपना एक अलग पहचान बनाया है. यह उत्तर बिहार में तीसरा स्थान पर अपना नाम दर्ज करा चुका है. जिम में अत्याधुनिक मशीन महिलाओं के फिटनेस लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रहे है. जिम के व्यवस्थापक उज्जवल और अजित के देखरेख में सारा कार्य संपन्न हुआ.

रेड रॉक जिम के निदेशक बुलन सिंह का कहना है कि यहां फिटनेस को लेकर विशेष ध्यान दिया जाता है.

Chhapra: छपरा शहर के डीएम आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित ज़िला स्कूल के समीप  बाइक सवार दो अपराधियों ने  एक महिला से उसका पर्स व मोबाइल छीनकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला शाइस्ता प्रवीण जो नई बाजार निवासी हैं. वो अपनी मां के साथ भगवान बाजार डॉक्टर के यहां गई थी.

इसी क्रम में रात 9 बजे के लगभग रिक्शे से वापस आने के दौरान जैसे ही वह जिला स्कूल पहुंची. इस दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर पर्स और मोबाइल छीन लिया और तेजी से फरार हो गए. इस दौरान जब महिला ने शोर मचाया तो आसपास लोग इकट्ठा हुए. लेकिन अपराधी फरार हो चुके थे.

महिला ने बताया कि पर्स में जेवर व अन्य किमिति कागजात के साथ नगद रुपये भी थे. घटना के बाद महिला के पति ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ भगवान बाजार थाने में मामला दर्ज कराया.

Chhapra: अवर प्रादेशिक नियोजनालय सारण छपरा द्वारा बेरोजगार युवकों के लिए जॉब कैम्प्स का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत 29 जून को शिव शक्ति बायोटेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के कार्यालय परिसर में जॉब कैम्प्स आयोजित किया जाएगा.

जॉब कैम्प्स में Sales Trenee एवम एग्रीकल्चर ऑफिसर की भर्ती की जानी है. कुल 50 पदों भर्ती की जाएगी जिसमें शैक्षणिक योग्यता 12वीं एवम स्नातक (बॉटनी एग्रीकल्चर) से पास होना चाहिए वही उम्र सीमा 20 से 40 वर्ष तक निर्धारित है.

इसके अलावा वेतन ₹6000 से 7000 TA+ DA एवं इंसेंटिव एवं 8000 से लेकर 11000 TA+ DA प्लस इंसेंटिव है. अभ्यर्थी अपने साथ अपने शैक्षणिक योग्यता की छाया प्रति एवं रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना सुनिश्चित करेंगे.

Chhapra: एसएफआई केन्द्रीय कमिटी के अखिल भारतीय आह्वान पर एसएफआई सारण द्वारा राजेन्द्र कालेज गेट के सामने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 के प्रति को जलाया गया.

इसे भी पढ़ें: शहर के बस स्टैण्ड के पास 1.5 करोड़ की लागत से बनेगा पार्क

सभा को सम्बोधित करते हुए एसएफआई के राज्य अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार नई शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा का सम्प्रदायिकरण, नीजीकरण एवं व्यवसायिकरण
को अमली जामा पहनाने की भरपूर कोशिश मे लगने का काम तेजी से सम्पन्न करने पर बल दिया है. साथ ही साथ विश्वविद्यालयों को स्वायत्तता प्रदान कर सरकार के हस्तक्षेप से बाहर रख विश्वविद्यालय पदाधिकारियों की मनमानी को बढावा देने एवं छात्रों के आर्थिक तथा मानसिक दोहन करने का षडयंत्र रचा जा रहा है. जिसे एसएफआई कभी बर्दाश्त नही करेगी तथा इस संघी शिक्षा
नीति के खिलाफ एवं दूसरी शिक्षा नीति बहाल करने हेतु अनवरत रुप से संघर्ष करती रहेगी.

A valid URL was not provided.

वही एक सात सदस्यीय शिष्टमण्डल ने स्नातक प्रथम वर्ष 2018-19 के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि विस्तार करने हेतु परीक्षा नियंत्रक के नाम एक स्मार पत्र राजेन्द्र महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा.

इसे भी पढ़ें: छपरा के नबीगंज मोहल्ले में घर से 9 लाख की चोरी, घरवालों को घर में बन्द कर फरार हुए चोर

मौके पर मुख्य रुप से सरताज खान उपाध्यक्ष, मजहारी, रिजवान, पंकज कुमार, हिमांशु कुमार आदि मौजूद थे.

Chhapra: बनियापुर प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में क्रियान्वित की जा रही सात निश्चय योजना-हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली नाली, मनरेगा, शौचालय निर्माण की गुणवत्ता एवं भुगतान की स्थिति की जाँच हेतु जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा जिला स्तरीय जाँच टीम का गठन किया गया है.

इसे भी पढ़ें: शहर के बस स्टैण्ड के पास 1.5 करोड़ की लागत से बनेगा पार्क

इस टीम के द्वारा बुधवार दिनांक 26 जून 2019 को बनियापुर प्रखंड के सभी 25 पंचायतों में पूर्ण हो चुकी एवं चल रही योजनाओं की भौतिक रुप से स्थलीय जाँच करने का निदेश दिया गया है.

अपर समाहर्ता विभागीय जाँच, निदेशक डीआरडीए सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा जाँच दल का नेतृत्व किया जाएगा और इनके द्वारा दो-दो पंचायतांे की जाँच की जाएगी. इन अधिकारियों के सहयोग हेतु प्रत्येक टीम में कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक, ग्रामीण आवास सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

इसे भी पढ़ें: आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय: अशोक सिंह

जिलाधिकारी के द्वारा जिला जल एवं स्वच्छता समिति सारण के जिला समन्वयक, जेडएसबीपी तथा तकनीकी सहायकों को निदेश दिया गया है कि वे सभी बनियापुर प्रखंड मुख्यालय में ससमय उपस्थित होकर संबंधित अभिलेखों एवं कागजातों का सम्यक जाँच कराना सुनिश्चित करेंगे.

Chhapra: शहर के दरोगा राय चौक पर खुल रहे A TO Z सुपरमार्केट को जरूरत है सेल्स एग्जीक्यूटिव और सुपरवाइजर के पद पर काम करने वाले लोगों की. इसके लिए सुपरमार्केट ने आवेदन मांगे हैं. जल्द ही इस सुपरमार्केट का शुभारंभ होने वाला है.

आवेदनकर्ता को कंप्यूटर के बारे में जानकरी होना अनिवार्य है. ज्यादा जानकारी के लिए दरोगा राय चौक स्थित महादेव कॉम्प्लेक्स, आदित्य विजन बिल्डिंग में बने A to Z सुपरमार्केट में जाकर जानकरी ले सकते हैं. साथ ही 6299355086  पर काल भी कर सकते हैं.