Chhapra: छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मुहल्ले से अपराध की योजना बनाते हुए दो कुख्यात अपराध कर्मियों समेत 5 अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने दो कुख्यात अपराधी समेत 5 अपराधियो को गिरफ्तार कर दिया. गिरफ्तार अपराधियों में दीपक महतो तथा दीपक राय कुख्यात अपराधी हैं. इन सभी को अपराध की योजना बनाते हुए अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है.
विभिन्न आपराधिक घटना में जेल गया है दीपक राय
अपराधी दीपक महतो एवं दीपक राय पूर्व में भी एक दर्जन से अधिक लूट के कांडों में जेल जा चुके हैं. आपको बता दें कि हाल ही में 30 जुलाई भगवान बाजार थाना क्षेत्र में हुए कैश लूट, अवतार नगर में 11 जुलाई को हुए कैश लूट एवं गरखा थाना एवं खैरा थाना अंतर्गत हुए मोटरसाइकिल लूट में इनकी संलिप्तता सामने आई है. साथ ही विभिन्न लूट मामलों में भी यह फरार चल रहे थे.
लूटी बाइक भी बरामद
गिरफ्तार अपराध कर्मी दीपक राय की निशानदेही पर गरखा थाना कांड संख्या 468/ 19 में लूटी गई टीवीएस मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया. इसके अलावा खैरा थाना अंतर्गत से भी इस गिरोह द्वारा मोटरसाइकिल लूटी गई थी जो पूर्व में नगर थाना में ही बरामद कर लिया गया था तथा उसी रात्रि इसी गिरोह द्वारा जेल में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर का मोटरसाइकिल लूट के क्रम में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इस गिरोह के अन्य सदस्य एवं लूटे गए सामानों की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सारण एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. साथ ही अपराधी दीपक राय डोरीगंज थाना अंतर्गत अवैध अग्नियास्त्र एवं लूट की घटना में फरार चल रहा था.
शहर के इन मुहल्लों के निवासी हैं अपराधी
सारण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अन्य तीन अपराधियों में प्रांजल कुमार जो छपरा के नगर थाना क्षेत्र के मोहन नगर का निवासी हौ. वहीं अपराधी रौशन कुमार छपरा शहर के दलदली बाजार का निवासी है. वही तीसरा अपराधी चंदन कुमार उर्फ छोटू छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मोहल्ले का निवासी है. वहीं कुख्यात अपराधी दीपक राय डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद का निवासी है. साथ ही साथ दूसरा कुख्यात दीपक महतो डोरीगंज थाना क्षेत्र के ही जलालपुर का निवासी है.
कुख्यात अपराधियों पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले हैं दर्ज 
अपराधी दीपक राय का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है. उसके खिलाफ सारण जिले के विभिन्न थानो क्षेत्र 12 से अधिक मामले दर्ज किये गए हैं. जिसमें गरखा थाना, खैरा थाना, भगवान बाजार थाना, डोरिंगज थाना अवतार नगर थाना, मुफ़स्सिल थाना में एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं अपराधी दीपक महतो के खिलाफ भी विभिन्न थानों में 10 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें गरखा, खैरा, भगवान बाजार थाना, अवतार नगर थाना, डोरीगंज थाना में यह मामले दर्ज हैं.
चार थानों की पुलिस व एसआईटी ने मिलकर अपराधियों को दबोचा
इन अपराधियों के पकड़ने में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार, भगवान बाजार थाना के ही अमरेंद्र कुमार, महेश कुमार, अरुण कुमार, राजेश कुमार डोरीगंज थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान , खैरा थाना अध्यक्ष अरुणंजय कुमार, एसआईटी के मिथिलेश कुमार के साथ एसआईटी के टेक्निकल आरक्षी भी शामिल रहे. इस तरह इन अपराधियों को पकड़ने में चार थानों की पुलिस व एझ आईटी की टीम लगाई गई थी.

Chhapra: फ़ाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्रत्येक साल राज्य में एक बार सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम(एमडीए) के तहत घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाई जाती है। इस बार यह कार्यक्रम राज्य के जिले में 7 अगस्त से चलायी जाएगी। इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए इंडियन मेडिकल एसोशिएशन (आईएमए) ने भी नई पहल की है। आईएमए ने पत्र जारी कर जिले के सभी संबंधित चिकित्सकों को एमडीए अभियान के मुहर लगे दवा पर्ची मरीजों को देने का निर्देश दिया है। साथ ही वेक्टर जनित नियंत्रण विभाग द्वारा प्रदान कराये गए एमडीए कार्यक्रम का बैनर भी क्लिनिक में लगाने के निर्देश दिये गए हैं।

जन-जागरूकता में मिलेगा सहयोग
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी फाइलेरिया डॉ. राजनंदन प्रसाद ने बताया फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवा सेवन करना बहुत जरूरी होता है। अभी भी आम जनों के बीच फाइलेरिया के संबंध में पर्याप्त जानकारी का आभाव है। ऐसी परिस्थिति में 7 अगस्त से चलाये जाने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोशिएशन (आईएमए) द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। आईएमए के निर्देश पर आईएमए के चिकित्सक दवा पर्ची पर एमडीए के मुहर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे आम लोगों को इस अभियान के विषय में जानकारी होगी एवं लोग दवा का सेवन कर खुद को फाइलेरिया से सुरक्षित कर सकेंगे।

300 आईएमए डॉक्टरों द्वारा सहयोग

आईएमए के बिहार प्रसिडेंट डॉ. शालीग्राम विश्वकर्मा ने बताया आईएमए के 300 चिकित्सक सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का प्रचार- प्रसार कर रहे हैं। इसके लिए राज्य वेक्टर जनित रोग विभाग के सहयोग से कुल 300 मुहर संबंधित आईएमए के चिकित्सकों को प्रदान कराए गए हैं। उन्होंने बताया अभियान के दौरान शत-प्रतिशत लक्षित लोगों को फाइलेरिया की दवा सेवन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ जीविका, शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।

सारण के मशरख थाना क्षेत्र के बंसोही गांव में बंधक बनाए गए आर्केस्ट्रा  के 11 डांसरों को पुलिस ने छुड़ा लिया. जिसमें 9 महिलाएं समेत 2 पुरुष को छुड़ाया गया. मिली जानकारी के अनुसार ये सभी असम से आय थे. जो आर्केस्ट्रा पार्टी के स्टेज शो में डांस करने का काम करने आए थे.

स्टेज शो में  युवतियों से भोजपुरी गाने पर प्रस्तुति देने को कहा गया. आर्केस्ट्रा में काम करने वाली इन लड़कियों ने भोजपुरी नहीं समझने की बात कही और डांस करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद कुछ दबंगो ने सभी को बंधक बना लिया गया.

इसके बाद दबंगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. दबंगों के डर से लड़कियां होटल में ही छिप गईं और अपने मोबाइल फोन से कॉल करने
लगी.

इस मामले को लेकर सारण एसपी ने जानकारी दी कि दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि असम पुलिस द्वारा 9 महिलाओं व 2 पुरुषों के बंधक बनाए जाने की सूचना मशरख पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए सभी को बरामद कर लिया गया.

Chhapra: छपरा शहर के बीचों-बीच तीन मुख्य रेलवे क्रॉसिंग (जगदम् कॉलेज स्थित समपार संख्या-47E, गॉंधी चौक से आगे नेवाजी टोला अवस्थित रेलवे क्रासिंग संख्या LC47 तथा भिखारी ठाकुर चौक से आगे छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन के पास अवस्थित रेलवे क्रासिंग LC41) पर ROB का निर्माण किया जाएगा. इन रेलवे ढालों पर हमेशा जाम लगने एवं स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करने के मद्देनजर जिला पदाधिकारी सारण ने प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग से अनुरोध किया गया था.

DPR हो रहा तैयार 

जिसके आलोक में पथ निर्माण विभाग द्वारा कार्यपालक अभियन्ता, पथ प्रमण्डल, छपरा से संभाव्यता प्रतिवेदन की मांग की गयी है. जिसे कार्यपालक अभियन्ता द्वारा दिनांक 2 अगस्त को विभाग में उपलब्ध करा दिया गया है. इसके पश्चात् पथ निर्माण विभाग से निदेश प्राप्त होने के उपरांत उक्त तीनों ROB का DPR तैयार कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.

जाम से मिलेगी राहत

उक्त तीनों ROB के निर्माण हो जाने से लोगों को रेलवे क्रॉसिंग पर घंटो लगने वाले जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी तथा शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी.

छपरा से मेहिया तक पथ मरम्मती के लिए 60 लाख स्वीकृत 

इसके साथ ही जिलाधिकारी के अनुरोध के आलोक में पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना द्वारा छपरा-मुजफ्फरपुर पथ अंतर्गत नेवाजी टोला चौक से NH-102 ROB मेहिंया तक पथ के मरम्मति कार्य हेतु 60 लाख की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है, जिसके आलोक में निविदा की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गयी है. उक्त पथ की मरम्मति के उपरांत वहॉं आये दिन लगने वाले जाम की समस्या से आमजनों को मुक्ति मिलेगी तथा पटना, मुजफ्फरपुर आदि स्थानों पर जाने में काफी सहूलियत भी.

Chhapra:  सिवान मुख्य पथ पर देवरिया गांव के पास कांवरियों से भरी पिकअप वैन सड़क किनारे पलट गई. इस दौरान 10 से अधिक कांवरिया बुरी तरह घायल हो गए. वहीं इस घटना में 1 कावंरिया की मौत हो गयी है.

बताया जा रहा है कि ये सभी बाबा धाम से लौट कर सिवान जा रहे थे. इसी दौरान छपरा सिवान मुख्य पथ पर देवरिया गांव के समीप सुबह के समय पिकअप वैन पलट गया. जिससे 1 कांवरिया की मौत हो गई.

आनन-फानन में सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 8 की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इसी दौरान 1 ने दम तोड़ दिया. वहीं दो कांवरियों को गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया है.

इस दौरान सदर अस्पताल में चीख पुकार मची रही. एक कांवरिया ने बताया कि वह सभी बाबा धाम से अपने घर सिवान लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. उसने बताया कि गाड़ी बिल्कुल सामान्य स्पीड में चल रही थी कि अचानक देवरिया के समय सड़क किनारे बाएं तरफ गाड़ी पलट गई.

सारण के बीबी राम प्लस टू विद्यालय नगरा में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के द्वारा उन्नयन बिहार कार्यक्रम के अंतर्गत “हाईटेक” जमाने की नई तस्वीर नवम् एवं दशम् वर्ग के छात्र/ छात्राएँ हेतु “स्मार्ट क्लास “का उद्घाटन किया गया.

उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास की सफलता की संपूर्ण जिम्मेवारी हमारे शिक्षकों के कंधों पर है. स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्र/छात्राएँ को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तो मिलेगी ही साथ ही साथ पढ़ाई के प्रति आकर्षण भी बढ़ेगा.

विद्यालय के प्राचार्य शबीब अंसारी ने बताया कि हमारे विद्यालय में पूर्व से ही स्मार्ट क्लास का संचालन होते आ रहा है, गत वर्ष हमारे छात्र/ छात्राएँ इससे काफी लाभान्वित हुए थे. जिससे विद्यालय के परीक्षाफल में काफी वृद्धि हुआ.

विद्यालय के वरीय शिक्षक मानवेंद्र प्रसाद सुमन ने कहा कि पढ़ाई का ये तरीका बदलनेवाली टेक्नोलॉजी ना सिर्फ बच्चों के लिए दिलचस्प है,बल्कि शिक्षकों के लिए आसान एवं बुद्धिवर्धक हैं. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार द्विवेदी ,स्मार्ट क्लास के नोडल शिक्षक राजीव कुमार चौधरी, उन्नयन बिहार प्रशिक्षक नसीम अख्तर, संतोष कुमार ,विष्णु कुमार, बलराम जी साह,ममता कुमारी, विजयाकुमारी,अवनी कुमार सिंह एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे.

Chhapra: सारण जिले में परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान 458 महिलाओं ने बंध्याकरण कराई है। वहीं 4 पुरुषों का भी नसबंदी किया गया है। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 से 31 जुलाई तक चलाया गया। जिले के सोनपुर प्रखंड में सबसे ज्यादा महिलाओं ने बंध्याकरण करायी है।

बंध्याकरण कराने वाली एवं कॉपर टी लगवाने वाली महिलाओं को परिवार नियोजन के तहत प्रोत्साहन राशि भी दी गयी है। इस दौरान परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के अत्यधिक इस्तेमाल पर ज़ोर देने के साथ विभिन्न गतिविधियों के जरिए सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया गया।

यहां बता दें कि 11 जुलाई से जिलों में परिवार नियोजन जागरूकता के लिए चलायी जा रही सारथी जागरूकता रथ का संचालन 31 जुलाई तक किया गया परिवार नियोजन के दूरगामी फ़ायदों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों में तेजी लायी गई । परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन पर विशेष बल दिया गया ।

आशा कार्यकर्ता व एएनएम का कार्य सराहनीय

आशा एवं एएनएम के सहयोग से 15 साल से 49 साल तक के योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करने के साथ सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि के विषय में भी जानकारी दी गई । परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों के इस्तेमाल में गति लाने के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र के साथ जिला सदर अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोंडोम ,गर्भनिरोधक गोली एवं अंतरा इंजेक्शन की उपलब्धता भी बढ़ायी गई ।

परिवार नियोजन के तहत प्रोत्साहन धनराशि

परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के इस्तेमाल में बढ़ोतरी के लिए सरकार द्वारा लाभार्थियों को प्रोत्साहन धनराशि दी गयी है।

 महिला नसबंदी के लिए 2000 रुपए
 पुरुष नसबंदी के लिए 3000 रुपए
 प्रसव के बाद महिला नसबंदी कराने पर 3000 रुपए
 प्रसव के बाद कॉपर-टी लगवाने पर 300 रुपए
 गर्भपात के बाद कॉपर-टी लगवाने पर 300 रुपए
अंतरा सुई लगाने पर महिला को 100 रुपए

किस प्रखंड में कितना बंध्याकरण

अमनौर 24
बनियापुर 26
लहलादपुर 18
दरियापुर 24
दिघवारा 16
एकमा 7
गड़खा 33
जलालपुर 20
नगरा 14
मांझी 30
मढ़ौरा 11
मसरक 17
पानापुर 6
परसा 30
मकेर 38
रिविलगंज 10
सदर ब्लॉक 6
सोनपुर 42
तरैया 9
इसुआपुर 7
सदर अस्पताल 16

क्या कहते है सिविल सर्जन

जिले में 11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा चलाया गया था। पखवाड़ा के कुल 458 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया है। सोनपुर में सबसे ज्यादा बंध्याकरण किया गया है। यहां 42 महिलाओं का बंध्याकरण हुआ है।

डॉ. माधवेश्वर झा, सिविल सर्जन सारण

Chhapra:  भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370/ 35 A खत्म करने पर छपरा में विजय उत्सव दिवस मनाया गया. जैसे ही भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में जम्मू कश्मीर के 370/ 35A को समाप्त करने का बिल पेश किया. इसके बाद से ही हर तरफ लोग खुशी का इजहार करने लगे. हालांकि विपक्ष ने इसे देश के लिए काला दिन बताया.

इस मौके पर छपरा के नगरपालिका चौक पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्त आतिशबाजी की गई. साथ ही साथ सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया. सभी लोग एक स्वर में भारत के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को बधाई दे रहे थे. वह बीजेपी के कार्यकर्ता जमकर नारा लगा रहे थे.

धारा 370 हटाये जाने के बाद छपरा में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि संसद में ऐतिहासिक बिल पेश कर जम्मू कश्मीर में 370 और 35A खत्म करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने जो पूर्व की सरकार पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं कांग्रेस के द्वारा लगाया गया था उस पाप को राजनीतिक इच्छाशक्ति से शुद्ध गंगाजल द्वारा धोने का काम किया है. आज का दिन इतिहास के सुनहरे पन्नो में दर्ज होगा.

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता राम दयाल शर्मा ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में 370/35A हटाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह अमित शाह ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सहादत को बेकार नहीं जाने दिया . आज उनकी आत्मा को शांति मिलेगी. वहीं कश्मीर में शहीद हुए जवानों का बलिदान भी बेकार नहीं गया.

छपरा बीजेपी का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री ने जो ऐतिहासिक एवं साहसिक कदम उठाया है उसेसे पूरे देश में जश्न मन रहा है. इस दौरन नगरपालिका चौक पर पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पंडित वेद प्रकाश उपाध्याय, पंडित वंशीधर तिवारी, जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, रणजीत सिंह शामिल थे. उक्त जानकरी की धर्मेंद्र सिंह चौहान ने दी.

Chhapra: इनरविल सारण के सदस्यो ने अपने सभी सदस्यो के साथ सावन के महीने मे मेहंदी लगे हाथ और हरी हरी परिधान मे एक अलग छटा बिखेरती हुई झूले का आनन्द लिया. सावन के महीने में सावन मिलन समारोह और फ्रेंडशिप डे का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर अध्यक्ष अनु जायसवाल ने कहा कि सावन के महीने मे सभी पौधे हरी भरे हो जाते है और सभी जगह हरियाली छा जाती है. आज अपने सदस्यों को साथ झूला झूलते समय अपने बचपन के सहेलियां याद आ गई है. फ्रेंडशिप डे के अवसर पर सभी ने एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड कर अपनी दोस्ती का इजहार किया और इसे निभाने का वचन लिया.

इस अवसर पर क्लब की सचिव अनीता राज, रूपा गुप्ता, तनु जायसवाल, शिल्पी कुमारी, किरन पांडे, कामिनी जायसवाल, रजनी गुप्ता, संजू गोल्ड, मंजु गुप्ता, अंजू फैशन, गुड़िया जायसवाल ने अपनी सहभागिता दी.

Chhapra: छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में छात्र जदयू छपरा के विभिन्न छात्रावासों में घूमकर छात्र जदयू का सदस्य बनाया गया. सदस्यता अभियान का उद्घाटन प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर सिंह ने किया.

उन्होंने ने कहा कि छात्र जदयू छपरा से 2000 छात्रों को छात्र जदयू से जोड़ा जाएगा. महाविद्यालयों में ग्रेजुएट क्लब की स्थापना और सदस्यता अभियान को और तेज करने की आवश्यकता है. प्रदेश सचिव रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि सारण के प्रतेक प्रखंडों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

सदस्यता अभियान के बाद अभिषेक कुमार ठाकुर को मशरख प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया. इस अवसर पर दीपक कुमार सिंह रवि कुमार, देवेंद्र कुमार माझी, सुरंजन महतो, राजा कुमार, विशाल गुप्ता, दीपक शाह आदि मौजूद थे.

Chhapra: सारण जिला भारोतोलन संघ के तत्वधान में बिहार राज्य चन्द्रगुप्त स्मृति भारोतोलन प्रतियोगिता (युथ) एवं जूनियर भारोतोलन प्रतियोगिता 2019 का आयोजन दिनांक 17 एवं 18 अगस्त 2019 को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, विकास नगर चाँदमारी रोड, छपरा में आयोजन होगा.

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार के 20 जिला एवं दो स्वतंत्र दल एकलब्य एवं भागलपुर के छण्ज्ण्च्ण्ब्ण् कहलगाँव, भाग लेगा. प्रत्येक जिले से 10 बालक एवं 10 बालिका खिलाड़ी भाग लेंगी. जिसमें कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होने राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तो पाया ही है राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी एक से 10 के बीच अपना स्थान बनाया है. छपरा के शिवशंकर सिंह कौमन वेल्थ गेम में दूसरा स्थान प्राप्त कर बिहार, छपरा का नाम रौशन किया, इसके अलावे रजनीश कुमार सिंह, रीया सेन ने भारत में स्थान प्राप्त कर अपनी और सारण, बिहार का परचम लहराया.

प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए भारोतोलन के बीस तकनीकि पदाधिकारी चयनित हो गए है, जिनके देख-रेख में प्रतियोगिता सम्पन्न होगा. जिसमें भारत के क्लास 01 निर्णायक राजनीस भाषकर, छपरा के देवेश चन्द्र राय, उपेन्द्र कुमार, सुरज वर्मा आदि उपस्थित रहेंगे. उक्त अवसर पर बिहार भारोतोलन संघ के पूर्व अध्यक्ष डा. एच. के. वर्मा, संरक्षक देव कुमार सिंह, जीनत जरिना मसिद्ध, अमरेन्द्र कुमार सिंह, विकास कुमार, विनोद कुमार, भुनेश्वर कुमार, जयशंकर सिंह, सारण जिला भारोतोलन संघ के सचिव अभय प्रकाश (सोनु) बिहार भारतोलन संघ के महासचिव एवं सारण जिला भारतोलन संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, इसकी जानकारी आयोजक समिति के आयोजक अध्यक्ष डॉ. हरेन्द्र सिंह ने जानकारी दी.

खिलाड़ी 16 अगस्त को संध्या समय उपस्थित होंगे. दिनांक 17 अगस्त 2019 को 11 बजे उद्घाटन होगा. उद्घाटनकर्त्ता एम. एल. सी. सच्चिदानंद राय, मुख्य संरक्षक सारण जिला भारतोलन संघ करेंगें.

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा द्वारा होली फैमिली स्कूल मेहिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया.

समारोह में रोटरी सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी. इस अवसर पर रोटेरियन पुनितेश्वर, रोटेरियन हिमांशु, अमित कुमार, गौरी शंकर यादव और विद्यालय के प्राचार्य सिस्टर मधु भी मौजूद रही.

गौरतलब है कि सरकार ने ग्रीन एरिया बढ़ाने को लेकर बड़े पैमाने पर सुबे में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर वृक्ष लगाए जा रहे हैं और इसमें रोटरी क्लब भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है.