Chhapra: 19 जनवरी को मानव श्रृंखला के दौरान सारण के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. मानव श्रृंखला के दौरान सारण में प्रत्येक 10 किलोमीटर पर 1 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है. सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के इसकी जानकारी वार्ता करके दी. उन्होंने बताया कि जिले में 726 किमी लम्बी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. लम्बाई के हिसाब से सारण में बिहार की तीसरी सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनेगी.

निगम को सफाई का निर्देश, 7 जगहों पर सेल्फी पॉइंट्स

जिले में मानव श्रृंखला के लिए छ्परा नगर निगम को पूरे शहर में सफाई का निर्देश दे दिया गया है. वहीं इस दौरान मुख्य सड़कों पर ट्रकों का परिचालन दोपहर 12:30 तक निरस्त रहेगा. मानव श्रृंखला में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सारण ज़िले में 7 जगहों पर सेल्फी पॉइंट्स बनाये गए हैं. ये सभी छ्परा शहर में ही है. यह सेल्फी पॉइंट्स छ्परा के दरोगा राय चौक, थानां चौक, नगरपालिका , गांधी चौक के साथ अन्य चौक चौराहों के समीप बनाये जाएंगे, मानव श्रृंखला बनाने के दौरान लोग सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं.

4 जिलों को जोड़ेगा सारण

सारण की मानव श्रृंखला 4 जिलों के मानव श्रृंखला से जुड़ेगी. इस दौरान यह सिवान को जोड़ते हुए गोपालगंज के राजपट्टी से जुड़ेगी साथ ही पटना और मुजफ्फरपुर से भी जुड़ेगी. जिलाधिकारी ने बताया कि 19 जनवरी को बनने वाला मानव श्रृंखला में ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी स्वेच्छा से भाग लेंगे. ताकि हमारी जनरेशन को प्रकृति के संरक्षण के प्रति सजग हो सकेगी.

मुख्य सड़क पर 101 km लम्बी मानव श्रृंखला

यह मानव श्रृंखला सारण के सोनपुर में जेपी सेतु से निजामचक मोड़ तक 22 किमी, दिघवारा में निजामचक मोड़ से झौआ ढाला तक 14 किमी, छ्परा सदर में झौआ ढाला से डोरीगंज होकर भिखारी चौक, दरोगा राय चौक के रास्ते ब्रहमपुर ढाला तक 27 किमी, रिविलगंज में ब्रह्मपुर ढाला से नयका बाजार 7 किमी, जलालपुर में नयका बाजार से बनवार ढाला 7 किमी, मांझी में बनवार ढाला से माने 7 किमी वहीं एकमा में माने से आम दाढ़ी होते हुए चप्राइठी 17 किमी, इस तरह मुख्य सड़क पर 101 किमी लम्बी मानव श्रृंखला वहीं निचली सड़क पर 625 किमी लम्बी होगी.

Chhapra: मढौरा प्रखंड के नरहरपुर चमारी में गोपाल शर्मा के पुराने घर में सांप निकलने को खबर पर दामोदर पुर निवासी भगवान कुमार पहुँचे और सांप को पकड़ कर उन्हें जंगल मे छोड़ दिया.

इधर आस पास के क्षेत्रों में सांप पकड़ने को लेकर ये युवक काफी मशहूर है. ये कोई भी सांप को जिंदा पकड़ लेता है, साथ ही जख्मी अवस्था मे सांप का इलाज भी करता है. उसके बाद ठीक होने पर उन्हें जंगल मे छोड़ देता है.

 

 

Chhapra: एकता भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने छपरा सदर और गड़खा प्रखंड में मानव श्रृँखला की तैयारी की माइक्रोलेबल पर समीक्षा की और इस संबंध में वरीय पदाधिकारियांे को निदेश दिया.

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित मेन रूट और सब रूट सभी महत्वपूर्ण है. लोगों को जागरूक करंे और जल के महत्व को बतायें. जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को देखते हुए बड़ी संख्या में वृक्षारोपण कर पर्यावरण में संतुलन कायम करनी होगी इसके लिए जनभागीदारी जरूरी है. मानव श्रृँखला इसी पर आधारित है.

इस अवसर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर अभिलाष शर्मा, वैभव श्रीवास्तव सहित सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के मुसेपुर पंचायत के सभी सरकारी एवं निजी विधालयों सहित सभी गाँवों मे 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा, बाल विवाह के प्रति समाज को जागरुक करने के लिए आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया.

जागरुकता अभियान का नेतृत्व कर रहे जोनल मजिस्ट्रेट हेमन्त कुमार सिंह के द्वारा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मुसेपुर, बी एन एस एस मन्दिर मुसेपुर, मध्य विद्यालय बलुआ, प्राथमिक विद्यालय कंशदियर के छात्र-छात्राओं से मानव श्रृंखला के लिए पुर्वाभ्यास कराया गया साथ ही पंचायत के जन प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों से मिलकर मानव श्रृंखला मे भागीदारी के लिए जागरुक किया गया.

इस अवसर पर जोनल मजिस्ट्रेट हेमन्त कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली , दहेज प्रथा, नशा मुक्ति के प्रति जागरुक फैलाने के उदेश्य से 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन कर रही है जिसमे ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले और इस अभियान को सफल बनाए इसलिए जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.

इस अवसर पर मुख्य रुप से सेक्टर पदाधिकारी बिरबल यादव, संयोजक अवधेश कुमार, नागमणी यादव, दिनानाथ पंडित, विनोद सिंह, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय की पुरूष टीम के नए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं है.

बीसीसीआई ने अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 के लिए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किया है. इसमें चार कैटेगरी होती होती जिसमें ए प्लस, ए बी और सी में खिलाड़ियों को बांटा जाता है और कैटेगरी के हिसाब ने उन्हें बीसीसीआई की तरफ से सालाना वेतन मिलता है. इसमें ग्रेड-ए के खिलाड़ियों को सालाना सात करोड़, ग्रेड-ए के खिलाड़ियों को सालाना पांच करोड़, ग्रेड-बी के खिलाड़ियों को सालाना तीन करोड़ और ग्रेड सी में शामिल खिलाड़ियों को सालाना एक करोड़ रुपये मिलते हैं.

Grade A Plus: ग्रेड- ए प्लस में ये तीन खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें पहला नाम भारतीय टीम में तीनों फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली, वनडे और टी-ट्वेंटी टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है.

Grade A: ग्रेड-ए में कुल 11 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है: रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, आजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, शिखर धवन, मोहम्मद शामी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत का नाम शामिल है.

Grade B: ग्रेड-बी में कुल पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनमें टेस्ट मैचों में विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले ऋद्धिमान साहा, तेज गेंदबाज उमेश यादव, स्पिनर युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, और मयंक अग्रवाल का नाम शामिल है.

Grade C: ग्रेड सी में कुल आठ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनमें केधार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पाण्डेय, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है.A valid URL was not provided.

Chhapra: बुधवार को छ्परा के पहले आधुनिक जिम बॉम्बे जिम का चौथा सालगिरह मनाया गया. इस मौके पर मारवाड़ी धर्मशाला स्थित जिम के पहले ब्रांच में केक काटकर जश्न मनाया गया. वहीं 2019 में शुरू हुए भरतमिलाप चौक स्थित जिम के दूसरे ब्रांच पर पहला साल गिरह मनाया गया. इस दैरान वहाँ भी जिम मेंबर्स ने केक काटे.

चार साल पहले छ्परा में खुला बोम्बे जिम आज फिटनेस व बॉडी बिल्डिंग के लिए काफी लोकप्रिय है. जिम शुरू होने के बाद छ्परा के लोग फिटनेस व बॉडी बिल्डिंग को लेकर काफी जागरूक भी हुए, इसका परिणाम यह हुआ कि लोगों में खुद की फिटनेस को लेकर एक अलग ही क्रेज बढ़ा, काफी संख्या में लोग जिम जाकर पसीना बहाते हैं व खुद को फिट रखने का काम करते हैं. फिटनेस को लेकर महिलाएं भी पीछे नहीं है.
हर दिन सैकड़ों महिलाएं यहाँ आकर पसीना बहाती हैं.

जिम के एमडी अतुल कुमार ने कहा कि समय समय पर यहां फिटनेस व हेल्थ वर्कशॉप का भी आयोजन होता रहता है. हाल में क्रोसफिट भी बनाया गया है, जहां स्पेशल तौर पर जुम्बा, योग समेत तमाम तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिम करके बहुत सारे लोगों को बहुत फायदा हुआ है. लोग डाइट व एक्सरसाइज को लेकर बहुत सचेत हो गए हैं.

Chhapra: स्वर्गीय कंचन सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 का फाइनल मैच छपरा और पकवलिया के बीच बोधा छपरा गोराईपुर दिघवारा फील्ड में खेला गया. पकवलिया ने छपरा को 35 रन से हराया. यह मैच पूर्व प्रखंड दिघवारा प्रथम प्रमुख के नाम पर किया जाता है. जो पिछले 11 वर्षों से प्रत्येक मकर संक्रांति के दिन फाइनल का आयोजन होता है.

फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक विनय सिंह द्वारा किया गया. आयोजन सचिव इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह जयप्रकाश विश्वविद्यालय के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा उक्त अवसर पर दिघवारा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, जिला परिषद जनार्दन सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया.

फाइनल महामुकाबले में टॉस जीतकर छपरा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद धाकड़ क्रिकेट क्लब के प्लाट की टीम ने सभी विकेट खोकर 225 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में चमके गोलु आरडीएक्स और रोहित शर्मा 226 रनों का स्कोर का पीछा करने उतरी छपरा की टीम ने 7 ओवरों में 107 रन बना लिए थे. जिसमें आनंद ने तूफानी पारी खेलते हुए 21 गेंदों में शानदार 55 रनों की पारी खेली. उसके बाद जब गोलु के गेंद थमाई गई तो एक ही ओवर में तीन विकेट झटके मैच का पासा ही पलट दिया.

फाइनल में मैन ऑफ द मैच गोलु को दिया गया. मैन आफ द सीरीज रोहित शर्मा को दिया गया. भारी मात्रा में दर्शक मौजूद थे.

Patna/Vaishali: केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को वैशाली जिले के खरौना में सीएए और एनआरसी पर जनता से संवाद करने पहुंचे थे.

गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान बाद बयान देते हुए कहा कि कुछ लोग अफवाह फैलाने चाहते है कि बिहार के अंदर अगला चुनाव कैसे होगा?, उन्होंने कहा कि मैं आज इस अफवाह को दूर करते हुए कहना चाहता हूं कि इस बार बिहार विधान सभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.

Chhapra: मकर संक्रांति के अवसर पर शहीद भगत सिंह फुटबॉल फाइनल का आयोजन टेकनिवास मैदान में हुआ. फाइनल मैच टेकनिवास फुटबॉल क्लब बनाम संत सुखदेव फुटबॉल क्लब राजेंद्र कॉलेज के बीच हुआ. जिसमें टेकनिवास ने 7 गोल दागे. वही संत सुखदेव फुटबॉल क्लब ने पांच गोल दागे.

वही दूसरे मैच में बिहार पुलिस टीम बनाम सिवान प्लेइंग इलेवन के बीच मुकाबला हुआ. जिसमे एक गोल से बिहार पुलिस की टीम विजयी रही. उक्त जानकारी विजय कुमार शर्मा ने दी.

डोरीगंज: मकर संक्रान्ति पर बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने गंगा मे डुबकी लगायी. डोरीगंज इलाके के डोरीगंज घाट, तिवारी घाट, महुआ घाट, बंगाली बाबा घाट, रहरिया घाट सहित विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा मे डुबकी लगायी और भगवान सुर्य को जल अर्पित किया एवं उपस्थित ब्राह्मण एवं भिक्षुओं को दान अर्पित किया.


गंगा स्नान को काफी संख्या मे दुर दराज एवं छपरा शहर से भी श्रधालु पहुँचे थे. ज्यादा ठंढ़ा मौसम होने के कारण अन्य वर्षों की अपेक्षा कम श्रद्धालु पहुँचे थे. मान्यता है कि मकर संक्रान्ति के दिन गंगा मे स्नान करने से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है.

Chhapra: सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान १५ जनवरी २०२० को ७ बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में कैप्टन डॉ विश्वामित्र पांडेय के नेतृत्व में दरोगा राय चौंक व सरकारी बस स्टैंड के पास यातायात व्यवस्था का संचालन किया गया.

इस अवसर पर जगदम महाविद्यालय छपरा में एनसीसी कैडेट्स को सड़क सुरक्षा अभियान से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विजेता टीम को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को डी टी ओ एवं ट्रैफिक डी एस पी के द्वारा पुरस्कृत किया गया है. वही जगदम महाविद्यालय में आयोजित समारोह को DTO ने कहा कि आप को सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाएं रखने हेतु कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए.

इस अवसर पर जगदम महाविद्यालय के कुल १०० कैडेट उपस्थित थे. समस्त कार्यक्रम कैप्टन विश्वामित्र पान्डेय के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ.

नई दिल्ली: सीनियर आईपीएस अधिकारी ए.पी माहेश्वरी ने बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का महानिदेशक का प्रभार ग्रहण कर लिया.

वे 1984 बैच के उत्तरप्रदेश कैडर के अधिकारी है. इससे पहले वे केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) थे.

उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख 28 फरवरी 2021 तक के लिए सीआरपीएफ की कमान सौंपी गई है. सीआरपीएफ के मौजूदा महानिदेशक आर.आर भटनागर के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद सीआरपीएफ के महानिदेशक का पद खाली था.