Chhapra: मकर संक्रांति के अवसर पर शहीद भगत सिंह फुटबॉल फाइनल का आयोजन टेकनिवास मैदान में हुआ. फाइनल मैच टेकनिवास फुटबॉल क्लब बनाम संत सुखदेव फुटबॉल क्लब राजेंद्र कॉलेज के बीच हुआ. जिसमें टेकनिवास ने 7 गोल दागे. वही संत सुखदेव फुटबॉल क्लब ने पांच गोल दागे.
वही दूसरे मैच में बिहार पुलिस टीम बनाम सिवान प्लेइंग इलेवन के बीच मुकाबला हुआ. जिसमे एक गोल से बिहार पुलिस की टीम विजयी रही. उक्त जानकारी विजय कुमार शर्मा ने दी.