BCCI की सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से महेंद्र सिंह धोनी बाहर

BCCI की सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से महेंद्र सिंह धोनी बाहर

नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय की पुरूष टीम के नए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं है.

बीसीसीआई ने अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 के लिए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किया है. इसमें चार कैटेगरी होती होती जिसमें ए प्लस, ए बी और सी में खिलाड़ियों को बांटा जाता है और कैटेगरी के हिसाब ने उन्हें बीसीसीआई की तरफ से सालाना वेतन मिलता है. इसमें ग्रेड-ए के खिलाड़ियों को सालाना सात करोड़, ग्रेड-ए के खिलाड़ियों को सालाना पांच करोड़, ग्रेड-बी के खिलाड़ियों को सालाना तीन करोड़ और ग्रेड सी में शामिल खिलाड़ियों को सालाना एक करोड़ रुपये मिलते हैं.

Grade A Plus: ग्रेड- ए प्लस में ये तीन खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें पहला नाम भारतीय टीम में तीनों फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली, वनडे और टी-ट्वेंटी टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है.

Grade A: ग्रेड-ए में कुल 11 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है: रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, आजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, शिखर धवन, मोहम्मद शामी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत का नाम शामिल है.

Grade B: ग्रेड-बी में कुल पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनमें टेस्ट मैचों में विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले ऋद्धिमान साहा, तेज गेंदबाज उमेश यादव, स्पिनर युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, और मयंक अग्रवाल का नाम शामिल है.

Grade C: ग्रेड सी में कुल आठ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनमें केधार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पाण्डेय, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें