Chhapra/Patna: छपरा-पटना मुख्य मार्ग एनएच 19 की विगत 10 वर्षों से निर्माण कार्य ना होने से उत्पन्न स्थिति से आम लोग परेशान है. अब इस मामले को लेकर स्थानीय नेता भी अपने स्तर से सरकार तक आवाज़ पहुँचा रहे है. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद डॉ विरेंद्र नारायण यादव ने इस समस्या को लेकर विधान परिषद में सरकार का ध्यान आकर्षित कराया है.

श्री यादव ने कहा कि इस महत्वपूर्ण सड़क से गुजरने वाले लोग रोज़ाना दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है. आसपास के लोगों का धुल आदी के कारण जीना मुहाल है. उन्होंने हाल की घटना का ज़िक्र करते हुए सदन को अवगत कराया कि इस सड़क के जर्जर होने के कारण पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में जगदम महाविद्यालय के एक प्राध्यापक की असामयिक मौत हो गयी. इसके साथ ही कई अन्य लोग अलग अलग दुर्घटनाओं के शिकार हो चुके है.

डा यादव के ध्यानाकर्षण पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बैंकों से राशि प्राप्त होते ही सड़क के निर्माण कार्य के शुरू होने की बातें कही.

Chhapra: सारण की धरती पर पहली बार होने जा रहे सारण अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. समारोह की टीम ने युवाओं के बीच में अपनी कैंपेनिंग शुरू कर दी है. उद्देश्य ये है कि ज़्यादा से ज़्यादा युवा इस आयोजन में बढ़ चढ़ के हिस्सा लें और इस सांस्कृतिक बदलाव से जुड़ें.

फेस्टिवल डायरेक्टर छपरा के अभिषेक अरुण ने इस पूरे आयोजन की ज़िम्मेदारी अपने कंधे पर ली है और इसकी तैयारी उन्होंने पिछले एक साल से हीं शुरू कर दी थी.

उन्होंने ने बताया कि ” ये आयोजन मेरा आयोजन नहीं है , बल्कि पूरे छपरा और सारण ज़िले का है, मैंने बस एक सपना देखा था, उसे पूरा आप सब कर रहे हैं, यहाँ के सारणवासी कर रहे हैं, सभी का भरपूर प्यार मिल रहा है और सबने इसे सराहा भी है, जिससे जो बन पड़ रहा है वो आगे बढ़कर मदद कर रहा है , उम्मीद है कि ये आयोजन ज़रूर सफल होगा”.

इस समारोह में कुल 8 देशों से फिल्में आयीं हैं जिनमें से कुल 40 फिल्मों का प्रदर्शन यहाँ किया जाएगा. कुछ विशेष फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग भी की जाएगी. कुल 50 मेहमान हमारे सारण की धरती पर आने वाले हैं जिनमें 3 विदेश के हैं.

आयोजन का प्रमुख आकर्षण हैं मशहूर सिने कलाकार और सारण की शान आखिलेंद्र मिश्र. वो इस आयोजन में बतौर ब्रांड एम्बेसडर दो दिनों तक यहाँ मौजूद रहेंगे तथा युवाओं के सामने अपनी बातें भी रखेंगे.

फ़िल्म क्रिटिक और लेखक मनोज भावुक, फ़िल्मकार धीरज मिश्र, फ़िल्म स्कॉलर अमृत गांगर जो कि इस आयोजन में ज्यूरी के रूप में हैं ये सभी अतिथि आयोजन के दौरान उपस्थित रहेंगे.

स्पेशल स्क्रीनिंग की फिल्मों को लेकर हिमाचल प्रदेश से डॉ देव कन्या ठाकुर – पुष्प राज ठाकुर, श्रीनगर से गुल रियाज़, मुम्बई से कमलेश मिश्र जी, छपरा और मुम्बई के संदीप कुमार व छपरा व दिल्ली के जैनेंद्र दोस्त आदि की उपस्थिति भी यादगार होगी.

आयोजन में अधिक से अधिक लोगों और युवाओं को जोड़ने और आकर आयोजन देखने के लिए समारोह की टीम ने आज से कॉलेजों, संस्थानों में जाना शुरू कर दिया है ताकि युवा इसमें अपनी भागीदारी दे सकें.

वैसे तो सभी फिल्में अपने आप में खास हैं कुछ फिल्मों के नाम हैं जो आप आयोजन के दौरान अवश्य देखें जैसे : इस्राइल की फ़िल्म ‘छिद्र’, ऑस्ट्रेलिया से फ़िल्म ‘बघीरा’, बांग्लादेश की फ़िल्म ‘एजुकेशन ऑन बोट’, ओडिशा की फ़िल्म ‘कुकली’, महाराष्ट्र की फ़िल्म ‘तरंग’, छतीसगढ की फ़िल्म ‘बघवा’, झारखंड की फ़िल्म ‘झरिया’, गुजरात से फ़िल्म ‘खिड़कियाँ’, दिल्ली से फ़िल्म ‘नो एग्जिट ‘, आदि.

आज से शुरू हुई कैंपेनिंग एक्टिविटी अभी लगातार आयोजन तक चलेगी, ताकि सभी सारणवासी इससे जुड़ सकें. आज के कार्यक्रम के दौरान फेस्टिवल डायरेक्टर अभिषेक अरुण के अलावा, मोटिवेटर राकेश शांडिल्य तथा सोशलिस्ट भँवर किशोर शामिल थे.

• लिंग आधारित भेदभाव के ख़िलाफ़ 16 दिवसीय मुहिम
• लोगों को लिंग आधारित भेदभाव पर किया जागरूक
• 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगी मुहिम
• ‘जेनरेशन इक्वलिटी स्टैंड अगेंस्ट रेप’ की थीम पर मुहिम

पटना: लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ विश्व भर में 16 दिवसीय मुहिम चलायी जा रही है. जिसमें आम जनों को लिंग आधारित भेदभाव के ख़िलाफ़ जागरूक किया जा रहा है. इसको लेकर लिंग आधारित भेदभाव के ख़िलाफ़ कार्य करने वाली सहयोगी संस्था द्वारा पटना के दानापुर प्रखंड में मुबारकपुर रघुरामपुर पंचायत के चंदमारी माध्यमिक विद्यालय में 240 से अधिक बच्चों की रैली निकाली गयी . रैली रघुरामपुर टोला से नूरपुर होते हुए रघुरामपुर अहरा के रास्ते चंदमारी माध्यमिक विद्यालय आकर खत्म हुयी. रैली में बैनर एवं स्लोगन के माध्यम से लिंग आधारित भेदभाव पर लोगों को जागरूक किया गया.

बदल रही है तस्वीर

सहयोगी संस्था की कार्यपालक निदेशक रजनी ने बताया विश्व के लगभग 187 देशों में प्रत्येक साल 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक लिंग आधारित भेदभाव के ख़िलाफ़ 16 दिवसीय मुहिम चलाकर आम लोगों को जागरुक किया जाता है. इस साल ‘जेनरेशन इक्वलिटी स्टैंड अगेंस्ट रेप’ की थीम पर 16 दिवसीय मुहिम चलाया जा रहा है. बदलते समय में धीरे-धीरे लोगों में लिंग आधारित भेदभाव के प्रति जागरूकता बढ़ी है. निरंतर जागरूकता का असर है कि जहाँ पहले केवल 10 से 20 प्रतिशत ही लिंग आधारित भेदभाव को समझ पते थे. वहीँ अब इन इलाकों में 70 से 75 प्रतिशत लोगों को लिंग आधारित भेदभाव पर जानकारी हुयी है. इससे महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है. महिलाएं अपने अधिकार के प्रति पहले से अधिक सजग हुयी हैं.

भेदभाव को नजरंदाज नहीं करें

रजनी ने बताया लिंग आधारित देखभाल को नजरंदाज करने से समस्याएं बढ़ जाती हैं. इसके लिए महिलाओं को निरंतर जागरूक भी किया जा रहा है. सामुदायिक बैठक, गृह भ्रमण एवं अन्य सामुदायिक आयोजनों के माध्यम से लिंग आधारित भेदभाव पर जागरूकता बढाई जा रही है.

लिंग आधारित भेदभाव के ख़िलाफ़ 16 दिवसीय मुहिम

लिंग आधारित भेदभाव के ख़िलाफ़ वर्ष 1991 से ही वीमेन ग्लोबल लीडरशिप संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 नवम्बर से लेकर 10 दिसम्बर तक 16 दिनों की मुहिम चलायी जाती है. महिलाओं एवं लड़कियों के साथ होने वाले शोषण के ख़िलाफ़ आवाज बुलंद कर इसे खत्म करने की दिशा में इस मुहिम को देखा जाता है.

Chhapra: सीपीएस के 10वीं का छात्र गौरव पांडेय ने 27 वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में चयनित होकर जिला और विद्यालय का नाम रौशन किया है. संजय पाण्डेय और रानी पाण्डेय के पुत्र बाल वैज्ञानिक गौरव ने अपने शोध में बताया कि बहुत की कम खर्च में कैसे यूरिन वाटर को पीने के योग्य बनाया जा सकता है और विद्यालय के ही विज्ञान प्रयोगशाला में कर के दिखया.

जिसके लिए नासा जैसी अंतरिक्ष एजेंसी लाखों डॉलर खर्च करती है. राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 मे विद्यालय के जीलास्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिक गौरव पाण्डेय तथा दिव्यांशु राज ने 08 नवम्बर से 10 नवम्बर 2019 तक रीजनल सेकण्डरी स्कूल जीवछ चौक सप्ता मधुबनी मे आयोजित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस मे अपने जिला स्कूल का सम्मान बढ़ाया. वहां इन दोनो बाल बैज्ञानिको के परियोजना को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया.

इनके परियोजना का चयन राज्य पुरष्कृत परियोजना के रूप मे किया गया तथा विद्यालय के विज्ञान शिक्षक अनिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन मे दिनाक 22 से 24 नवम्बर तक तारामंडल सभागार अदालत गंज पटना मे आयोजित राष्ट्रीय परियोजना चयन एवं समृधिकरण कार्यशाला मे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बाल वैज्ञानिक गौरव पांडेय ने एक बार फिर जिला और स्कूल का सम्मान बढ़ाया है. अब वे केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम मे 27 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Chhapra: हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला आउटडोर खेल के तहत दो दिवसीय राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज मेला परिसर अवस्थित रमना खेल मैदान में हुआ. जिला प्रशासन सारण द्वारा आयोजित बालक हैंडबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन सोनपुर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मेनका सिंह, रजिस्टार सोनपुर सह प्रभारी आउटडोर खेल अनवर आलम, सोनपुर डायट के प्राचार्य संजय कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया.

अतिथियों ने सोनपुर मेला के गौरवशाली इतिहास में विभिन्न खेल के आयोजन की चर्चा करते हुए बिहार के विभिन्न प्रमंडल से शामिल खिलाड़ियों को बेहतर खेल कौशल का प्रदर्शन करने की शुभकामना दी. उद्घाटन समारोह का संचालन हैंडबॉल के सारण जिला सचिव सह प्रतियोगिता संयोजक संजय कुमार सिंह ने किया.

मौके पर इवेंट मैनेजर डॉ राजेश कुमार सिंह, सुनील कुमार के अलावे तकनीकी पदाधिकारी संजीव कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, संजीव कुमार, चंदन कुमार, अनुभव कुमार , अनिल कुमार सहित अन्य थे. उद्घाटन मैच में शेष बिहार हरिहरक्षेत्र ने मुंगेर को 11 – 8 के अंतर से पराजित किया. जबकि पहले राउंड के मैच में तिरहुत ने भागलपुर को 13 – 05, सारण ने पूर्णिया को 13 – 08, पटना ने शेष बिहार को 15 -05 , दरभंगा ने कोशी को 10 – 05 के अंतर से पराजित कर अगले राउंड मेंं प्रवेश किया.

सेमीफाइनल में सारण, पटना, तिरहुत एवं दरभंगा पहुँचे. मंगलवार को बालिका वर्ग में बिहार से चयनित दो टीम ब्लू बिहार एवं ग्रीन बिहार के बीच फाइनल मैच के बाद बालक वर्ग का फाइनल मैच खेला जाएगा.

Chhapra : लंबे इन्तेजार के बाद शिक्षक बनने की तमन्ना अब पूरी हो रही है. 34540 कोटि के शिक्षकों के काउंसलिग के बाद शिक्षकों की पोस्टिग हो गयी है. अब सोमवार को उन्हें नियुक्ति पत्र मिलने जा रहा है.

अपने अपने पोस्टिग को ले जिला स्कूल में विगत दिनों सारण, सिवान, गोपालगंज, वैशाली समेत अन्य जिले से अभ्यर्थी पहुंचे थे. पोस्टिग कमेटी के सदस्यों के सामने शिक्षक अभ्यर्थियों से स्कूल का चयन किया गया.

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह का कहना है कि अभ्यर्थियों से स्कूल का चयन करा लिया गया है. 25 नवंबर सोमवार को अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र दे दिया जाएगा.

जिला स्तरीय पोस्टिग कमेटी में जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, डीईओ अजय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना व एमडीएम) सुनील कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना लेखा) मीना कुमारी मौजूद थी.

हालांकि 34540 कोटि के शिक्षक अभ्यर्थी रेणु कुमारी ने पोस्टिग कमेटी के सूची में स्कूल के नाम के साथ प्रखंड का नाम नहीं होने पर आपत्ति दर्ज किया गया था.

इस संबंध में अभ्यर्थी रेणु कुमारी कहना है कि डीईओ कार्यालय में पोस्टिग के लिए जो स्कूल का नाम चयन के लिए दिया गया था, उसमें प्रखंड का नाम अंकित नहीं था.

जिससे अभ्यर्थियों को स्कूल चयन करने में दिक्कत का समाना करना पड़ा. जिसकी जांच कराकर स्कूल के सूची के प्रखंड का नाम अंकित कराकर पुन: पोस्टिग की प्रक्रिया को पूरा किया जाए.

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के सिरिस्तापुर गांव का मामला है कि दहेज़ में मोटर साइकिल तथा एक लाख नगद रुपये नहीं मिलने पर बहु को घर से निकाल दिया गया.

इस सम्बन्ध में सिरिस्तापुर गांव निवासी सुरेन्द्र राय की पत्नी ममता देवी ने स्थानीय थाना में प्राथिमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने ससुराल वालों पर दहेज़ प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

दर्ज प्राथिमिकी के अनुसार ममता देवी की शादी हिन्दू रीती-रिवाज के साथ सुरेन्द्र राय के साथ हुई. कुछ दिनों तक उसके साथ ससुराल वालों द्वारा अच्छा व्यवहार किया गया. मगर ससुराल वाले अब एक मोटर साइकिल तथा एक लाख नगद रुपये मायके से मंगाने का दबाव बनाने लगे.

ममता देवी के माता – पिता की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण उन्होंने मोटर साइकिल तथा एक लाख रुपये देने में असमर्थता जताई. जिस कारण उसके ससुराल वालों ने उसे मारा-पीटा तथा घर से निकाल भी दिया. साथ ही उसके कीमती कपडे, गहने वैगरह भी उससे छिन्नकर रख लिया.

इस मामले में ममता देवी ने अपने पत्ति सुरेन्द्र राय, जनार्दन राय, भरत राय, चिंता देवी, जीवनी देवी तथा बबुआ प्रसाद को नामजद किया है. इस मामले की जांच – पड़ताल पुलिस कर रही है.

Chhapra: बनियापुर के बड़ा लौवा स्थित संत जलेश्वर एकेडमी परिसर में 4 से 6 दिसम्बर को आयोजित होने वाले 46वां बिहार जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिये सारण जिले के चयनित टीम के लिये प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ देवकुमार सिंह एव सचिव राजकिशोर राय ने फीता काटकर किया.

इस प्रशिक्षण शिविर में जिले से चयनित टीमो के 25 खिलाड़ियों के लिये आवासीय चलेगा, जिसमे खिलाड़ियों पूरी तरह से अपनी जोरदार प्रदर्शन के लिये 10 दिनों तक लगातार 10 दिनों तक अभ्यास कर सकेंगे. प्रशिक्षण शिविर में कोच के रूप में रंजीत कुमार, तथा सहायक कोच के रूप में मोहित कुमार सिंह प्रशिक्षित करेंगे.

इस दौरान जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ देवकुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 10 दिनों तक प्रशिक्षण चलेंगे. जिससे कबड्डी टीम पूरी तरह से अभ्यास कर सके. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चों में कबड्डी सहित अन्य खेलों में जागरूकता बढ़ेगी. इस दौरान डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, अमरेन्द्र सिंह, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, यशपाल सिंह, सहित कबड्डी संघ के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.

इसुआपुर: नवसाक्षर की बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन प्रखंड के चिन्हित विद्यालयों में किया गया. प्रखंड के 10 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 200 नवसाक्षर परीक्षार्थी शामिल हुए.

जन शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित इस परीक्षा में महादलित दलित अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना द्वारा कार्यरत शिक्षा सेवको द्वारा संचालित साक्षरता केंद्रों पर पढ़ने वाले नवसाक्षरों ने इस परीक्षा में भाग लिया गया.

परीक्षा को लेकर सभी दसों केंद्रों पर प्रखंड संसाधन केंद समन्वयक द्वारिका नाथ तिवारी, सीआरसीसी रेयाज अहमद, रंजीत सिंह, वीरेंद्र साह सहित जिला अनुश्रवण दल के सदस्य संदीप कुमार एवं केआरपी संतोष कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया.

बुनियादी साक्षरता परीक्षा की जानकारी देते हुए केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि बुनियादी साक्षरता परीक्षा को लेकर 10 केंद्र बनाए गए थे. जिसमे प्राथमिक विद्यालय विष्णुपुरा, प्राथमिक विद्यालय महुली, प्राथमिक विद्यालय गोहा, प्राथमिक विद्यालय श्यामपुर, प्राथमिक विद्यालय परसा, प्राथमिक विद्यालय अगौथर, प्राथमिक विद्यालय डुमरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरवां, जैथर और मध्य विद्यालय टेढ़ा शामिल है.

सभी केंद्रों पर 20-20 नवसाक्षर परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुई है.नवसाक्षर परीक्षार्थियों ने पढ़ना, लिखना और गणित के सवालों को हल किया. जिनमे चित्र पहचान, शब्द मिलान जैसे अनेको सवाल थे.

Chhapra: शहर के बस स्टैंड में बड़े शहरों के तर्ज पर बने होटल मयूर एंड रेस्तरां का भव्य शुभारंभ किया गया. एकमा विधायक धूमल सिंह ने शनिवार को इसका उद्घाटन वहीं लोगो के सहुलियत के लिए लिफ्ट भी लगाए गए हैं. . मैनेजर ने बताया कि यह छ्परा में अबतक कक सबसे बेस्ट होटल है. यहां हर सुविधाएं आधुनिक रूप से लैश. इस होटल में कुल 17 डीलक्स व सुइट्स रूम का प्रबंध किया गया. हर रूम अपने आप में बेहद आकर्षक है. उदघाट्न से पहले ही विभिन्न आयोजनों व अन्य प्रयोजनों के लिए इस होटल की बुकिंग शुरू कर दी गई थी. शुरुआती ऑफर में होटल में कमरो की बुकिंग पर 20 प्रतिशत तक कि छूट दी जा रही है.

यह है खासियत

इस बेहद आकर्षक होटल में बेहद बड़ा बैंकेट हाल है. जिसमें किसी भी तरह के आयोजन भव्य तरीके से किये जा सकते हैं. साथ ही साथ यह पूरी तरह से एसी है. होटल का इंटिरियर व बाहरी लुक बेहद खूबसूरत है. यहीं नहीं होटल के ऊपरी मंजिल पर मल्टी कुशन रेस्त्रां भी खोला गया है. जिसमे लोग देशी व विदेसी भोजन का आनन्द ले सकते हैं. मैनेजर योगेंद्र शर्मा ने बताया की यह बेहद प्राइम लोकेशन पर खुला है. यहां लोगों डीलक्स कमरों की बुकिंग ठहरने के लिए कर सकते हैं. साथ ही शादी विवाह, समेत कॉरपोरेट मीटिंग व अन्य प्रयोजनों के लिए यह होटल बेहद शानदार है. वहीं लोगो के सहुलियत के लिए लिफ्ट भी लगाए गए हैं.

बिहार : सूबे में अपराध चरम पर है. हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देकर अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. हाजीपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े फिर से एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया.करीब छह से सात की संख्या में अपराधियों ने हाजीपुर स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा में घुसकर कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और 55 किलो 700 ग्राम का सोना लूट लिया, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की आंकी गई है. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की.

अपराधियों ने लूट के दौरान दोनों सुरक्षा गार्डों के अलावा ग्राहकों से मारपीट भी की. हथियार का भय दिखा शाखा प्रबंधक को कब्जे में लेकर वहां मौजूद लोगों के मोबाइल छीन लिये. 20 मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए.

घटना के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की तहकीकात की. सबसे बड़ी बात है कि जिस जगदंबा इनक्लेव में मुथूट कंपनी की शाखा है, वो थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित है.

घटना को लेकर गार्ड रवींद्र कुमार ने बताया है कि करीब 12.30 बजे एक ग्राहक आया. शाखा में प्रवेश के लिए पहचान पत्र दिखाना जरूरी होता है. गार्ड ने जब परिचय पत्र मांगा तो ग्राहक रूप में आया अपराधी उलझ पड़ा और गार्ड की गर्दन पकड़ ली और पीटते हुए अपने अन्य साथियों को बुला लिया. तभी आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरे घुस गए. यहां मौजूद दूसरे गार्ड रामस्वारथ राय और दो ग्राहकों को मारपीट कर कब्जे में कर लिया. इसके बाद शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार सिंह और कर्मचारी सोनू कुमार के हाथ बांध दिए और सभी के मोबाइल छीन लिए.

हथियार के बल पर लुटेरे शाखा प्रबंधक को स्ट्रांग रूम ले गए और 55 किलो 700 ग्राम सोना झोलों में भरकर आराम से फरार हो गए. कार्यालय में मौजूद एक कर्मचारी का मोबाइल बच गया था. अपराधियों के फरार होने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी.

वारदात की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. प्रभारी एसपी मृत्युंजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने शाखा प्रबंधक समेत कंपनी के सभी कर्मियों से काफी देर तक पूछताछ की और सीसीटीवी  फुटेज देखा.

प्रभारी एसपी ने बताया कि 55 किलोग्राम सोना लूटने की बात सामने आई है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है. अपराधियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे झोले में सोना ले जाते दिख रहे हैं. एक लुटेरे ने चप्पल पहन रखी है. तिरहुत आइजी गणेश कुमार ने भी जांच कर आवश्यक निर्देश दिए.

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के तमनपुरा गांव निवासी मिथिलेश कुमार सिंह के आरबीएल बैंक में जमा एक लाख रुपये साइबर क्राइम द्वारा गायब कर दिया गया.

इस सम्बन्ध में पीड़ित श्री सिंह ने स्थानीय थाना में प्राथिमिकी दर्ज कराया गया है जिसमे कहा गया है कि आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड विभाग का स्टाफ बताती हुई एक महिला ने मोबाइल नंबर पर पीड़ित से संपर्क कर के क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछताछ की.

उसके बाद पीड़ित के खाते से एक लाख रुपये गायब हो गये. पुलिस मामले की छानबिन में लग गई है.