Maruti Suzuki ने लॉन्च किया Ciaz का नया वेरिएंट

Maruti Suzuki ने लॉन्च किया Ciaz का नया वेरिएंट

त्योहारों का मौसम चल रहा है ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए कार कंपनियां तरह तरह के ऑफर्स और नए प्रोडक्ट लेकर आ रही हैं. इसी दौरान देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुज़ुकी ने अपनी मिड-साइज्ड सेडान कार Ciaz का नया वेरिएंट बाज़ार में लॉन्च किया है.

Ciaz के नए मॉडल को Ciaz RS नाम दिया गया है. इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.2 लाख रुपये रखी गई है. गाड़ी को स्पोर्टी लुक दिया गया है. गाड़ी में नया ब्लैक इंटीरियर और ग्रे क्रोम फिनिश इंस्ट्रूमेंट पैनल लगाया गया है. साथ ही फ्रंट अंडर स्पवॉयलर, ट्रंक-लिड स्पवॉयलर और रियर अंडर बॉडी स्पवॉयलर भी लगाया गया है.

मारुति सुजुकी Ciaz को अक्टूबर 2014 में लॉन्च किया था. इस कार को लोग खासा पंसद करते हैं. Honda City के बाद Ciaz इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.

कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
– Zxi+ RS: 9.2 लाख रुपये
– Zdi+ SHVS RS: 10.28 लाख रुपये

0Shares
Prev 1 of 239 Next
Prev 1 of 239 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें