Chhapra: सारण के एक युवक ने नैनो गाड़ी को ही हेलीकॉप्टर बना दिया है. हालांकि ये उड़ नहीं सकता है. यह गाड़ी पूरी तरह हेलीकॉप्टर जैसा नज़र आ रहा है. जब यह सड़क पर निकल रहा तो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन जा रहा. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट जा रही है.


बनियापुर प्रखंड के सिमरी गांव के 24 वर्षीय मिथिलेश प्रसाद और उनके भाई पाइप फिटिंग का काम करते-करते नैनो गाड़ी को हेलीकॉप्टर का लुक दे डाला. ये गाड़ी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

मिथिलेश ने बताया कि इसे बनाने के लिए उन्होंने सेकेंड हैंड नैनो खरीदा. फिर घर पर ही पिछले 7 माह से इस गाड़ी को हेलीकॉप्टर लुक देने का काम कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बॉडी और उसमें मोटर फिर पीछे का शेप बनाकर उसमे लाइट आदि लगाया. जिससे यह देखने मे बिल्कुल हेलीकॉप्टर ही लग रहा है. लेकिन वास्तव में ये उड़ नही सकता. इसे बनाने में मिथिलेश ने 7 लाख रुपये खर्च किये है.

भले ही यह उड़ नहीं सकता लेकिन मिथिलेश की इस क्रिएटिविटी की हर कोई सराहना कर रहा है.

Chhapra: महाराजगंज संसदीय क्षेत्र को लेकर मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है. रविवार को हुए इस मतदान को प्रक्रिया में काफी जद्दोजहद के बाद सिर्फ 51.2 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान प्रक्रिया समपन्न होने के साथ ही इस क्षेत्र से अपना भाग्य आजमा रहे 11 प्रत्याशियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गयी है.

रविवार को सम्पन इस मतदान में मतदाताओं पर तेज धूप और रमज़ान का असर सीधा देखने को मिला. रविवार को तापमान 42 डिग्री तक पहुंचा था. सुबह से ही लोग अपने घरों से निकलकर मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचे. प्रारंभिक चरणों मे केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें देखी गयी लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ा मतदाताओं की लाइन छोटी होती गयी. हालांकि संध्या समय मे एक बार फिर मतदाताओं की संख्या केंद्रों पर दिखी बावजूद इसके महाराजगंज में मतदान का प्रतिशत संध्या 6 बजे तक 51.2 प्रतिशत ही पहुंच पाया.

महाराजगंज लोकसभा चुनाव: ऐसे चला वोटिंग प्रतिशत का ग्राफ
महराजगंज लोकसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत (विधानसभावार)

111- गोरियाकोठी 51.83%
112- महाराजगंज 52.13%
113- एकमा 54%
114- मांझी 50.49%
115- बनियापुर 54.53%
116- तरैया 54.35%

मतदान प्रतिशत कम होने के यह है मुख्य तीन कारण

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र पर मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. इस क्षेत्र से सिर्फ 51.2 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान का प्रतिशत कम होने के मुख्यतः तीन कारण बताए जा रहे है.

पहला कारण
मतदाताओं के अनुसार मतदान कम होने के मुख्य कारण रविवार की तेज धूप थी. सुबह से ही चिलचिलाती धूप ने मतदाताओं के चेहरे पर शिकन ला दी. केंद्रों पर व्यवस्था थी लोग लाइन में भी लगे लेकिन उसके बाद आने वाले मतदाता लंबी कतार देख धूप में नही खड़े हुए. तेज धूप और गर्मी का असर मतदाताओं पर सीधे दिख रहा था. यही कारण है कि जैसे जैसे दिन चढ़ा मतदाताओं की कतार कम होती गयी.

दूसरा कारण
महाराजगंज के मुस्लिम बहुल मतदान केंद्रों पर रमज़ान के कारण भी मतदान का प्रतिशत कम रहा. रमज़ान में रोजा रखने वाले मतदाताओं को संख्या अधिक थी धूप के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे. मतदाताओं की कतार खत्म होने के इन्तेजार में थे. हालांकि संध्या समय मे रोजेदार मतदाता घरों से निकले लेकिन रोज़े की तैयारियों ने महिला मतदाताओं को घरों में रहने को मजबूर कर दिया.

तीसरा कारण
इस चुनाव में मतदान प्रतिशत कम होने के सबसे बड़ा कारण था मतदाताओं में मतदान प्रक्रिया के प्रति अधूरी जानकारी. जिला प्रशासन द्वारा मतदान की प्रक्रिया से मतदाताओं को बखूबी अवगत कराया गया लेकिन इसका असर देखने को नही मिला. मतदान की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी मतदाता ईवीएम तक जाकर उसे दबा नही पाते थे. जिसके कारण एक मतदाता को अपने मतदान करने के लिए 2 से 5 मिनट का समय लग रहा था. वही महिला मतदाताओं के लिए प्रक्रिया 10 मिनट तक पहुंच जा रही थी. केंद्रों पर मतदान कर्मियों के प्रयास के बावजूद भी एक मतदान में 2 से 4 मिनट का समय लग रहा था. जिससे मतदान का प्रतिशत कम रहा.

कुल मिलाकर महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के चुनाव में रविवार का दिन होने के बावजूद मतदान पर गर्मी का सितम और रमज़ान हावी दिखा.

Chhapra:महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में रविवार को मतदान हुआ. मतदान को लेकर 1848 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जहाँ 18 लाख 914 मतदाताओं ने 11 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला तय कर दिया. मतदाताओं के आदेश अब EVM में कैद है. नतीजे 23 मई को आयेंगे.

छठे चरण के लिए हुए चुनाव में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में दिन चढ़ने के साथ ही वोट प्रतिशत ने भी रफ़्तार पकड़ी. सुबह में मतदान तेजी से हुआ. गर्मी और धूप के कारण दोपहर में अधिकतर मतदान केन्द्रों पर एका दुक्का मतदाता मतदान करने पहुंचे. शाम होते ही मतदाता वोट करने पहुँचने लगे. मतदान शाम 6 बजे तक हुआ.


ऐसे चला वोटिंग प्रतिशत का ग्राफ

6 बजे 51.2%
5 बजे 47%
4 बजे 43%
3 बजे 37%
2 बजे 35%
1 बजे 25.30%
12 बजे 21.10%
11 बजे 18.3%
10 बजे 16.9%
9 बजे 5.6%
8 बजे 2.7%

महराजगंज लोकसभा क्षेत्र में 51.2% मतदान हुआ.
विधानसभावार मतदान का प्रतिशत

111- गोरियाकोठी 51.83%
112- महाराजगंज 52.13%
113- एकमा 54%
114- मांझी 50.49%
115- बनियापुर 54.53%
116- तरैया 54.35%

महाराजगंज संसदीय सीट: मतदान शांतिपूर्ण संपन्न , 11 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद

फर्स्ट टाइम वोटरों में दिखा उत्साह, महाराजगंज में पड़े 51.2 फीसदी वोट

Chhapra: रविवार को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में 51.2 फीसदी वोटिंग हुई. इस दौरान फर्स्ट टाइम वोटर्स काफी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर पहली बार वोट डालने युवा मतदाता पहुंचे तो उनके चेहरे पर खुशी देखते बन रही थी. इस दौरान मांझी, शीतलपुर, बरेजा, एकमा, दाउदपुर, डुमरी आदि जगहों के मतदान केंद्रों यह नए मतदाता वोट देने पहुंचे.एकमा के हंसराज पुर स्थित मध्य विद्यालय में बने आदर्श व सखी134 बूथ संख्या वोट देने पहुंची लवली ने बताया कि उसने पहली बार वोट किया है. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभा कर काफी अच्छा लग रहा है. वही वोट देकर बाहर निकल रहा है फर्स्ट टाइम वोटर सेल्फी लेने नजर आ रहे थे.

मतदान के दौरान फर्स्ट टाइम वोटरों ने बढ़-चढ़कर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. साथ ही साथ युवाओं ने बताया कि देश के विकास के लिए उन्होंने आज वोट डाला है इस दौरान फर्स्ट टाइम वोटरों का उत्साह देखते नजर आ रहा था.

Chhapra: लोकसभा चुनाव में छठे चरण में महाराजगंज संसदीय पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी लाइन देखी जा रही थी.

इस प्रत्याशियों की किश्मत EVM में हुई बंद
बसपा के प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव, भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राजद के रणधीर कुमार सिंह, भारतीय जन क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) से अरविंद कुमार शर्मा, मानववादी जनता पार्टी से अली अजहर अंसारी, भारतीय न्यू संस्कार क्रांति पार्टी से गोपाल प्रसाद, जागो हिंदुस्तान पार्टी से सुभाष सिंह और निर्दलीय मेनका रमन, राजेंद्र कुमार, श्री भगवान सिंह और एमके सिंह राठौर की किस्मत मतदाताओं ने EVM में बंद कर दी है. नतीजे 23 मई को आएंगे.

LIVE UPDATE

महाराजगंज संसदीय सीट पर मतदान का समय हुआ समाप्त, 11 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 5 बजे तक 47 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट: 4 बजे तक 43 प्रतिशत मतदान


जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं उप विकास आयुक्त सुहार्ष भगत ने 19-महराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 114-मांझी के जलालपुर प्रखंड अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 254, 255 तथा 256 एवं मांझी प्रखंड अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 96 का किया निरीक्षण.
महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 3 बजे तक 37 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 2 बजे तक 35 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 1 बजे तक 25.3 प्रतिशत हुआ मतदान

Breaking: बैरिया घाट पर मांझी थाना बाजार पर युवक डूबा, मौके पर पहुंची NDRF की टीम

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 12 बजे तक 21.1 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 11 बजे तक 18 प्रतिशत हुआ मतदान

उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंजपर, एकमा में बूथ संख्या 148 पर मशीन खराब होने से एक घंटे तक बाधित रहा मतदान, बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार, मशीन बदल कर सुचारू हुआ मतदान


महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 10 बजे तक 16.9 प्रतिशत हुआ मतदान

https://www.facebook.com/408219679233862/posts/2152211714834641/

महाराजगंज संसदीय सीट के एकमा में मतदान केंद्र 148 पर दिख रहा उत्साह, वोटरों की लंबी कतार

महाराजगंज संसदीय सीट के मांझी में मतदान केंद्र 84 और 85 पर दिख रहा उत्साह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

महाराजगंज संसदीय सीट के मतदान केंद्र 118 और 119 पर वोटरों में दिख रहा उत्साह, महिला एवं पुरुष की लंबी कतार

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 9 बजे तक 5.6 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट पर मतदान जारी, 8 बजे तक 2.7 प्रतिशत हुआ मतदान

मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू होने के पूर्व ही बड़ी संख्या में मतदाता कतारों में देखे जा रहे थे. सभी गर्मी से बचने के लिए जल्द मतदान करने के लिए घरों से निकले थे. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय इसुआपुर में वोटिंग के समय के पूर्व मतदाताओं की लगी बड़ी कतार


Chhapra: महराजगंज संसदीय सीट पर मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां आम मतदाताओं ने मतदान किया. वही प्रत्याशियों ने भी अपने मत का प्रयोग किया.



राजद के प्रत्याशी रणधीर सिंह ने मशरक में मतदान किया. वही भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर स्थित बूथ पर मतदान किया. वे अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया.

Chhapra: महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग पहुंचने लगे थे.

चुनाव में मतदान करने के लिए युवाओं के साथ साथ बुजुर्ग वोटरों में भी जोश दिखा. मांझी के आदर्श मतदान केंद्र 132 पर मतदान कर निकले 80 वर्षीय बुजुर्ग बलराम यादव ने बातचीत में बताया कि वोट मेरा अधिकार है जिसके लिए घर से बाहर निकले है. उन्होंने युवा वोटरों से भी मतदान करने की अपील की.


महाराजगंज लोकसभा चुनाव: ऐसे चला वोटिंग प्रतिशत का ग्राफ

Chhapra: सारण संसदीय सीट पर मतदान लगभग शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस सीट पर मुख्य मुकाबला सारण के मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी और महागठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय के बीच है. इस सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में है. अब प्रत्याशियों की किश्मत EVM में बंद है. परिणाम 23 मई को आयेंगे.

58 प्रतिशत हुआ मतदान
सारण संसदीय क्षेत्र चुनाव में 58.14 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा 63.6 प्रतिशत मतदान सोनपुर में हुआ. वही सबसे कम 53.55 प्रतिशत मतदान गरखा विधानसभा क्षेत्र में हुआ. इनमें सोनपुर- 63.6%, परसा- 62%, अमनौर- 57% मढ़ौरा- 56.8%, छपरा- 55.9% और गरखा- 53.55% मतदान हुआ. जो पिछली बार की तुलना में अधिक है.

सारण में ऐसे बढ़ा मतदान का प्रतिशत

6 बजे तक 58.14 प्रतिशत
5 बजे तक 51 प्रतिशत
4 बजे तक 47 प्रतिशत
3 बजे तक 46 प्रतिशत
2 बजे तक 44 प्रतिशत
1 बजे तक 36 प्रतिशत
12 बजे तक 29 प्रतिशत
11 बजे तक 21 प्रतिशत
10 बजे तक 17 प्रतिशत
9 बजे तक 13 प्रतिशत

16 लाख मतदाताओं ने किया मतदान
इस सीट पर कुल 16 लाख 61 हजार 620 मतदाताओं ने 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद कर दिया. मतदान के लिए 1711 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

EVM तोड़ा, बूथ पर झड़प
चुनाव के दौरान सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के महदलिचक बूथ संख्या 131 पर युवक ने वोट करने के बाद EVM को पटक दिया जिससे EVM टूट गया. पुलिस ने EVM तोड़ने के आरोप में विजय हजरा नाम व्यक्ति को तुरत गिरफ्तार कर लिया.

वही दरियापुर में मतदान केंद्र पर राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. कुछ गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. घटना दरियापुर के बूथ संख्या 207 पर घटी. बताया जा रहा है कि राजद और बीजेपी समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद मारपीट हुई. इस दौरान कई वाहनों को भी निशाना बनाया गया है. हंगामे के बाद थोड़ी देर तक मतदान बाधित रहा हालांकि बाद में मतदान शुरू हो गया. इस घटना की जानकारी के बाद सोनपुर के डीएसपी और एसडीओ भी मौके पर पहुंचे और मतदाताओं स्थिति को नियंत्रित किया.

इसे भी पढ़े: सोनपुर में व्यक्ति ने तोड़ा EVM, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मतदान करने के लिए दिखा युवाओं और महिलाओं और बुजुर्गों में उत्साह
मतदान करने के लिए एक ओर जहाँ पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाता उत्साह में थे वही बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़ कर वोट डाला. मतदान केन्द्रों और बुजुर्गों ने लोगों से वोट करने के लिए घरों से बाहर निकलने की अपील भी की.

उत्साह जीता गर्मी हारा
मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही बूथों पर पहुँचकर कतार में लग गए थे. दोपहर के साथ ही तपती गर्मी बढ़ी इसके बावजूद वोटरों का उत्सान नहीं डिगा और वोटरों ने जमकर वोट किया.

रूडी ने अमनौर और चन्द्रिका ने परसा में किया मतदान 
भाजपा के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अमनौर में मतदान किया. जबकि पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय ने अपने परिवार संग परसा में मतदान किया.

इसे भी पढ़ें: मां और बेटी संग राजीव प्रताप रूडी ने डाला वोट

दिव्यांग मतदाताओं को मिली खास सुविधा
मतदान करने पहुँचाने वाले दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथों पर व्यवस्था की गयी थी. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर मुहैया कराया गया था. जिससे दिव्यांग मतदाताओं को राहत हुई.

जिलाधिकारी ने आदर्श बूथ पर किया मतदान
सारण के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आंबेडकर स्मृति भवन में बनाये गए बूथ पर अपना मतदान किया. इस दौरान जिलाधिकारी कतार में खड़े हुए और आम मतदाता के रूप में अपना वोट डाला.

छपरा में आदर्श बूथ पर लोगों के लिए कूलर, पंखा व पानी की सुविधा उपलब्ध, DM बोले उत्सव का है माहौल

इनकी किश्मत EVM में बंद
1. राजीव प्रताप रूडी – भाजपा

2. चन्द्रिका राय – राष्ट्रीय जनता दल

3. शिवजी राम – बहुजन समाज पार्टी

4. इश्तेयाक अहमद – युवा क्रांतिकारी पार्टी

5. जुनैद खान – भारतीय इंसान पार्टी

6. धर्मवीर कुमार – बिहार लोक निर्माण दल

7. भीषम कुमार राय – पूर्वांचल महापंचायत पार्टी

8. राजकिशोर प्रसाद – वंचित समाज पार्टी

9. प्रभात कुमार गिरि – निर्दलीय

10. राजकुमार राय (यादव) – निर्दलीय

11. लालू प्रसाद यादव – निर्दलीय

12. शिव ब्रत सिंह – निर्दलीय

Chhapra: छपरा टुडे डॉट कॉम ने लोकतंत्र के महापर्व के पांचवे चरण में सारण संसदीय सीट की हर जानकारी आप तक पहुंचाई. हमारे पाठकों ने भी हमारी विश्वसनीय ख़बरों को लेकर हम पर अपना विश्वास जताया. मतदान के दौरान लोगों ने जमकर वोटिंग की और हमें अपनी सेल्फी भेजी है. हमने आपकी वोट सेल्फी को अपने फेसबुक के साथ साथ YouTube चैनल पर जगह दी है.

यहाँ देखें VIDEO

Chhapra: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सारण संसदीय सीट समेत 7 राज्य की 51 सीटों पर आज मतदान जारी है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर 6 बजे शाम तक चलेगा.

सारण संसदीय सीट पर भाजपा और राजद के बीच मुख्य मुकाबला है. एक ओर जहां भाजपा के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी इस सीट से चौथी बार संसद में जाने के लिए चुनाव मैदान में है. वही राजद के प्रत्याशी पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय लालू यादव के गढ़ माने जाने वाले इस सीट से जीत हासिल कर पहली बार संसद पहुंचने की कोशिश में चुनाव मैदान में दमखम दिखा रहे है. वही इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी अपनी किश्मत आजमा रहे है. कुल 16 लाख 61 हजार 620 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य को EVM में कैद करेंगे. परिणाम 23 मई को आयेंगे.

इस चरण में बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर संसदीय सीट पर भी मतदान हो रहा है.

Chhapra: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सारण संसदीय सीट पर सोमवार को मतदान होगा. मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है. रविवार को जयप्रकाश प्रौधोगिकी संस्थान से पोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट और अन्य चुनाव कर्मी ईवीएम और वीवीपैट के साथ अपने अपने मतदान केंद्र पर रवाना हुए.

इससे पहले सभी चुनाव कर्मियों के साथ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने संयुक्त रूप से संबोधित किया और आवश्यक निर्देश दिए.

जिलाधिकारी श्री ने चुनाव कर्मियों को अच्छी तरह से चुनाव कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मतदान कर्मी अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी के साथ करें. किसी तरह की गलती ना करें. उन्होंने मतदान कर्मियों को स्पष्ट निर्देष दिए कि चुनाव कराने से लेकर ईवीएम और वीवीपैट के बज्रगृह में जमा होने तक किसी तरह की स्थिलता ना बरते अन्यता कार्रवाई की जाएगी.

वही एसपी हर किशोर राय ने बताया कि चुनाव के दौरान आठ लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चुनाव को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और भयमुक्त कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.  सारण लोकसभा क्षेत्र में 1661620 मतदाता 12 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद करेंगे.A valid URL was not provided.

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मुसहरी और चनचौड़ा के बीच बुधवार को बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. हादसे में करीब दो दर्जन गंभीर रूप में घायल हो गए. घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सकों ने सभी का ईलाज किया.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस में शादी समारोह में शामिल होकर पानापुर लौट रहे लोग सवार थे. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चनचौड़ा के पास एक बाइक को बचाने के दौरान बस पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गयी.

घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में बस से टक्कर के कारण बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत की खबर है. 

दुर्घटना के बाद छपरा मशरक मुख्य मार्ग पर कई घंटों तक जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुँच घायलों को अस्पताल भेजा. वही जेसीबी की मदद से बस को हटाया. सदर एसडीएम और एसडीपीओ ने अस्पताल पहुँच कर घायलों का हाल जाना.