Chhapra: सारण में विगत 48 घंटों में विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने 123 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

इस दौरान डकैती के कांड में एक, हत्या के प्रयास के कांडो में 24, महिला उत्पीड़न के कांड में दो, शस्त्र अधिनियम के कांड में दो, अनु 0 जाति / जनजाति अधिo के कांड में दो, पुलिस पर हमला के कांड में एक, अपहरण के कांड में दो एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 49 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया.

वही 488 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. पिछले 48 घंटों में विशेष अभियान चलाकर 32 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग लगभग 10800 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण,परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की गई.

अभियुक्तों को गिरफ्तार कर देशी पिस्टल – 01 , जिंदा कारतूस 05 , मोटरसाईकिल – 04 , मोबाईल – 02 , गैस सिलेन्डर- 03 , नगद राशि – 2400 रू० एवं 488 लीटर देशी शराब जब्त किया गया.

Patna: राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और जदयू ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा रविवार को कर दी. इसके साथ ही जदयू कोटे से केंद्र में मंत्री और नीतीश कुमार के नजदीकी माने जाने वाले आरसीपी सिंह का टिकट कट गया है.

जदयू ने उन्हें फिर से पार्टी का उम्मीदवार ना बनाते हुए झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

भाजपा ने सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल को उम्मीदवार बनाया है. जिनमे सतीश चंद्र दुबे वर्त्तमान में राज्यसभा सांसद हैं. वहीं शम्भू शरण पटेल को टिकट दिया है.

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को जदयू के द्वारा टिकट ना देने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र में उनका मंत्री पद भी जा सकता है. जदयू ने कहा है कि मंत्रिपरिषद में कौन मंत्री रहेगा या नहीं रहेगा इसका निर्णय प्रधानमंत्री को करना है. वहीं पार्टी के एकमात्र नेता नीतीश कुमार हैं. उन्होंने यह फैसला लिया है.इस फैसले का सभी को स्वीकार करना चाहिए.A valid URL was not provided.

रिविलगंज: खरीफ महाअभियान के तहत प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज के अध्यक्षता ने आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज और कृषि पदाधिकारी शशि भूषण वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

बैठक में कृषि पदाधिकारी ने किसानों को कृषि से संबधित विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दिए. जिसके बाद किसानों को उत्पादन में हो रही समस्या को सुना गया. किसानों ने कहा की विभाग मिट्टी चेक करके बताया जाए की किस मिट्टी में कौन सा फसल बोया जाए ताकि अच्छी पैदावार हो. वही कचनार गांव निवासी किसान डॉ राम नारायण सिंह ने कहा की मैंने केला का खेती पांच हेकटेयर में किया था जो असफल रहा.

विभाग द्वारा मिट्टी चेक किया गया था, तो बोला गया की केला का उत्पादन अच्छा होगा। लेकिन केला का पौधा एक फीट भी नही बढ़ा, जिसे बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ा, साथ ही उन्होंने कहा की हमारे यहां जैविक खेती असफल हैं. जैविक खेती से उपज अच्छी नहीं होती है. उन्होंने कहा की विभाग द्वारा उन्नत बीज देने से उन्नत खेती होगी. जिसे किसान सफल उत्पादन कर पाएंगे. वही किसान मृत्युंजय सिंह ने कहा की जैविक खाद से अच्छी पैदावार होती नही हैं. बीच वही दिया जाए जो कम समय में अच्छा उपज हो,साथ ही उन्होंने कहा की बोरिंग और नाहर नहीं है जिसे सिंचाई करने में मुश्किल होता है. उन्होंने ने कहा की कचनार का ट्यूबवेल सुरू हुआ था तो एक दिन मे ही सभी खेत पट गया था. उन्होंने नलकूप ठीक करने की मांग की.

इस दौरान सभी किसानों की समस्या को सुनते हुए प्रमुख डॉ राहुल राज ने कहा की किसानों का जो बीज का डिमांड है. उन्हे मौखिक व पत्र के माध्यम बिहार कृषि मंत्री और जिलाधिकारी को मौखिक एवं पत्र के माध्यम से अवगत कराकर समाधान कराने का प्रयास करूंगा. जिसे किसान अच्छी उपज कर सके. साथ ही प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत खराब ट्यूबेल को संबधित विभाग से बात कर ठीक कराया जाएगा.

मौके पर कृषि सामन्वयम मुकेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, दिनेश कुमार पंडित, किसान सलाहकार, केशव प्रसाद राम,कुमार रंजन, सुरेश कुमार राम, लोकेश कुमार सिंह, हरेंद्र राम, ऋचा शर्मा, भानु प्रताप सिंह, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रिपजय कुमार सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक अरविंद कुमार कार्यपालक सहायक अजय राज के अलावा दर्जनों किसान उपस्थित रहे.

Chhapra: फकुली में चर्च बनाने के विवाद के बीच आज नैनी पूर्वी टोला के दलित बस्ती में हिन्दू पंचायत का आयोजन हुआ. बारिश के व्यवधान के बावजूद इसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया.

इस पंचायत को संबोधित करते हुए भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि चर्च बनाने का सामान मिशनरी वापस ले गयी लेकिन आप सभी गाँव वालों को सतर्क रहने की जरूरत है कि आगे ऐसी कोई घटना नहीं घटे.

उन्होंने कहा कि नैनी सारण जिले का गौरव है और इसाई मिशनरियों ने इस गाँव को कलंकित करने का जो दु:साहस किया है उसका गाँव वालों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. अब कोई मिशनरी नैनी की तरफ आंख उठाने का हिम्मत नहीं करेगी.

उन्होंने गाँव वालों की हिम्मत की सराहना करते हुए कहा कि नैनी ने पूरे जिले को राह दिखलाई है जिसपर पूरे जिले को चलना है. उन्होंने विशेष कर भरत मांझी, राजा सिंह, प्रतीक सिंह, अर्धेन्दु शेखर, संजीव रिंकू, आदित्य सिंह और प्रेम प्रकाश सिंह की सराहना करते हुए बताया कि इस पूरे प्रकरण में इनलोगों का योगदान सराहनीय है.

स्थानीय निवासी भरत मांझी ने पंचायत को संबोधित करते हुए अबतक के सारे घटनाक्रम को विस्तार से बताया और लोगों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने लोगों से आह्वान किया कि आपसब संगठित रहें तभी इस तरह के कामों को रोका जा सकता है.

पंचायत में विशेष रूप से गंगोत्री प्रसाद, शांतनु कुमार, सुशील सिंह, सुधाकर कुमार, चंदन सिंह, अनुज गुप्ता, ब्रजेश कुमार, अरुण पुरोहित, अखिलेश सिंह, उमाकांत पांडे, रामजी चौहान, कमलेश पांडेय, विकास भारती, धनंजय कुमार, रवि कुलभूषण आदि उपस्थित थे.

Chhapra: दरोगा राय चौक से सदर अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क की मरम्मती की गई है, ताकि जलजमाव ना हो.

निर्माण कार्य लंबा चलने से स्थानीय लोगों ने उस दौरान काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. उम्मीद थी कि मरम्मती के बाद सड़क पर जलजमाव नही होगा. लेकिन ये हो ना सका.

रविवार सुबह हुई बारिश के बाद एक बार फिर से इस जगह पर जलजमाव है. तस्वीर जिम्मेवारों की कार्यशैली को बयां करने के लिए काफी है. लाखों रुपये मरम्मती के नाम पर खर्च हुए, पर व्यवस्था जस के तस है. तमाम बैठकों में नेता पदाधिकारियों को निर्देश देते दिखते है पर धरातल पर स्थिति कैसी है इसकी जानकारी कोई नही लेता. इस सड़क से नेता से लेकर पदाधिकारी रोज गुजरेंगे पर शायद ही उनकी निगाह इस पर पड़े. लेकिन, आम लोग तो परेशान थे अब भी परेशान ही रहेंगे.

इस जलजमाव के बगल में देश के प्रथम राष्ट्रपति का विद्यालय भी है जहां उन्होंने शिक्षा हासिल की थी. उनकी प्रतिमा भी लगाई गई है. वही पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की प्रतिमा भी स्थापित है. आज़ादी के अमृत महोत्सव को जोर शोर से मनाने वाली सरकार के नुमाइंदों को इसकी भी परवाह नही है कि उनकी प्रतिमा के पास से जलजमाव हटाया जाए.

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम ऊर्जा भरने वाला: सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

जलालपुर : पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम नई ऊर्जा और ताकत भरने वाला है, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने आवास पर कहीं. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे थे.

प्रधानमंत्री के 89 में एपिसोड को रेडियो पर सुनने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की हर बात काफी प्रेरक और ऊर्जा भरने वाली है.

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में यूनिकॉर्न की संख्या 100 के पार पहुंच गई है, पिछले कुछ ही दिनों में 14 नए यूनिकॉर्न बने हैं. भारत का स्टार्टअप आगे बढ़ रहा है.

पीएम ने कहा कि भारत का स्टार्टअप नई उड़ान भरेगा आने वाला समय भारत का होगा. पीएम ने कर्नाटक के कल्पना की सफलता का जिक्र किया. बताया कि उत्तराखंड की रहने वाली कल्पना कुछ समय पहले तक कन्नड़ भाषा नहीं आती थी. 3 महीने में न सिर्फ कन्नड़ भाषा सीखी बल्कि बालवीर नंबर भी लाकर अपने आपको साबित किया. कल्पना जब तीसरी कक्षा में थी तभी उसकी आंख की रोशनी भी चली गई थी.

पीएम ने कहा कि जहां चाह वहां राह अपने मन की बात कार्यक्रम में डॉल का भी जिक्र किया. पीएम ने बताया कि इस वर्ष योग दिवस खास होगा. देश के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए देश के 75 प्रमुख स्थानों पर भी योग दिवस का आयोजन होगा.

उन्होंने कहा कि हर किसी को जोक दिवस के कार्यक्रम में जुड़ने के लिए सांसद सिग्रीवाल ने लोगों से आग्रह किया कि योग दिवस के कार्यक्रम में सभी जुड़े तथा एक दूसरे को प्रेरित करें और तैयारियां शुरू कर दें. मन की बात कार्यक्रम में नेता प्रमोद सिग्रीवाल, विजय कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, रितेश पांडे,उमेश तिवारी उपस्थित थे.

नेपाल में विमान लापता,  22 यात्री थे सवार, 4 भारतीय भी शामिल, सेना का हेलीकाप्टर सर्च आपरेशन में

Nepal: नेपाल में तारा एयर के एक विमान का संपर्क टूट गया है. विमान ने रविवार सुबह उड़ान भरी थी. एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, तारा एयर के डबल इंजन विमान ने रविवार सुबह पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी. सीपीआर 2022 आखिरी बार विमान से सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर संपर्क हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि विमान केवल 15 मिनट की उड़ान पर था और इसमें 22 यात्री सवार हैं.

बारिश में शहर की स्थिति पांव रखने के लिए जगह खोज रहे है पैदल चलने वाले राहगीर

बताते चले कि तारा एयर कंपनी मुख्य रूप से कनाडा में निर्मित ट्विन ओटर विमानों को उड़ाता है. नेपाल के स्थानीय मीडिया के अनुसार लापता विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक भी सवार हैं. बाकी सभी शेष नेपाली नागरिक थे और विमान में चालक दल सहित कुल 22 यात्री हैं. मीडिया के अनुसार अधिकारी लगातार संपर्क साधने की कोशिश में जुटे हुए हैं. बता दें कि जोमसोम विदेशी पर्वतारोहियों के लिए एक लोकप्रिय मार्ग है जो पर्वतीय इलाकों पर ट्रेकिंग करते हैं. यहां भारतीय और नेपाली तीर्थयात्री काफी संख्या में श्रद्धेय मुक्तिनाथ मंदिर जाते हैं. नेपाली सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने बताया कि नेपाली सेना का एक एमआई-17 हेलीकाप्टर हाल ही में लेटे, मस्टैंग के लिए रवाना हुआ है. वहीं नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फदींद्र मणि पोखरेल के अनुसार मंत्रालय ने लापता विमान की तलाश के लिए मस्टैंग और पोखरा से दो निजी हेलीकाप्टर भी विमान के सर्च में तैनात किए हैं.

माउंट धौलागिरी पहुंचने के बाद से संपर्क टूटा

वहां के मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने एएनआइ को बताया कि विमान को मस्टैंग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर उसे माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया था. उन्होंने बताया कि इसके बाद से यह संपर्क में नहीं आया है.

डाकघरों में अब क्यू आर कोड से करे भुगतान

बारिश में शहर की स्थिति पांव रखने के लिए जगह खोज रहे है पैदल चलने वाले राहगीर

Chhapra: शहर में विगत रात्रि हुई बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. सूचना मिलने के बाद 24 घंटे के अंदर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के दावे खोखले निकल रहे हैं. शहर की अमूमन कई सड़कों पर जलजमाव है.

विगत रात्रि से हो रही बारिश के बाद जल मग्न सड़कों से पैदल चलना मुश्किल है. वही शहर की व्यवसायिक मंडी पूरी तरह से कीचड़ से लथपथ है. उधर डबल डेकर निर्माणाधीन सड़क पर पैदल चलने के लिए स्थान खोजा जा रहा है. कुल मिलाकर शहर की स्थिति नरक से भी बदतर है.

छपरा नगर निगम क्षेत्र के छोटा तेलपा बस स्टैंड से लेकर राजेंद्र सरोवर के समीप स्थित बस स्टैंड तक डबल डेकर निर्माणाधीन है. गांधी चौक से मौना चौक नगरपालिका चौक होते हुए यह डबल डेकर बस स्टैड तक जाती है.

बस स्टैंड जाने वाली सड़कों पर कई स्थानों पर यही स्थिति है कि वहां पांव रखने के लिए भी जगह नहीं है, बमुश्किल इस सड़क पर बाइक चल रहे हैं, पूरी सड़क मिट्टी के कीचड़ से लथपथ है. जिस पर लोगों का गिरना बदस्तूर जारी है.

छपरा शहर के मौना चौक से लेकर साहेबगंज तक सब्जी मंडी पूरी तरह कीचड़ से लथपथ है, भले ही इस सड़क पर डबल डेकर का निर्माण कार्य ना हो लेकिन यह व्यवस्था पूरे वर्ष लागू रहती है. सफाई की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के कारण इस सड़क पर बारिश के बाद पैदल चलना मुश्किल है. वही मोना साढा रोड, दरोगा राय चौक, गुदरी बाजार, भगवान बाजार, स्टेशन रोड, थाना रोड जलमग्न है.जहां कहीं से भी पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं है. सड़कों पर साइकिल, रिक्शा, ठेला वाले ही जा रहे हैं. हालांकि रविवार का दिन है छुट्टी के कारण सभी कार्यालय व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी बंद है.

जिससे आम जनता को थोड़ी राहत है, लेकिन प्रतिदिन कमाने खाने वाले दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों के लिए यह आफत की बारिश है. शहर की कई सड़कें जलमग्न है और नगर निगम की सफाई व्यवस्था नदारद है.A valid URL was not provided.

डाकघरों में अब क्यू आर कोड से करे भुगतान

Chhapra: डाकघरों में अब विभिन्न लेनदेन को क्यू आर कोड के जरिए पेमेंट कर सकते है. छपरा सहित पूरे बिहार के 4 हजार 375 डाकघरों में इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह कार्य प्रारंभ भी हो चुका है जिससे ग्राहकों को लाभ भी मिलेगा.

डाकघर में आने वाले उपभोक्ता पार्सल, निबंधन, पोस्टकार्ड, पोस्टल ऑर्डर, स्पीडपोस्ट सहित कई लेनदेन के लिए अब क्यू आर कोड से पेमेंट कर सकेगे. जिससे कैश और पॉश मशीन से आने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी.

Chhapra: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा कोरार निवासी मो0 इरफान को उनका खोया हुआ मोबाईल- SAMSUNG A73 को बरामद कराकर सुरक्षित अवस्था में उनके सुपुर्द किया.
सारण जिला में साइबर सेल और टेक्निकल सेल ने सराहनीय कार्य करते हुए मोबाइल को बरामद किया है.
उल्लेखनीय है कि सारण जिला पुलिस द्वारा नगर थाना परिसर में स्थित एक भवन में इसी माह सारण साइबर सेल, छपरा को क्रियान्वित किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में आमजन साइबर क्राइम, बैंकिंग धोखाधड़ी सहित खोये हुए मोबाईल आदि को खोजने हेतु आवेदन देते हैं जिसे सारण पुलिस द्वारा ढूंढकर वापस देने का प्रयास किया जाता है। साइबर सेल के माध्यम से साइबर क्राइम, सोशल मीडिया, बैंकिंग व फाइनेंसियल फ्रॉड आदि के मामले में लोगों को शिकायत दर्ज करने में सहूलियत हो रही है तथा तुरंत सूचना देने पर त्वरित कार्रवाई से पैसा को होल्ड पर रखकर वापस करवाने की संभावना रहती है।

भगवान बाजार के एक होटल में छापेमारी, 4 युवक युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार

Chhapra: शहर के एक होटल में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी की. पुलिस ने होटल से आपत्तिजनक स्थिति में होटल से 4 युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया. जिनसे पूछताछ की गई.

इस संबंध में बताया जाता है कि  भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार द्वारा जंक्शन रोड स्थित एक होटल में छापेमारी की गई. छापेमारी में आपत्तिजनक स्थिति में 4 कमरों से चार युवक एवं चार युवती को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद पुलिस ने होटल में मौजूद होटल मैनेजर के पुत्र को भी गिरफ्तार कर लिया.

शनिवार को छपरा जंक्शन रोड स्थित एक होटल पर अचानक भारी संख्या में पुलिस बल देख आसपास के लोग सोच में पड़ गए. लेकिन स्थानीय लोगों को बात समझ में आ गई कि मामला होटल में कुछ गडबड है और पुलिस रेड करने पहुंची है. जिसके बाद पुलिस ने होटल को घेर कर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ होटल के सभी कमरों की तलाशी ली तो चार कमरों से चार युवक युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पाया.

जिसके बाद पुलिस ने सभी को थाना वाहन से लेकर थाना पहुंची, जहां सदर एसडीपीओ  के द्वारा सभी से पूछताछ की जा गई. बताते चले कि इस छापेमारी में कुछ छात्र-छात्राएं भी शामिल है जिन्हे हिरासत में लिया गया. जिनके घर वालों को इस बात की सूचना दी गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक होटल के अलग-अलग कमरों से बरामद चार युवको में एक युवक छपरा शहर के भिखारी ठाकुर चौक निवासी, दूसरा पटना का रहने वाला, तीसरा मांझी निवासी एवं चौथा युवक रिविलगंज निवासी बताए गए हैं. वहीं पकड़ी गई चारों युवतियों में दो युवती रिविलगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है तथा दो युवती मांझी थाना क्षेत्र की रहने वाली है.

इसके पहले भी पुलिस ने कई बार भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कई होटलों में छापेमारी कर धंधा करने वाली कई युवतियों और महिलाओं को पकड़ा था. लेकिन इसके बावजूद भी यह समाप्त नही हो रहा है.

Manjhi: रहस्यमय ढंग से तीन दिनों से लापता रिविलगंज के किशोर का शव मांझी के दुर्गापुर के सामने स्थित सरयू के दियारे से शनिवार को बरामद कर लिया गया।

परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने उनके आवेदन पर अबतक प्राथमिकी दर्ज नही की थी तथा उनको रिविलगंज में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कहकर लौटा दिया गया था।

इससे पहले कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में गोताखोरों ने नदी के उस पार पानी में उपलाते सचिन के शव को नाव के सहारे निकालकर दुर्गापुर लाया तथा परिजनों के हवाले कर दिया। बाद में जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के उद्देश्य से मांझी के थानाध्यक्ष मो जकरिया के नेतृत्व में पुलिस रिविलगंज के लिए रवाना हो गई।

मालूम हो कि बीते गुरुवार को रिविलगंज के गोदना कोइरी टोला निवासी हरेराम सिंह कुशवाहा ने अपने सत्रह वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के जयप्रभा सेतु से रहस्यमय ढंग से लापता होने अथवा नदी में छलांग लगाने की आशंका के मद्देनजर पुलिस से खोजबीन में मदद की गुहार लगाई थी।

बावजूद इसके मांझी पुलिस शुक्रवार से ही नाव व गोताखोरों की सहायता से शव की खोजबीन शुरू करा दी थी। शनिवार को गोताखोरों ने सरयू में डूबे सचिन के शव को आखिरकार ढूंढ निकाला और शव को परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक शर्ट पैंट पहने हुए था तथा उसके हाथ व पांव में दस्ताना व मोजा भी मौजूद था।