विश्व पर्यावरण दिवस पर NSS और NYK द्वारा निकलेगी जागरूकता रैली

विश्व पर्यावरण दिवस पर NSS और NYK द्वारा निकलेगी जागरूकता रैली

Chhapra: जेपीविवि के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली की अध्यक्षता में NSS ईकाई के कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई.

बैठक में राष्ट्रीय सेवा योजना अपने सिस्टर अर्गनाइजेशन एन वाई के के साथ संयुक्त रुप से दिनांक 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकालेगा.

जागरूकता रैली शहर के मध्य में स्थित राम जयपाल महाविद्यालय के कैम्पस से 6.30 बजे निकलेगी.वहां की प्रारंभिक जिम्मेदारी रामजयपाल महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम पदाधिकारी की होगी.छपरा शहर स्थित सभी महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी अपने बैनर के साथ आयेंगे. एनवाईके और जेपीयू का संयुक्त रूप से एक बैनर बनेगा

NYK के डीवाईसी मयंक भदौरिया ने बताया कि हमारे सभी स्टाफ एवं कार्य कर्ता,जो कि 41 की संख्या मे हैं समय पर पहुंच जायेंगे.

जागरूकता रैली शहर के विभिन्न भागों से होते हुए राजेंद्र महाविद्यालय में जाकर समाप्त की जायेगी. इस बीच स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाओ द्वारा छपरा जं पर एवं अन्य स्थानों पर नुक्कड नाटक भी दिखाया जायेगा.

इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, डी वाई सी एन वाई के मयंक भदौरिया, डा सत्येंद्र कुमार सिंहा, कार्यक्रम पदाधिकारी रामजयपाल महाविद्यालय डा ऐमन रियाज, कार्यक्रम पदाधिकारी यूनिट 2 रामजयपाल महाविद्यालय डा अनुपम कुमार सिंह, डा रमेश कुमार सिंह, डा अनीता कुमारी, डा पुष्प लता हंसडक, डा सुरुची आदि उपस्थित हुए.

संचालन प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, धन्यवाद ज्ञापन डा सत्येंद्र कुमार सिंहा ने किया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें