JEE Main Session 2 Exam 2022: जेईई मेंस जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 30 जून तक आवेदन

JEE Main Session 2 Exam 2022: जेईई मेंस जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 30 जून तक आवेदन

नई दिल्ली :  जेईई मेंस जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, एनटीए ने बीते दिन यानी कि 1 जून, 2022 को जेईई मेंस 2022 जुलाई सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in पर शुरू कर दी गई है. अब ऐसे में जो, भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं वे पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2022 है. अभ्यर्थियों के आवेदन 30 जून की रात 9 बजे तक ही स्वीकार किए जाएंगे. इस एक महीने के दौरान, उम्मीदवार सूचना बुलेटिन में सभी महत्वपूर्ण विवरणों को पढ़कर समय पर आवेदन कर सकते हैं.

जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा 21 जुलाई, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30, 2022 तक आयोजित की जाएगी.

JEE Main Session 2 Exam 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान

जेईई मेन 2022 सत्र 2 के पंजीकरण की शुरुआत- 1 जून, 2022 से

जेईई मेन जुलाई परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 जून, 2022 को रात 9:00 बजे

आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2022- रात 11:50 बजे तक

जेईई मेन 2022 जुलाई सत्र की तारीख 21 से 30 जुलाई, 2022

जेईई मेन 2022 एडमिट कार्ड (सत्र 1) जून के मध्य तक, 2022

जेईई मेंस 2022 जुलाई सत्र के लिए एडमिट कार्ड जुलाई, 2022 के मध्य तक होने की संभावना है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें