पटना, 11 जुलाई (हि.स.)। बिहार के जमुई जिले में एनएच- 333 के एकडरा मोड़ के पास मंगलवार को कांवरियों से भरी एक बस एक पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गयी। बताया जा रहा है कि घटना में 46 लोग घायल हो गए। जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना बस ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुई है ऐसा बताया जा रहा है। ड्राइवर मौके से फरार है।

छपरा जिला के दो गांव सोहन बाजार एवं कड़ी बाजार के लगभग 45 लोग एक बस से चारधाम की यात्रा पर निकले थे। सोमवार को देवघर, बासुकीनाथ एवं तारापीठ में पूजा-अर्चना कर राजगीर पूजा करने के लिए जा रहे थे।

कांवरिया ने बताया कि देर रात को हमलोग देवघर में आराम करके सुबह तीन बजे यात्रा प्रारंभ किए। एकडरा मोड़ के समीप चालक को नींद आ गई। बस असंतुलित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। जिसमें लगभग 46 लोग घायल हो गये। सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डाॅक्टर सदाब अहमद ने सभी घायलों का उपचार किया। वही गंभीर रूप से घायल भगवान सिंह, कृष्णा सिंह और मंजू देवी को जमुई रेफर किया गया।

पटना, 11 जुलाई (हि.स.)। बिहार विधान मंडल में मानसून सत्र के दूसरे दिन आज बिहार विधानसभा में हंगामे के बाद विधान परिषद में भी भारी हंगामा हुआ। दूसरे दिन सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, भाजपा सदस्य शिक्षक नेताओं को नजरबंद करने के बारे में जानकारी दी।

भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने सदन में कहा कि बिहार में इमरजेंसी से भी गंभीर हालात हो गए हैं। पुलिस शिक्षकों व उनके नेताओं को घर में बंद कर दी है। आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। भाजपा सदस्य के समर्थन में अन्य सदस्य भी आ गए और नारेबाजी करने लगे। भाजपा सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए।

नारेबाजी के बीच संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं कहा है कि शिक्षक संगठन से बात करेंगे और नियम के अनुसार काम करेंगे। मंत्री ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री की बात से इन लोगों को संतुष्टि नहीं है तो इन्हें शिक्षकों से कोई सहानुभूति नहीं है। सभापति ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने आश्वासन दे दिया तो आप लोग बैठ जाइए।

सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जब समीक्षा की बात कह रहे तो फिर हाऊस अरेस्ट क्यों कर रहे? आप लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं। इस पर विजय चौधरी ने जवाब दिया कि जब मुख्यमंत्री ने कह दिया है तो फिर आंदोलन क्यों? इसलिए हाऊस अरेस्ट किया गया है।

Chhapra: सारण जिला भोजपुरी साहित्य सम्मेलन की ओर से लोक कवि -रंगकर्मी भिखारी ठाकुर की पुण्य तिथि प्रातीक्षा यमुनापुरी, छपरा में मनाई गई।

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि लोक भाषा को गौरव गरिमा मंडित कर भोजपुरी भाषा को राष्ट्रीय स्तरीय भाषा से महिमान्वित करने वाले भिखारी भाषा के ठाकुर बन गए हैं। भोजपुरी सन्त मनीषियों की भाषा के साथ वैदिक युग मे भोजो की लंबी परंपरा को उजागर करने वाली भाषा है। भिखारी ने इसकी मर्यादा का पालन करते हुए शिष्ट संयमित लौकिक भाषा का प्रयोग किया है। सभी भोजपुरी के प्रयुक्त शब्द अपनी सीमा के अधीन सार्थक एवं सामाजिक है।

भिखारी ठाकुर ने अपने नाटकों के माध्यम से नए समाज के निर्माण करने का सतत प्रयास किया है। कई सामाजिक विसंगतियों को दूर करने की दिशा में एक सामाजिक बहुआयामी कार्य किया है।

इस अवसर पर अपने भाव बिम्ब को प्रगट करने वालो में प्रो के के द्विवेदी, प्रो डॉ एम के शरण, बबन सिह, हरिशंकर प्रसाद, अभिनंदन सिह, राकेश कुमार विद्यार्थी, सुरेष कुमार चौबे, कामेश्वर प्रसाद सिह, विष्णु शंकर ओझा, कमल किशोर सिह, कमल देव सिह, सूर्य प्रकाश, अजय कुमार आदि प्रमुख रहे।

आज का पंचांग
दिनांक 11/07/2023 मगंलवार
श्रावण कृष्णपक्ष नवमी
रात्रि 06:04 उपरांत दशमी
नक्षत्र :अश्वनी
संध्या 07:04 उपरांत भरणी
चन्द्र राशि: मेष
संध्या 06:59 उपरांत
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:06 सुबह,
सूर्यास्त :06:44 संध्या
चंद्रोदय :12:32 सुबह (12 जुलाई 23)
चंद्रास्त: 01:07 रात्रि
लगन : मिथुन 05:35 सुबह
उपरांत कर्क लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
रोग :05:06 सुबह 06:48 सुबह
उद्देग :06:48 सुबह 08:30 सुबह,
चर :08:30 सुबह 10:13 सुबह ,
लाभ :10:13 सुबह11:55 सुबह,
अमृत :11:55 सुबह 01:37 दोपहर
काल :01:37 दोपहर 03:19 दोपहर,
शुभ :03:19 दोपहर 05:02 संध्या,
रोग :05:02 संध्या 06:44 संध्या,
राहुकाल:
दोपहर 03:19 से 05:02 सुबह
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:28 से 12:22 दोपहर,
दिशाशूल : उतर

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा। यात्रा लाभदायक रहेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। बड़ा काम करने का मन बनेगा।छात्रों का मन आज पढ़ाई में कम और रचनात्मक कार्यों में ज्यादा लगेगा। वे कुछ ऐसा करने का प्रयास कर सकते हैं जिससे उनके मन को खुशी मिले।
लकी कलर
पीला
लकी नंबर
3

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
विवाद को बढ़ावा न दें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। दु:खद समाचार मिल सकता है। बेकार बातों की तरफ ध्यान न दें।जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें आज किसी से एक अच्छा मार्गदर्शन मिल सकता हैं जो उनका करियर बनाने में सफलता दिलाएगा।
लकी कलर
हरा
लकी नंबर
7

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
रचनात्मक कार्य पूर्ण व सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आयोजन होगा। आय में वृद्धि होगी। परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी। व्यस्तता रहेगी। किसी अपने की बात दिल पर लग सकती हैं जिस कारण आपका मन उदास सा रहेगा। ऐसे में कुछ समय ले और शांत मन से उनसे बात करे ।
लकी कलर
काला
लकी नंबर
5

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
स्थायी संपत्ति में वृद्धि हो सकती है। प्रॉपर्टी के कामकाज बड़ा लाभ दे सकते हैं। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में प्रशंसा मिलेगी। रोजगार मिलेगा।अपनी जॉब को लेकर चिंता सताएगी और आप किसी नयी जॉब की तलाश में रहेंगे। ऐसे में अपने मन को शांत करें और सोचे कि आपका लक्ष्य क्या है।
लकी कलर
गुलाबी
लकी नंबर
3

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उत्साह की अधिकता तथा व्यस्तता रहेगी। राजकीय बाधा दूर होगी। कारोबार ठीक चलेगा। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें।घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी और सभी मिलकर एक-दूसरे के साथ मीठी यादे साँझा करेंगे। ऐसे में आप बाहर मिलाकर खाना खाए।
लकी कलर
पीला
लकी नंबर
4

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। काम करने की इच्छा नहीं होगी। विवाद से क्लेश संभव है। बनते कामों में बाधा उत्पन्न होगी।अपने काम को लेकर आपका रुझान कम होगा और आप अपना कुछ नया शुरू करने का विचार कर सकते हैं लेकिन इस बारे में पहले गहनता से विचार अवश्य कर ले।
लकी कलर
संतरी
लकी नंबर
1

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। जल्दबाजी न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा।मन बाकि दिनों के अपेक्षाकृत शांत रहेगा और मानसिक शांति का अनुभव होगा। प्रभु भक्ति में भी मन लगेगा और कई अनसुलझे प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे।
लकी कलर
भूरा
लकी नंबर
2

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति मनोनुकूल रहेगी। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। धन प्राप्ति सुगम होगी। नौकरी में चैन रहेगा। लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी।यदि आपके विवाह को हुए पांच साल से कम का समय हुआ हैं तो आज के दिन अपने पार्टनर के लिए कुछ नया करने का प्रयास करें।
लकी कलर
महरून
लकी नंबर
8

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेशादि मनोनुकूल लाभ देंगे। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।पिछले एक वर्ष में किसी मित्र के साथ कोई अनबन हुई हैं या वह आपसे नाराज़ हैं तो आज के दिन उससे बात करने का विचार मन में आ सकता है और दोस्ती पहले के जैसी ही सकती है।
लकी कलर
स्लेटी
लकी नंबर
6

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। कुसंगति से बचें। घर-परिवार की चिंता रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। मानसिक रूप से कुछ तनाव होने की आशंका है। इसलिये आपका स्वभाव अपेक्षाकृत थोडा चिढ़चिढ़ा होने की संभावना हैं।
लकी कलर
नारंगी
लकी नंबर
4

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
चोट व रोग से बाधा संभव है। झंझटों में न पड़ें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। यात्रा लाभदायक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। कारोबार में वृद्धि होगी।परिवार में यदि आपके कोई छोटे भाई-बहन हैं तो वे आपसे किसी चीज़ की अपेक्षा करेंगे।
लकी कलर
सफेद
लकी नंबर
5

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
उत्साहवर्द्धक सूचना मिलेगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। फालतू खर्च होगा। बड़ा काम करने का मन बनेगा। कारोबार में लाभ होगा।व्यापार में कुछ घाटा हो सकता हैं लेकिन उस पर ज्यादा ध्यान ना दे क्योंकि कुछ ही दिनों में उसकी भरपाई भी हो जाएगी। इसलिये मन को शांत रखे और अपने काम पर ही ध्यान दे।
लकी कलर
नीला
लकी नंबर
9

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: सारण जिले के पानापुर थानान्तर्गत 12 वर्षो से फरार चल रहे माओवादी राजू सहनी उर्फ लंगड़ा को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

इस संदर्भ में बताया गया है कि दिनांक -09.07 23 को पानापुर थानाध्यक्ष को गुप्त सुचना प्राप्त कि ( पानापुर थाना कांड संख्या – 10/2011 एवं 11/2011) के वांछित माओवादी राजू सहनी उर्फ लंगड़ा सा – बसहिया स्थित अपने घर पर आया है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए माओवादी राजू सहनी उर्फ लंगड़ा, पिता हरिहर सहनी, सा) बसहिया, थाना पानापुर, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया।

उक्त अपराधी हत्या और लूट जैसे कांडो में कई वर्षों से पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा था। 

गिरफ्तार अभियुक्त राजू सहनी उर्फ लंगड़ा का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. पानापुर थाना कांड संख्या- 10/11, दिनांक 18.02.11, धारा 307/353/504/120 (बी)34 भा० द० वि) एवं » Explosive Act एवं 17 CLA Act | 2. पानापुर थाना कांड संख्या- 10 /11, दिनांक 18.02.11, धारा 147/148/149/307/452/427 भा० द० वि० एवं 17 CLA Act | 3. पानापुर थाना कांड संख्या-10/11, दिनांक 18.02.11, धारा 147/148/149/302/201 भा0द0वि० एवं 17 CLA Act

 

ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ में अपने सिजलिंग अवतार से लोगों के होश उड़ाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर शाहरुख खान स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ में एक स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगी। हाल ही में इस मेगा फिल्म का प्रीव्यू रिलीज हुआ है जिसमें दीपिका की भी एक झलक नजर आईं जिसे देख फैन्स पहले ही अपना दिल हार बैठे है। फिल्म के प्रीव्यू में दीपिका ट्रेडिशनल साड़ी अवतार में खूबसूरती के साथ एक्शन सीक्वेंस करती देखी जा सकती हैं। इससे पहले पठान में एक्ट्रेस के एक्शन अवतार को सभी ने पसंद किया हैं।

अब ‘जवान’ के प्रीव्यू में एक्ट्रेस सहजता से एक्शन करती नजर आ रही हैं। ऐसे में दीपिका पादुकोण के फैन्स के बीच उत्साह साफ हैं, क्योंकि वे फिल्म में उनकी स्पेशल अपीयरेंस को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते। बेशक दीपिका पादुकोण की स्क्रीन प्रेजेंस और दमदार प्रदर्शन फिल्म में चार चांद लगा देगा। वहीं एक और बात जो इस फिल्म को और एक्साइटिंग बनाती है, वह है पठान के बाद शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण का फिर से एक साथ आना। बात करें दीपिका के दूसरे आने वाले प्रोजेक्टस की तो उसमें फाइटर और प्रोजेक्ट के शामिल हैं।

जीवाश्म ईंधन से वैश्वीकरण कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन पूर्व की तुलना में एक फीसदी बढ़ने का अनुमान है जो खतरे की घंटी है और इसे बढ़ने से रोकना ही एक विकल्प है। बीते दशक में किसी भी देश ने कार्बन उत्सर्जन को कम करने की उतनी प्रयास नहीं की जितनी अपेक्षा थी। चिंता इस बात की है कि कार्बन उत्सर्जन की वृद्धि की यही रफ्तार रही तो आने वाले कुछ वर्षो में औद्योगिक पूर्व तापमान से 1.5 डिग्री सेल्सियस से उपर पहुंच जाएगा जो दुनिया के लिए एक चुनौती होगा।

पिछले कुछ दशकों से मानवजनित गतिविधियों के चलते कार्बन डायऑक्साइड और दूसरे और दूसरे ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन प्रति वर्ष 1 फीसदी की दर से बढ़ा है। इससे ग्लोबल वार्मिंग का खतरा हमारे पर्यावरण को लगातर नुकसान पहुंचा रहा है जबकि दुनिया के अस्तित्व के लिए के लिए कार्बन उत्सर्जन को कम से कम प्रति वर्ष 3 – 6 फीसदी की दर कम करना होगा जिससे धरती के बढते तापमान पर अंकुश लगाई जा सके।

हालाकि पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट के दौरान इसके सदस्यों देशों ने धरती के तापमान को इस शताब्दी के अंत तक 2 डिग्री सेल्सियस कम करने का संकल्प लिया था लेकिन इसे लागू होने के पांच साल के बाद भी इस दिशा में कोई खास प्रगति नहीं हुई है । संप्रभु देशों में साल 2050 तक कार्बन उत्सर्जन के स्तर को शून्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई थी।

चिंता की बात यह है कि कार्बन उत्सर्जन को लेकर शिखर सम्मेलन, सेमिनार और बैठकों के दौर भले ही कितने मजबूती के साथ होते रहे हों, लेकिन इस मामले में लगाम लगाना तो दूर की बात है, इसका स्वरूप लगातार घातक रूप धारण करता जा रहा है। बहुत सारे ऐसे देश हैं जिन्होंने अपने यहां पर्यावरण नीति तक को लागू नहीं किया है। संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून ने ऊर्जा को लेकर कहा था कि यह “सोने का वो धागा है जो आर्थिक विकास, सामाजिक समानता और पर्यावरणीय स्थिरता को जोड़ता है”.

इसका मूल कारण कोयले की खपत में बेतहाशा बढ़ोतरी है। यह बढ़ोतरी तेल की खपत में भी हुई है। भारत भी इस मामले में पीछे नहीं है। भारत में साल 2022 में उत्सर्जन में छह फीसद की वृद्धि हुई है और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण कोयले का इस्तेमाल रहा। हालाकि कार्बन डायऑक्साइड के बढ़ते स्तर से भारत पर क्या प्रभाव होगा इसका कोई आकलन नहीं है।

सेंटर फॉर साइंस द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार 20वीं सदी की शुरुआत के बाद भारत के वार्षिक औसत तापमान में लगभग 1.2 डिग्री की वृद्धि हो चुकी है जिसके परिणामस्वरूप मौसम की घटनाओं जैसे बेमौसम बारिश, बाढ़, सुखा, और उसमें आ रही अनियमितता और ओलावृष्टि मे हो रही वृद्धि साफ देखी जा सकती है। कार्बन उत्सर्जन की वृद्धि अमेरिका सहित बाकी दुनिया में भी रही, मगर तुलनात्मक फीसद कम है, जबकि चीन और यूरोपीय संघ में 2021 में मुकाबले क्रमश 0.9 व 0.8 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। दुनिया के दस सबसे बड़े कार्बन डायऑक्साइड का उत्पादक देशों का कुल कार्बन डायऑक्साइड गैस के उत्पादन में 67.6 का योगदान है, जिसमे चीन का अकेले योगदान लगभग 30 % है।

हालाकि भारत ने संयुक्त राष्ट्र को आश्वस्त किया है कि 2070 तक नेट शून्य तक पहुंचने के और 2030 तक अपने सकल घरेलू उत्पादों की संबद्धता को 45 प्रतिशत तक कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। दावे कुछ भी करें लेकिन असलियत में सौर उर्जा और पवन उर्जा के मामले में हम बहुत पीछे हैं जबकि इस क्षेत्र में हमे बहुत आगे होना चाहिए था। इस दिशा में यूरोप की प्रशंसा की जानी चाहिए जिसने अक्षय उर्जा के महत्व को समय रहते समझ लिया। साल 2000 के दशक के शुरुआत में यूरोप में कार्बन उत्सर्जन की वृद्धि की दर तीन फीसदी सलाना थी लेकिन इस साल की एक फीसदी की अनुमानित बढ़ोतरी अपेक्षाकृत कम ही है। कॉप 26 की बैठक में 193 देशों ने राष्ट्रीय कारवाई योजनाओं को अधिक महत्तवपूर्ण बनाने शून्य उत्सर्जन, वन संरक्षण और जलवायु वित्त पोषण सहित अनेक संकल्प लिए थे लेकिन दुख की बात यह है कि अभी तक 23 देशों ने ही यू एन को अपनी योजनाएं भेजी है।

ऐसी स्थिति में धरातल पर पूर्ण, समावेशी, सामायिक व विस्तृत कारवाई की उम्मीद बेमानी है। जलवायु से जुड़े मुद्दों पर कुछ भौतिक दृष्टिकोण को लेकर विचारों से भिन्नता के कारण प्रमुख मुद्दों पर प्रगति की जो आशा थी वह धूमिल तो हुई है लेकिन 150 से अधिक देश मीथेन उत्सर्जन को कम करने के सवाल पर सहमत हुए हैं।

जहां तक भारत का प्रश्न है भारत के सामने दोहरी चुनौती है। एक तो यहां करोड़ों लोग अभी भी गरीबी रेखा से नीचे हैं। इन्हें गरीबी से बाहर निकालने के लिए आर्थिक विकास जरूरी है। दूसरी तरफ ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन पर लगाम लगाना है। ये दोनों लक्ष्य अपने आप में विरोधाभासी हैं।  भारत को जलवायु परिवर्तनों के प्रभाव को कम करने और वित्तीय आवश्यकताओं के लिए धनी देशों पर दबाव बनाए रखना चाहिए।

भारत ने ग्लोबल वार्मिंग में बहुत कम योगदान दिया है और दुनिया की आबादी का 17 प्रतिशत हिस्सा मौजूद होने के बावजूद, संचयी वैश्विक जीएचजी उत्सर्जन में इसका ऐतिहासिक योगदान बहुत कम रहा है।  भारत को जलवायु सहनशील होने की जरूरत है। राष्ट्रीय परिस्थितियों के आलोक में, समानता, साझा एवं अलग-अलग जिम्मेदारियों और सम्बन्धित क्षमताओं (सीबीडीआर-आरसी) के सिद्धांतों के साथ-साथ “जलवायु न्याय” और “स्थायी जीवन शैली” के दो विषय, जिन पर भारत ने पेरिस में जोर दियाथा , कम उत्सर्जन  वाले भविष्य के केंद्र में हैं।

मुज़फ़्फ़रपुर,10 जुलाई (हि.स.)। ज़िले में एक बार फिर पवित्र रिश्ता कलंकित हो गया है । ज़िले के नगर थाना क्षेत्र के योगिया मठ में जो चर्चा का विषय बन गया हुआ है।

वाकया हुआ है कि एक कलयुगी पति मंगेश चंद्र उर्फ टुल्लू ने अपनी पत्नी पर जानलेबा हमला कर लहू लुहान कर दिया । पति ने महज अपनी पत्नी ऋतु उर्फ प्रिया से इसलिए जान से मारने की कोशिश किया कि वह बेटे को जन्म नहीं दे रही थी।

स्थानीय लोगों के द्वारा लहूलुहान पत्नी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और इसकी सूचना स्थानीय नगर थाना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने पत्नी का लिखित बयान दर्ज कराया और आरोपी को धर दबोचा पूरे मामले में पूछे जाने पर नगर थानेदार श्री राम सिंह ने कहा कि पत्नी के बयान पर जानलेवा हमला का कांड दर्ज किया गया है अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

Chhapra: छपरा शहर के छपरा कचहरी स्टेशन के करीब विगत 27 जून 2023 को हुए एक युवक की चाकू मारकर हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू और कपड़े बरामद किए हैं।

राजकीय रेल पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की रेल थाना कांड संख्या 136/23 धारा – 302/120बी /34 भाoदoविo 27 जून 2023 के अनुसंधान के क्रम में रेल पुलिस उप अधीक्षक सोनपुर के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने इस हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच करते हुए कांड के त्वरित अनुसंधान के दौरान घटना के कुछ गवाहों के द्वारा दिए गए बयानों एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त चार अभियुक्तों की पहचान की। जिसमें से तीन अ प्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सभी का अलग-अलग स्वीकारोक्ति बयान लिया गया तो घटना के संबंध में यह बात प्रकाश में आयी कि यह घटना अभियुक्तों द्वारा लूटपाट के उद्देश्य से किया गया था।

घटना के समय मृतक कृष्ण कुमार यादव के द्वारा विरोध करते हुए काफी जोर जोर से चिल्लाया गया तो अप्राथमिक अभियुक्तों द्वारा मृतक कृष्णा कुमार यादव को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया और मृतक कृष्णा कुमार यादव के जोर जोर के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुल गई तो आसपास के लोगों के जगने की आहट पर सभी अप्राथमिक अभियुक्त लूटपाट में सफल नहीं हुए और घटनास्थल से फरार हो गए।

अप्राथमिक अभियुक्तों के द्वारा दिए गए स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अभियुक्तों का खून लगा हुआ कपड़ा एवं घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया है।

पुलिस ने इस मामले में मुकेश कुमार, पिता गणेश प्रसाद मौना मोहन नगर, छपरा, राजन कुमार, पिता दशरथ शाह 44 नंबर कुलदीप नगर एवम प्रकाश कुमार, पिता शमी महतो, जटीही पोखर निवासी को गिरफ्तार किया है।

इस हत्याकांड को लेकर मृतक कृष्णा कुमार यादव के पिता सुनिल कुमार यादव ने थाना में आवेदन देकर मौना मुहल्ला में किराए के मकान में रह रही दो लड़कियां और एक लड़के को आरोपित किया गया था। जो मृतक के मित्र थे। लेकिन पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अप्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

जम्मू, 10 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के दो जिलों किश्तवाड़ और डोडा में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस वजह से कई घरों में दरार आ गई। हालांकि किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। भूकंपीय गतिविधि के कारण कई घरों को संरचनात्मक क्षति हुई है।

लगातार आए दो भूकंप के झटकों से लोग भयभीत हैं। भूकंप के झटके किश्तवाड़ और उसके आसपास के इलाकों में महसूस किए गए। यहां दीवारों, छतों और नींव पर दरारें दिखाई दीं। इससे प्रभावित संरचनाओं की सुरक्षा और स्थिरता को लेकर चिंता बढ़ गई है।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह 05.38 बजे किश्तवाड़ से 12 किलोमीटर दूर रिक्टर पैमाने पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। उसी समय डोडा से 12 किलोमीटर दूर 4.9 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया। प्रारंभिक रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि घरों में दरारें चिंताजनक हैं लेकिन संरचनाओं के ढहने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। इस क्षेत्र में पिछले महीने कई निम्न और उच्च तीव्रता वाले भूकंप आ चुके हैं। इससे स्कूलों, अस्पतालों सहित आवासीय इमारतों और सरकारी कार्यालयों को क्षति हो चुकी है।

पटना, 10 जुलाई (हि.स.)। बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सचिवालय पहुंचे, जहां वे वन एवं पर्यावरण विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम के साथ तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम महागठबंधन में मचे घमासान के सवाल से बचते नजर आए और कहा कि आप लोग पर तो एके पर्टिया का कब्जे हो गया है..छोड़िए न।

सीएम नीतीश ने कहा कि दो महीने के भीतर पूरे राज्य में चार करोड़ से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हम तो जल्दी चाहते हैं कि 97 प्रतिशत पौधारोपण हो जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में आबादी से हिसाब से पौधारोपण भी होना चाहिए। पहले कहीं पेड़ दिखता था और अब सब जगह दिखता है। अभी और ज्यादा काम हो इसके लिए लगे हुए हैं। हर स्तर पर काम हो रहा है।

इस दौरान जब मीडिया ने महागठबंधन में मचे घमासान पर सीएम से सवाल किया तो वे सवाल से कन्नी काट गए और कहा कि आप लोग पर तो एके पर्टिया का कब्जे हो गया है।छोड़िए न। इसके बाद सीएम विधानसभा के लिए रवाना हो गए।

Chhapra: श्रावण मास के पहले सोमवार पर मंदिरों में जलाभिषेक करने को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में प्रथम सोमवार को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं।

बाबा धर्मनाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर समेत तमाम शिवालय में सोमवारी पर भक्तों की जबरदस्त भीड़ है। वहीं मंदिर के आसपास प्रसाद और बेल पत्र आदि की दुकानें भी लगी हैं।

प्राचीन बाबा धर्मनाथ मंदिर में प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर शिव भक्तों की भारी भीड़ जलाभिषेक करने पहुँचती है। जिसको लेकर मंदिर प्रशासन ने खास प्रबंध किए हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी कृष्णमोहन तिवारी ने बताया कि मंदिर में सुबह 4 बजे आरती होती है। 5 बजे से जलाभिषेक शुरू होगा।  जलाभिषेक करने पहुँचने वाले महिला और पुरुष भक्तों के लिए प्रवेश के अलग अलग द्वार बनाए गए हैं। मंदिर में महिलाओं का प्रवेश पश्चिमी द्वार से होगा। जबकि पुरुषों का प्रवेश उत्तरी द्वार से होगा। किसी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए बेरिकेडिंग की गई है। साथ ही पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

इस बार सावन में कुल 8 सोमवार हैं। पहला 10 जुलाई, दूसरा 17, तीसरा 24, चौथा 31, पांचवा 7 अगस्त, छठा 14, सातवां 21 अगस्त, आठवां 28 अगस्त को है।