Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति योजना के तहत बेहद धीमी गति से पानी का पाइप लाइन बिछाया जा रहा है. शहर में पाइप लाइन बिछाने के दौरान सड़के तोड़ दी जा रही है. छपरा में राजेंद्र कॉलेज से काशी बाजार तक बने हाल ही में बनी सड़क को पाइपलाइन बिछाने लिए तोड़ दिया गया है. ऐसे में लोग कह रहे हैं कि जब पाइपलाइन बिछाने थी तो पहले सड़क क्यों बनी. पाइप लाइन बिछाने का काम डूडा द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में सड़क बनने से पहले पाइपलाइन बिछा दी जाती तो सड़क तोड़ने की नौबत नहीं आती.

इससे सरकारी पैसे की बर्बादी हो रही है और जनता के टैक्स का पैसा डूब रहा है . डूडा ने कई क्षेत्रों में ऐसा काम किया है जहां नई नई सड़कों को तोड़कर पाइप लाइन बिछाई गई. लोगों का कहना है कि जिन इलाकों में सड़कें बननी है पहले वहां पाइपलाइन बिछा दें फिर उसके बाद सड़क बनाई जाए इससे पैसे की बर्बादी नहीं होगी.

सालों से जर्जर थी सड़क, हाल में हुआ था निर्माण

राजेंद्र कॉलेज से काशी बाजार तक बनी सड़क हाल ही में बनी थी और यह सालों से जर्जर थी. काफी जद्दोजहद के बाद लोगों ने काफी आवाज उठाई थी, तब जाकर इस सड़क का निर्माण हुआ था. लेकिन निर्माण होते के बाद अब पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया और फिर से सड़क को किनारे से तोड़ दिया गया है जिसके बाद लोग नाराज हो गए हैं. लोग कह रहे हैं कि सरकारी पैसे का बंदरबांट हो रहा है.

इससे पहले भी शहर के कई इलाकों में नई नई सड़कों को ढूंढा ने तोड़ दिया था ताकि पाइप लाइन बिछाई जा सके. ऐसे में बिना किसी प्लानिंग के और काम के कारण सड़क तोड़नी पड़ रही है, लोगों का साफ कहना है कि जिन इलाकों में सड़कें नहीं बनी है वहां पहले पाइपलाइन बिछा दी जाए. सड़क के बन जाने के बाद पाइप लाइन बिछाकर काम करना सही नहीं.

सड़क तोड़ा लेकिन मरम्मती भी ठीक से नही की

छपरा में जलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रहा है जिसके तहत हर एक एक घर में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा. हालांकि टूटी सड़कों की मरम्मत भी करनी है लेकिन नई सड़क टूटने के बाद उसकी मरम्मत भी ठीक से हो भी नहीं रही है. जिससे लोगों की नाराजगी और बढ़ गई है.

डूडा द्वारा सड़के तोड़ी जा रहीं है लेकिन ठीक से मेंटेन भी नहीं किया जा रहा है. शहर के नई बाजार से लेकर गुदरी में कई जगहों पर सड़क को तोड़ा गया लेकिन उसकी ठीक से मरम्मती भी नही की गई.

Chhapra: जिलाधिकारी के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत श्यामचक से ब्रह्मपुर तक सड़कों पर बने गड्ढे की प्रारंभिक मरम्मति कर सभी गड्ढों को भर दिया गया है, ताकि वाहनों के आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो. जिलाधिकारी द्वारा NH-19 के अंतर्गत पड़ने वाले सदर प्रखण्ड के विष्णुपुरा से लेकर नेवाजी टोला चौक होते हुए दारोगा राय चौक से ब्रह्मपुर चौक तक के भाग के आधुनिक रूप से मरम्मति हेतु प्रस्ताव बनाकर पथ निर्माण विभाग को भेजा गया था. जिसकी मुख्यालय स्तर पर कार्रवाई अंतिम चरण में है.

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया है कि सभी आवश्यक प्रक्रियाओं के पूर्ण होने के उपरान्त लगभग जून के प्रथम सप्ताह में उक्त भाग के पूर्ण रूप से मरम्मति का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. इस संपूर्ण भाग के मरम्मति का कार्य संपन्न होने के उपरन्त नगर निगम क्षेत्र के पष्चिमी भाग के स्थानीय निवासियों को तो वाहनों के आवागमन में पूरी सुविधा प्राप्त होगी ही, साथ ही भिखारी चौक से नेवाजी टोला तक बसों एवं ट्रकों के लगने वाले भारी जाम से मुक्ति भी मिलेगी.

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर फुलवरिया टोला गाँव के सामने छपरा पटना मुख्य पथ पर चार पहिया वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार दूसरा युवक जख्मी हो गया.

इसे भी पढे: ‘इंडिया फाइटस कोविड’ देगा कोरोना पर सटीक एवं संपूर्ण जानकारी

इसे भी पढे: गर्म पानी और नमक के गरारे करने से नहीं ठीक होता कोरोना वायरस, WHO ने रिपोर्ट में किया स्पष्ट

घटना दोपहर की है जब डोरीगंज थाना क्षेत्र के पूर्वी बलुआ गाँव निवासी 50 वर्षीय सुभाष राय अपने गाँव के ही मुकेश कुमार के साथ दिघवारा बैंक से पैसे निकालकर घर आ रहे थे तभी अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गाँव के सामने पिछे से तेज गति से आ रही सुमो विक्टा गाड़ी ने ठोकर मार दी.

इसे भी पढे: Covid19: सारण जिले में बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या, अबतक 4 संक्रमित, एक हुआ स्वस्थ

जिससे सुभाष राय की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. वहीं मुकेश कुमार जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय के सहयोग से सूचना पर पहुँचे अवतार नगर थाने के एएसआई संतोष जायसवाल एवं अनिल शर्मा ने जख्मी युवक को दिघवारा हॉस्पिटल भेजवाया एवं शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद सुमो विक्टा का चालक गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया.

इसे भी पढे: अक्षय तृतीया पर अशोक अलंकार व श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स ने बांटे सैकड़ो लोगों को भोजन

घटना की जानकारी पर पहुंचे स्थानीय मुखिया मुन्ना कुमार ने परिजनों को कबीर अन्त्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपए प्रदान किए. साथ ही स्थानीय मुखिया सहित पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह, राजद नेता धर्मदेव राय, बीडीसी मुल्की राय, बब्लु राय आदि लोगों ने परिजनों को ढ़ाढ़स बधाया.A valid URL was not provided.

Chhapra: सदर प्रखंड के छपरा-पटना मुख्य मार्ग राष्ट्रीय पथ-19 पर पिछले 10 सालों से चल रहे निर्माण कार्य और कई महीनों से बालू लदे ट्रकों से धुलाई के कारण लग रहे महाजाम को लेकर स्थानीय लोगों ने शहर के नगरपालिका चौक पर महा धरना दिया.

स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी के समक्ष ज्ञापन भी सौंपा. लोगों ने कहा कि एनएच 19 का कार्य विगत 10 वर्षों से ठेकेदारों, जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से आपसी लेनदेन के कारण बाधित है. सड़क गड्ढा का रूप ले चुका है. सड़क खराब होने के कारण प्रत्येक दिन छपरा से पटना रेफर मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. स्कूल के बच्चों की बस समय पर नहीं पहुंचने के कारण उनकी शिक्षा का मौलिक अधिकार का हनन हो रहा है और भी कई आवश्यक गाड़ियां जैसे गैस, डीजल-पेट्रोल, डाक सेवा, दूध, सब्जी आदि भयंकर जाम के कारण समय से नहीं पहुंच पाती है.

लोगों ने कहा कि सड़क खराब होने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस रूट से गुजरने वाली यात्री बस में बंद हो गए हैं. जिससे पटना या फिर छपरा आना भी मुश्किल हो गया है. प्रशासन की गाड़ियां भी अपने सुविधा अनुसार गरखा परसा होकर पटना चली जाती है. परंतु आम लोगों को इस वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

 

Marhaura: मढौरा विधानसभा के सभी पंचायतों को बारहमासी सड़क से जोड़ा जायेगा. सभी पुरानी सड़कों को जल्द मरम्मत करा दिया जायेगा. उक्त बाते मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने सलीमापुर में GTSNYE सड़क असाव सलिमापुर PMGSY सड़क से बच्चू जी के घर से पोखरा तक पीसीसी सड़क लागत लगभग 55 लाख के शिलान्यास के अवसर पर कही.

 

इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री स्व दारोगा राय की जयंती मनी, दारोगा राय चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण

उन्होंने कहा कि मढौरा के विकास के प्रति अगर कोई अधिकारी आनकानी करेंगे तो वे अब संभल जाये लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी. सभी सड़कों का निर्माण तय समय में पूरा कर लिया जायेगा. अगर कोई संवेदक समय पर कार्य नही पूरा करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

विधायक श्री राय ने कहा की आने वाले समय में मढौरा पूरे राज्य में विकास के मामले में अव्वल होगा. उन्होने भेल्दी-शिवगंज सलिमापुर-भिठ्ठी का जिक्र करते हुए कहा की हमारे नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव की देन है कि आज सड़क चकाचक है.

उन्होंने कहा कि तेजश्वी यादव ने अपने कार्यकाल में मढौरा में 200 करोड़ की राशि स्वीकृत की जिससे मढौरा सड़कों के मामले में आगे है. शिलान्यास के बाद विधायक से ग्रामीणो ने कई समस्याओं को रखा जिसका उन्होंने त्वरित समाधान किया.

Chhapra: शनिवार को छपरा शहर में नगर थाना क्षेत्र के योगिनिया कोठी के समीप हुए सड़क हादसे में एक शिक्षिका की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार नीतू कुमारी (25) जो छपरा के कटरा मोहल्ले में ज्ञानी शाह के मोड़ के समीप किराए के मकान में रहती थी. वह शनिवार की सुबह सुबह अपने संबंधी के यहां साढ़ा ढाला जा रही थी. इसी दौरान योगिनिया कोठी के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. इस घटना में उनकी मौत हो गई.

जानकरी के अनुसार वाहन के टक्कर से वह बुरी तरह घायल हो गईं थी. आनन फानन में आसपास के लोग उन्हें सदर अस्पताल ले गए. इसके तुरंत बाद दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए. घायल को गम्भीर हालत में डॉक्टरों ने तुरंत PMCH रेफर कर दिया. इसी दौरान पटना जाते समय घायल महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला सीसीएस स्कूल की शिक्षिका थी. वाह जलालपुर के लखनपुरा गांव के मूल निवासी थी. उसकी एक बेटी भी है. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल फिर से भेजा गया. जहां उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी घटना की सूचना मिलते हैं. अन्य लोग व शिक्षक व संबंधी भी सदर अस्पताल पहुंचे.

छपरा में सड़क हादसे पर लगाम लगाना मुश्किल हो गया है आए दिन सड़क हादसों में किसी न किसी की जान जा रही है. इस घटना के बाद महिला के आवास पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं मोहल्ले का माहौल भी गमगीन नजर आ रहा था.लोगों ने बताया कि महिला के पिता वीरेंद्र कुमार राय एस डी एस कॉलेज में प्रोफेसर हैं वही उसका पति अखिलेश कुमार कहीं बाहर रहते है.

Chhapra: शहर के वार्ड-40 के गिरि टोला में में राजेश सिंह के घर से मनोज भारद्वाज के घर तक विधायक कोष से नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं नाले का स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्धघाटन किया. साथ ही विधायक ने वार्ड-30 के रूपगंज मे शिवजी शुक्ला के घर से पूरब साइड बने नवनिर्मित नाले का उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ें: छपरा से अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं ने निकाली बाइक रैली, कई जगहों पर हुआ स्वागत

इसे भी पढ़ें: सिविल कोर्ट में विधायक कोष से अधिवक्ताओं के बैठने के लिए होगा हॉल का निर्माण

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की गिरि टोला की सड़क वर्षों से जर्जर था. जो अब उपेक्षा के दंश से बाहर हो गया. वही विधायक ने कहा की वार्ड -30 रूपगंज के निचले हिस्से मे नाला आजतक था ही नहीं जिस कारण यहाँ के लोग ना जाने कितने वर्षों से सड़क पर ही पानी गिराते थे फलस्वरूप यहाँ सालों भर पानी लगा रहता था. लेकिन अब ये समस्या दूर हो गई.

विधायक ने कहा की क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों का निर्माण होगा खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है. विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ जिसका एक उदाहरण आपके सामने है. ज्ञात हो की दोनों जगह सड़क के निर्माण और नाला के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है.

इसे भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन

इस दौरान राजेश फैशन भाजपा के नगर महामंत्री जीतू सिंह, समाजसेवी राजू कुमार, वार्ड -40 के पार्षद के पति मिंटू राय, वार्ड पार्षद योगेंद्र भगत, अमर सिंह, अमित कुमार, ज्ञान जी, कुंवर प्रताप सिंह, बबलू कुमार समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.

Chhapra: बाईपास पर सरपट दौड़ती गाड़ियों की जगह जाम का आलम है. रोजाना ट्रकों की कई किलोमीटर लंबी कतार लगी रहने से एक लेन से आवागमन तो बाधित रह ही रहा है. दूसरे लेन से भी गाड़िया जैसे तैसे निकल रही है. बाईपास पर जाम के कारण छोटी गाड़ियों के वाहन चालक शहर की सड़कों को चुन रहे है. वही लंबी दूरी के वाहन जिन्हें रास्तों के ज्ञान नही है वह कई  घंटे जाम में फंसे रह रहे है. जिसके कारण छपरा का बाईपास पार्किंग जोन जैसा प्रतीत हो रहा है. 

इसे भी पढ़ें: बिहार के 5 शहरों में 16.96 करोड़ की लागत से स्थापित होंगे वायु गुणवत्ता जांच केंद्र

दरअसल इन दिनों शहर के उत्तरी छोड़ में कई सालों में बन कर तैयार हुए बाईपास से भाड़ी वाहनों का परिचालन हो रहा है. ये वाहन आरा, कोइलवर, मुजफ्फरपुर, पटना आदि स्थानों से उत्तर प्रदेश के बलिया, गोरखपुर सहित अन्य शहरों के लिए जाते है. शहर में बने बाईपास का कुछ हिस्सा अभी भी निर्माणाधीन है, जिससे ट्रकों को बाईपास से होते हुए फिर से शहर के श्यामचक आना पड़ता है. जो जो जाम की एक बड़ी वजह है.

इसे भी पढ़ें: दूरदर्शन के सीरियल लाल रेखा में नज़र आएंगे सारण के लाल कुन्दन

इस कारण से छपरा-बनियापुर सड़क समेत पूरा बाईपास भी रोजाना जाम रहता है. ट्रकों की कई किलोमीटर लंबी कतार से आवागमन सुगम होने के बजाए कठिन हो गया है.

आरओबी के निर्माण में देरी बड़ी वजह 

उमधा के पास बाईपास के लिए बन रहे आरओबी के निर्माण से इस समस्या से कुछ राहत मिल सकती है. हालांकि निर्माण में देरी से लोगों की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है. जाम का सबसे बड़ा कारण बालू व्यवसाय भी है जिसके लिए हजारों ट्रक कोइलवर से छपरा पहुंचते है. जाम का ऐसा ही आलम आरा-छपरा पुल पर भी रोजाना देखने को मिलता है, जहाँ एक लेन तो ट्रकों के कारण हमेशा जाम रहता है.

Chhapra: राष्ट्रीय राजमार्ग 19 छपरा शहर के बीचो बीच गुजरती है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर के गुदरी मोड़ से ब्रह्मपुर पुल तक जर्जर एवं जानलेवा सड़क तथा सड़क पर उड़ती धूल से निजात दिलाने के लिए स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद से गुहार लगाई है.

स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि सड़क के दोनों किनारे रहने वाले लोगों को धूल-प्रदूषण से रोज दो चार होना पड़ता है. NH 19 स्थित श्यामचक से ब्रह्मपुर पुल तक की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. आए दिन छोटे बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. इस कारण यहां दिन में जाम भी लगा रहता है.

इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. सड़क खराब होने से सड़क किनारे रहने वाले लोग और दुकानदारों को धूल से दो चार होना पड़ता है. जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए लोगों ने कहा है कि इसका समाधान निकालें तथा NH 19 एवम NH 101 को मिलाने वाले लिंक रोड पर भारी वाहनों के परिचालन से लिंक रोड भी जर्जर हो चुकी है. जिस पर पैदल चलने लायक भी नहीं है.

 

File Photo  

कोहरे में वाहन चलाते समय बरते ये सावधानियां

छपरा:  भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार मेन रोड पर ट्रक की चपेट में आने से एक मोटरसाईकल सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक नैनी गाँव के हवालदार सिंह का 35 वर्षीय पुत्र रणजीत सिंह बताया जाता है. सड़क दुर्घटना में मौत में बाद शव को छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने एक बार फिर शव के साथ काशी बाज़ार मेन रोड को जाम कर दिया.

आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला कर आवागमन बाधित कर दिया. वहीँ सड़क के दोनों ओर खड़े लगभग 2 दर्जन वाहनों के शीशे तोड़ उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया गया. लगभग डेढ़ घंटे तक तोड़फोड़ होता रहा पर पुलिस नहीं पहुंची. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को खदेड़ा तब जाकर बाधित परिचालन को सुचारू कराया जा सका।

IMG-20151031-WA0007