Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने छपरा विधानसभा क्षेत्र के टेक्निवास में VIP कोल्डस्टोरेज रोड के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए यात्री शेड और टेक्निवास मुख्य बाजार में नवनिर्मित यात्री शेड का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता के बीच किए गए विकास के संकल्पों को दोहराया गया है। उन्होंने बताया कि हर पंचायत में इस तरह के सार्वजनिक शेड बनाए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को सामूहिक बैठने की सुविधा मिलेगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस काम की शुरुआत टेक्निवास बाजार से की गई है ताकि पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और लोगों के लिए एक सामूहिक चौपाल की व्यवस्था हो सके। उन्होंने आस-पास सफाई बनाए रखने का निर्देश भी दिया ताकि लोग बीमारियों से बचे रहें। उनका मानना है कि सरकार की योजनाओं का लाभ एक-एक ग्रामीण तक पहुंचना चाहिए। यह शेड ग्रामीणों और राहगीरों के लिए आवागमन में सहायक बनेगा।

शेड के उद्घाटन से स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी गई। महिलाओं ने भी इसे बहुत उपयोगी बताया। इस मौके पर बीडीसी शिव जी मांझी समेत कई अन्य सहयोगी सदस्य भी मौजूद थे।

Chhapra: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण शीर्ष के कांडों के उद्भेदन अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर रिविलगंज थाना पुलिस की टीम ने सीमावर्ती थानों के सहयोग से ग्राम जिगना से दो अपराधियों को एवं ग्राम मोहब्बत परसा से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर जलालपुर थाना से लूटी गई मोटरसाइकिल तथा सिवान से लूटी गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. साथ ही उक्त अपराधकर्मियों के निशानदेही पर रिविलगंज थाना अंतर्गत फ्लिपकार्ट कर्मी से छीना गया बैग, मोबाइल एवं अन्य सामग्री भी बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि इन अपराध कर्मियों ने रिविलगंज एवं दाउदपुर थाना में दो-दो लूट कांड एवं मांझी में एक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा संलिप्त अपराधियों का नाम पता भी बताया हैं. जिनकी गिरफ्तारी एवं लूटी गई अन्य सामानों की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में अजीत साह और सोनू कुमार, जिगना, थाना रिविलगंज और सुमित कुमार सिंह, मोहब्बत बरसा रिविलगंज का निवासी हैं. अभियुक्तों की गिरफ्तारी से अब तक पांच कांडों का उद्भेदन हुआ है.

अपराधियों को गिरफ्तार करने की टीम में थानाध्यक्ष रिविलगंज, ओम प्रकाश चौहान, दाउदपुर थानाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Chhapra: एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार डॉ सी एन गुप्ता 118 छपरा विधानसभा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, मंडल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भाई योगेंद्र सिंह, भाई बिरेंद्र सिंह, विपिन सिंह शंभू पांडे एवं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

अपने संबोधन में श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा जनता को जनार्दन मानती है. उसकी सेवा ही हमारा धर्म है. डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मैंने निष्ठा से छपरा वासी की सेवा की है आपके आशीर्वाद से जीतकर आपकी सेवा करता रहूंगा.

अध्यक्षता रवि भूषण मिश्रा एवं संचालन पवन सिंह ने किया. इस अवसर पर रमाकांत सिंह सोलंकी, धर्मेंद्र सिंह चौहान, रणजीत सिंह, राजेश फैशन, राजेश सिंह, रजनीकांत, राकेश सिंह, महेश गुप्ता, गामा सिंह, नागेंद्र राय, संजय भारती, रंजीत वर्मा, अनुज सिंह, अखिलेश सिंह, राजेंद्र सिंह, सचिन शर्मा, जयप्रकाश चौधरी, राजेश चौधरी, सुधीर सिंह, अनुरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.

Rivilganj: श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के अवसर पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया. राहुल राज ने कहा कि वह एक ऐसे नेता थे जो शिक्षाविद चिंतक और भारतीय संघ के संस्थापक थे. वे कोलकाता के एक संभ्रांत परिवार से आते थे.

प्रमुख ने कहा अगर उनकी देखरेख में देश की आजादी का कारवां बढ़ता तो आज भारत कुछ और ही होता. वह भारतीय जनसंघ के कर्तव्यनिष्ठ, जुझार और प्रगतिशील राजनेता और राष्ट्रभक्त थे. राजनेता के पूर्व वो कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति भी थे. प्रमुख ने कहा कि आज के युवाओं को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कदमों पर चलना चाहिए.

छपरा: पीएम नरेंद्र मोदी के मन को बात को देशभर में लोगों ने सुना. इस मौके पर छपरा विधानसभा के कचनार शक्ति केंद्र बूथ नंबर 20 पर प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने अपने कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों के साथ बैठकर सुना. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात के जरिये सभी देशवासियों के लिए जो भी निर्णय लिया, जितने भी दिशा-निर्देश दिए, वह हम सभी के लिए सदैव सर्वोत्तम और लाभकारी रहा है. उनकी हर एक संवेदनाएँ, अभिव्यक्ति हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार करती आ रही है. देश की आर्थिक स्थिति को मध्य नज़र रखते हुए आज भी उन्होंने “मन की बात” में जो भी तात्कालिक निर्देश दिया, वह भारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अवश्य ही सफल होगा तथा सम्पूर्ण देशवासियों के लिए कल्याणकारी होगा.

इया दौरान प्रखंड प्रमुख ने पीएम नरेंद्र मोदी को तहे दिल से धन्यवाद दिया. इस मौक़े पर उपस्थित मंडल अध्यक्ष, रवि भुषण मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष संजय वारसी, बूथ अध्यक्ष मोनू दीक्षित, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष ददन सिंह , उपमुखिया मुन्ना सिंह ,गामा सिह ,रोहित सिंह, अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Chhapra: सारण जिले में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दी है. शनिवार को सारण में संक्रमित मरीजों की संख्या 2 के साथ कुल 3 हो चुकी है. जिसमे एक संक्रमित ठीक होकर अपने घर चला गया है. इस बार यह संख्या दूसरे दिन ही बढ़ गयी.

सारण में दूसरे संक्रमित मरीज की पुष्टि शुक्रवार की संध्या हुई. जो अमनौर के भगवतपुर का बताया जाता है. वही शनिवार की दोपहर में तीसरे मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जो रिविलगंज के इनई गांव की एक युवती बताई जाती है.

इसे भी पढ़ें: Covid19: अमनौर के भागवतपुर गाँव के 3 किमी की परिधि को किया गया सील, संक्रमण मुक्त करने के निर्देश

इसे भी पढ़ें: Covid19: सारण में कोरोना से संक्रमित दूसरे मरीज की हुई पुष्टि, पहला मरीज हो चूका है स्वस्थ

जिला प्रशासन ने अमनौर के भगवतपुर गांव के सभी सीमाओं को सील कर दिया है. साथ ही वहां आने जाने वालों पर पूरी पाबंदी है.

सारण में तीसरा मरीज मिलने के बाद जनता में आशंकित है. तरह तरह की चर्चा गर्म है.

विदित हो कि सारण जिले में शनिवार 25 अप्रैल तक 3 संक्रमित मरीजो की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है. जिसमे सबसे पहला मरीज इसुआपुर के चांदपुरा गांव का अब ठीक होकर घर जा चुका है.

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला में   पुलिस पर दो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जिसके जबाब में पुलिसकर्मियों ने भी फायरिंग की. इस दौरान एक अपराधी को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही. वही दूसरा अपराधी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि रिवीलगंज के बैजुटोला में लॉक डाउन के दौरान अपराधियों के घूमने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी. इस दौरान दो बाइक सवार अपराधियों को पुलिस ने रोका. इसके बाद उनकी ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने आजाद नामक अपराधी को पकड़ने में कामयाब रही.

उन्होंने बताया कि आजाद  डकैती के आधा दर्जन मामले में वांटेड है. पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी.

एसपी ने बताया कि फरार हुए दूसरे अपराधी को भी पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Chhapra/Rivilganj: रिविलगंज थाना पुलिस ने बीती रात छापेमारी करते हुए अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तीनों अपराधी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई अपराधिक घटनाओं में आरोपित हैं और कुछ ही दिनों पूर्व से जमानत पर बाहर आये हैं. इसे भी पढ़ें: #Lockdown: सारण SP ने बंद दुकान के अंदर जाम छलकाते दारोगा को पकड़ा

इस संबंध में रिविलगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के गोदना मिडिल स्कूल के समीप से बीती रात अपराध की योजना बना रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. जिनमें बैजू टोला के विकास कुमार, कचनार के धीरज कुमार एवं नवादा के रंजन कुमार शामिल हैं. तीनों अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस एवं एक चाकू बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें: Lockdown: फसल कटनी एवं दौनी सहित कृषि संबंधी वाहनों के परिवहन पर नहीं है रोक

थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि विकास पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं, वही धीरज कुमार उर्फ टमाटर पर सात मामले दर्ज हैं. साथ ही रंजन कुमार पर एक मामला दर्ज है. यह अपराधी कुछ दिनों पूर्व जमानत पर जेल से बाहर आये थे.

Rivilganj: कार्तिक पूर्णिमा के दिन रिविलगंज के गंगा, सरयू नदी में स्नान का अलग ही महत्व है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महर्षि गौतम और श्रृंगी की भूमि पर प्रत्येक वर्ष मेला लगता है. दिन प्रतिदिन मेले की ख्याति जरूर बढ़ी है साथ ही साथ इससे जुड़े तथ्यों के आधार पर लोगो की भीड़ भी बढ़ी है. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस मेले का स्वरूप नही बदला.

प्रतिवर्ष उद्घाटन के दौरान जिला प्रशासन और राजनीतिक वक्ताओं द्वारा विकास को लेकर लाख दावे किए जाते है लेकिन बावजूद इसके यह मेला अब सिमटता जा रहा है.

गोदना-सेमरिया मेलें में दिखती है सामाजिक सांस्कृतिक झलक 
यहाँ आने वाले लोग और सामाजिक सांस्कृतिक की झलक गोदना-सेमरिया मेलें में ही देखने को मिलती है. मोक्ष दायिनी गंगा एवं मानस नंदिनी सरयू नदी के पावन पवित्र संगम तट पर अवस्थित नगर पंचायत रिविलगंज का इतिहास काफी पुराना है. इस क्षेत्र का वर्णन धार्मिक ग्रंथो में विद्यमान है.

रिविलगंज मुगलकाल एवं ब्रिटिश काल में प्रमुख व्यवसायिक केंद्र के रूप में चर्चित था. गोदना सेमरिया के नाम से प्रसिद्ध इस मेले के संदर्भ में अनेकों दंत कथा एवं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार न्याय शास्त्र के प्रणेता महर्षि गौतम ऋषि की पत्नी आहिल्या का उद्धार मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम द्वारा जनकपुर जाने के क्रम में किया गया था. उसी दिन से यहाँ से जाने के साथ ही कार्तिक पूर्णिमा के दिन से मेला लगता है.

स्थानीय बुजुर्ग बताते है कि यहां भगवान श्रीराम ने अपने चरण रज से आहिल्य्या का उद्धार किया था. जिसके कारण यहां की महत्ता आज भी बरकरार है. यह क्षेत्र हनुमान जी के ननिहाल से भी जाना जाता है. इसके अलावे भगवान श्री राम समेत तीनों भाईयो के अवतार से जुड़ी हुई है. राम चरित मानस में इसकी चर्चा है कि सरयू नदी के घाट पर ही वेदज्ञ महर्षि ऋषि राज श्रृंगी ऋषि ने पुत्रेश्टियज्ञ कराया था इस को लेकर भी यह मेला लगता है.

जिसके कारण लाखो श्रद्धालु मोक्ष की प्राप्ति हेतु पवित्र स्नान कर दान पुण्य एवं पूजा अर्चना करते है. कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पूर्व श्रद्धालु आकर यहाँ कल्पवास करते है तथा अगले दिन नदी में स्नान करते है.

जिला प्रशासन द्वारा नगर पंचायत के सौजन्य से यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रात्रि विश्राम, शौचालय, रौशनी की व्यवस्था की जाती है. लेकिन धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार ना होने से इसके प्रति लोगो का आकर्षण कम है.

A valid URL was not provided.

kartik purnima, rivilganj, saran, mela,

File Photo

Chhapra: जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार गांव में एक सीआरपीएफ हवलदार/मंत्रालयिक के पैतृक घर में चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली. घटना 6 सितंबर की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पटना में कार्यरत CRPF कॉन्स्टेबल गोविंद ओझा के घर से चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली. इसको लेकर कॉन्स्टेबल द्वारा सारण एसपी को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है. कुछ ही दिनों बाद सीआरपीएफ जवान की शादी होने वाली थी घर में लाखों के गहने पड़े हुए थे चोरों ने गहने भी चुरा लिए.

सीआरपीएफ जवान ने सारण एसपी को पत्र लिखते हुुुए कहा है कि 7 सितंबर की सुबह मोहल्ले के किसी व्यक्ति ने फोन कर जानकारी दी कि चोरों द्वारा दरवाजा काटकर के घर का सारा सामान चुरा लिया गया. है उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना रिवीलगंज थाना को दी. परंतु 5 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

कॉन्स्टेबल ने लिखा है कि उसके माता की तबीयत खराब है. मां की लीवर खराब है इस वजह से इलाज के लिए वह ड्यूटी स्थल पर ही उसके साथ रहती हैं. कांस्टेबल ने अपनी व्यथा बताते हुए लिखा है कि उसकी शादी ने लिए 3 लाख का जेवर खरीद कर घर में रखा था जिसे चोरों ने चुरा लिया. इस पर कॉन्स्टेबल ने चोरों पर कार्रवाई करने तथा चोरी के सामानों की बरामदगी के लिए एसपी से दरख्वास्त की है.