New Delhi: प्रवासी मजदूरों को बड़ी राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे देश के किसी भी जिले से ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेन चलाने को तैयार है.


उक्त जानकारी ट्वीट करते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इसके लिये जिला कलेक्टर को फंसे हुए श्रमिकों के नाम, व उनके गंतव्य स्टेशन की लिस्ट तैयार कर राज्य के नोडल ऑफिसर के माध्यम से रेलवे को आवेदन करना होगा.

इसी के साथ डिस्ट्रिक्ट कलैक्टर एक सूची और गंतव्य स्टेशन, रेलवे के स्टेट नोडल ऑफिसर को भी दे देंगे. इसके लिए निर्णय राज्य सरकार करेगी. रेलवे के इस पहल से राज्य अपने फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में समर्थ होंगे.

आपको बात दें कि फिलहाल देश के अलग अलग हिस्सों से विशेष श्रमिक ट्रेन चल रही है. साथ ही यात्रियों के लिए 15 विशेष ट्रेन नई दिल्ली से 15 अलग अलग स्टेशनों के लिए चल रही है. देश में जारी lockdown फिलहाल 17 मई तक है.

New Delhi: नवरात्रि के शुभ अवसर पर नई दिल्ली से कटरा के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस आज से देशवासियों की सेवा के लिये शुरु कर दी गयी है. गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया.

रेलमंत्री पियूष गोयल ने कहा कि श्रवण कुमार की तरह आधुनिक ट्रेन देश के नागरिकों को माँ वैष्णो देवी के तीर्थ तक यात्रा कराने के लिये उपलब्ध रहेगी.

Varanasi/Chhapra: देवघर में लगने वाले श्रावणी मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन ने 05010/05009 गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन एक माह के लिये करने का निर्णय लिया है. 05010 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित विशेष गाड़ी 15 जुलाई से 14 अगस्त, 2019 तक तथा 05009 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 16 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जायेगी.

इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन पर रेल अधिकारियों ने किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं को लेकर दिए कई निर्देश

05010 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर से 20.00 बजे प्रस्थान कर चैरी चैरा से 20.27 बजे, देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे, सीवान से 22.40 बजे, एकमा से 23.22 बजे, छपरा से दूसरे दिन 00.15 बजे छूटकर दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, महनार रोड, शाहपुर पटोरी, मोहिउद्दीननगर, विद्यापति धाम, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय, साहिबपुर कमाल, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बरहट., बांका स्टेशनो पर रूकते हुए देवघर 14.30 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05009 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी देवघर से 16.40 बजे प्रस्थान कर बांका, बरहट., भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, साहिबपुर कमाल, बेगूसराय, दूसरे दिन बरौनी, बछवारा, विद्यापति धाम, मोहिउद्दीनगर, शाहपुर पटोरी, महनार रोड, देसरी, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा से 04.50 बजे, एकमा से 05.40 बजे, सीवान से 06.13 बजे, मैरवा से 06.35 बजे, भटनी से 08.05, देवरिया सदरसे 09.35 बजे, चैरी चैरा से 10.27 बजे छूटकर गोरखपुर 11.20 बजे पहुॅचेगी.

इस विशेष की संरचना में साधारण श्रेणी के 15 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगेंगे.

Chhapra: फर्जी रूप से रेल टिकट काटने वाले दलालों के खिलाफ रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन थंडर’ के मद्देनजर छपरा जंक्शन RPF को एक और बड़ी सफलता मिली है. RPF ने सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बाजार में स्थित प्रसाद कम्यूनिकेशन में छापेमारी कर फर्जी टिकट काटने वाले दलाल को धर दबोचा. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुमित कुमार है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 105 ई टिकट पुलिस नर किए गए हैं. जिसका मूल्य एक लाख 70 हज़ार रुपये बताया जा रहा. पुलिस ने उसके पास से लैपटॉप, प्रिंटर, 5 मोबाइल फोन भी जप्त कर लिया.

छपरा जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि पुलिस लगातार इस पर नजर रख रही थी. लगभग 1 महीने से इसकी रेकी की जा रही थी. जिसके बाद रसूलपुर बाजार से इसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति सालों से फर्जी टिकट काटने का कार्य करता था. इस अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय के साथ ऐसा ही अनिल कुमार प्रिया रंजन सिंह मर्याद सिंह समेत आधा दर्जन आरपीएफ कर्मी मौजूद थे.

आपको बता दें कि इससे पहले भी रेलवे द्वारा लगातार टिकट के दलालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सारण जिले से अब तक कई टिकट के दलाल गिरफ्तार किए जा चुके हैं.आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान चलते रहेंगे.