तगादा का पैसा लूटने के लिए मसरख में छपरा के दवा व्यवसाई पर अपराधियों ने चलाई गोली, 2 स्टॉफ घायल

Chhapra/ mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया पंचयात के शिवरी नहर के समीप पानापुर जाने वाली सड़क पर स्वीफ्ट डिजायर कार सवार अपराधियों द्वारा दवा व्यवसाई और स्टॉफ को गोली मार घायल कर दिया गया. गोली लगने से घायल चालक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव निवासी स्व रजब हुसैन का 34 वर्षीय पुत्र जुनैद आलम, स्टाफ मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सहनवाजपुर गांव निवासी शिव वचन राय का 30 वर्षीय पुत्र नागेन्द्र राय और मामूली रूप से घायल थोक दवा व्यापारी छपरा सलेमपुर निवासी देवेंद्र प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार गुप्ता के रूप में हुई.

घटना को लेकर बताया जाता है कि छपरा ज्योति सिनेमा के पास बीपी कम्प्लेक्स में थोक दवा प्रतिष्ठान हरि ओम मेडिकल के प्रोपराइटर हैं. उसी में एक स्टाफ और चालक के साथ तीनो लोग एक स्कॉर्पियो में सवार होकर तगादा करने मशरक के रास्ते डुमरसन में तगादा कर शिवरी नहर से होकर पानापुर जा रहें थें कि शिवरी नहर से थोड़ी ही दूरी पर पानापुर सड़क पर आगे एक स्वीफ्ट डिजायर कार घुमाव कर रहा था. जिसके कारण उनकी स्कॉर्पियो रुक गई. गाड़ी रुकते ही कार सवार चार अपराधियों ने लूटने की नियत से तबातोड़ गोली मार दी जिसमें दो को जांघ में गोली लग गई वही मारपीट कर घायल कर दिया.

वही अपराधियों द्वारा जातें जाते स्कॉर्पियो की चाभी निकाल कर ले गये. जिससे घायलों द्वारा ऑटो से इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां से गोली लगे दोनों युवकों को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया.

घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, थानाध्यक्ष राजेश कुमार पूरे दल बल के साथ मामले की जांच मे जुट गई है.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सारण जिला के बाढ़ प्रभावित लोगों से लागातार संपर्क बनाये हुए हैं. उन्होंने बाढ़ राहत कार्यो में संलग्न पदाधिकारियों को स्पष्ट निदेश दिया है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को कोई परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाय.

उन्होंने कहा कि निचले इलाकों से लोगों को शरणस्थली में लाया जाय जहाँ उनके स्वास्थ्य की जाँच करायी जाय तथा उन्हें समय से भोजन उपलब्ध करायी जाय.

जिलाधिकारी आज पानापुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गाँवों के अंदर मोटर वोट से गये और वहाँ के लोगों से मिलकर स्थिति की जानकारी प्राप्त की. जिलाधिकारी ने द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को शरणार्थियों को पॉलिथीन सिट्स आज हीं उपलब्ध कराने का निदेश दिया. प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को चार से पाँच मेडिकल टीम का गठन कर शिविर मे रह रहे सभी लोगों के स्वास्थ्य की नियमित जाँच कराने को कहा.

जिलाधिकारी के द्वारा भूमि सूधार उप समाहर्त्ता, मढ़ौरा को, मढ़ौरा अनुमंडल के बाढ़ प्रभावित प्रखंडों मे ंचल रही सभी कार्यों के पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया.

अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन के द्वारा बताया गया कि सारण जिला के पाँच प्रखंडों पानापुर, तरैया, परसा, मकेर और मशरख के कुल 23 पंचायतों के 97 गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इन 23 पंचायतों में 12 पंचायत पूर्ण रुप से तथा 11 पंचायत आंशिक रुप से प्रभावित हैं. प्रभावित गाँवों में 62 गाँव चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हैं.

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है. अभी तक 17 हजार से अधिक लोगों को चिन्हित शरणस्थली में लाया गया है. कुल 93 नाव परिचालित करायी जा रही है. इसके अतिरिक्त 11 मोटर वोट लगाये गये हैं एवं एनडीआरएफ की टीम भी लोगों का सहयोग कर रही है. अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन के द्वारा बताया गया कि 42 स्थानों पर सामुदायिक रसोई की व्यवस्था करायी गयी है जहाँ 20200 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

जिलाधिकारी के निदेश पर अपर समाहर्त्ता डॉ गगन भी लागातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहकर स्थिति का जायदा लें रहें और राहत कार्यों का मोनेटरिंग कर रहे हैं.

पानापुर: थानाक्षेत्र के भोरहा गाँव में 11हज़ार वोल्ट बिजली के तार चपेट में आने से दो गायों की मौत हो गयी. दोनों गायें गांव के ही बिगन राउत की बतायी जा रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिगन में अपने दोनो गायों को अपने द्वार पर बांधे थे. तभी अचानक उनके घर के बगल से गुजरता हुआ 11हज़ार वोल्ट का तार टूटकर दोनों गायों के ऊपर जा गिरा. जिससे दोनों गायों को करंट लग गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पूर्व मुखिया सभा राय ने दूरभाष पर स्थानीय प्रशासन तथा बीडीओ को इसकी जानकारी दी.

छपरा: सारण जिला जदयू के द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए खाद्य सामग्री वितरण शिविर लगाया गया है.

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र तरैया और पानापुर बाजार में जिला जदयू द्वारा सामग्री वितरण शिविर लगाया गया है. जहां बाढ़ पीड़ितों को चूड़ा, गुड़, सत्तू और अन्य खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है.

जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने बताया कि शिविर 24 घंटे कार्यरत रहेगा. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पार्टी की ओर से सुविधा सहायता मुहैया कराई जाएगी.

कैम्प का उद्घाटन जिलाध्यक्ष ने फीता काट कर किया.

इस मौके पर जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष महतो, वैद्यनाथ प्रसाद विकल, नवल किशोर कुशवाहा, मो फ़िरोज उपस्थित थे.

पानापुर: अपने दो सहकर्मियों की पिटाई से नाराज आरटीपीएस काउंटर के कर्मियो ने बुधवार से अनिश्चितकालीन तालाबन्दी की घोषणा कर दी थी. कर्मियो ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को भी मेल से भेज दी थी. लेकिन बीडीओ द्वारा दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद कर्मी काम करने को राजी हुए. दोपहर 12 बजे काउंटर खुलने से दूरदराज से विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने पहुँचे लोगों ने राहत की साँस ली.

बीडीओ शशिभूषण साहू ने बताया कि घटना अंचल कार्यालय में हुई है. इसलिए गुरुवार को सीओ की उपस्थिति में इस मामले की जांच की जायेगी एवं दोषी कर्मियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

मालूम हो कि आरटीपीएस काउंटर के कार्यपालक सहायक राजू कुमार पंडित एवं आईटी सहायक उपेन्द्र कुमार की सोमवार को अंचल कर्मी अशोक कुमार यादव एवं प्रखण्ड कर्मी मनोज कुमार ने पिटाई कर दी थी.

इस वर्ष राजेंद्र स्टेडियम में रावण का 60 फ़ीट और मेघनाथ का 55 फ़ीट का पुतला होगा दहन
विजयदशमी समारोह: 60 फिट का रावण होगा आकर्षण का केंद्र

छपरा: विजयादशमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष होने वाले रावण दहन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस बार लोगों को रावण और मेघनाथ के आकर्षक पुतला को देखने का मौका मिलेगा.

समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजन समिति ने प्रेस वार्ता की. आयोजकों ने बताया कि इस बार रावण का 50 फिट ऊँचा पुतला का निर्माण हो रहा है. जबकि मेघनाथ और कुम्भकर्ण के 55-55 फिट ऊँचे पुतले देखने को मिलेंगे. समारोह राजेंद्र स्टेडियम में होगा.

aadhaar-card-now-mandatory-to-get-lpg-subsidy

सरकार ने एलपीजी सब्सिडी के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए लोगों को 30 नवंबर तक का वक्त दिया गया है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आदेश में कहा गया है, ‘एलपीजी सब्सिडी चाहने वाले लोगों को अब से आधार कार्ड होने का प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा या उन्हें आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी.’

साल में 12 सिलेंडर का कोटा
हालांकि जिन लोगों के पास अभी विशिष्ट पहचान संख्या वाला आधार कार्ड नहीं है, उन्हें कार्ड के लिए पंजीकरण के लिए 30 नवंबर 2016 तक का समय दिया गया है. सरकार सालभर में एक उपभोक्ता को 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर सब्सिडीशुदा दामों पर उपलब्ध कराती है. इसके लिए सब्सिडी को उपभोक्ता के खाते में पहले ही ट्रांसफर कर दिया जाता है ताकि वह बाजार दर पर सिलेंडर खरीद सके.

×
इन राज्यों में यह आदेश लागू नहीं
मंत्रालय के मुताबिक जब तक लोगों को आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होता है, तब तक फोटो वाली बैंक पासबुक, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड या फिर आधार कार्ड की आवेदन पर्ची के आधार पर यह सब्सिडी जारी की जाएगी. मेघालय, असम और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर यह आदेश पूरे देश में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

पानापुर: गंडक नदी में बुधवार को डूबे मजदूर की लाश गुरुवार को सारंगपुर डाकबंगला घाट से बरामद किया गया. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने नदी में डूबे सारंगपुर गांव निवासी 40 वर्षीय परमा ठाकुर के शव को तैरते हुये देखा. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया.

स्थानीय पुलिस एवं ग्रामीणों के अथक प्रयास के बावजूद बुधवार की देर शाम तक मृतक का शव बरामद नही हो सका था. पुलिस ने मृतक की पत्नी सुमन देवी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है. शव को लेकर जैसे ही ग्रामीण उसके दरवाजे पहुँचे, वहाँ का माहौल उसके परिजनों के चीत्कार से गमगीन हो गया . पत्नी सुमन देवी एवं 8 नाबालिग बच्चों के क्रंदन से उपस्थित लोग भी अपने आंसू नही रोक पा रहे थे. 

मृतक नाई का काम करता था और मौसमी मजदूरी भी करता था. परिजनों के अनुसार तरबूज लाने के लिये वह गंडक नदी के दियारे जाने की बात कहकर घर से निकला था. 

पानापुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड भाकपा ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना दिया. जिसमे हजारों की संख्या में माले कार्यकर्ता शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए माले नेता सभापति राय ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के साथ मजाक कर रही है.  सभा के कार्यकर्ताओ ने बीडीओ को अपनी नव सूत्री मांगो के समर्थन मे ज्ञापन सौपा.

इस मौके पर विजय प्रताप सिंह, अनील महतो, चंदेश्वर सहनी, रजनी कांत रमण, सुशील पाण्डेय, रविन्द्र मांझी सहित हजारों लोग मौजूद थे.