Chhapra: लापता स्कूली छात्र के बरामद नहीं होने की वजह से आक्रोशित लोगों ने छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के समीप सड़क पर आगजनी कर घंटों जाम कर दिया। इस दौरान जाम में लोग फंसे रहे।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया और आवागमन को सुचारु करवाया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व स्कूल जाने के क्रम में नगर थाना क्षेत्र से एक किशोर लापता हो गया था। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बच्चे की बरामदगी नहीं होने से स्थानीय लोग और परिजन आक्रोशित हो गए और ओवर ब्रिज के समीप सड़क पर टायर जला कर घंटों प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस बच्चों को बरामद करने में नाकामयाब है।

बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जटिही पोखर निवासी विनोद मांझी के 14 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार की बरामद को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया था। रिशु कुमार स्कूल जाने के क्रम में 24 अगस्त से नगर थाना क्षेत्र के मौना से गायब हुआ था। इसके बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए नगर थाने में आवेदन भी दिया है और बरामदगी की मांग की है, लेकिन किशोर को अबतक बरामद नही किया जा सका है। रिशु छपरा शहर के किशुन प्रसाद मध्य विद्यालय का सातवीं कक्षा का छात्र है, जो स्कूल जाने के दौरान गायब हुआ था।

परिजनों ने नगर थाना की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं और शीघ्र बरामद की की मांग की है।

वही नगर थानाध्यक्ष के अनुसार इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, फिलहाल छानबीन जारी है।

नई दिल्ली, 31 अगस्त (हि.स.)। ऑलराउंडर समित द्रविड़ को सितंबर और अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ होने वाली मल्टी-फॉर्मेट घरेलू सीरीज के लिए पहली बार भारत की अंडर-19 टीम में चुना गया है। उत्तर प्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद अमान को 50 ओवर की टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि मध्य प्रदेश के सोहम पटवर्धन चार दिवसीय मैचों के लिए टीम की अगुआई करेंगे।

भारत के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे हैं समित द्रविड़

भारत के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे द्रविड़ ने हाल ही में कर्नाटक में अपना पहला सीनियर पुरुष टी20 टूर्नामेंट – महाराजा टी20 ट्रॉफी – खेला, जहाँ वे मैसूर वारियर्स टीम का हिस्सा हैं।

मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए, द्रविड़ ने सात पारियों में 114 की स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए, लेकिन उन्हें मध्यम गति की गेंदबाजी करने के लिए नहीं बुलाया गया। जिस दिन जूनियर चयनकर्ताओं ने भारत की अंडर-19 टीम की घोषणा की, उस दिन मैसूर वारियर्स को टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेलना था।

इस साल की शुरुआत में, 18 वर्षीय द्रविड़ ने कर्नाटक को अंडर-19 क्रिकेटरों के लिए चार दिवसीय प्रारूप टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने आठ मैचों में 362 रन बनाए और 16 विकेट लिए, जिसमें मुंबई के खिलाफ फाइनल में दो विकेट शामिल हैं।

भारतीय अंडर-19 टीम 21, 23 और 26 सितंबर को पुडुचेरी में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ तीन 50 ओवर के मैच खेलेगी, इसके बाद 30 सितंबर और 7 अक्टूबर को चेन्नई में दो चार दिवसीय मैच खेले जाएँगे।

भारतीय अंडर-19 पचास ओवर टीम-

रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान।

भारतीय अंडर-19 चार दिवसीय टीम-

वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान।

-जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

-शीर्ष अदालत के 75 वर्ष पूरे, डाक टिकट व सिक्का जारी

नई दिल्ली, 31 अगस्त (हि.स.)।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में डाक टिकट और सिक्का जारी किया। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आयोजित सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा, ” सुप्रीम कोर्ट ने सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। सुप्रीम कोर्ट के 75 वर्ष केवल एक संस्था की यात्रा नहीं है, यह भारत के संविधान और संवैधानिक मूल्यों की यात्रा है।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा में संविधान निर्माताओं और न्यायपालिका के अनकों मनीषियों का महत्वपूर्ण योगदान है। इसमें उन करोड़ों देशवासियों का भी योगदान है, जिन्होंने हर परिस्थिति में न्यायपालिका पर अपना भरोसा अडिग रखा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसलिए सुप्रीम कोर्ट के यह 75 वर्ष मदर ऑफ डेमोक्रेसी के गौरव को और बढ़ाते हैं। इसलिए इस अवसर में भी गर्व और प्रेरणा भी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, बच्चों की सुरक्षा, समाज की गंभीर चिंता है। देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कठोर कानून बने हैं, लेकिन हमें इसे और सक्रिय करने की जरूरत है। महिला अत्याचार से जुड़े मामलों में जितनी तेजी से फैसले आएंगे, आधी आबादी को सुरक्षा का उतना ही बड़ा भरोसा मिलेगा।”

उन्होंने कहा,” न्याय में देरी को खत्म करने के लिए बीते एक दशक में कई स्तर पर काम हुए हैं। पिछले 10 वर्षों में देश ने न्यायिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए लगभग आठ हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। पिछले 25 साल में जितनी राशि न्यायिक बुनियादी ढांचा पर खर्च की गई, उसका 75 प्रतिशत पिछले 10 वर्ष में ही हुआ है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे लोकतंत्र में न्यायपालिका संविधान की संरक्षक मानी गई है। यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हम संतोष के साथ कह सकते हैं कि हमारी सुप्रीम कोर्ट, हमारी न्यायपालिका ने इस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन का प्रयास किया है। आजादी के बाद न्यायपालिका ने न्याय की भावना की रक्षा की। जब-जब देश की सुरक्षा का प्रश्न आया तब न्यायपालिका ने राष्ट्रहित सर्वोपरि रखकर एकता की रक्षा की।” उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में 140 करोड़ देशवासियों का एक ही सपना है- विकसित भारत, नया भारत। नया भारत यानी- सोच और संकल्प से एक आधुनिक भारत। हमारी न्यायपालिका इस विजन का मजबूत स्तम्भ है।

पटना, 30 अगस्त (हि.स.)। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जदता दल (राजद) के पूर्व महासचिव श्याम रजक एक सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड का दामन थामेंगे। रजक ने बीते 22 अगस्त को राजद के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था।

रजक की बिहार जदयू में दूसरी पारी है। पिछली बार भी वह राजद से सीधे जदयू में आए थे और इस बार भी वह ऐसा ही करने जा रहे हैं। उनकी पसंदीदा फुलवारीशरीफ विधानसभा सीट के लिए जदयू से भरोसा मिल गया है। वह जदयू में अभी से विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए मेहनत करेंगे।

श्याम रजक का राजनीतिक सफर

श्याम रजक ने जून 2009 में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था। वे जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी में शामिल हो गए थे और अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। रजक ने एक से अधिक बार फुलवारी सीट का प्रतिनिधित्व किया है। वे लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली पिछली राजद पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक थे।

रजक नीतीश कुमार की सरकार में पूर्व मंत्री थे। अगस्त 2020 में रजक फिर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए। श्याम रजक ने इससे पहले 2010 से लेकर 2015 तक जदयू कोटे से सरकार में खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री के रूप में कार्य किया है। उन्होंने राबड़ी देवी के नेतृत्व वाली राजद सरकार में ऊर्जा, जनसंपर्क विभाग और कानून राज्य मंत्री के रूप में भी काम किया है। वे बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल के सचेतक भी रह चुके हैं।

वाराणसी,30 अगस्त, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05069/05070 छपरा-पनवेल-छपरा साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 21 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को तथा पनवेल से 22सितम्बर से 01 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को 11 फेरों के लिये किया जायेगा।

05069 छपरा-पनवेल साप्ताहिक त्यौहार विषेष गाड़ी 21 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को छपरा से 13.15 बजे प्रस्थान कर बलिया से 14.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.20 बजे,औंड़िहार से 16.05 बजे, जौनपुर से 17.50 बजे, वाराणसी से 19.50 बजे, मिर्जापुर से 21.17 बजे, प्रयागराजछिवकी से 23.05 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 02.20 बजे, सतना से 03.35 बजे, कटनी से 04.55 बजे,जबलपुर से 06.25 बजे, नरसिंहपुर से 07.45 बजे, पिपरिया से 08.45 बजे, इटारसी से 11.00 बजे, भुसावलसे 15.15 बजे, नासिक रोड से 18.50 बजे, ईगतपुरी से 19.55 बजे तथा कल्याण से 21.23 बजे छूटकर
पनवेल 22.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 05070 पनवेल-छपरा साप्ताहिक त्यौहार विषेष गाड़ी 22 सितम्बर से 01 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को पनवेल से 23.20 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 23.51 बजे, दूसरे दिन ईगतपुरी से 03.10 बजे,नासिक रोड से 04.00 बजे, भुसावल से 07.30 बजे, इटारसी से 13.10 बजे, पिपरिया से 14.12 बजे,नरसिंहपुर से 15.17 बजे, जबलपुर से 18.10 बजे, कटनी से 19.30 बजे, सतना से 21.00 बजे, मानिकपुर से22.15 बजे, प्रयागराज छिवकी से 23.55 बजे, तीसरे दिन मिर्जापुर से 02.10 बजे, वाराणसी से 04.55 बजे,जौनपुर से 06.20 बजे, औंड़िहार से 07.30 बजे, गाजीपुर सिटी से 08.10 बजे तथा बलिया से 09.45 बजेछूटकर छपरा 11.35 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल. एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 05, शयनयान श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 10 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

पेरिस, 30 अगस्त (हि.स.)। पेरिस पैरालंपिक 2024 में शुक्रवार को दूसरे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है। भारत के स्टार पैरा शूटर मनीष नरवाल ने पेरिस पैरालंपिक में भारत को चौथा पदक दिलाया है। उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में रजत पदक जीता है।

निशानेबाज मनीष नरवाल मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा के फाइनल में 234.9 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे और रजत पदक हासिल किया। मनीष ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भी शानदार प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने पी4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया था। इस तरह लगातार दूसरे पैरालंपिक में उन्होंने पदक जीता है।

इस स्पर्धा के फाइनल में कोरिया के जो जेओंगडु पहले स्थान पर रहे। उन्होंने 237.4 का स्कोर किया और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। चीन के यांग चाओ ने 214.3 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

चार हुई पदकों की संख्या

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकों की संख्या अब चार हो गई है। इसमें एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक हैं। स्टार शूटर अवनि लेखरा ने आर-2 महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया और मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक अपने नाम किया। भारत की युवा पैरा एथलीट प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर (टी35) दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। अब पैरा शूटर मनीष नरवाल ने रजत पदक जीता है।

पेरिस, 30 अगस्त (हि.स.)। भारत की स्टार पैरा शूटर अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में कमाल कर दिया है। टोक्यो पैरालंपिक में भारत को एक स्वर्ण समेत दो पदक दिलाने वाली अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। उन्होंने आर-2 महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। अवनि के बाद शूटर मोना अग्रवाल ने भी कमाल किया और कांस्य पदक अपने नाम किया है। इन दो पदकों के साथ ही पेरिस पैरालंपिक में भारत का खाता खुल गया है। भारत के नाम एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक है।

पेरिस पैरालंपिक में शुक्रवार को दूसरे दिन पैरा शूटर अवनि लेखरा ने आर-2 महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा के फाइनल में 249.7 का स्कोर बनाया और स्वर्ण पदक जीता। अवनि ने टोक्यो पैरालंपिक में 249.6 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया था। इस बार उन्होंने 249.7 का स्कोर बनाया। इस तरह उन्होंने अपने ही पैरालंपिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसी के साथ अवनि पैरालंपिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं।

इस स्पर्धा में दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया की युनरी ली रहीं, जिन्होंने 246.8 का स्कोर बनाया और रजत पदक हासिल किया। वहीं, भारतीय शूटर मोना ने 228.7 का स्कोर बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक अपने नाम किया।

– इंजन की डिजाइन और उत्पादन के लिए बेंगलुरु में स्थापित होगी संयुक्त उद्यम कंपनी
– नया संयुक्त उद्यम भारत-फ्रांस के बीच वर्तमान सहयोग के क्षेत्र को और विस्तार देगा

नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। अब स्वदेशी मल्टी-रोल हेलीकॉप्टरों और डेक-आधारित मल्टी-रोल हेलीकॉप्टरों के लिए भारत में ही इंजन बनाए जाएंगे। इसके लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने शुक्रवार को फ्रांसीसी कंपनी के साथ एक समझौता किया है। इंजन की डिजाइन और उत्पादन के लिए बेंगलुरु में संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित की जाएगी। नया संयुक्त उद्यम भारत-फ्रांस के बीच वर्तमान सहयोग के क्षेत्र को और विस्तार देगा।

फ्रांसीसी कंपनी सफल हेलीकॉप्टर इंजन प्राइवेट लिमिटेड (एसएएफएचएएल) के साथ आज किये गए समझौते के तहत विकसित किये जाने वाले इंजन अगली पीढ़ी के हेलीकॉप्टरों में लगाए जाएंगे। इन इंजनों को ‘अरावली’ का नाम पश्चिमी भारत में शक्तिशाली पर्वत श्रृंखला से लिया गया है, जो महत्वपूर्ण इंजन प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की देश की आकांक्षाओं का प्रतीक है। कंपनी का पहला उद्देश्य नई पीढ़ी के 13 टन वाले भारतीय मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर (आईएमआरएच) के लिए इंजन बनाना है। इसका नौसैनिक संस्करण डेक आधारित मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर (डीबीएमआरएच) भी बनाया जाना है। एचएएल ने इंजन के संयुक्त डिजाइन, विकास, निर्माण और आपूर्ति शुरू करने के लिए एक एयरफ्रेमर अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

एचएएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) सीबी अनंतकृष्णन ने कहा कि फ्रांसीसी कंपनी सफल के साथ यह साझेदारी भारत के एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्रों में तकनीकी आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण है। यह सहयोग न केवल आईएमआरएच और डीबीएमआरएच प्लेटफार्मों की परिचालन क्षमताओं को सुनिश्चित करेगा, बल्कि महत्वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकियों के स्वदेशी विकास के व्यापक लक्ष्य में भी योगदान देगा। फ्रांसीसी कंपनी सफ्रान पहले से ही भारत के एएलएच, एलसीएच और एलयूएच में लगने वाले इंजनों के डिजाइन, विकास और उत्पादन में सहयोग कर रही है।

एचएएल के मुताबिक इंजन की डिजाइन और उत्पादन के लिए बेंगलुरु में संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित की जाएगी, जिससे भारत-फ्रांस के बीच वर्तमान सहयोग के क्षेत्र को और विस्तार मिलेगा। यह संयुक्त उद्यम रणनीतिक अनुबंध के तहत अपनी-अपनी मूल कंपनियों के साथ अत्याधुनिक इंजन प्रौद्योगिकियों पर काम करेगा, जिससे बेहतर प्रदर्शन, विश्वसनीयता और परिचालन दक्षता सुनिश्चित होगी। इस सहयोग में अत्याधुनिक डिजाइन, उन्नत विनिर्माण प्रक्रियाएं और उच्चतम वैश्विक मानकों को पूरा करने के लिए कठोर परीक्षण प्रोटोकॉल शामिल हैं।

एचएएल ने भारतीय सशस्त्र बलों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 13 टन वजन वाले भारतीय मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर को डिजाइन किया है। भारतीय नौसेना के लिए अलग से डेक आधारित मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर विकसित किया जा रहा है, जिसका वजन 12.5 टन होगा। इन हेलीकॉप्टरों को विभिन्न और चुनौतीपूर्ण वातावरण में संचालित करने के लिए तैनात किया जाएगा। भविष्य में अपतटीय संचालन, उपयोगिता और वीवीआईपी परिवहन के लिए नागरिक बाजार में विस्तार की भी योजना बनाई गई है, जिसके बाद रखरखाव मरम्मत ओवरहाल (एमआरओ) गतिविधियां भी होंगी।

Chhapra: सारण प्रक्षेत्र के निवर्तमान पुलिस उप महानिरीक्षक विकास बर्मन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आईटीबीपी में अपनी सेवा देंगे। 

उनके तबादले के बाद सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने उन्हें पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी।

इस मौके पर पुलिस पर प्रशासन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Chhapra: छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2019 बैच के अधिकारी सुमित कुमार का तबादला हो गया है। उन्हें उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला परिषद पश्चिमी चंपारण, बेतिया की जिम्मेवारी दी गई है।

छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त पद पर पदस्थापित होने के बाद सुमित कुमार ने नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निपटारे के लिए व्यापक प्रयास किए। उन्होंने सभी समस्याओं पर बारीकी से जानकारी हासिल कर योजना तैयार की। नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या के निपटारे, कचड़ा प्रबंधन आदि को लेकर विशेष बल दिया। 

 वहीं दूसरी ओर यतेंद्र कुमार पाल (भा.प्र.से.) को सारण का उप विकास आयुक्त बनाया गया है। वह प्रियंका रानी (भा.प्र.से.) का स्थान लेंगे।  जबकि सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार निशांत विवेक (भा.प्र.से.) को स्थानांतरित करते हुए उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला परिषद गोपालगंज के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Chhapra: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) की बैठक में प्रदेश प्रधान महासचिव अविनाश कुमार उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उज्जवल कुमार श्रीवास्तव ने किया। बैठक में जिला स्तर तथा प्रखंड स्तर के तमाम पदाधिकारी गण मौजूद रहे। 

बैठक में सारण जिला में पार्टी को मजबूत करने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला में जिलास्तर एवं प्रखंड स्तर पर सदस्यता अभियान का आयोजन करके लोगों को पार्टी से जुड़ने की मुहिम चला कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए। 

अविनाश कुमार ने कहा कि हिंदुस्तानी एवं मोर्चा राजनीतिक पार्टी ही नहीं वरन एक आंधी है जो आने वाले समय में प्रदेश को एक बेहतर विकल्प के रूप में दिखेगा
जिलाध्यक्ष उज्जवल कुमार श्रीवास्तव ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी अपने-अपने स्तर से जितना हो सके उतना योगदान दे और पार्टी को मजबूत बनाएं। 

बैठक में जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिला महासचिव मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार जिला सचिव, अशरफ इमाम, बृजेश कुमार, संजय कुमार गुप्ता,
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंटू कुमार मांझी एवं तमाम प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष एवं उत्तराखंड उपाध्यक्ष मौजूद रहे। 

वाराणसी, 28 अगस्त, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व से चलायी जा रही 05193/05194 छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा वाया मशरख,कप्तानगंज साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार छपरा से 28 सितम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से 30 सितम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को 04 फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है।

05193 छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) विशेष गाड़ी 28 सितम्बर, 2024 तक छपरा से प्रत्येक शनिवार को छपरा 14.00 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 14.12 बजे, मशरख से 15.02 बजे, दिधवादुबौली से 15.34 बजे, थावे से 17.05 बजे, तमकुही रोड से 17.37 बजे, पडरौना से 18.10 बजे, कप्तानगंज से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.31 बजे, बस्ती से 21.59 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.18 बजे, सीतापुर से 03.10 बजे, शाहजहांपुर 05.42 बजे, बरेली से 06.48 बजे, मुरादाबाद से 09.05 बजे, लक्सर जं. से 11.10 बजे, रूड़की से 11.37 बजे, सहारनपुर से 12.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.57 बजे, अम्बाला कैंट से 14.20 बजे, ढंडारी कलां से 15.56 बजे, जलंधर कैंट से 17.05 बजे, पठानकोट कैंट से 19.00 बजे, कठुआ से 19.32 बजे तथा जम्मूतवी से 20.45 बजे छूटकर शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) 22.10 बजे पहुंचेगी।

05194 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 सितम्बर, 2024 तक शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से प्रत्येक सोमवार को 00.05 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी से 01.15 बजे, कठुआ से 02.22 बजे, पठानकोट कैंट से 03.00 बजे, जलंधर कैंट से 04.50 बजे, ढंडारी कलां से 06.20 बजे, अम्बाला कैंट से 08.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 09.20 बजे, सहारनपुर से 10.50 बजे, रूड़की से 11.40 बजे, लक्सर जं. से 12.07 बजे, मुरादाबाद से 14.30 बजे, बरेली से 15.46 बजे, शाहजहांपुर 16.58 बजे, सीतापुर से 19.10 बजे, बुढ़वल से 21.17 बजे, गोंडा से 22.20 बजे, बस्ती से 23.50 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.27 बजे, गोरखपुर से 01.20 बजे, कप्तानगंज से 02.17 बजे, पडरौना से 02.57 बजेे, तमकुही रोड से 03.32 बजे, थावे से 04.45 बजे, दिधवादुबौली से 05.42 बजे, मशरख से 06.15 बजे तथा छपरा कचहरी से 07.20 बजे छूटकर छपरा 08.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 08 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।