Chhapra: जिले के साथ पूरे देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. छपरा में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने पार्टी के जिला कार्यालय पर झंडातोलन किया. अपने सम्बोधन में कहा कि भारत अब आत्मनिर्भर बनने की राह पर चल चुका है. अब भारत सशक्त भारत, विकसित भारत, शिक्षित भारत एवं विश्व में एक शक्ति के रूप में उभर चुका है.

भाजपा जिला कार्यालय पर झंडा तोलन कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, बलवंत सिंह, सुपन राय, प्रो देवेंद्र सिंह, जिला संयोजक निशांत राज, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनु सिंह सहित जिले के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.

ADVT

इसके साथ ही जिलाध्यक्ष ने सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय पर भी झंडातोलन किया. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ई.सत्येंद्र कुमार सिंह, कार्यालय प्रभारी कमलेश कुमार सिंह, भाजपा नेत्री डॉ विजयारानी, डॉ राजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह और सभी पदाधिकारी कार्यकर्तागण भी थे. तत्पश्चात जिलाध्यक्ष ने व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक वरुण प्रकाश राजा के कार्यालय पर भी झंडोत्तोलन किया. इस कार्यक्रम में वरुण प्रकाश राजा, विवेक कुमार सिंह, बलवंत कुमार सिंह, शांतनु कुमार, नवीन कुमार मनु, सत्यानंद सिंह, सुपन राय, निशांत राज, नितिन राज वर्मा सहित जिले के गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता गण थे.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संकट के बीच कई सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है. इस महामारी के बीच जल्द ही स्वतंत्रता दिवस आने वाला है, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. हालांकि, इस बार दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर नजारा कुछ अलग होगा क्योंकि इस बार 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान मेहमानों की भीड़ नहीं होगी. ना ही बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

गृह मंत्रालय के द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक, इस बार 15 अगस्त के मौके पर काफी कम मेहमानों को न्योता दिया जाएगा. इस दौरान स्कूली बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा, बता दें कि 15 अगस्त के मौके पर लाल किले के ठीक सामने बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहते हैं.

इस दौरान जगह-जगह हैंड सैनिटाइजर होंगे, मास्क पहनकर आना जरूरी होगी. बैठने की व्यवस्था अलग होगी और दो गज की दूरी रखी जाएगी. केंद्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कोविड वॉरियर्स को न्योता दिया जा सकता है.

हालांकि, इन 250 मेहमानों में कौन शामिल होगा इसकी फाइनल लिस्ट अभी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की जानी बाकी है. दूसरी ओर गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों को 15 अगस्त को लेकर गाइडलाइन्स भेज दी हैं. जिनमें राजधानी, जिला, ब्लॉक स्तर पर किस तरह कार्यक्रम मनाया जा सकता है, इसके लिए सावधानियां बताई गई हैं. बता दें कि कोरोना संकट सामने आने के बाद 15 अगस्त का कार्यक्रम पहला बड़ा सरकारी कार्यक्रम होगा.

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले परेड को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. मुख्य कार्यक्रम शहर के राजेंद्र स्टेडियम में होगा. जहाँ सूबे के स्वास्थ्य सह जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पाण्डेय ध्वजारोहण करेंगे.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले परेड का मंगलवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के बाद बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजन भव्य होगा. इसके लिए सभी जरुरी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

देखिये VIDEO

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक संध्या की रूप रेखा तैयार की गयी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी-सह-कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश नरायण की अध्यक्षता में जिला चयन समिति के सदस्यगण की बैठक हुयी.

बैठक में चयन समिति के सदस्यगण द्वारा आम सहमति से निर्णय लिया गया कि जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बच्चे इसमें भाग लेंगे. सरकारी विद्यालयों में कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय को भी सम्मलित कराने का निर्णय लिया गया. जिसके लिये जिला शिक्षा पदाहिकारी को पत्राचार करने की जिम्मेवारी दी गयी.

इसे भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर होगा भव्य आयोजन: जिलाधिकारी

अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में 2, 3 एवं 5 अगस्त को कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूलों के बच्चों की प्रस्तुति का ट्रायल लिया जाएगा. जिसमें एक्सपर्ट उपस्थित रहेंगे. यह ट्रायल छपरा स्थित गर्ल्स स्कूल में आयोजित होगा. जिसकी जिम्मेवारी प्रियंका कुमारी को दी गयी. भाग लेने वाली सभी टीम के प्रदर्शन पर एक्सपर्ट अपनी प्रतिक्रिया लिखेंगे. बच्चों को जरूरी सुझाव भी दिया जाएगा.

कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अंतिम रूप से चयन हेतु अगस्त माह के 9वीं, 10वीं एवं 12वीं तारीख को पुनः ट्रायल लिया जाएगा और टीम का चयन कर कार्यक्रम प्रस्तुति का मिनट टू मिनट प्रोग्राम बनाया जाएगा. उन कार्यक्रमों में सरकारी एवं निजी सभी तरह के विधायल भाग ले सकते हैं. लेकिन उन्हे ट्रायल से गुजरना होगा जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वालों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा. वाद्ययंत्रों की व्यवस्था की जिम्मेदारी कन्हैया सिंह को दी गयी.

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, पंडित रामप्रकाश मिश्र, मधु व्याहुत, चन्द्रावती देवी, प्रियंका कुमारी, पशुपतिनाथ अरूण सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे.