Chhapra: रविवार को सारण में 726 किमी मानव श्रृंखला बनाकर इतिहास रचा गया. जलजीवन हरियाली व शराबबंदी के समर्थन में निर्मित इस मानव श्रृंखला में बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए. सारण में बनी मानव श्रृंखला पूरे बिहार में लम्बाई के मामले पर चौथे स्थान पर रही. सरकारी आंकड़ो के मुताबिक इस मानव श्रृंखला में पूरे सारण से कुल 24 लाख 33 हज़ार 555 लोगों ने हाथ से हाथ जोड़ सड़कों पर खड़े होकर जल जीवन हरियाली का संदेश दिया.

ज़िला प्रशासन के अनुसार इस मानव श्रृंखला में 3 लाख से अधिक वैसे स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया, जो पहली से चौथी कक्षा के हैं. वहीं मुख्य मार्ग पर 101 किमी लम्बी ह्यूमन चैन बनाई गई थी. इस मौके पर छ्परा के नगर पालिका चौक पर जदयू, भाजपा के साथ अन्य राजनीतिक दलों के नेता ह्यूमन चैन बनाकर खड़े रहे, साथ ही साथ कई सामाजिक संगठनों ने इस चेन के निर्माण में अहम भूमिका निभाई.

छ्परा में मानव श्रृंखला के दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिला. सुबह 10 बजे से ही कई स्कूलों के बच्चे कतार बद्ध होकर खड़े थे. इसके अलावें सदर अस्पताल के समीप स्वास्थ्य विभाग के साथ मुख्य सड़कों पर नगर निगम. जीविका समूह, भारत स्कॉउट के साथ जिला प्रशासन के लोग भी मानव श्रृंखला में खड़े होकर जल जीवन हरियाली का संदेश दे रहे थे.

सड़कों पर 3D पेंटिंग ने लोगों को किया आकर्षित

छ्परा के प्रसिद्ध कलाकर अशोक कुमार व उनकी टीम द्वारा सड़को पर बनाई गई थ्री डी पेंटिंग ने लोगों को आकर्षित किया. अशोक द्वारा थाना चौक-समाहरणालय, दरोगा राय चौक समेत अन्य स्थानों पर जल जीवन हरियाली थीम पर 3D पेंटिंग बनाई गई थी, जिसे देख लोग काफी आकर्षित हुए. पेंटिंग के माध्यम से लोगो को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण का सन्देश दिया गया. काफी लोग 3D पेंटिंग के साथ सेल्फी लेते भी दिखे.

A valid URL was not provided.

इसुआपुर: जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति एवं बाल विवाह दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में बनाई जा रही मानव श्रृंखला बनाई गई.

प्रखंड क्षेत्र के दरवां से हनुमानगंज, अमरदह से टेढ़ा, सढ़वारा से रामपुर अटौली तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया.
इसे भी पढ़ें: मानव श्रृंखला: लोगों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग, दिखा जबरदस्त उत्साह

इसुआपुर में कुल 27 किलोमीटर की मानव श्रृंखला में 27 किलोमीटर की श्रृंखला बनाई गई. उपमुख्य मार्ग, विद्यालय और वार्ड में कुल मिलाकर 56 हजार लोगो ने भाग लिया.

मानव श्रृंखला निर्माण का अनुश्रवण श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम, बीडीओ चंदन कुमार, सीओ अजय कुमार, बीएओ राज नारायण कुमार, सीडीपीओ छाया कुमारी, केआरपी संतोष कुमार, बीपीएम मोसेस मिंज ने तीनों मार्गो का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था को देखा. वही चिकित्सा प्रभारी डॉ विजय किशोर, डॉ बी के सिंह द्वारा सभी मार्गो का निरीक्षण किया गया. इस दौरान तीनो मार्गो पर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी.

मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर प्रखंड कार्यालय में एक कंट्रोल रूम का निर्माण भी कराया गया था जहाँ कार्यालय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

A valid URL was not provided.

Chhapra: सरकार के जन कल्याणकारी अभियान जल जीवन हरियाली के तहत बनने वाली मानव श्रृंखला में सफल सहभागिता हेतु शहर के शिक्षण संस्थान भागवत विद्यापीठ के प्रतिभा प्रसुनों ने किया पूर्वाभ्यास किया. मानव श्रृंखला बनाकर खड़े बच्चे श्रृंखला निर्माण को लेकर काफी उत्साहित दिखे.

A valid URL was not provided.

विद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र सिंह ने बच्चों को इस अभियान की महत्ता से अवगत कराया. इस मौके पर विद्यालय के एक्टिविटी इंचार्ज प्रकाश सिंह वरीय शिक्षक धनंजय मिश्रा, मनोज कुमार तिवारी, शशि सिंह, अनीता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.

बात दें कि राज्य सरकार के द्वारा जन कल्याणकारी अभियान जल जीवन हरियाली के तहत 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जाएगा. जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. इसे लेकर बच्चों ने पूर्वाभ्यास किया.

Chhapra: 19 जनवरी को मानव श्रृंखला के दौरान सारण के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. मानव श्रृंखला के दौरान सारण में प्रत्येक 10 किलोमीटर पर 1 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है. सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के इसकी जानकारी वार्ता करके दी. उन्होंने बताया कि जिले में 726 किमी लम्बी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. लम्बाई के हिसाब से सारण में बिहार की तीसरी सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनेगी.

निगम को सफाई का निर्देश, 7 जगहों पर सेल्फी पॉइंट्स

जिले में मानव श्रृंखला के लिए छ्परा नगर निगम को पूरे शहर में सफाई का निर्देश दे दिया गया है. वहीं इस दौरान मुख्य सड़कों पर ट्रकों का परिचालन दोपहर 12:30 तक निरस्त रहेगा. मानव श्रृंखला में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सारण ज़िले में 7 जगहों पर सेल्फी पॉइंट्स बनाये गए हैं. ये सभी छ्परा शहर में ही है. यह सेल्फी पॉइंट्स छ्परा के दरोगा राय चौक, थानां चौक, नगरपालिका , गांधी चौक के साथ अन्य चौक चौराहों के समीप बनाये जाएंगे, मानव श्रृंखला बनाने के दौरान लोग सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं.

4 जिलों को जोड़ेगा सारण

सारण की मानव श्रृंखला 4 जिलों के मानव श्रृंखला से जुड़ेगी. इस दौरान यह सिवान को जोड़ते हुए गोपालगंज के राजपट्टी से जुड़ेगी साथ ही पटना और मुजफ्फरपुर से भी जुड़ेगी. जिलाधिकारी ने बताया कि 19 जनवरी को बनने वाला मानव श्रृंखला में ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी स्वेच्छा से भाग लेंगे. ताकि हमारी जनरेशन को प्रकृति के संरक्षण के प्रति सजग हो सकेगी.

मुख्य सड़क पर 101 km लम्बी मानव श्रृंखला

यह मानव श्रृंखला सारण के सोनपुर में जेपी सेतु से निजामचक मोड़ तक 22 किमी, दिघवारा में निजामचक मोड़ से झौआ ढाला तक 14 किमी, छ्परा सदर में झौआ ढाला से डोरीगंज होकर भिखारी चौक, दरोगा राय चौक के रास्ते ब्रहमपुर ढाला तक 27 किमी, रिविलगंज में ब्रह्मपुर ढाला से नयका बाजार 7 किमी, जलालपुर में नयका बाजार से बनवार ढाला 7 किमी, मांझी में बनवार ढाला से माने 7 किमी वहीं एकमा में माने से आम दाढ़ी होते हुए चप्राइठी 17 किमी, इस तरह मुख्य सड़क पर 101 किमी लम्बी मानव श्रृंखला वहीं निचली सड़क पर 625 किमी लम्बी होगी.

Chhapra: सारण प्रमण्डलीय आयुक्त आर.एल. चोंग्थु ने प्रमंडल के तीनों जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर 19 जनवरी 2020 को बनने वाले मानव श्रृँखला की तैयारी पर विचार-विमर्श किया.

बैठक में आयुक्त ने कहा कि मानव श्रृँखला राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन पर केन्द्रित रहेगा. जिसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है. इस मानव श्रृँखला को ऐतिहासिक बनाना है. इसके लिए एक जिला से दूसरे जिले के संधि स्थलों पर एवं मार्ग के निर्जन स्थलांे पर विशेष तैयारी करनी होगी.

इसे भी पढ़ें: फेम इंडिया-एशिया पोस्ट सर्वे ने जिम्मेदार सांसद की कैटेगरी में MP सिग्रीवाल को दिया पहला स्थान

आयुक्त ने कहा कि आवश्यकतानुसार विशेष टीम भी वहाँ लगानी होगी ताकि श्रृँखला लगातार हो. आयुक्त ने कहा कि जिले के सभी जन प्रतिनिधियों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. सभी वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद अपने-अपने क्षेत्रांे में नेतृत्वकारी भूमिका में रहेंगे. सभी सरकारी कर्मी, संविदागत कर्मी, सरकारी एवं गैरसरकारी, उच्च विद्यालय, उच्चतर विद्यालय, महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मी, जीविका दीदी, आशा दीदी, सेविका सहायिका, छात्र-छात्राएँ मानव श्रृँखला के निर्माण में पूर्णं भागीदारी करेंगी.

इसे भी पढ़ें: राजद जिलाध्यक्ष ने नागरिकता संसोधन बिल का किया विरोध, कहा- भारत को इजराइल नहीं बनने दिया जाएगा

आयुक्त ने कहा कि मानव श्रृँखला के लिए मार्ग का निर्धारण कर लिया जाय तथा 2018 में बनी श्रृँखला की कुल मार्ग लम्बाई में 20 प्रतिशत अतिरिक्त लम्बाई में मार्ग का निर्धारण किया जाय. मानव श्रृँखला की मार्ग पर सभी लोग आपस में हाथ से हाथ जोड़कर सड़क पर बाँयी ओर कतारवद्ध होकर खड़े रहेंगे एवं सरकार की महत्वाकाक्षी योजना पर एकजुटता प्रदिर्शित करेंगे.

मानव श्रृँखला के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता अभियान चलायी जाय तथा इससे संबंधित सभी गतिविधियांे की दस्तावेजीकरण, फोटोग्राफी, विडियोग्राफी करायी जाय. इसके जिलाधिकारी अपने स्तर से एक दल का गठन करेंगे. मानव श्रृँखला के दिन यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने का प्रयास किया जाय ताकि किसी को कोई कठिनायी नहीं हो.

जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मानव श्रृँखला की तैयारी से संबंधित पदाधिकारियांे के साथ बैठक कर जरूरी निदेश दिया गया है. पूर्व के वर्षों में जिस मार्ग पर मानव श्रृँखला बनायी गयी थी उसी मार्ग का चयन इस वार भी किया गया है.

आयुक्त के साथ सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सिवान की जिलाधिकारी रंजीता, गोपालगंज के जिलाधिकारी अरशद अजीज सहित आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे.