Chhapra: रसूलपुर थाना अंतर्गत नवादा गांव के बगीचा से अपराध की योजना बनाते अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूटी गई चांदी के जेवरात, एक हजार नगद, एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.


इसे भी पढ़ें: कार्यकर्त्ता ही पार्टी की ताकत है: रामचंद्र प्रसाद सिंह

शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि कुख्यात डकैत लाखन सिंह पूर्व में कई गृह डकैती कांड में जेल जा चुका है. डकैत रविंद्र नाथ ने गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर और सिवान में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. दोनों ही अपराध कर्मी कई जिलों में डकैती की घटना को अंजाम दे चुके है.

उन्होंने बताया कि कुख्यात डकैत विगत दिनों पहले सिवान जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत गृह डकैती के उपरांत रसूलपुर थाना अंतर्गत बनपुरा में गोरख प्रसाद के घर हथियार के बल पर डकैती किया था.

सिवान के कई थानों थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज

उन्होंने बताया कि डकैत लाखन सिंह के विरोध दाऊदपुर, रसूलपुर, सिवान के कई थानों थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. वही अपराधी रविंद्र नाथ उर्फ ढोलन नट के विरुद्ध सारण और सिवान के थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इन दोनों की सफल गिरफ्तारी और गृह डकैती कांड के उद्भेदन में रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, विजय कुमार, एकमा थानाध्यक्ष मोहम्मद जकारिया, दाउदपुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी एवं पुलिस बल का अहम योगदान रहा.

Chhapra: जिले में चलाए जा रहे हैं विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान के तहत कई घटनाओं में संलिप्त अपराधी पकड़े जा रहे हैं. उसी क्रम में गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के कचहरी मोड़ के समीप से पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अपराधी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर चार और अपराध कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उक्त जानकारी सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर दी.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी राकेश कुमार की निशानदेही पर चार और अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला राकेश कुमार पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. उक्त अपराधी विगत दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 जुलाई को मोबाइल लूट तथा 18 जुलाई को हाईवे चालक से पैसा लूट की घटना में वांछित है. गिरफ्तार अपराधियों में तरैया थाना क्षेत्र के उसरी बाजार के अमित कुमार, इसुआपुर थाना क्षेत्र के गांव अगौथर नंदा के सचिन ओझा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राकेश कुमार सिंह, नगर थाना क्षेत्र हवाई अड्डा के समीप के विश्वजीत कुमार और भोजपुर जिला के पीरो थाना क्षेत्र के अंकित कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस कप्तान ने बताया कि अमित कुमार के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, सचिन ओझा के पास से एक चोरी की बाइक, एक चाकू और राकेश कुमार के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

गिरफ्तारी टीम में नगर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित, अरविंद कुमार, सतीश कुमार, टाइगर मोबाइल के धर्मेंद्र कुमार, पवन कुमार, राकेश कुमार, चंदन कुमार, अमन कुमार, रमेश कुमार और एसआईटी टीम के श्रीभगवान शामिल है.