Chhapra: सारण पुलिस ने भगवान बाज़ार थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने बताया कि दिनांक – 07.04.2024 को सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक विडियो प्राप्त हुआ, जिसमे तीन युवको द्वारा हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ अलग-अलग अंदाज़ में प्रदर्शन कर खेल रहे हैं और जनता में खौफ का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

उक्त विडियो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि विडियो में दिख रहे युवक की पहचान 1. पियूष कुमार, उम्र 18 वर्ष, पिता- विजय सिंह, सा०- रामलीला मठिया दारोगा राय चौक, थाना भगवान बाज़ार, जिला- सारण,  2. अमन कुमार, उम्र- 24 वर्ष पिता- स्व० मंजीत शर्मा, सा० बिन्दुसार बुजुर्ग, थाना- महादेवा ओ०पी०, जिला-सिवान 3. विकाश कुमार, उम्र- 19वर्ष, पिता- नागेन्द्र राय, सा०- प्यारेपुर, थाना बनियापुर, जिला- सारण के रूप में की गयी है। 

इस सम्बन्ध में भगवानबाज़ार थाना काण्ड संख्या 167/24, दिनांक 07.04.2024, धारा- 188 भा0द0वि0 एवं 25(1- b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों अभियुक्त को 01 जिन्दा कारतूस व 01 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

 

Chhapra: सारण जिले के मढ़ौरा थाना में कार्यरत महिला सिपाही के द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

इस संबंध में विज्ञप्ति के माध्यम से सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-08.04.24 को मढ़ौरा थाना में कार्यरत महिला सिपाही सं०-1418 कुसुम लता कुमारी के द्वारा स्वयं अपने बाँये हाथ के कलाई का नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की सूचना प्राप्त हुई थी।

जिसकी जाँच की गई। जांच के उपरांत  पाया गया कि उक्त महिला सिपाही का एक अन्य सिपाही जो दूसरी जाति का है जिससे प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिससे शादी की बात पर अन-बन के बाद यह क़दम उठाया गया है। 

पुलिस ने बताया है कि उक्त महिला सिपाही ख़तरे से बाहर है एवं इनके परिजन को सूचित किया गया है। इस संबंध में घटना की जाँच की जा रही है।

Chhapra: ऑनलाइन फेक कस्टमर रैकेट काण्ड में 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से सामना बरामद किए गए हैं।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक- 21.03.2024 को सारण साइबर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ौरा थानान्तर्गत स्थित अमेज़ सल्यूसन कूरियर कंपनी है, जिसका काम ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेज़न से आये पार्सल को ग्राहक के घर पर डिलीवरी देना होता है। पिछले कुछ महीनों से कुछ ग्राहक अपना नाम बदलकर ऑनलाइन आर्डर कर रहे हैं, और हमारे कंपनी के डिलीवरी बॉय से सांठ- गाँठ करके पार्सल से सामान निकालकर उसके बदले उसमे डम्मी या स्क्रैप भरकर पार्सल को वापस कर रहे हैं, जिससे कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

इस सम्बन्ध में सारण साइबर थाना दल द्वारा सारण साइबर थाना कांड संख्या 68/24, दिनांक 21.03.24, धारा 379/420/419/406 भा0द०वि० एवं 66C/66D IT Act दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया।

अनुसन्धान के क्रम में दो डिलीवरी बॉय व एक फेक कस्टमर को फ्रॉड किये गए सामानों के साथ मढ़ौरा बाज़ार से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में सतेन्द्र कुमार, उम्र-20 वर्ष, पिता- रविन्द्र प्रसाद, सा० आटा, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण, मुन्ना कुमार, उम्र-27 वर्ष, पिता- चंचल प्रसाद, सा० आटा, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण और सुमंत कुमार कुमार, उम्र-38 वर्ष, पिता- अनिल कुमार प्रसाद, सा० शिल्हौडी, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण शामिल हैं।

पुलिस ने इनके पास से सोनी कंपनी का कैमरा: 01, सोनी कंपनी का कैमरा लेंसः 01और Air Pods Pro:- 01 बरामद किया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष, सारण साइबर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

Chhapra: सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में एक आभूषण व्यवसायी की अज्ञात अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी।

मृतक की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा निवासी शीला प्रसाद के पुत्र संजय सोनी (45) के रूप में हुई है।

इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जाम कर दिया और अपराधियों के गिरफ्तारी को मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया।

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के मेहिया फोरलेन के पास एक कार वासिंग सेंटर में कार धुलवाने पहुंचे एक युवक को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है.

घायल युवक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के भैंसमारा गाँव निवासी पूर्व बीडीसी स्वर्गीय ब्रजेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र उत्सव सिंह के रूप में हुई।

बताया जाता है कि उक्त युवक गड़खा थाना क्षेत्र के मेहिया फोरलेन के समीप सैनिक कार केयर में गाड़ी धुलवाने आया था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार अपराधियो ने वाशिंग पिट में घुसकर उत्सव पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है।  

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है। 

Chhapra: छपरा में बन रहा बिहार का पहला डबल डेकर ब्रिज अब आकार लेने लगा है। पुलिस लाइन से गांधी चौक और राजेन्द्र सरोवर से नगरपालिका चौक तक इसके पिलर बन गए हैं और सुपर स्ट्रक्चर के गाडर लौंचीग का काम पूरा कर लिया गया है। अब इसकी ढलाई का काम बाकी है।

बस स्टैन्ड और भिखारी ठाकुर चौक के पास रैम्प बनाने का कार्य भी जारी है हालांकि भूमि अधिग्रहण के कारण फिलहाल नगरपालिका चौक से गांधी चौक के बीच कोई काम नहीं हुआ है।

यह डबल डेकर पुलिस लाइन के पास से शुरू होकर बस स्टैन्ड तक जाएगा। इस डबल डेकर के निर्माण के पूरा होने पर जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।

इसका निर्माण 2024 में पूरा होना था पर जिस रफ्तार से निर्माण कार्य हो रहा है उसमें अभी काफी समय लगने का अनुमान है।

हालांकि इसके निर्माण की धीमी रफ्तार कहीं इसे बिहार के पहले डबल डेकर से दूसरे स्थान पर ना पहुँचादे, क्योंकि राजधानी पटना में इसके बहुत बाद शुरू हुए डबल डेकर ब्रिज के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसके जल्द पूरा होने की संभावना है। ऐसे में इस डबल डेकर के निर्माण में देरी से जनता को भी काफी परेशानी हो रही है।  

डीडीसी ने राजकीय नलकूपों की मरम्मति एवम जीणोंद्धार का दिया गया निर्देश

Chhapra: उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा राजकीय नलकूपों की मरमत्ति एवं जीणोंद्धार के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में विद्युत विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग का क्षेत्रीय दल गठित करने का निदेश दिया गया। वे विद्युत एवं संयुक्त दोष से बंद राजकीय नलकूपों को क्रियाशील करने हेतु शीघ्र कार्रवाई करेंगे। तत्पश्चात उन्हें राजकीय नलकूपों को क्रियाशील कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

पूर्व में राजकीय नलकूपों को क्रियाशील करने हेतु आवंटित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, प्रमंडल सारण एवं संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव एवं मुखिया जी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

Chhapra: एटीपी और एफएलसी कार्य जितनी सूक्ष्मता और सावधानी से किया जाएगा चुनाव उतना ही सुगम और निर्बाध संपन्न होगा. उक्त बातें जिलाधिकारी मन समीर ने ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे वीवीपैट के एटीपी कार्य का जायजा लेने के दौरान कहीं.

उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन मतदान के दौरान बीयू, सीयू और वीवीपैट की तकनीकी गड़बड़ी को न्यून करने के प्रति संकल्पित है. इसलिए एटीपी और एफएलसी कार्य को पूरी तन्मयता और एकाग्रता के साथ करने की अवश्यकता है.

उन्होंने बताया कि ऐसा देखा गया है कि वीवीपैट को लेकर अधिक समस्या आती है, इसलिए इसमें होने वाली तमाम एरर और उसके समाधान की जानकारी सभी अभियंताओं के साथ साथ सभी मास्टर ट्रेनर और चुनाव कर्मियों को भी अवश्य ज्ञात होनी चाहिए, ताकि चुनाव के दिन बूथ पर ही समस्या का त्वरित निपटारा किया जा सके.

डीएम श्री समीर ने ईसीआईएल से आए अभियन्ता आकाश वर्मा से पहले की मशीनों से वर्तमान मशीन में किए गए अपग्रेडेशन, वीवीपैट के ऑन होते ही निकलने वाले सेवन स्लिप तथा उससे प्राप्त होने वाली सूचना और जानकारियों को बारीकी से समझा साथ ही सीयू के ऑन होने के बाद उसके डिस्प्ले सेक्शन पर प्रदर्शित होने वाली डायग्नॉसिस रिपोर्ट आदि पर चर्चा की.

जिलाधिकारी इवीएम- वीवीपैट वेयर हाउस के भवन की भी निरीक्षण किया। उन्होंने भवन विभाग के अभियंता को भवन एवं खिड़की और दरवाजों की आवश्यक मरम्मत करने, परिसर में उग आए खर-पतवार के विनष्टीकरण के साथ आवश्यक स्थानों पर ब्रिकिंग और कंक्रीटिंग करने, गार्ड रूम को विस्तारित करने तथा अलग से सन्तरी पोस्ट का निर्माण करने के निदेेश दिए. विद्युत विभाग को पूरी बिल्डिंग की जांच कर खराब स्विच, पंखे व लाइट आदि को दुरुस्त करने को भी निदेशित किया. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल एवं संबंधित उपस्थित रहे।

खनुआ नाला पर सभी तरह के बड़े छोटे अतिक्रमण एवं अवरोध को सात दिनों के अंदर हटाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

Chhapra: लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी खनुआ नाला पर बने दुकानों को हटाने का अभियान जारी रहा। शनिवार को जिलाधिकारी अमन समीर स्वयं स्थिति का जायजा लेने पहुँचे। जिलाधिकारी के द्वारा करीमचक, मौना चौक पर अवस्थित अतिक्रमण वाले दुकानों को हर हाल में रविवार तक तुड़वाने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा सख्त लहजे में खनुआ नाला पर अवस्थित सभी छोड़े बड़े अतिक्रमण एवं अवरोध को एक सप्ताह के अंदर हटवाने का निदेश दिया है।

उन्होंने अतिक्रमण एवं अवरोध उत्पन्न करने वालों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं अतिक्रमण व अवरोधको हटा लें अन्यथा प्रशासन के द्वारा हटाने के पश्चात दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जनक यादव वाचनालय को आधुनिक वाचनालय के साथ-साथ पुस्तकालय की सुविधा से लैस किया जाएगा: जिलाधिकारी

Chhapra: डीएम अमीर समीर के द्वारा जनक यादव वाचनालय का निरीक्षण  शनिवार को किया गया। निरीक्षण के जिलाधिकारी ने बताया कि जनक यादव वाचनालय को समुन्नत वाचनालय के साथ-साथ पुस्तकालय की सुविधा से भी लैस किया जाएगा।ताकि जिला के छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई करने एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु पठन-पाठन के लिए अनुकूल माहौल वाला भवन मिल सके।

जिलाधिकारी के द्वारा छपरा में पुस्तकालयों की कमी को देखते हुए जनक यादव वाचनालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर विद्यार्थियों को पढ़ाई हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वर्तमान में भवन परिसर में अनुपयोगी रद्दी सामानों को हटवाकर साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि वाचनालयअपने प्रयोजन में सफल नही हो पा रहा है। वाचनालय में बंद कमरों को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खुलवाकर इन्वेंटरी बनवाने का निदेश उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा को दिया गया।

जिलाधिकारी के पहल से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पढ़ने हेतु अनुकूल वातावरण वाला वाचनालय एवं पुस्तकालय शीघ्र ही उपलब्ध हो सकेगा। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

श्री नन्दन पुस्तकालय का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Chhapra: सारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा शनिवार को छपरा शहर के श्रीनन्दन पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा पुस्तकालय परिसर में साफ-सफाई के साथ-साथ अतिक्रमण हटवाने का भी निदेश दिया गया।

निरीक्षण के समय उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा को श्री नन्दन पुस्तकालय के जमीन की पूरी मापी कराने का निर्देश दिया गया। मापी के उपरांत अतिक्रमण को नियमानुसार हटवाने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने जिला के प्रतिभाशाली युवाओं से अपील करते हुए कहा कि पुस्तकालय में अध्ययन करने हेतु आवें। पुस्तकालय में पढ़ने हेतु सभी सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।

ब्लड डोनेशन कैंप में 8 लोगों ने किया रक्तदान

Chhapra: चांदमारी रोड स्थित स्कूल में ब्लड डोनेशन कैम्प का अयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी और लायंस क्लब स्मार्ट सिटी द्वारा किया गया.

इस कैम्प का उद्देश्य ब्लड डोनेशन के माध्यम से बीमारों और जरूरतमंद लोगों की मदद करना था. इस दौरान ड़ेंगू एवम शुगर जाँच भी निशुल्क किया गया.

इस कैम्प में शहर के जाने माने वाक एवम श्रवण रोग विशेषज्ञ डॉ शशि कांत पराशर द्वार निशुल्क चिकित्सा सलाह दी गई.

साथ ही कान से बहरा गूंगा लूला लंगड़ा के लिए भी डॉक्टर ने सलाह दिया. इस मौके पर कार्यकारणी सदस्य अमरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया और कहा कि सामाजिक कार्यक्रम में रेड क्रॉस का अद्वितीय योगदान है और हर आपदा की घड़ी में रेड क्रॉस जरूरतमंदों के साथ खड़ा रहता है.

सीपीएस के निदेशक हरेंद्र सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता को देखते हुए उन्होंने अपने विद्यालय में इस तरह का आयोजन की तुरंत सहमति दे दी.

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में कई तरह के लाभ लोगों को मिलेंगे और सबसे ज्यादा इलाके के गरीब लोग लाभान्वित होंगे. शिविर में आठ लोगों ने रक्तदान किया.

डेंगू जांच में सभी मरीज नेगेटिव निकले वहीं कुछ लोगों में कान संबंधित बीमारियों की शिकायत मिली जिसे डॉक्टर ने उचित उपचार कर सलाह दिया.

मौके पर प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबन्धक विकास कुमार ,संजीव चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.