वायरल वीडियो में ट्रक वालों से अवैध तरीके से पैसा वसूलते दिखे सिपाही गिरफ्तारी के डर से फरार, एसपी ने किया निलंबित
Chhapra: भगवान बाजार थाना में प्रतिनियुक्त रिजर्व गार्ड के सि0 / 1113 लक्ष्मीकांत कुमार एवं सि० / 287 पप्पु पाल को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।
बताया जाता है कि दोनों सिपाही एक विडियो में बालू लदे ट्रकों से अवैध पैसा वसूल करते दिख रहे थे। पुलिस ने विडियो क्लीप की प्रारंभिक जाँचोंपरांत आरोप सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने रिजर्व गार्ड के सि0 / 1113 लक्ष्मीकांत कुमार एवं सि० / 287 पप्पु पाल को निलंबित कर दिया है।
साथ ही इनके विरूद्ध भगवान बाजार थाना कांड संख्या 212 / 23, दिनांक- 24.05.2023, धारा-384 / 385 भा०द०वि० दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि यह दोनों सिपाही वर्तमान में फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
एसपी ने जनता से भी अनुरोध किया है कि किसी पुलिस पदा० / कर्मी द्वारा अवैध वसूली, रिश्वतखोरी आदि का Audio/Video साक्ष्य उपलब्ध होने पर सीधा पुलिस अधीक्षक, सारण के मो0नं0 9431822989 पर प्रेषित कर सकते है।
<span;>सीधा प्रेषित करने पर आपकी पहचान 100 प्रतिशत गोपनीय रखी जा सकेगी व जनता को प्रताड़ित कर रहे पुलिस पदा० / कर्मी पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। जनता से अपील है कि ऐसे पुलिस कर्मियों की जवाबदेही तय करने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें।