उत्पाद विभाग की कार्रवाई से लोगों में आक्रोश, सड़क पर आगजनी कर किया प्रदर्शन

उत्पाद विभाग की कार्रवाई से लोगों में आक्रोश, सड़क पर आगजनी कर किया प्रदर्शन

उत्पाद विभाग की कार्रवाई से लोगों में आक्रोश, सड़क पर आगजनी कर किया प्रदर्शन

Chhapra: छपरा में उत्पाद विभाग टीम ने घरों में घुसकर तोड़फोड़ की। इस दौरान बच्चे, बूढे और महिलाओं को भी बुरी तरह पीटा गया। और घर में रखे सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। शादी वाले घर में भी उत्पाद विभाग की टीम ने जमकर तोड़फोड़ की। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। गुस्साएं लोगों ने मुख्य मार्ग को बुरी तरह से जाम कर दिया और उग्र प्रदर्शन किया।

मामला छपरा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेहियां गांव का है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शराब की चेकिंग करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम अचानक घर में घुस गयी और तोड़फोड़ करने लगी। पुलिस वालों ने घरवालों पर डंडा चलाना शुरू कर दिया। इस दौरान घर के सदस्यों को बुरी तरह से पीटा गया। हद तो तब हो गई जब पिटाई के बाद घर में रखे फर्नीचर और अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस घर में कल बारात जानी थी वहां आज पूजा पाठ चल रहा था वहां भी घुसकर शादी के सामानों को बिखेर दिया गया।

यही नहीं शादी में आएं मेहमानों को भी पीटा गया। कई लोगों को गिरफ्तार करके पुलिस अपने साथ थाने ले गई है। पुलिस की इस रवैय्ये से गुस्साएं लोगों ने टोला चौक एनएच 722 और एनएच 19 के मिलन स्थल को बुरी तरह से जाम कर दिया और उग्र प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और अपने गुस्से का इजहार किया।

उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि एक दिन पूर्व छापेमारी में गई टीम पर पथराव हुआ था। आज पुनः टीम छापामारी करने गई थी। दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। अन्य को बॉन्ड भरा कर छोड़ दिया गया है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें