यात्रीगण कृपया ध्यान दें, यात्रा से पहले ये ख़बर आपके लिए जरूरी है, कहीं आपकी ट्रेन रद्द तो नही हो गई…

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, यात्रा से पहले ये ख़बर आपके लिए जरूरी है, कहीं आपकी ट्रेन रद्द तो नही हो गई…

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कहीं आपकी गाड़ी रद्द तो नही हो गई…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल पर दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नान इण्टलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, पुनर्निधारण एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा ।

निरस्तीकरण

– मुजफ्फरपुर से 29 मई,2023 को चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– प्रयागराज रामबाग से 29 मई,2023 को चलने वाली 12538 प्रयागराज रामबाग- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन

– गोरखपुर से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी ।

– गोरखपुर से 26 से 31 मई,2023 तक चलने वाली 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी ।

– नकहा जंगल से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05450 नकहा जंगल-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी ।

– गोरखपुर से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी ।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 29 मई,2023 को चलने वाली 14010 आनन्द बिहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी ।

शार्ट ओरिजिनेशन

– नरकटियागंज से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05039 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी ।

– नरकटियागंज से 26 से 31 मई,2023 तक चलने वाली 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी ।

– नरकटियागंज से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी ।

– नरकटियागंज से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी ।

– बापूधाम मोतिहारी से 30 मई,2023 तक चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी ।

पुनर्निधारण

– रक्सौल से 26, 28 एवं 29 मई,2023 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रक्सौल से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

– रक्सौल से 27 मई,2023 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रक्सौल से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

– बापूधाम मोतिहारी से 28 मई,2023 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

नियंत्रण

– आनन्द विहार टर्मिनस से 27 मई,2023 को चलने वाली 14010 आनन्द बिहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस सिसवा बाजार-बगहा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 26, 27 एवं 28 मई,2023 को चलने वाली 15274 आनन्द बिहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस कप्तानगंज-बगहा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी

– कामाख्या से 28 मई,2023 को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस रक्सौल – हरिनगर के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– बरौनी से 27,28 एवं 29 मई,2023 को चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बेतिया-हरिनगर के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें