बुजुर्ग महिला के खिलाफ दर्ज हुए रंगदारी के मुकदमा मामले में जांच का आदेश

बुजुर्ग महिला के खिलाफ दर्ज हुए रंगदारी के मुकदमा मामले में जांच का आदेश

कानपुर (कान्हापुर), 25 मई (हि.स.)। मोतियाबिंद से पीड़ित सौ वर्ष की महिला के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने के मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने जांच का आदेश दिया है।

कानपुर के मिर्जापुर गांव निवासी चंद्रकली (100 वर्ष) ने पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके खिलाफ कल्याणपुर थाने की पुलिस ने रंगदारी वसूलने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि उसे दोनों आंखों से दिखाई नहीं देता है और वह मोतियाबिंद से पीड़ित है। इतना ही नहीं अपने से चल भी नहीं सकती। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने पुलिस विभाग की किरकिरी होती देख मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दिया है।

उल्लेखनीय है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला माधुरी ने 6 मई 2023 को एक तहरीर दी। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि 6 मार्च, 2012 में तहसील में एक रिपोर्ट लगी थी, जिसमें मिर्जापुर गांव का एक प्लाट हमारे नाम पर दर्ज है। जिसे कब्जा करने की नियत से चंद्रकली के परिवार ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर उसे कब्जा करना चाहता है। इसी जमीन के विवाद को लेकर 6 मई, 2023 को चंद्रकली व उसके परिवार के लोग ट्राली से आए और प्लाट पर लगा गेट तोड़ दिया और दूसरे दिन 7 मई को माधुरी और उसका पति प्लाट की बाउंड्री बनवाने के लिए पहुंचे तो सुषमा तिवारी, कृष्ण मुरारी और ममता दुबे समेत 12 लोगों ने हमला कर दिया। इतना नहीं दबंगई दिखाते हुए काम को बंद कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। माधुरी का आरोप यही नहीं खत्म हुआ, उसने आरोप लगाया कि चंद्रकली, सुषमा तिवारी, कृष्ण मुरारी और ममता दुबे वसूली गैंग संचालित करते हैं। इसकी मुख्य वजह है कि यह लोग प्लाट के पास काफी दिनों से रह रहें है।

पुलिस ने थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक दर्ज किया मुकदमा
कल्याणपुर थाने की पुलिस के मुताबिक तहरीर पर लिखा है कि, ये लोग 5 से 10 लाख रुपये लिए बिना किसी का मकान नहीं बनने देते हैं। चंद्रकली देवी ने धमकी दी है कि 10 लाख रुपये दिए बिना मकान नहीं बन पाएगा। अगर रुपये नहीं दिया, तो प्लाट भी जाएगा और जान भी जाएगी। माधुरी तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने बुजुर्ग महिला और उसके बेटे व बहू समेत परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की।

मुकदमा की जानकारी होने पर पीड़िता पहुंची पुलिस आयुक्त कार्यालय
बुजुर्ग महिला चंद्रकली को मुकदमा दर्ज होने की जानकारी हुई तो वह न्याय पाने के लिए अपने परिवार के साथ पुलिस आयुक्त के कार्यालय पहुंची। पूरे प्रकरण की जानकारी होने के बाद, पुलिस आयुक्त ने कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे और एसीपी को कड़ी फटकार लगाई और एफआईआर को समाप्त करते हुए न्यायालय में फाइनल रिपोर्ट भेजने को कहा।

पीड़िता चंद्रकली ने बताया कि मिर्जापुर में उनका एक प्लॉट भी है। इस पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। इसलिए मेरे और परिवार पर मुकदमा हुआ है। चंद्रकली और उनके परिवार पर माधुरी ने एफआईआर दर्ज कराई है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें