सांसद खेल महोत्सव 2023 का हुआ शुभारंभ, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला अवसर

सांसद खेल महोत्सव 2023 का हुआ शुभारंभ, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला अवसर

जलालपुर: सांसद खेल महोत्सव 2023 का शुभारंभ गुरुवार को जलालपुर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में हुआ। यह आयोजन 25 से 29 मई तक चलेगा।

खेल महोत्सव का शुभारंभ महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र खिलाड़ी जिनकी प्रतिभा छुपी हुई है, उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए सांसद खेल महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया है। इसमें क्रॉस कंट्री, वॉलीबॉल, फुटबॉल हैंडबॉल,कबड्डी सहित विभिन्न खेल शामिल है।

उन्होने कहा कि खिलाड़ी सामाजिक स्तर पर फोकस में आए तथा उनकी दृष्टि व्यापक हो इसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित है। सभी खेल 6 विधानसभा क्षेत्रों- मांझी, एकमा, बनियापुर, तरैया, महाराजगंज, बसंतपुर( गोरिया कोठी) के खेल के मैदानो में 25 से 29 मई के बीच तय कार्यक्रम के अनुसार खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कि जाएंगी।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित 21 खिलाड़ियों को राजधानी दिल्ली का भ्रमण कराया जाएगा। सभी को नये संसद भवन, राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात, प्रधानमंत्री से मुलाकात। खेल मंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री सहित विभिन्न खेल संगठनों के अध्यक्षों से भी उनकी मुलाकात कराई जाएगी।

उन्होने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, चाँदनी प्रकाश, चरण दास, बलवंत सिंह, हेमनारायण सिंह, वीरेन्द्र ओझा, प्रमोद सिग्रीवाल, राम दयाल शर्मा, एथलेटिक्स कोच संजय सिंह, नीलेश सिंह सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें