दिनकर जयंती के अवसर पर राजेन्द्र कॉलेज में व्याख्यान एवं काव्यपाठ

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज अकादमिक मंडल के तत्वावधान में 14 सितंबर 2023 से जारी हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के क्रम में शनिवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के अवसर पर व्याख्यान एवं छात्रों के काव्य पाठ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम दिनकर के छायाचित्र के समक्ष प्राचार्य डॉ सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं समस्त प्राध्यापकों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात मंडल के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार ने स्वागत भाषण एवं विषय प्रवर्तन किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में राष्ट्रकवि दिनकर को अपने युग के सर्वाधिक प्रतिष्ठित ओजस्वी कवि के रूप में रेखांकित किया और उनकी प्रासंगिकता वर्तमान में भी निरूपित की।

तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में रामधारी सिंह दिनकर को एक ओजस्वी कवि के रूप में रेखांकित करते हुए उनकी सांस्कृतिक चेतना को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और गद्य लेखक के रूप में उनके कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि हिंदी के पाठकों को उनके द्वारा रचित “संस्कृत के चार अध्याय” नामक ग्रंथ को जरूर पढ़ना चाहिए।

अगले क्रम में हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. ऋचा मिश्रा ने “सांस्कृतिक चेतना एवं राष्ट्रीय भावना के कवि दिनकर” विषय पर केंद्रित अपना सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने दिनकर के आरंभिक संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कठिन परिस्थितियों एवं संघर्ष से ही महानता के सोपान पर पहुंचने वाली उनकी साहित्यिक यात्रा का विस्तार से रेखांकन किया। उन्होंने कुरुक्षेत्र, रश्मिरथी, उर्वशी इत्यादि उनके प्रसिद्ध काव्यों का उदाहरण देते हुए उन्हें एक महान कवि एवं भारतवर्ष की सांस्कृतिक चेतना से समन्वित मनीषी निरूपित किया।

तत्पश्चात विभिन्न संकायों में अध्यनरत महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के द्वारा काव्य पाठ का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें लगभग 50 छात्र छात्राओं ने सहभागिता दर्ज की।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्राचार्य एवं वर्तमान हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. पूनम, अकादमिक मंडल के सचिव डॉ. विशाल कुमार सिंह, शिक्षक संघ के सचिव डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. इकबाल जफर अंसारी, डॉ. जया कुमारी पांडेय, डॉ. रजनीश कुमार यादव, डॉ. सुनील कुमार पांडेय, प्रशाखा पदाधिकारी हरिहर मोहन सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. बेठियार सिंह साहू एवं डॉक्टर सुनील कुमार पांडेय द्वारा किया गया तथा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. श्वेता गुप्ता ने किया।

डुमरसन में दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा को यातायात के लिए बना नया रूट, कैसे जाएगी गाडियां यहां पढ़ें पूरी ख़बर

Mashrakh: मशरक प्रखंड अंतर्गत डूमरसन में 23 सितंबर एवं 24 सितंबर को महाबीरी पूजन, जुलूस, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अखाड़ा को लेकर प्रशासन के द्वारा बड़ी गाड़ियों के लिए नई रूट चार्ज सुनिश्चित किया गया।

पटना, छपरा से आने वाली गाड़ियों के लिए

पटना एवं छपरा से आने वाली सभी बड़ी गाड़ी सवारी गाड़ी हो या भाड़ वाली बड़ी वहां उसे मशरक बस स्टैंड से मलमलिया होकर जाना पड़ेगा।

महमदपुर से आने वाली गाड़ियों के लिए

वही मोहम्मदपुर दिघवादुबौली से राजापट्टी आने वाली सभी बड़ी वाहन को कर्णकुदरिया गोलंबर से पानापुर होते हुए अपने आगे का सफर तय करना होगा।

महावीरी पूजा जुलूस को लेकर प्रशासन के द्वारा कुल 18 मजिस्ट्रेट की सूची जारी किया गया। जो अपने बताए गए रूट चार्ट के अनुसार अपना ड्यूटी पर तैनात रहेंगे । जिससे आम लोगों को सहूलियत होगी। महावीरी पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

महावीर पूजा की देखभाल के लिए नियंत्रक कक्ष प्रभारी के रूप में मशरक अंचल अधिकारी एवं प्रतिनिधि कर्मी का नाम मनोज कुमार तिवारी कृषि समन्वक, ओम प्रकाश सिंह कृषि समन्वक, त्रिलोकी राय कृषि समन्वक, अशोक कुमार सिंह कृषि समन्वयक को नियुक्त किया गया है।

भारी वाहनों के लिए मशरक महावीर चौक पर वरीय पदाधिकारी के रूप में रमेश रंजन प्रसाद एवं प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के रूप में कुमार जैनेंद्र पंचायत रोजगार सेवक, अनिल कुमार पंचायत रोजगार सेवक को नियुक्त किया गया है।

कर्णकुदरिया गोलंबर पर दंडाधिकारी के रूप में प्रकाश कुमार पंचायत रोजगार सेवक को नियुक्त किया गया है।

इन पदाधिकारियों की हुई है प्रतिनियुक्ति

मशरक महावीर चौक : श्रीकांत कुमार सहकारिता पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी : एस आई उपेन्द्र कुमार यादव

कर्णकुदरिया गोलंबर : अखिलेश प्रसाद, कनीय अभियंता मनरेगा, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी : ए एस आई कृष्णा दुबे

नहर चौक 40आरडी बाइक पेट्रोलिंग : अखिलेश कुमार ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, पी एस आई सूर्यकांत कुमार

राजापट्टी नहर चौक : अंचल अधिकारी अमनौर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई सुमन कुमार

रेलवे फाटक राजापट्टी : अंचल अधिकारी पानापुर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई जनार्दन सिंह।

स्टेशन रोड राजापट्टी: वशिष्ठ शाह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई प्रदीप मुखर्जी

महावीर मंदिर राजापट्टी (सिउरी) संजय कुमार सिंह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई प्रमिला देवी

सिसई रोड डुमरसन : संदीप कुमार सहकारिता पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई छोटेलाल शर्मा

फुटानीगंज मोड़ : प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तरैया, प्रतिनिधि पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार

डुमरसन गांव शीला साह के घर के पास : प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मशरक, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक अनिता कुमारी

बंगरा काली स्थान : कार्यक्रम पदाधिकारी पानापुर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक पूजा कुमारी

राजापट्टी गोला मेला स्थल : मुकेश कुमार ओझा कृषि समन्यवक, प्रतिनियुक्ति पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार

राजापट्टी गोला अवस्थित सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल : प्रखंड विकास पदाधिकारी अमनौर

डुमरसन शिव मंदिर मेला स्थल : प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया, सारण, प्रतिनियुक्ति अवर निरीक्षक मुकेश कुमार

डुमरसन शिव मंदिर मेला : प्रखंड विकास पदाधिकारी इसुआपुर

डूमरसन कुम्हार टोली जाने वाली सड़क : प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अमनौर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी अवर निरीक्षक सुशील कुमार

23 सितंबर एवं 24 सितंबर को जुलूस के साथ अंचल अधिकारी इसुआपुर, प्रखंड कार्यक्रम इसुआपुर।

24 सितंबर 2023 को अखाड़ा के पास : प्रखंड विकास पदाधिकारी पानापुर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार।

Chhapra/Rivilganj: सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के पौहारी बाबा मठ से चोरों ने करोड़ों रुपये मूल्य की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति की चोरी की है।

चोरों ने मठ के गर्भ गृह से हनुमान जी की डेढ़ फीट ऊंची अष्टधातु की सैकड़ो वर्ष प्राचीन मूर्ति चुरा ली है।

चोरी की इस घटना को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है। बुधवार को घटना की सूचना मिलने के बाद मठ में स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गई। मठ के महंत इन्द्रमणी दास की माने तो बीती संध्या आरती कर पूजा घर में ताला लगा चाभी को बगल में रख वह सोने चले गए थे। जब सुबह में तीन बजे वह साफ सफाई के लिए आये तो उन्हें चाभी नही मिली। उन्हें शक हुआ और टार्च की रौशनी में पूजा घर के अंदर देखा तो मूर्ति गायब मिली।

महंत की माने तो वर्षों पूर्व भी मठ में दो बार चोरी की घटना हुई थी। जिसमे श्रीराम, लक्ष्मण और सीता माता की मूर्ति चोर ले गए थे। पहली चोरी में तो मूर्तिया मठ के बगीचे से ही जमीन में दबी हुई मिली थी, लेकिन उसके बाद हुई चोरी में मूर्तिया बरामद नही हो सकी।

बहरहाल चोरी की घटना के बाद मौके पर रिविलगंज थाना की टीम पहुंची और छानबीन शुरू कर चुकी है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ समय के लिए छपरा माँझी मुख्य मार्ग को जाम कर अपना आक्रोश जताया।

विगत कुछ वर्षों में सारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों के मंदिरों और मठों में स्थापित प्राचीन और बहुमूल्य मूर्तियों पर चोरों की नजर रही है। कई मामलेओन में अबतक मूर्तियों की बरामदगी नहीं हो सकी है।

नई दिल्ली, 19 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जेईई मेन, सीयूईटी-यूजी, सीयूईटी-पीजी, नीट और यूजीसी-नेट की प्रवेश परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया।

कैलेंडर के अनुसार, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन-2024) सत्र-1 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच होगी। एनटीए ने अतिरिक्त रूप से घोषणा की है कि जेईई मेन 2024 सत्र-2 की परीक्षा 1 से 15 अप्रैल, 2024 के मध्य होगी।

कैलेंडर में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-2024 के लिए 5 मई, 2024 की तिथि निर्धारित की गई है।

स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)-यूजी 15 से 31 मई, 2024 तक आयोजित किया जाएगा।

सीयूईटी-पीजी 11 से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा यूजीसी-नेट(राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) सत्र-1 की परीक्षा 10 से 21 जून 2024 तक आयोजित की जाएगी।

 

जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी ने दिए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति के बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सारण ने जानकारी दी की जिला में उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है तथा सभी प्रकार के उर्वरक निर्धारित मूल्य पर कृषकों को आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है।

उर्वरक का निर्धारित मूल्य इस प्रकार है-यूरिया नीम कोटेड 266 रुपए 50 पैसे 45 किलो प्रति बोरा, डी ए पी 1350 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एम ओ पी 1700 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एन पी के(12:32:16) 1470 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एन पी 1550 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, ए पी एस 1250 रुपए 50 किलो प्रति बोरा,ए पी एस इफको 1250 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एस एस पी 645 रुपए 50 किलो प्रति बोरा। जानकारी दी गई की इफको के द्वारा जिला में कुल मांग का 20 से 22% तक उर्वरक की आपूर्ति की जाती है।

इस मात्रा को बढ़ाने हेतु अनुरोध पत्र लिखने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। उर्वरक के कालाबाजारी को रोकने हेतु कृषि विभाग के पदाधिकारी के द्वारा जिला स्तरीय गठित टीम के द्वारा निरंतर जांच एवं छापामारी किये जाने की जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा दी गई।

जिला में मिट्टी की जांच रिपोर्ट के अनुसार अच्छी फसल हेतु खाद देने की अनुशंसा करने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया।

बैठक में विधायक अमनौर कृष्ण कुमार मंटू, जिला परिषद अध्यक्ष जय मित्रा देवी, उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला कृषि पदाधिकारी, विधायक के प्रतिनिधि गण एवं उर्वरक निगरानी समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

सांसद पंचायत एम्बुलेंस सेवा के तहत संचालित एम्बुलेंस के परिचालन की डीडीसी ने की समीक्षा

Chhapra: सारण उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण के सभागार में आयोजित जिला एंबुलेंस संचालन समिति की बैठक में ‘‘सांसद पंचायत एम्बुलेंस सेवा’’ के तहत संचालित होने वाले एम्बुलेंस के परिचालन की विस्तृत समीक्षा की गयी।

बैठक में बताया गया कि एम्बुलेंस का संचालन, लेखा-जोखा, Mileage अकाउंट, देख-रेख, इंश्योरेंस इत्यादि की पूरी व्यवस्था पंचायत स्तर पर संबंधित पंचायत सचिव के द्वारा सुनिश्चित किया जाना है।

एम्बुलेंस के उपयोग के लिए निर्धारित शुल्क, मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया ताकि एम्बुलेंस के परिचालन हेतु रोड टैक्स, इंश्योरेंस आदि के साथ-साथ चालक की उपलब्धता बनी रहे।

एम्बुलेंस के संचालन से संबंधित विवरण, आय एवं व्यय की अलग-अलग पंजी तथा आवश्यकतानुसार अलग-अलग बैंक खाता का संधारण करने का निदेश दिया गया। एम्बुलेंस में GPS का अधिष्ठापन एवं उसका आवश्यक रख-रखाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

अभियान चलाकर होगा लंबित नीलाम पत्र वादों का निष्पादित: डीएम

Chhapra: सारण समाहर्त्ता अमन समीर के द्वारा बताया गया कि जिले में लगभग 36000 नीलाम पत्र वाद लंबित है। जिसमें लगभग 466 करोड़ की राशि सन्निहित है, जो काफी अधिक है।

समाहर्त्ता ने कहा कि सारण के आयुक्त से प्राप्त निदेश के आलोक में लंबित नीलाम पत्र वाद का निष्पादन अभियान चलाकर किया जाना है। हर हाल में संपूर्ण राशि की वसूली करने का निदेश प्राप्त हुआ है। बताया गया कि एक विशेष अभियान के अंतर्गत सभी लंबित वादों को निष्पादित करने की कार्रवाई निश्चित की जाएगी। इसके लिए आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दे दिया गया है।

समाहर्त्ता के द्वारा प्रभारी पदाधिकारी जिला नीलाम पत्र शाखा को निदेश दिया गया कि नवपदस्थापित पदाधिकारियों को नीलाम पत्र पदाधिकारी की शक्ति प्रदत्त करने हेतु प्रस्ताव आयुक्त, सारण प्रमण्डल को अविलंब प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

दिनांक 22.09.2023 तक निश्चित रूप से सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को प्रपत्र के माध्यम से शत-प्रतिशत Certificate Defaulter को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया है। दिनांक 27.09.2023 तक निश्चित रूप से सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी चौकीदार, पंचायत रोजगार सेवक, आवास सहायक आदि के माध्यम से संबंधित को नोटिस का तामिला कराकर तामिला प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। दिनांक 28.09.2023 से दिनांक 04.10.2023 तक सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी संबंधित वादों की सुनवाई करते हुए यह आकलन करना सुनिश्चित करेंगे कि निर्धारित समयावधि में कितने Defaulter उपस्थित हुए तथा कितने अनुपस्थित रहे। दिनांक 04.10.2023 के पश्चात् दिनांक 10.10.2023 तक सभी नीलाम पदाधिकारी सभी अनुपस्थित Defaulter को विहित प्रपत्र में बॉडी वारंट निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। दिनांक 10.10.2023 तक प्रभारी पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र शाखा प्रत्येक नीलाम पत्र पदाधिकारी से निर्गत किये गये प्रमुख 5-5 बॉडी वारंट पूर्ण विवरणी के साथ प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे तथा प्राप्त सभी वारंटों को थानावार समेकित कर समाहर्त्ता सारण एवं पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

दिनांक 11.10.2023 को समाहर्त्ता एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी तथा उक्त बैठक में संबंधित वारंटियों को नीलाम पत्र पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित कराने का निदेश सबंधित थानाध्यक्षों को दिया जायेगा। दिनांक 17.10.2023 तक अभियान चलाकर थाना के माध्यम से सभी संबंधित Defaulter को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जायेगी तथा गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों का उनके नाम, पता के साथ पूर्ण विवरणी समाचार पत्रों में प्रकाशित करायी जायेगी ताकि अन्य Defaulter पर इसका प्रभाव पड़ सके। प्रभारी पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र शाखा गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की पूर्ण विवरणी प्राप्त कर उसे समेकित करते हुए जिला सूचना एवं जन-संपर्क पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि उसे सभी दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जा सके। इस तरह के अभियान प्रत्येक तीन माह पर संचालित कराना सुनिश्चित करेंगे। इस तरह के अभियान प्रत्येक तीन माह पर संचालित किया जायेगा ताकि संपूर्ण राशि की वसूली की कार्रवाई की जा सके। सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी नियमित रूप से प्रत्येक शुक्रवार को 12 बजे से 1 बजे तक लंबित नीलाम पत्र वादों की सुनवाई करना सुनिश्चित करेंगे। Defaulter से बसूल की गयी राशि के जमा होने के उपरान्त संबंधित बैंकों द्वारा दिये जानेवाले बकाया Court fee की राशि की भी बैठक में समीक्षा की जायेगी ताकि लंबित बादों का पूर्ण रूप से निष्पादन हो सके। प्रभारी पदाधिकारी, नीलाम पत्र यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक माह पंजी 9 एवं पंजी-10 के मिलान हेतु कैम्प आयोजित किये जायें।

पटना 18 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व सर शिवसागर रामगुलाम  की जयंती पर  उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर  पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र  जितना जल्दी चुनाव करा दें उतना अच्छा है, हमलोग तो इंतजार कर रहे हैं। हमलोग हर समय चुनाव के लिए तैयार हैं।

चुनाव आयोग में नियुक्ति को लेकर जो बिल आ रहा है उसमें चीफ जस्टिस को हटाने की बात हो रही है और केंद्र का एक मंत्री रहेगा इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सारी बात आएगी तो उसमें हर कोई अपनी बात रखेगा। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

जदयू और राजद का गठबंधन तेल और पानी के समान है आप लोग कभी नहीं मिल सकते हैं इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो ऐसा कहते हैं उन्हें बता दीजिए कि यहां कितना विकास हुआ है। गांधी मैदान में बापू की कितनी अच्छी मूर्ति बनी है। स्व शिव सागर रामगुलाम की मूर्ति बनी है, इनके लड़के भी यहां आए थे। पूरे बिहार का विकास देखिए । बिहार में कितनी अच्छी सड़कें बन गई हैं, पुल बना है। लोगों के हर घर तक नल का जल पहुंच गया। हर घर तक बिजली पहुंचा दी गई है और इसका संचालन बेहतर ढंग से हो रहा है।

सीएम ने कहा कि गरीब राज्य रहते हुए हमलोगों ने मेहनत करके बिहार में विकास का काम किया है । बिहार के बारे में आज कुछ लोग उल्टा-सीधा बोलते हैं। हमलोग एक साथ हैं तो कुछ लोगों को बेचैनी हो रही है। हमलोग एक-एक चीज पर योजना बनाते हैं और फिर उस पर विकास का काम होता है। हर चीज का मेंटेनेंस समय पर होना चाहिए। आपलोगों की मजबूरी है । जितना काम हमलोग करते हैं उतना आपलोग प्रचार नहीं करते हैं। जब आपलोगों को मौजूदा केंद्र की सरकार से मुक्ति मिलेगी तो आपलोग आजाद होकर अपने मन का लिखिएगा। जो अच्छा लगेगा वो बोलिएगा। हम आपलोगों के पक्ष में हैं। यह आपलोगों का अधिकार है। जैसे लोगों को राजनीति करने का अधिकार है वैसे ही जितने पत्रकार हैं उनको भी अधिकार है जो देखते हैं, उसको लिखने-बोलने का । उनको अपनी बात रखने का अधिकार है। उनलोगों ने सबलोगों को नियंत्रित कर लिया है। जब हम कॉलेज में पढ़ते थे उसी समय से आपलोगों से मेरा पुराना रिश्ता है। मुंबई में ‘आईएनडीआईए’ गठबंधन की जो बैठक हुई उसमें 2500 से ज्यादा पत्रकार थे। जब हमने अपनी बात कही तो सारे लोग ताली बजाने लगे और पत्रकार खुश हो रहे थे।

भारतीय जनता पार्टी के लोग ‘इंडिया’ गठबंधन को कोई चुनौती नहीं मानते हैं, पत्रकारों के इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जनता के सेवक हैं। हम किसी को चुनौती नहीं देते हैं। हम जनता के बीच में सारी बात कहते हैं। जो अच्छा काम नहीं करेगा लोग उसके बारे में फैसला लेंगे। ‘इंडिया’ गठबंधन पूरी तरह एकजुट हैं। कोई दिक्कत नहीं है ।

◼️बेहतरीन कार्यप्रणाली के लिए पूर्व अध्यक्ष इरशाद एवं अभिषेक का हुआ विशेष सम्मान
◼️म्यूजिकल चेयर गेम का सबने खूब उठाया लुफ्त
◼️अलग अलग कई अवार्ड से क्लब सदस्य हुए सम्मानित

Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के 7 वें चार्टर डे का आयोजन स्थानीय जन्नत पैलेस के सभागार में धूमधाम से मनाया गया.

कार्यक्रम की शुरुवात राष्ट्रगान से होने के बाद एवं मुख्य अतिथि डीआरडीए के निदेशक बलदेव चौधरी,अध्यक्ष महताब आलम,सचिव सैनिक कुमार, आरसीसी अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया.कार्यक्रम के दौरान चार्टर सदस्य निकुंज कुमार, इरशाद अंसारी, अभिषेक श्रीवास्तव, अलोक कुमार सिंह, महताब आलम को सम्मानित किया गया.

क्लब के द्वारा बेस्ट सपोर्टिंग रोटेरियन का अवार्ड क्रमशः राजेश फैशन, सोहन गुप्ता, सुरेंदर गुप्ता, अजय गुप्ता, अजय कुमार, राजू जायसवाल, महेश गुप्ता, अशोक कुमार, विकाश कुमार को दिया गया. वही रोट्रैक्टर ऑफ़ मंथ का ख़िताब अनिल सोनी, अविनाश कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, राजा कुमार, अवध बिहारी को दिया गया.

सचिव का प्रतिवेदन सैनिक कुमार ने प्रस्तुत किया. वही अपने बेहतरीन कार्यशैली से क्लब को नया आयाम देने के लिए पूर्व अध्यक्ष इरशाद अंसारी और अभिषेक श्रीवास्तव को विशेष सम्मान क्लब के पूर्व अध्यक्ष निकुंज कुमार के तरफ से दिया गया.

मंच का संचालन मास्टर ऑफ़ सेरेमनी पूर्व अध्यक्ष निशांत पांडेय ने किया वही पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी को इवेंट चेयरमैन अवध बिहारी प्रसाद ने किया.

कार्यक्रम में म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन हुआ जिसके विजेता संयुक्त रूप से सोहन गुप्ता एवं अजय गुप्ता रहे. इस दौरान क्लब में दो नए सदस्य अजित कुमार, मोहित गौतम को सम्मिलित कराया गया.

आगत अतिथियों का सम्मान बुके एवं मोमेंटो देकर किया गया. धन्यवाद् ज्ञापन कोषाध्यक्ष गुलाम जिलानी ने किया.

इस दौरान अध्यक्ष महताब आलम, सचिव सैनिक कुमार, अवध बिहारी, गुलाम जिलानी, राजा कुमार, धीरज कुमार, आलोक कुमार सिंह, अभिषेक गुप्ता, अनूप कुमार सिंह, अविनाश श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अनिल सोनी, निशांत पांडेय, समाजसेवी धर्मेंदर सिंह चौहान, सुशिल सिंह, लायंस, लियो, इनर व्हील, रोटरी छपरा समेत दर्जनों आम लोग उपस्थित थे.

Chhapra: सारण पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। 

मुफ्फसिल थाना पुलिस टीम को दिनांक- 17.09.23 को गुप्त सूचना मिली कि मिहिया स्थित नया नगरी फिल्ड के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया। इनके पास से एक देशी कट्टा, तीन  जिंदा कारतूस, एक मैगजीन एवं चार मोबाइल को जप्त किया गया। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-745 / 23, दिनांक-17.09. 23, धारा-399 / 402/411/412 भा0द0वि0 एवं 25 ( 1-बी) ए / 26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।

पकड़ाये अपराधियों के द्वारा मुफ्फसिल थाना कांड संख्या – 738 / 23 में मोबाइल लूट एवं मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-741/ 23 में मोटरसाइकिल चोरी करने की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके निशानदेही पर लूटी गई मोबाइल एवं चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। पुलिस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:- 1. ऋषभ कुमार सिंह उर्फ कोहिनूर, पिता- दिलीप सिंह, सा०-शेरपुर, थाना-मुफ्फसिल, जिला- सारण |

2. आकाश सिंह, पिता-मनी सिंह, सा० शेरपुर, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण |

3. आकाश चौधरी, पिता कृष्णा चौधरी, सा० शेरपुर, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण |

4. ओमप्रकाश सिंह, स्व0 विक्रम सिंह, सा० घेघता, थाना-मुफ्फसिल, जिला- सारण |

 

गिरफ्तार अभियुक्त ओमप्रकाश सिंह का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. गरखा थाना कांड संख्या- 177/ 22, दिनांक 26.03.22, धारा 392 भा०द० वि 

2. नगर थाना कांड संख्या- 311/95, दिनांक 09.1195, धारा 364(ए) भा०द०वि 

गिरफ्तार अभियुक्त आकाश सिंह एवं आकाश चौधरी का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 738/23, दिनांक 16.09.23, धारा 392 भा० द०वि 

2. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-741/23, दिनांक 17.09.23, धारा 379 भादवि ।

> गिरफ्तार अभियुक्त रूप सिंह का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. परसा थाना कांड संख्या- 145/22, दिनांक 03.06.22 धारा 356/379/414 भा०द०वि |

2. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-400/22, दिनांक 02.06:22, धारा 356/379/414 भादवि ।

13. नगर थाना कांड संख्या-383/22, दिनांक 19.06.22 धारा 387 भादवि एवं 25(1-बी)/26/35 आर्म्स अधि0 |

 

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :- देशी कट्टा -01, जिंदा कारतूस-03, मोबाइल- 04, मैगजीन – 01 एवं लूट गई मोबाइल – 01

चोरी की मोटरसाइकिल – 01

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०अ०नि० विकास कुमार सिंह, प्र०पु०अ०नि० सुजीत कुमार, मुफ्फसिल थाना एवं थाना के अन्य कर्मी थें ।

नई दिल्ली, 18 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोक सभा में कहा कि देश की 75 वर्षों की संसदीय यात्रा का पुनः स्मरण करने के लिए और नए सदन में जाने से पहले उन प्रेरक पलों को, इतिहास की महत्वपूर्ण घड़ी को याद करते हुए आगे बढ़ने का ये अवसर है।

लोकसभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सही है कि इस इमारत के निर्माण का निर्णय विदेशी शासकों का था लेकिन ये बात हम कभी नहीं भूल सकते हैं कि इस भवन के निर्माण में देशवासियों का परिश्रम, पसीना और पैसा लगा था। उन्होंने कहा कि हम भले ही नए भवन में जाएंगे लेकिन ये पुराना भवन भी आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सदन से विदाई लेना बहुत ही भावुक पल है। हम जब इस सदन को छोड़कर जा रहे हैं तो हमारा मन बहुत सारी भावनाओं और अनेक यादों से भरा हुआ है। जब मैंने पहली बार एक सांसद के रूप में इस भवन में प्रवेश किया तो सहज रूप से मैंने इस सदन के द्वार पर अपना शीश झुकाकर, इस लोकतंत्र के मंदिर को श्रद्धाभाव से नमन किया था।

लोकसभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह 75 साल की संसदीय यात्रा को याद करते हुए आगे बढ़ने का समय है। करीब-करीब 7,500 से अधिक जनप्रतिनिधि अब तक दोनों सदनों में अपना योगदान दे चुके हैं। इस कालखंड में करीब 600 महिला सांसदों ने दोनों सदनों की गरिमा को बढ़ाया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस संसद में पंडित जवाहर लाल नेहरू की ”आधी रात को” की गई गूंज हमें प्रेरित करती रहेगी और यह वही संसद है, जहां अटल जी ने कहा था ”सरकारें आएंगी, जाएंगी; पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी; मगर ये देश रहना” चाहिए। इस देश में दो प्रधानमंत्री ऐसे रहे (मोरारजी देसाई और वीपी सिंह) जिन्होंने कांग्रेस में अपना जीवन खपाया और एंटी कांग्रेस सरकार का नेतृत्व कर रहे थे। ये भी इसकी विशेषता थी।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की मुक्ति का आंदोलन और उसका समर्थन भी इसी सदन ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व में किया था।इसी सदन ने इमरजेंसी में लोकतंत्र पर होता हुआ हमला भी देखा था और इसी सदन ने भारत के लोगों की ताकत का एहसास कराते हुए लोकतंत्र की वापसी भी देखी थी।

उन्होंने कहा कि “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र, दशकों से लंबित मुद्दों पर कई ऐतिहासिक फैसले, उनका स्थायी समाधान इस संसद में हुआ है। अनुच्छेद 370 ये सदन हमेशा याद रखेगा। वन नेशन वन टैक्स, जीएसटी का निर्णय भी इसी सदन ने किया। ”वन रैंक, वन पेंशन” भी इसी सदन ने देखा। गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण बिना किसी विवाद के इसी सदन में हुआ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता पूरे देश की सफलता है, किसी अकेले व्यक्ति या किसी एक पार्टी की नहीं है। भारत की शक्ति ने जी 20 घोषणापत्र पर सर्वसम्मति सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए गर्व की बात है कि आज भारत ”विश्व मित्र” के रूप में अपनी जगह बना पाया है। आज पूरा विश्व, भारत में अपना मित्र खोज रहा है, भारत की मित्रता का अनुभव कर रहा है।

चंद्रयान-3 की सफलता का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस उपलब्धि से आज पूरा देश अभिभूत है। यह 140 करोड़ देशवासियों के संकल्प की शक्ति से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर (हि.स.)। सूर्य के अध्ययन के लिए लॉन्च किए गए आदित्य एल-1 ने वैज्ञानिक डेटा भेजना शुरू कर दिया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को बताया कि आदित्य-एल1 ने वैज्ञानिक डेटा एकत्र करना शुरू कर दिया है। अंतरिक्ष यान में लगे एसटीईपीएस उपकरण के सेंसर ने पृथ्वी से 50,000 किमी से अधिक दूरी पर सुपर-थर्मल और ऊर्जावान आयनस् और इलेक्ट्रॉनस् को मापना शुरू कर दिया है।

इसरो के मुताबिक यह डेटा वैज्ञानिकों को पृथ्वी के आसपास के कणों के व्यवहार का विश्लेषण करने में मदद करता है। यह आंकड़ा ऊर्जावान कण वातावरण में भिन्नता को प्रदर्शित करता है, जो भेजे गए उपकरणों की किसी एक इकाई द्वारा एकत्र किया गया है।

उल्लेखनीय है कि आदित्य एल-1 का अगला पड़ाव सूर्य के ऑर्बिट में स्थापित होने का है। 19 सितंबर को अंतरिक्ष यान पृथ्वी की कक्षा को छोड़ कर सूर्य के ऑर्बिट की तरफ अग्रसर होगा।