रांची: झारखंड हाईकोर्ट से शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू  प्रसाद यादव को  बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है।

अदालत ने दुमका कोषागर मामले में आधी सजा पूरी करने के आधार पर लालू  को  जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है।  अदालत ने लालू प्रसाद को पांच-पांच लाख रुपए जुर्माना राशि जमा करने और एक-एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी। हालांकि कोर्ट की बिना अनुमति के वह देश से बाहर नहीं जा पाएंगे और ना ही किसी भी सूरत में अपना पता और मोबाइल नंबर बदलेंगे। हाईकोर्ट ने लालू  को जमानत देने के दौरान इन शर्तों को लगाया है। कोर्ट में लालू प्रसाद की ओर से एडवोकेट कपिल सिब्बल ने दलील पेश की। इसमें सिब्बल ने याचिका के अनुरूप कोर्ट को बताया कि लालू यादव ने अपनी आधी सजा पूरी कर ली है। ऐसे में अब उन्हें जमानत मिलनी चाहिए।

गौरतलब है कि सीबीआइ कोर्ट की ओर से विभिन्न धाराओं के तहत लालू को सात सात साल की सजा सुनायी थी।  दुमका कोर्ट ने कहा था कि दोनों सजाएं अलग- अलग चलेंगी। ऐसे में दुमका कोर्ट की ओर से लालू को 14 साल की सजा दी गयी।

मामले की सुनवाई हाईकोर्ट जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में हुई। कोर्ट ने 19 फरवरी को जमानत याचिका की थी वापस वापसनौ अप्रैल को लालू प्रसाद ने अपनी आधी सजा पूरी की।  इसी वक्त दुमका के वकील देवर्षि मंडल की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी। इसमें जमानत की मांग की गयी थी। इसके पहले भी लालू के लिये जमानत की मांग की गयी थी, जिसे कोर्ट ने 19 फरवरी को वापस कर दिया था। इस दौरान कोर्ट ने कहा था कि लालू प्रसाद ने आधी सजा पूरी नहीं की है। ऐसे में आधी सजा पूरी होने पर कोर्ट ने मामले की सुनवाई की और जमानत याचिका मंजूर किया।

उल्लेखनीय है कि यह मामला दुमका कोषागार से संबधित है। आरोप है कि लालू ने दुमका कोषागार से 89 लाख 27 हजार की अवैध निकासी की थी। सुप्रीम कोर्ट के नियमों के मुताबिक आधी सजा पूरी होने पर जमानत मिल सकती है।

फिलहाल लालू का इलाज दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में चल रहा है। जमानत मिलने के बाद अब लालू जेल से छूट जाएंगे।

Chhapra: कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य में प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमण के कारण सरकार एक्टिव मोड पर है. शुक्रवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के छात्र एवं युवा कल्याण निदेशक डॉ संजय सिन्हा द्वारा आदेश जारी करते हुए राज्य के सभी स्पोर्ट्स कंपलेक्स, आउटडोर एवं इनडोर स्टेडियम, तरणताल, खेल मैदान में खेलों के आयोजन संबंधित कार्यक्रम तथा प्रशिक्षण एवं जिम संचालन पर रोक लगाई है.

डॉ सिन्हा द्वारा जारी आदेश में आगामी 16 मई तक सभी तरह के आयोजन पर रोक लगाई गई है. डॉ सिन्हा ने स्पष्ट रूप से कहा है की वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर में राज्य में कोरोनावायरस की बढ़ती संख्या के कारण इस आदेश को सख्ती से पालन किया जाए.

Chhapra: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन द्वारा शहर की उन बालिकाओं को सम्मानित किया जिन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है.

मुख्य अतिथि प्रियंका कुमारी ने सभी बालिकाओं को सम्मानित किया. मंच संचालन लायन कुंवर जायसवाल ने किया वहीं अध्यक्षता लियो विकास समर आनंद ने की.

गणतंत्र दिवस परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल का DM, SP ने किया निरीक्षण

इस अवसर पर शिक्षा दीक्षा के माध्यम से स्लम बस्ती में निःशुल्क शिक्षा दे रहे बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया. सबाना खातून और मुस्कान कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया.

शहर में पर्यावण के क्षेत्र में बालिकाओं द्वारा प्लांट्स लवर संस्था के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सदस्य जानवी गुप्ता, तृषा गुप्ता, विजेता गुप्ता, अक्षिता मिस, सोना सिद्दीकी, फिरदौस रहमान को सम्मनित किया गया. वहीं योग के क्षेत्र में रौशनी कुमारी और गायिकी के क्षेत्र में ज्योत्स्ना पांडेय को सम्मानित किया गया.

समाज सेवा में तत्पर शालिनी कुमारी, शिवांगी कुमारी, सुमन कुमारी, नूतन कुमारी, अक्षया कुमारी, हर्षाली कुमारी, भारती कुमारी, रौशनी रौशन, रक्त वीरांगना रचना पर्वत, राष्ट्रीय स्तर पर सारण का नाम रौशन करने वाली ज्योति कुमारी, ममता कुमारी, अनिशा कुमारी, फरहत दुर्रानी, परीक्षा में बेहतर करने वाली वंशिका, कशिश, अथिलीट अन्नी यादव, साक्षी राज, संजू सिन्हा, उजाला सिंह, कल्पना पांडेय, प्रीति कुमारी, मनोमित, नेहा, अंजली प्रिया, लवली गुप्ता, ज्योति कश्यप, ट्विंकल कुमारी को सम्मानित किया गया.

Leo Club Chapra Town honored the girl who has done better work in the field of social service

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव काफी दिनों से बीमार चल रहे है. लालू प्रसाद यादव के इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स से उन्हें दिल्ली एम्स भेजा गया है.

इसी बीच सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने उनकी रिहाई को लेकर मुहिम शुरू की है. इसके तहत समर्थकों के द्वारा #Release_Lalu_Yadav के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है.

इस हैश टैग को राजद के कई नेताओं और समर्थकों ने ट्वीट किया है. मढ़ौरा के विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से इस हैश टैग के साथ ट्वीट कर बीमार चल रहे लालू यादव की रिहाई की मांग की है.

दरअसल सोशल मीडिया पर इस कैम्पेन की शुरुआत लालू यादव के बड़े बेटे व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने पिता की एक तस्वीर पोस्ट कर की थी.

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल में सीटी स्कैन सेंटर का शुभारम्भ रविवार को हुआ. जिससे अब मरीजों को निजीसंस्थानों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. साथ ही यहाँ मरीजों को कम कीमत में सुविधा मिलेगी. 

इस सेंटर का उद्घाटन सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा होना तय था पर मंत्री जी इस कार्यक्रम में पहुंचे ही नहीं. जिसके बाद आयोजकों ने इस कार्यक्रम को टाल दिया और बिना उद्घाटन के ही शुभारम्भ हो गया. बताया जा रहा है कि मंत्री जी अपने किसी निजी कार्यक्रम के कारण इस आयोजन में नहीं पहुंच सके.

इस सीटी स्कैन केंद्र का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाना है. जिसे लेकर इसके प्रोजेक्ट हेड कुमार राना ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी स्वास्थ्य मंत्री कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. तैयारी कर ली गई थी लेकिन किन कारणों से स्वास्थ्य मंत्री नहीं पहुंचे हैं. इसको अभी फिलहाल पता नहीं चल सका है और इसका उद्घाटन हुआ मान लिया गया.

आपको बता दें कि कल ही सदर अस्पताल के SMCU से एक नवजात बच्चे की चोरी की खबर आई थी. जिसके बाद से अस्पताल में पुलिस लगातार गश्त किए हुए हैं. वही परिजन बच्चे के बरामदगी को लेकर मांग कर रहे हैं. कयास लगाये जा रहें है कि इस कारण से ही स्वास्थ्य मंत्री कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए और इसे टाल दिया गया. 

हालांकि इस सीटी स्कैन सेंटर के खुल जाने से सदर अस्पताल आने वाले उन गरीब मरीजों को काफी सहूलियत होगी जो निजी जांच घर में अधिक पैसा नहीं दे सकते है. वे अपना जांच कम पैसे में करा सकेंगे. 

Chhapra: नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती (पराक्रम दिवस) के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विभाग स्तरीय संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता में सारण, सिवान एवं गोपालगंज जिले के 62 भईया, बहन एवं उनके 20 मार्गदर्शक आचार्य बंधु, भगिनी की सह-भागिता रही.

इस अवसर पर लोक लोक शिक्षा समिति (बिहार) के विभाग निरीक्षक (सिवान विभाग) फणीन्द्र नाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक विजय कुमार सिंह एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य बंधु भगिनी ने भैया, बहनों को शुभकामना दी.

विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र ने आगत अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया.

Chhapra: सदर अस्पताल के SNCU से बच्चा चोरी मामले में अबतक नवजात की बरामदगी नही होने से आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल के सामने सड़क को जाम कर दिया.

जाम के कारण कई परीक्षार्थी फंस गए वही अस्पताल पहुंचे मरीजों को भी जाम का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें कि शनिवार को सदर अस्पताल के नवजात शिशु कक्ष से नवजात बच्चे गायब हुआ था. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है.

Chhapra: कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन आने के बाद से ही स्थाई निजात की उम्मीद के साथ लोगों में खुशी का माहौल है । पहले चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन पूरे जोर-शोर के साथ किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के बाद अबतक कहीं से भी साइड इफेक्ट की खबरें सामने नहीं आई है। जो वैक्सीन के पूरी तरह सुरक्षित होने का जीता-जागता सबूत है। इसलिए वैक्सीन लेने से किसी प्रकार का परहेज नहीं करें। क्योंकि, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वैक्सीन ही कोविड-19 से स्थाई निजात का एकमात्र उपाय और सबसे बेहतर व आसान रास्ता भी है।

शनिवार को भी जिले के 12 सत्र स्थलों पर कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। तीन नए सत्र स्थल नगरा, मांझी और सदर ब्लॉक में शुरुआत की गई। बाकी अन्य जगह अगले सप्ताह शुरुआत होगी। टीकाकरण के लिए सत्र स्थल का निर्धारण निर्वाचन बूथ के अनुसार ही किया गया है। अब निजी अस्पताल में टीकाकरण नहीं किया जायेगा। अब उसे सदर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं पर निजी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जायेगा। सत्र स्थल पर 3 कक्ष उपलब्ध हैं , पहला कक्ष लाभार्थियों को टीका लेने के लिए वेटिंग एरिया, दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए एवं तीसरा कक्ष टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक लाभार्थी की निगरानी के लिए, ऑब्जर्वेशन रूम में पर्याप्त संख्या में बेड एवं कुर्सी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गयी है।

प्रत्येक सत्र पर 100 कर्मियों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य:

जिले के प्रत्येक सत्रों पर कोविन पोर्टल पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों की सूची में से सौ-सौ कर्मियों की सूची तैयार की गयी थी। प्रत्येक सत्र पर 100 लोगों को टीकाकरण करने का लक्षय निर्धारित किया गया है। सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर प्रचार- प्रसार के लिए बैनर- पोस्टर का प्रदर्शन एवं साज-सज्जा सामग्रियों का समुचित प्रबंध किया गया है। टीकाकरण केंद्र पर समुचित मात्रा में हैंड सैनिटाइजर , मास्क आदि की व्यवस्था रखी गयी है। ताकि लाभार्थियों एवं कर्मियों के द्वारा हैंड सैनिटाइजर का उपयोग किया जा सके। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए साफ- सफाई का पूर्ण रूप ध्यान देते हुए पूर्व में निर्गत प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।

पोर्टल पर रजिस्टर्ड लाभार्थियों को ही दिया जाएगा वैक्सीन:

कोविड-19 का टीकाकरण पूर्णता कोविन पोर्टल पर आधारित है। जिले में पोर्टल पर तकनीकी समस्याओं के कारण समय अनुसार सत्रों का निर्धारण नहीं हो पा रहा है। जिससे लाभार्थियों को टीकाकरण कराने के लिए ससमय सूचना प्रदान नहीं हो पा रही है। अतः आवश्यक है कि कोविन पोर्टल पर सत्रों का निर्धारण कम से कम 2 दिन पूर्व ही कर लिया जाए तथा लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिए कम से कम 1 दिन पहले सूचित किया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि किसी भी सत्र का आयोजन ऑफलाइन नहीं किया जाएगा।

दोनों डोज लेने के 2 सप्ताह बाद कोरोना के प्रति एंटीबॉडी का निर्माण:

सीएस डॉ. मावेश्वर झा ने बताया कि वैक्सीन की प्रभावशीलता और कोरोना के प्रति एंटीबाडी विकसित होने के लिए वैक्सीन के दो डोज लेना अति आवश्यक है। वैक्सीन का प्रथम डोज लेने के 4 हफ्ते या 28 दिन बाद ही इसका दूसरा डोज दिया जाएगा। आमतौर पर कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने के 2 सप्ताह बाद कोरोना के प्रति एंटीबॉडी का निर्माण शुरू हो जाता है।

कोरोना से ठीक हुए लोगों को भी टीका लेने के लिए आगे आना चाहिए:

कोविड-19 का टीका लेने के बाद सदर अस्पताल वार्ड अटेंडेँट अभिषेक पाठक ने कहा कि मैं खुद कोरोना से संक्रमित हुआ था। ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहिए कि हम कोरोना से ठीक हो गए हैं तो दोबारा नहीं होगा। कोरोना से ठीक हुए लोगों को भी टीका लेने के लिए आगे आना चाहिए। जो अभी पीड़ित है कोरोना से वे 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद ही टीका लें। कोरोना का टीका सभी को लेना जरूरी है। सभी लोग टीका लेंगे, तभी कोरोना की चेन टूटेगी।

वैक्सीन लेने के बाद पूरी तरह स्वस्थ हूँ, वैक्सीन भी पूरी तरह सुरक्षित है :
सदर अस्पताल के साइकोलॉजिस्ट निधी कुमारी ने कहा कि मैंने पूरे उत्साह के साथ वैक्सीन ली और पूरी तरह स्वस्थ हूँ। किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं हुआ। इसलिए, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। मैं हर व्यक्ति से अपील करती हूँ कि सभी लोग समय आने पर उत्साह के साथ निर्भीक होकर वैक्सीन लें एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

खुद के साथ परिवार व समाज की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है वैक्सीन :-
कोविड-19 टीका लेने के बाद सदर अस्पताल के वार्ड अटेंडेंट मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि खुद के साथ परिवार व समाज की सुरक्षा के लिए भी वैक्सीन जरूरी है। क्योंकि हमलोग अस्पताल में ही रहकर काम करते हैं। इसलिए मैं ही सुरक्षित नहीं रहूँगा तो मेरा परिवार व समाज कैसे सुरक्षित रहेगा ? जब आमलोगों के वैक्सीन लेने की बारी आएगी तो उन्हें मैं कैसे वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करूँगा। इसलिए मैंने पूरे उत्साह के साथ वैक्सीन लिया है।

Chhapra: जाम की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन के विगत दिनों के कवायद के बाद भी पश्चिमी छपरा के लोग अब भी जाम से आय दिन परेशान हो रहें है. गुदरी बाज़ार से ब्रहमपुर महज कुछ किलोमीटर के सफ़र में लोगों को जाम के कारण घंटों का समय लग रहा है. जिससे कामकाज पर रोजाना जाने वालों को अपने ऑफिस और प्रतिष्ठान में पहुँचने में देरी हो जा रही है.

जाम की समस्या से निपटने के लिए विगत दिनों भारी वाहनों के लिए रूट चार्ट भी जारी किया गया था. लेकिन पश्चिमी छपरा में इस रूट चार्ट का कोई फायदा नहीं होता दिख रहा है. इसका कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन टेकनिवास ओवर ब्रिज के निर्माण में देरी को माना जा रहा है. इस निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के कारण बायपास से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मांझी या सीवान की ओर जाना है वे पुनः शहर में श्यामचक के रास्ते प्रवेश करते है और फिर ब्रहमपुर होकर मांझी या सीवान की ओर जाते है. जिससे सड़क भी ख़राब हो गयी है और आय दिन जाम की विकट समस्या उत्पन्न हो जा रही है.

वही इस सड़क जाम के कारण आसपास के मुहल्लों में रहने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है. साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी ग्राहकों की कमी हो रही है. इस सड़क पर कई नर्सिंग होम और चिकित्सकों के क्लिनिक भी है जिसमें आने जाने वाले मरीजों को भी जाम से परेशानी हो रही है. 

वही कुछ हद तक सड़क पर लोगों के द्वारा सही से वाहनों का परिचालन ना करना भी जाम की समस्या उत्पन्न करता है. ऑटो चालकों और बाइक चालकों के द्वारा लेन में ना चलने से भी समस्या उत्पन्न होती है. लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पर साइन बोर्ड भी लगाये जाते है जिसका भी आभाव इस सड़क पर दीखता है.

जाम की इस समस्या का आलम यह है कि लोग कई घंटों तक फंसे रह रहें है और उन्हें गंतव्य तक पहुँचने में देरी हो जा रही है. प्रशासन और जन प्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है.

Chhapra: राजेंद्र स्टेडियम में सारण जिला क्रिकेट संघ की बैठक हुई. जिसमें हेमन ट्रॉफी अंडर-19 अंडर-16 का ट्रायल 14 से 20 जनवरी तक राजेंद्र स्टेडियम छपरा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

जिसके संयोजक ऋषभ राज एवं सदस्य के रूप में कैसर अनवर,राशिद शेख, पीयूष ओझा, रोहित यादव, विनीत कुमार, चुनमुन कुमार एवं सोहेल अख्तर होंगे.

चयन समिति के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह एवं सदस्य सुरेश प्रसाद सिंह, दिनेश पर्वत, राजेश राय, संजय कुमार सिंह, चंदन शर्मा, संजीव कुमार सिंह होंगे जो सारण की टीम चुनेंगे.

इस अवसर पर अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, विभूति नारायण शर्मा, सुशील कुमार सिंह, कैसर अनवर, राजेश राय, चंदन शर्मा, जगजीत सिंह, अनूप शर्मा, ऋषभ राज, पीयूष ओझा एवं राशिद शेख उपस्थित थे.

Chhapra: महान स्वतंत्रता सेनानी और हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक मौलाना मजहरूल हक की आज 154 वीं जयंती है. उनकी जयंती के अवसर पर छपरा एक मजहरुल हक चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

इस अवसर पर विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, विधानपरिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, प्रभारी पुलिस अधीक्षक रहमत अली, श्याम बिहारी अग्रवाल, कांग्रेस के नदीम अख्तर अंसारी समेत गण्य मान्य लोगों ने माल्यार्पण किया.    

कौमी एकता के प्रतीक मजहरूल हक साहब का जन्म 22 दिसम्बर 1866 को पटना जिले के मनेर में हुआ था. छपरा से उनका विशेष लगाव था. उन्होंने छपरा को अपनी कर्मभूमि बनाया था.

LIVE VIDEO 

Chhapra: सारण जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है. अपराधी एक के बाद एक कांड को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहें है.

ताजा मामला में छपरा मंडल कारा के गेट पर तैनात एक गृह रक्षक को सोमवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. गोली उसके पैर में लगी है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका ईलाज जारी है.

घायल गृह रक्षक रामशंकर यादव है. जो मंडल कारा के मुख्य गेट पर तैनात था. घायल गृह रक्षक ने बताया कि रात में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों में उसके ऊपर फायरिंग कर दी. जिससे वह घायल हो गया. हालांकि उसने घटना की वजह को पूर्व का निजी विवाद भी बताया है.