Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज मंदिर के पास गैस पाइप लाइन लीकेज से आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई।

बेहद सघन और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में लगी आग देखते ही देखते बढ़ने लगे। स्थानीय लोग आग बुझाने के प्रयास में जुटे पर काबू होता नही देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे तीन फायर टेंडर ने आग काबू पाया।

इस घटना में एक फुटपाथी दुकानदार सुनील साह घायल हो गए हैं।

वाराणसी: रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा है। छपरा यार्ड रिमाडलिंग का कार्य यार्ड की क्षमता वृद्वि हेतु किया जा रहा है, जिसके पूर्ण हो जाने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी।

परिणामस्वरूप पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लम्बी दूरी की गाड़ियों के यात्रियों को प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे तथा यात्रियों की सुविधा के लिये कुल आठ अदद प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा।

छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जायेगा जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा। परिणामस्वरूप मालगाड़ियों के संचलन समय में कमी आयेगी। यात्री गाड़ियों का संचालन और अधिक सुचारू हो जायेगा तथा ट्रेन परिचालन सम्बद्ध होगा जिससे समयपालन में सुधार होगा।

गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत के साथ बहुत सुविधा होगी। परिणामस्वरूप यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।

 

कोहरा शुरू होने के पूर्व ही रेलवे ने कर ली तैयारी, इन ट्रेनों को किया निरस्त

Chhapra: सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गाँव के दो लोगों को आँख से कम दिखाई देने की शिकायत के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने दोनों व्यक्तियों को पटना रेफर कर दिया है।  परिजनों का कहना है कि दोनों लोगों ने देसी शराब का सेवन किया था। जिसके बाद तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से सदर अस्पताल भेजा गया।    

सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि बीमार व्यक्ति आखों से कम दिखाई पड़ने की शिकायत कर रहे हैं। इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।   

बीमार व्यक्तियों में सत्येन्द्र राय उर्फ प्याजु, पिता-अदालत राय और ढोरा गिरी, पे०-स्व० ब्रम्हा गिरी शामिल हैं। बिमार व्यक्ति बैकुण्ठपुर में राज मिस्त्री का कार्य करते है। इनके परिजन द्वारा स्वास्थ्य खराब होने पर उनके परिजनों द्वारा ईलाज हेतु मंगलवार (22.11.2023) को पी०एच०सी० मशरख ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों के द्वारा ईलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया।

सारण पुलिस ने बताया कि इन दो के अलावा लखनपुर व आसपास के गाँव में किसी और के बिमार होने की सूचना नही है। घटना के संबंध में जॉच करने हेतु एक जॉच दल का गठन किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट व जॉच दल की रिपोर्ट के उपरांत घटना के संबंध में स्थिति स्पष्ट होगी।

नहाए खाय के साथ चारदिवासीय महापर्व छठ का अनुष्ठान प्रारंभ

Chhapra: लोक आस्था के महापर्व छठ का चारदिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार से प्रारंभ हो गया. पहले दिन नहाय खाय के साथ व्रतियों ने इस महापर्व की शुरुआत की.

इसके बाद व्रती अनुष्ठान के तहत व्रती खरना, प्रथम दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे वही दूसरे दिन अनुष्ठान के चौथे दिन व्रती उदयीमान भगवान को अर्घ्य देंगे.

चारदिवासीय अनुष्ठान को लेकर पूरा बाजार सामग्रियों से सजा पड़ा है. महापर्व में उन सभी सामग्रियों की जरूरत होती है जो सभी समुदाय से मिलते है.

छठ में मुख्य रूप से बांस के दौरा, कलसुप, फल और सब्जियों के साथ साथ गुड़ के पकवान की महानता है.

Chhapra: समस्तीपुर जिले के चर्चित दोहरे हत्या मामले में फरार जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह को छपरा जंक्शन पर गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तार तब हुई जब वे 12562 डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के कोच ए1 में सफर कर रहे थे। जैसे ही ट्रेन छपरा जंक्शन पहुंची रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उन्हे गिरफ्तार कर लिया।

उनकी गिरफ़्तारी समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में बीते 20 फरवरी को हुए चर्चित दोहरे हत्या मामले में हुई है। जिस मामलें में वे फरार चल रहे थे। रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे हैं । सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेल पुलिस ने ट्रेन के छपरा जंक्शन पहुंचते उन्हे गिरफ्तार कर लिया।

दोहरे हत्या मामले में विभूतिपुर के पूर्व विधायक रामबालक सिंह और उनके भाई सहित छह लोगों के खिलाफ विभूतिपुर थाना में हत्या के बाद नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पूर्व विधायक इस मामले में फरार चल रहे थे।

हालकी गिरफ्तारी के बाद पूर्व विधायक ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह खुद ही आत्मसमर्पण करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई है। हत्या के इस मामले में उन्हे फंसाया गया है।

Chhapra: युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के तत्वाधान में आगामी 1 से 3 फरवरी 2023 तक बिहार की पावन धरती सारण में राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम सह फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया का सातवां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है.  उपरोक्त सूचना फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष ने दी.

उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम में भारत के 28 राज्यों से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे युवाओं का समागम सारण की धरती पर होगा जहां पर युवा अपनी भाषा वेशभूषा एवं संस्कृति का आदान प्रदान करेंगे इसके साथ ही साथ अपने परंपरिक लोक नृत्य लोक गीत की प्रस्तुति भी देंगे.  इस बार कार्यक्रम कार्यक्रम में मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, मणिपुर, त्रिपुरा आदि के युवा भाग ले रहे हैं।

एक फरवरी 2023 को विभिन्न प्रदेशों से आए हुए युवाओं का स्वागत किया जाएगा.  तत्पश्चात 2 फरवरी 2023 को सभी राज्यों से आए हुए युवा अपनी परंपरिक वेशभूषा में राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव के लिए एक रंगारंग सांस्कृतिक रैली का आयोजन करेंगे तथा 3 फरवरी 2023 को छपरा शहर के नवनिर्मित प्रेक्षागृह में भारत के विभिन्न राज्यों मे समाजसेवा, खेल, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट उत्कृष्ट कार्य कर रहे युवाओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं खेल मंत्री जितेंद्र राय एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर फेस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने बताया कि हम सभी के लिए गर्व का बात है कि सारण एक बार पुनः राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम का गवाह बनने जा रहा है।  कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी युवा अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।  हमारा उद्देश्य है कि पूरे देश में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करें ताकि उनके अंदर उर्जा का है नया संचार हो और वह और दोगुनी ताकत से समाज हित में राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित हो।

Chhapra: आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल के सभागार में, फिजिक्स वाला ने दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए अपनी पहली वर्कशॉप छपरा में आयोजित की।

जेईई/एनईईटी वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों को बेहतर करियर विकल्प बनाने और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करने के लिए मार्गदर्शन करना था। सत्र के मुख्य वक्ता श्री कीर्ति मिश्रा थे, जो फिजिक्स वाला स्कूल एकीकृत कार्यक्रम के प्रमुख हैं और सत्र के लिए फिजिक्स वाला नई दिल्ली से आए थे। कार्यशाला के दौरान उनके साथ इरफ़ान रशीद (पीडब्लू बिहार प्रमुख) और शब्बीर अहमद (एसोसिएट मैनेजर, पीडब्लू पटना) भी उपस्थित थे।

सत्र के दौरान, मुख्य अतिथि कीर्ति मिश्रा ने स्कूल और कॉलेज से अपने स्वयं के अनुभव साझा किए और छात्रों को जल्दी तैयारी शुरू करने के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने घोषणा की कि फिजिक्स वाला स्कूल पाठशाला, सारण अपना पहला बैच 17 अप्रैल से शुरू करेगा और दाखिले 1 मार्च 2023 से शुरू होंगे।

उन्होंने यह कहते हुए अपने संबोधन को समाप्त किया कि फिजिक्स वाला छात्रों के लिए छपरा से ही जेईई/एनईईटी में शीर्ष रैंक हासिल करना संभव बना देगा। सत्र के अंत में स्कूल सचिव अनीता सिंह ने खुशी जाहिर की कि छपरा में फिजिक्स वाला स्कूल पाठशाला सेंटर खुलने से छात्राओं को काफी फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि यह सेंटर छपरा से जेईई/एनईईटी में सफल होने के सपने को उन लोगों तक पहुंचाएगा जो पटना या कोटा में महंगी कोचिंग सुविधाओं का खर्च वहन नहीं कर सकते।

Chhapra: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई।  

जिसमें छपरा नगर निगम, कोपा नगर पंचायत, मशरक नगर पंचायत, मांझी नगर पंचायत के लिए मतदान के साथ ही नगर निकाय चुनाव सम्पन्न हुआ। बूथों पर सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे। शुरुआती समय में मतदाता ठंड के कारण कम निकल रहे थे लेकिन समय बढ़ने के साथ ही मतदान का प्रतिशत बदने लगा।   

छपरा नगर निगम क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक 40.52% प्रतिशत मतदान, मशरक में 48.82% मांझी में 55.04% और कोपा में 53.06% मतदान हुआ है।

 

आपसी विवाद में पति ने कर दी चाकू गोदकर पत्नी की हत्या

Bihar: बिहार के किशनगंज जिला स्थित बहादुरगंज प्रखंड के गांगी गांव की महिला को उसके पति ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. मृतक महिला निसरत जहां बताई जाती है जिसको उसके पति रब्बानी आलम ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी है.

मृतक महिला निसरत जहां का शव बुधवार की सुबह किशनगंज प्रखंड केसिंघिया कुलामनी गांव में एक ईंट भट्टा के पास संदिग्ध स्थिति में मिला.

मृतका महिला बहादुरगंज के गांगी की रहने वाली थी. उसका मायका किशनगंज प्रखंड की हालामाला पंचायत के हालामाला गांव में बताया जाता है. इधर मामले के आरोपी रब्बानी आलम ने किशनगंज प्रखंड के हालामाला गांव निवासी रब्बानी आलम ने किशनगंज थाना में सरेंडर कर दिया.

मृतक महिला का शव ईट भट्ठे के समीप से गुजर रहे लोगों ने शव को देखा उसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी.

सूचना मिलते ही किशनगंज सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों के सहयोग से शव की शिनाख्त की गई. शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.

घटना की सूचना मिलते ही मृतका की मां अंजुमा व अन्य परिजन किशनगंज सदर अस्पताल पहुंचे. बेटी के शव को देखते ही मृतका की मां दहाड़ मार कर रोने लगी. मृतका की मां अंजुमा ने बताया कि दो वर्ष पूर्व ही बेटी की शादी की थी. उन्होंने बताया कि रब्बानी अपनी पत्नी को मेला घुमाने के बहाने ले गया था. इसके बाद बुधवार की सुबह महिला का गला रेता हुआ शव मिला.

एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि मृतका के पति रब्बानी आलम ने अपनी पत्नी निसरत जहां की हत्या चाकू से गोदकर की है. पति-पत्नी के बीच पिछले कई दिनों से अनबन चल रही थी. मृतका के पति रब्बानी आलम से पूछताछ की जा रही है.

डेंगू का बढ़ा प्रकोप, डॉ सुधांशु शेखर से जानें लक्षण, ईलाज और बचाव के उपाय
  






 

डेंगू में कीवी, नारियल पानी, पपीता लीफ और गिलोय की बढ़ी डिमांड

Chhapra: जिले में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है. शहर से लेकर गांव तक इसकी चपेट में आने से हाल के दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ी है. शहर के कई इलाकों में अधिसंख्य लोग डेंगू से ग्रसित है. वही ग्रामीण इलाको में भी इसका प्रभाव बढ़ा है. डेंगू से बचाव और रोकथाम को लेकर सरकार और प्रशासन भी सजग है लेकिन इसके बावजूद मरीजों की तादाद बढ़ रही है.

डेंगू को लेकर सदर अस्पताल में भी जांच और डेंगू वार्ड बनाए गए है. इसके साथ साथ कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी डेंगू वार्ड संचालित है. जिसमे मरीजों को निर्धारित सुविधा दी जा रही है.

मरीजों की अधिकाधिक संख्या डेंगू के इलाज को लेकर निजी क्लीनिक पर पहुंच रहे है. लगभग सभी चिकित्सकों के यहां हाल के दस दिनों में डेंगू से ग्रसित मरीजों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है. वही चिकित्सकों द्वारा जांच के उपरांत निर्धारित सलाह के साथ दवा और आवश्यक निर्देश दिए जा रहे है.

डेंगू से ग्रसित मरीजों के लिए इन दिनों नारियल पानी जिसे हम दाब के नाम से जानते है उन्हे पीने की सलाह दी जा रही है. इसके साथ साथ गिलोय, पपीता के पत्ते का जूस, कीवी फल और बकरी के दूध का सेवन करने की सलाह दी जा रही है. जिससे की उन्हें शरीर में हो रही कमजोरी के साथ साथ प्लेटलेट्स को बढ़ाने में सहायता मिल रही है.

चिकित्सकों की सलाह के बाद बाजारों में इसकी डिमांड बढ़ गई है. नारियल पानी और कीवी फल शहर के साथ साथ गांव के भी बाजारों में उपलब्ध है जहां से आसानी से लोग इसे खरीद रहे है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में पपीता के पत्ते और बकरी का दूध आसानी से मिल जा रहा है जिससे नारियल पानी और कीवी की खरीददारी ग्रामीण क्षेत्रों में कम है. वही गिलोय के पौधें भी आसानी से मिल रहे है.

डेंगू बीमारी से ग्रसित मरीजों को दवाइयों के साथ साथ इन चीजों को देने से मरीज तुरंत ठीक हो रहे है. जिससे इसकी डिमांड और दाम दोनो में वृद्धि हुई है.

साहेबगंज के घर घर में डेंगू मरीज़, ना फॉगिंग ना डीडीटी का छिड़काव

Chhapra: शहर के मुख्य बाजार साहेबगंज में इन दिनों डेंगू कहर बरपा रहा है. विगत एक सप्ताह से इस मुहल्ले के कुछेक घर को छोड़ लगभग सभी घरों में डेंगू से पीड़ित मरीज है. जो चिकित्सकों के यहां इलाज करवा रहे है. लगभग सभी घरों में डेंगू से पीड़ित मरीज है लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस इलाकों में साफ सफाई, फॉगिंग और डीडीटी छिड़काव ना के बराबर है.

सड़कों के बगल की नालियां खुली रहने से मच्छरों का जमघट है. ऐसे में सावधानियां बरतने के बाद भी लोग डेंगू से ग्रसित हो जा रहे है.

साहेबगंज में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर आर्य समाज पथ में रहने वाले लोगों का कहना है कि दीपावली से अबतक इस मुहल्ले में रहने वाले लगभग सभी घरों में डेंगू ने अपना पांव जमा रखा है. कुछेक घर को छोड़ दें तो लगभग सभी घरों में एक के बाद एक लोग डेंगू से ग्रसित है. बुखार के लक्षण आने के बाद जांच में यह तय हो जा रहा है की मरीज डेंगू से ग्रसित है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि डेंगू ने इस मुहल्ले में अपना पांव जमा लिया है. लेकिन नगर निगम प्रशासन द्वारा ना ही इस मुहल्ले में लगातार फॉगिंग कराई जा रही है और ना ही डीडीटी का छिड़काव या साफ सफाई का छिड़काव किया जा रहा है. स्थानीय लोग बुखार आने के बाद निजी क्लिनिक या चिकित्सकों से अपना इलाज करा रहे है.

लोगों का कहना है कि आर्य समाज पथ के लगभग सभी घरों में डेंगू के मरीज़ है. कई इलाज के बाद ठीक हो चुके है तो कई इलाजरत है. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन भी इसी मुहल्ले से तालुकात रखते है. लेकिन उनके द्वारा भी कोई ठोस पहल नहीं की गई. लिहाज़ा स्थानीय लोग और मरीज खुद ही चिकत्सकों की सलाह का पालन करते हुए उनकी दवा और निर्देश पर इलाजरत है.

बहरहाल विगत एक सप्ताह से अधिक समय से इन मुहल्लों के साथ साथ ऐसे कई मुहल्ले है जहां डेंगू ने अपना पांव जमा रखा है लेकिन प्रशासन द्वारा ना साफ सफाई, डीडीटी का छिड़काव किया जा रहा है ना फॉगिंग ही कराई जा रही है. ऐसे में लोगों को स्वयं सचेत होकर साफ सफाई और मच्छरदानी का प्रयोग करना और बुखार आने पर चिकित्सक से संपर्क कर उनके निर्देशों का पालन करना ही सूझबूझ है.