Chhapra: समस्तीपुर जिले के चर्चित दोहरे हत्या मामले में फरार जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह को छपरा जंक्शन पर गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तार तब हुई जब वे 12562 डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के कोच ए1 में सफर कर रहे थे। जैसे ही ट्रेन छपरा जंक्शन पहुंची रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उन्हे गिरफ्तार कर लिया।

उनकी गिरफ़्तारी समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में बीते 20 फरवरी को हुए चर्चित दोहरे हत्या मामले में हुई है। जिस मामलें में वे फरार चल रहे थे। रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे हैं । सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेल पुलिस ने ट्रेन के छपरा जंक्शन पहुंचते उन्हे गिरफ्तार कर लिया।

दोहरे हत्या मामले में विभूतिपुर के पूर्व विधायक रामबालक सिंह और उनके भाई सहित छह लोगों के खिलाफ विभूतिपुर थाना में हत्या के बाद नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पूर्व विधायक इस मामले में फरार चल रहे थे।

हालकी गिरफ्तारी के बाद पूर्व विधायक ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह खुद ही आत्मसमर्पण करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई है। हत्या के इस मामले में उन्हे फंसाया गया है।

विशेष संवाददाता 

समस्तीपुर: केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना मिड-डे-मिल के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के प्रत्येक बच्चे को भोजन करने की थाली उपलब्ध हो सके इसके लिए समस्तीपुर जिलाधिकारी ने अपने जिले में ‘समर्पण’ नामक एक अनोखी योजना का शुभारम्भ किया है.

बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत विद्यालयों के बच्चों को भोजन करने के लिए थाली उपलब्ध कराई जाती है, पर सीमित संसाधनों के बीच लाभुकों की संख्या के अनुरूप विद्यालयों में थाली उपलब्ध नहीं हो पा रही है.

इस परेशानी का हल ढूंढते हुए समस्तीपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जिला प्रशासन के साथ एक बैठक कर थाली दान योजना ‘समर्पण’ की नींव रखी. बैठक में सर्वसम्मति से जनसहयोग के माध्यम से घर-घर से थाली दान करने की योजना को मूर्त रूप दिया गया.

इस थाली दान योजना के शुभारम्भ के साथ ही तमाम प्रशासनिक अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों, स्कूल के शिक्षक एवं आम नागरिकों ने पूरे मन से अपनी इच्छानुसार थाली का समर्पण किया. योजना के उद्घाटन के दिन ही लगभग 21 हजार थाली को एकत्र कर लिया गया.

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि जिले में कक्षा 1 से 8 तक मध्याह्न भोजन का नियमित लाभ उठाने वाले लगभग 5 लाख 60 हजार बच्चे है. ऐसे में सभी बच्चों को थाली उपलब्ध हो सके इसके लिए सरकार के साथ-साथ जनसहयोग की भूमिका भी अतिआवश्यक है. जिसे देखते हुए थाली दान महादान ‘समर्पण’ योजना की शुरुआत की गई है. विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में थाली उपलब्ध होने से बच्चों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा और जो समय बच्चे थाली के इन्तजार में लगा देते है वो समय अब पढ़ने में देंगे.

इस योजना के अंतर्गत समस्तीपुर के कुल 20 प्रखंडों से लगभग 1 लाख 50 हजार थाली एकत्रित कर लिया गया है. जिलाधिकारी ने इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जिला के तमाम लोगों को आगे आकर इस योजना को और ज्यादा सफल बनाने की अपील की है. जिलाधिकारी का कहना है ‘ जन-जन का हो यह अभियान, थाली प्लेट में हो मध्याह्न.