सारण जिला में स्थिति शांतिपूर्ण: एसपी
Chhapra: सारण के एसपी संतोष कुमार ने बताया की सोमवार को भी जिले स्थिति शांतिपूर्ण रही. कहीं किसी तरह के उपद्रव नहीं होने की बात कही. एसपी और जिलाधिकारी ने पुलिस बलों के साथ शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
इस दौरान डीएम और एसपी ने विभिन्न चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारियों और बलों से भी जानकारी लेते रहे और सतर्कता बरतने को निर्देशित करते रहे.
वही दूसरी ओर छपरा जंक्शन समेत आसपास के स्टेशनों पर भी जीआरपी और आरपीएफ ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. रेलवे के डीआईजी ने भी छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया है.
अग्निपथ मामला: राज्य में अबतक हुई 161 प्राथमिकियाँ, 922 लोगों की हुई गिरफ्तारी: पुलिस मुख्यालय