अनुमंडल अस्पताल सोनपुर का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

Sonpur:  जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा अनुमंडल अस्पताल सोनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में साफ- सफाई की व्यवस्था को और दुरुस्त रखने का सख्त निर्देश दिया गया‌। लैब टेक्नीशियन के ड्यूटी में अनियमितता पाए जाने पर जिला पदाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक मृत्युंजय पांडे से स्पष्टीकरण पूछने एवं वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया।

नसों के ड्यूटी चार्ट में रोस्टर को प्रदर्शित नहीं करने पर जिला पदाधिकारी ने इसे आदेश की अवहेलना बताते हुए नाराजगी व्यक्त की। मरीज के बेड हेड टिकट को मरीज के बेड के साथ ही रखने का सख्त निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती मरीज एवं ओपीडी में उपस्थित मरीजों से भी जिला पदाधिकारी ने अस्पताल में दी जा रही सेवाओं के बारे में पूछताछ की।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी ने मातृ एवं शिशु सदन का भी निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्था से जिला पदाधिकारी संतुष्ट नजर आए। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर भी उपस्थित थे।

शिक्षित व संगठित बनकर हीं जगदेव बाबू के सपने को किया जा सकता है साकार : ओमप्रकाश

कोहड़ा बाजार में स्थापित प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

Manjhi: मांझी प्रखंड के कोहड़ा बाजार स्थित स्मारक स्थल पर मंगलवार को बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्मारक के संस्थापक सत्यदेव प्रसाद व रालोजद के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व में साधपुर- चमरहियां मुख्य मार्ग के किनारे स्थापित शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

इस मौके पर श्री कुशवाहा ने कहा कि क्रांतिकारी जगदेव बाबू जब तक रहे समता मूलक समाज की स्थापना के लिए लड़ते रहे। उन्होंने कमजोर वर्ग के लोगों, दलितों, पीड़ितों व पिछड़ों को एकजुट करने का हमेशा प्रयास किया। वे समाज में पूर्ण सम्मान के साथ जीने व सत्ता में सबकी हिस्सेदारी की आवाज को बुलंद करते रहे। यह बात कुछ लोगों को नागवार गुजरी। इसलिए सुनियोजित एक साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी गई।

श्री कुशवाहा ने कहा कि जब तक हर दबे व पिछड़े वर्ग के लोग शिक्षित, संगठित व जागरूक नही होंगे तब तक समाज व देश में उन्हें वाजिब हक नही मिलेगा। शिक्षित व संगठित होने से हीं जगदेव बाबू का सपना साकार होगा।

मौके पर अच्छेलाल प्रसाद, हसनैन अली, राज कुमार राम, मनोज राम, अवध लाल मांझी, कपिल प्रसाद, सोनू कुमार, सलीम मियां, हरेंद्र राय, सुग्रीव प्रसाद, मुर्तुजा मियां, तूफानी मांझी, डॉ. जमीर, डॉ. मनोज कुमार, संजीत कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, आत्मा राम समेत अनेक लोग मौजूद थे।

बीएलओ को जल्द मिलेगा चार माह का मानदेय, राशि निर्गत

Chhapra: मतदान के लिए निर्वाचक नियमावली तैयार करने वाले जिले 3015 बीएलओ को जल्द ही 4 माह का मानदेय मिलने वाला है. मानदेय के भुगतान को लेकर जिला से राशि निर्गत कर दी गई है तथा जल्द ही इस राशि का भुगतान बीएलओ के खाते में किया जाना है.

विदित हो कि जिले के 20 प्रखंडों में 3015 बीएलओ प्रतिनियुक्ति पर है. जिन्हे एक माह के लिए 500 रुपए मानदेय के रूप में दिए जाते है. जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा जिले के सभी 20 प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के खाते में 4 माह के मानदेय भुगतान की राशि 2000 रुपए प्रति बीएलओ के दर से भेज दी गई है. जिसके बाद अब प्रखंड कार्यालय द्वारा इस राशि को बीएलओ के खाते में स्थानांतरित की जाएगी.

स्वीप कार्यक्रम के तहत भावी एवं युवा निर्वाचकों को मतदान संबंधी प्रक्रियाओं की दी गई जानकारी

इसुआपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार 5 सितंबर को निर्वाचन साक्षरता क्लब के द्वारा स्वीप कार्यक्रम चलाया गया. मध्य विद्यालय अचितपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों ने भाग लिया. इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत बच्चों एवं शिक्षकों को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी गई.

इसुआपुर के बीएलओ पर्यवेक्षक संतोष कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर निर्वाचन साक्षरता क्लब के द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमे बच्चों एवं शिक्षकों को आदर्श आचार संहिता, समावेशी निर्वाचन की भूमिका, चुनाव में प्रयोग किये जाने वाले ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी दी गई. उपस्थित लोगों को मतदाताओं के अधिकार, मतदाता बनने की पात्रता सहित आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई.

उन्हें प्रेरित किया गया कि अपने घर परिवार और आसपास के सभी 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा युवती सहित अन्य अधिक उम्र के लोगों का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज कराने का कार्य किया जाए. जिससे की वह आगामी लोकतंत्र के पर्व में अपनी भूमिका निभा सकें.

इस मौक़े पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, शिक्षक ओम प्रकाश गुप्ता, विकास मित्र अजय कुमार, निरंजन कुमार, शिक्षिका प्रियंका कुमारी, सुनील माझी, सविता कुमारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

11 सूत्री मांगों के समर्थन में पंच सरपंच संघ ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना

इसुआपुर: प्रदेश पंच सरपंच संघ के आह्वान पर 11 सूत्री मांगों को लेकर इसुआपुर के पंच सरपंच संघ ने प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। इस अवसर पर वीडियो संतोष कुमार मिश्रा को एक ज्ञापन भी दिया गया ।

बैठक को सरपंच संघ के अध्यक्ष हरेराम तिवारी उपाध्यक्ष देवंती देवी, राजेश सिंह कुशवाहा, संजय ओझा, परमात्मा सिंह, लल्लन बैठा, चंद्रदेव राय, कांति देवी, पूनम देवी, विजय सिंह, माया देवी, महेश महतो, गुड़िया देवी, जवाहर सिंह, विजय सिंह आदि ने सम्बोधित किया।

मौके पर प्रखंड के सभी पंच सदस्य उपस्थित थे ।

दिनांक 05 /09 /2023 मंगलवार
भाद्रपद कृष्णपक्ष षष्ठी
दोपहर 03:46 उपरांत सप्तमी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : भरणी
सुबह 09:00 उपरांत कृतिका
चन्द्र राशि : वृष
सूर्योदय 05:31सुबह,
सूर्यास्त :06 :05 संध्या
चंद्रोदय :09:46 रात्रि
चंद्रास्त :10 :50 सुबह
लगन : सिह 06:27 सुबह
उपरांत कन्या लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
रोग :05:31 सुबह 07:05 सुबह
उद्देग :07:05 सुबह 08:40 सुबह,
चर :08:40 सुबह 10:14 सुबह ,
लाभ :10:14 सुबह11:48 सुबह,
अमृत :11:48 सुबह 01:22 दोपहर
काल :01:22 दोपहर 02:57 दोपहर,
शुभ :02:57 दोपहर 04:31 संध्या
रोग :04:31 संध्या 06:05 संध्या
राहुकाल
दोपहर 02:57 से 04 :31 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह11:23 से 12:13 दोपहर
दिशाशूल : उतर
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले राइ खाकर यात्रा करे  शुभ होगा.

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
अचानक यात्रा के भी अच्छे फल मिलेंगे। शुभ समाचार प्राप्त होगा। आमदनी में वृद्धि होगी। प्रसिद्धि एवं सम्मान में इजाफा होगा।यदि पिछले कुछ दिनों से व्यापार में घाटा हो रहा है या मन-मुताबिक लाभ नहीं मिल पा रहा है तो आज के दिन वह समस्या दूर हो जाएगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर भूरा

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। किसी नए कार्य में भाग लेने के योग हैं। विद्वानों के साथ रहने का अवसर मिलेगा।और आगे क्या किया जाए, इसके बारे में विचार करेंगे। यदि किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है तो शुरू में कुछ अड़चने जरुर आएँगी लेकिन उनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर ग्रे

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपका सामाजिक क्षेत्र बढ़ेगा। लाभदायक सौदे होंगे। विपरीत परिस्थितियों का सफलता से सामना कर सकेंगे। जीवनसाथी से आर्थिक मतभेद हो सकते हैं।समाज में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और सभी आपका सम्मान करेंगे। परिवार के सदस्य भी आपसे खुश दिखाई देंगे।
लकी नंबर 7 लकी कलर महरून

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। कानूनी बाधा दूर होगी। रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा। कार्य में भागीदार सहयोग करेंगे।कॉलेज के छात्र आज के दिन अपना ज्यादातर समय मित्रों के साथ व्यतीत करेंगे। किसी के साथ कोई विवाद चल रहा हैं तो वह आज के दिन बढ़ने ना दे।
लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
धनार्जन होगा। भागदौड़, बाधाओं व सतर्कता के बाद सफलता मिलेगी। पारिवारिक सुख, संतोष बढ़ेगा। उपहार मिलने के योग हैं। अधिक व्यय न करें।बाज़ार में अपने प्रतिद्वंद्वियों से सावधान रहे क्योंकि वे आपका नुकसान करने का प्रयास कर सकते है।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
व्यवसाय ठीक चलेगा। थकान रहेगी। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। परिवार एवं समाज में आपके कामों को महत्व एवं सम्मान प्राप्त हो सकेगा। आप सिंगल है और किसी जीवनसाथी की खोज में है आज मिलेगे।
लकी नंबर 1लकी कलर हरा

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
कार्यप्रणाली में सुधार होगा। शुभ समाचार मिलेंगे। आय बढ़ेगी। भोग-विलास में रुचि बढ़ेगी। जीवनसाथी से संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।आज के दिन परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी और किसी बात को लेकर प्रसन्नता छाई रहेगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर श्वेत

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
सुख के साधन जुटेंगे। रुका हुआ धन मिलेगा। अधूरे काम समय पर सफलता से होने पर उत्साह बढ़ेगा। वाहन चलाते समय सावधानी रखें।दिन की शुरुआत तो अच्छी रहेगी लेकिन दोपहर में पेट से संबंधित समस्या परेशान करेगी। जैसे कि अपच, कब्ज, गैस बनना, दस्त इत्यादि।
लकी नंबर 7 लकी कलर स्लेटी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी। व्यापार अच्छा रहेगा। चोट व रोग से हानि संभव है। कुसंगति से हानि होगी।वैवाहिक लोगों का अपने पार्टनर के साथ संबंध मजबूत होगा और आपको उन्हें और अच्छे से जानने का अवसर प्राप्त होगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर केसरी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मानसिक रूप से किसी बात की चिंता मन में रहेगी। कुछ बात होगी जो आप किसी के साथ शेयर नहीं कर पाएंगे और वह मन ही मन आपको परेशान करेगी। ऐसे में किसी अपने के साथ उस बात को साँझा करेंगे तो बेहतर रहेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अचानक लाभ होगा। धन संबंधी कार्यों में विलंब से चिंता हो सकती है। लाभदायक समाचार मिलेंगे।घर के वास्तु का ध्यान रखें अन्यथा बाद में समस्या होगी। घर में कोई सदस्य कुछ समय से नौकरी की तलाश में है आज पुरा होगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर पीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
नए संबंधों के प्रति सतर्क रहें। कम प्रयास से काम बनेंगे। धनार्जन होगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।मित्रों के साथ संबंध मजबूत होंगे और किसी मित्र के द्वारा सहयोग प्राप्त होगा। घर में सब-कुछ ठीक रहेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए छपरा नगर निगम बड़ा अभियान शुरू करने जा रहा है। जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में नगर आयुक्त सुमित कुमार ने टीम का गठन किया है।

नगर निगम की प्रभारी मेयर रागिनी कुमारी ने भी निगम के बोर्ड की बैठक में अतिक्रमण को हटाने को लेकर पहल करने के निर्देश दिए थे, जिस पर वार्ड पार्षदों ने भी सहमति जताई थी. अब  नगर निगम की यह टीम निर्धारित दिवस को निर्वाद्ध रूप से अतिक्रमण हटाने का कार्य करेगी एवं प्रत्येक अतिक्रमण हटाने के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन समर्पित करेगी। कनीय अभियंता के प्रतिवेदन के आधार पर वैसे वार्ड जहाँ मुख्य पथ के नाला के ऊपर ओटा का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया गया है. उन वार्डों की प्राथमिकता के साथ अभियान चलाया जाएगा.

नगर निगम द्वारा जारी सूची के अनुसार

 

हटाने वाल वार्ड /
स्थल का नाम — निर्धारित तिथि               

29 — 05.09.2023
09 — 08.09.2023
10 — 12.09.2023
12 — 15.09.2023
13 — 19.09.2023
24 — 22.09.2023
25 — 26.09.203
26 — 29.09.2023
27 — 03.10.2023
14 और 15 –06.10.2023 ct 
20 — 10.10.2023
21 — 13.10.2023
22 — 17.10.2023
28 — 20.10.2023
30 — 27.10.2023
31 — 31.10.2023
32 — 03.11.2023
33 — 07.11.2023
34 — 10.11.2023
35 — 14.11.2023
36 — 17.11.2023
37 — 21.11.2023
38 — 24.11.2023

इसके लिए निगम के अधिकारी नीरज कुमार झा, वेद प्रकाश वर्णवाल, वार्ड के वार्ड जमादार, वार्ड के सफाई निरीक्षक, वार्ड के कर संग्राहक भी मौके पर मौजूद रहेंगे। अतिक्रमण हटाने के क्रम में अस्थाई अतिक्रमण को तुरंत हटवाने एवं स्थाई अतिक्रमण हटाने हेतु संबंधित व्यक्ति को चिन्हित कर सर्वप्रथम नोटिस कर अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अतिक्रमणकारियों से दण्ड राशि की वसूली वार्ड के कर संग्राहक द्वारा स्थल पर ही की जायेगी एवं नहीं देने की स्थिति में उनके वार्षिक होल्डिंग कर निर्धारण में प्रविष्टि कर वूसली की जायेगी। अधिरोपित दण्ड का निर्धारण नगर प्रबंधक द्वारा अतिक्रमण के स्वरूप पर की जायेगी, ताकि अतिक्रमण हटाने में होने वाली राशि की क्षतिपूर्ति हो सके।

शिक्षकों के अवकाश तालिका में नहीं होगा संशोधन, निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने अपने ही पत्र को किया रद्द

पटना: शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा विगत 29 अगस्त 23 को जारी अवकाश तालिका में संशोधन संबंधी पत्र को स्वयं रद्द कर दिया है.

सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पुनः पत्र जारी करते हुए विगत 29 अगस्त को जारी पत्रांक 2112 को रद्द करते हुए शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत पूर्व की अवकाश तालिका को मान्य कर दिया है. अब सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं छात्रों को पूर्व से निर्गत अवकाश तालिका में निर्धारित छुट्टियां मिलेगी.

बताते चले की विगत 29 अगस्त को निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा पत्र जारी करते हुए राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम का हवाला देते हुए छात्रों के बीच शिक्षण कार्य में निर्धारित अवधि दिनों की संख्या कम होने के कारण शिक्षकों के लिए जारी अवकाश तालिका में संशोधन करते हुए सितंबर से लेकर दिसंबर 2023 तक के कल अवकाश 24 दिनों में से 13 दिनों के अवकाश को रद्द कर दिया गया था.

जिसमें कृष्ण जन्माष्टमी, तीज, जीवित्पुत्रिका व्रत, दुर्गा पूजा सहित कार्तिक पूर्णिमा, गुरु नानक जयंती के साथ कई अन्य छुट्टियों को रद्द करते हुए कई छुट्टियों में संशोधन किया गया था.

इस संशोधन के बाद लगातार शिक्षक संगठन आक्रोश में थे. इस संबंध में शिक्षक संगठनों द्वारा सरकार से इस संशोधित अवकाश तालिका को रद्द करने की मांग की जा रही थी.

वहीं विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी ने भी राज्य सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया था.

सोमवार की संध्या पुनः निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा अपने ही निर्गत पत्र को रद्द करते हुए पूर्व में जारी अवकाश तालिका के तहत निर्धारित अवकाश को मान्य कर दिया है.

खनुआ नाले पर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी: डीएम

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी गण सभागार में एवं अनुमंडल स्तरीय, प्रखंड/अंचल स्तरीय पदाधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे।

बैठक में सर्वप्रथम माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर प्रति शपथ दायर करने का निर्देश देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि इसमें थोड़ी भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागों के कार्यालय प्रधान को अपने-अपने कार्यालय के लिपिक एवं प्रधान लिपिक के द्वारा संधारित लॉग बुक का नियमित रूप से जांच करने का निर्देश दिया गया।समय से संचिकाओं को प्रस्तुत नहीं करने वाले सहायकों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया।

विभिन्न कार्यालय से संबद्ध महत्वपूर्ण गतिविधियों की समीक्षा बैठक में की गई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण में दायर परिवाद, माननीय उच्च न्यायालय में सी डब्ल्यू जे सी एवं एम जे सी से संबंधित चल रहे मामलों, मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों पर बैठक में विस्तृत समीक्षा की गई। सभी संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान को प्राथमिकता के तौर पर प्रति शपथ हाईकोर्ट में दायर करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी शाखा के वरीय पदाधिकारी अपने संबंधित शाखा में लॉग बुक के संधारण पर पूरा ध्यान देंगे।जिससे आदेश पत्रों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने कहा जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय से निष्पादन करना सुनिश्चित करें । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक मैं दिए गए निर्देशों का परिणाम नजर आना चाहिए।लंबित मामलों को हर हाल में शून्य करें। उन्होंने सभी पदाधिकारी गणों को कार्य संस्कृति का माहौल बनाने के क्रम में सभी महत्वपूर्ण पंजियो को नियम के अनुसार नियमित रूप से अद्यतन करते रहने को निर्देशित किया।

जाति आधारित जनगणना के कार्य को हर हाल में मगंलवार तक समाप्त करने का सख्त निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। खंनुआ नाले पर बने हुए अतिक्रमण को आगे भी हटाने का कार्य जारी रखने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दिया गया। अतिक्रमण करने वालों को माइकिंग के जरिए सूचित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के अंत में एक नवनिर्मित एप जिसका नाम टास्क फ्लो एप है को जिला पदाधिकारी के द्वारा लांच किया गया। इस ऐप के जरिए जिला के सभी पदाधिकारी को दिए गए दायित्वों की मॉनिटरिंग आसानी से की जा सकेगी।

बैठक में अपर समाहर्ता सारण मो मुमताज आलम, सहायक समाहर्ता सुश्री श्रेया श्री, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी गण उपस्थित थे।

बिना नक्शे की स्वीकृति के किसी प्रकार के निर्माण पर रहेगी रोक: डीएम

Chhapra: सारण जिला पदाधिकारी -सह-अध्यक्ष सोनपुर आयोजन क्षेत्र प्राधिकार अमन समीर की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ट में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्राधिकार के गठन उपरांत इस क्षेत्रांतर्गत नियोजित विकास के 20 वर्षीय रुपरेखा को तय करने के लिए विचार विमर्श किया गया। साथ ही सोनपुर आयोजना क्षेत्र के मास्टर प्लान प्लान बनाने हेतु एजेंसी का चयन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने पर सहमति प्रदान की गई।

इस कार्य हेतु प्राधिकार के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी -सह-कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार को अधिकृत किया गया। बैठक में प्राधिकार क्षेत्रांतर्गत अनियोजित विकास को रोकने हेतु अवैध निर्माण पर रोक लगाने एवं किसी भी प्रकार के निर्माण से पूर्व बिहार भवन उपविधि 2014 प्रथा यथा संशोधित प्रावधान 2022 को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया।

साथ इस इसके व्यापक प्रचार प्रसार समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यम से करने का निर्णय लिया। जिलाधिकारी द्वारा प्राधिकार क्षेत्र अंतर्गत कृषि के व्यवसायिक भूमि के रूपांतरण से पूर्व प्राधिकार स्वीकृति प्राप्त करने का निदेश भी अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर को दिया गया। बैठक में सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार का कार्यालय नगर पंचायत सोनपुर के प्रशासनिक भवन में स्थापित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता मो० मुमताज आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर कुमार निशांत विवेक, प्राधिकार के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभिनेता पथ निर्माय, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण सारण एवं अवर निबंधक सोनपुर उपस्थित थे।

दाउदपुर:  छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर स्थित दाउदपुर थाना के समीप सोमवार की सुबह स्थानीय पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी एक ट्रक को जब्त किया है। शराब यूपी से लाई जा रही थी। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब सात लाख की आंकी जा रही है।

बताया जाता है कि दाउदपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि उक्त रास्ते से एक यूपी 65 बीटी 9827 नंबर की ट्रक शराब की खेप लेकर थाना क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। जिसके बाद पुलिस बल के जवानों को जगह-जगह पर तैनात किया गया। जैसे ही ट्रक एकमा थाना से आगे बढ़ी और माने गांव के समीप पहुंची तो दाउदपुर थाना पुलिस ने ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया। उसके बाद पीछे पुलिस के पड़ने की भनक लगते हीं ट्रक चालक ने थाना के समीप वाहन को छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद ट्रक को जब्त कर थाना ले जाया गया।

बाद में पुलिस के द्वारा जब ट्रक की तलाशी ली गई तो रॉयल स्टेट, एट पीएम फ्रूटी के साथ किंगफिशर बियर के दर्जनों कार्टून मिले। जब्त शराब की मात्रा 268 लीटर के करीब बतायी जाती है। थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रक को ट्रेस करना शुरू किया। जैसे ही ट्रक थाना क्षेत्र में प्रवेश किया पुलिस ने उसका पीछा किया।

जिसके बाद दाउदपुर थाना के समीप एएसआई दिनेश्वर कुमार के साथ भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल के जवानों को देख ट्रक चालक थाना से कुछ दूरी पर ही वाहन छोड़ कर फरार हो गया।पुलिस जब्त ट्रक की कागजात व नम्बर की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

बिजली ट्रांसफार्मर चोरी का प्रयास हुआ विफल

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के आतानगर गांव के बैंक कर्मी राणा प्रताप सिंह के घर के सामने लगे बिजली के ट्रांसफार्मर की चोरी करने रविवार की रात आए चोरों के प्रयास को गृह स्वामी के पुत्र झल्टू कुमार सिंह की सूझबूझ तथा सक्रियता से बचाया जा सका। हालांकि ट्रांसफार्मर के महंगे तेल को चोरों द्वारा निकाल लिया गया है।

मालूम हो कि रविवार की लगभग 2 बजे रात में चोर ट्रांसफार्मर खोल रहे थे। इसी दौरान ट्रांसफार्मर का एक पार्ट गिर गया। जिसकी आवाज सुनकर बगल में घर में सोए झल्टू कुमार की नींद टूट गई। इसके बाद उन्होंने घर के सामने चोरी कर रहे चोरों को पहले पहचानने की कोशिश की। वहीं अपने बंद मुख्य दरवाजे को जब वे खोलने लगे तो देखा कि बाहर से दरवाजे को तार से बांधकर बंद दिया गया है। इसके बाद गैलरी के छोटे गेट को खोलना चाहा,तो वह भी बाहर से बंद कर दिया गया था। इसके बाद वे चिल्लाकर पड़ोसियों को जगाने लगे। जिसके बाद चोर भागने लगे। पड़ोसियों ने आकर बाहर से बंद किए गए दरवाजे को खोला।

वहीं दो दिन पूर्व भी रात में इसी ट्रांसफार्मर को खोलने चोर आए थे।लेकिन इसी बीच इसुआपुर बाजार से देर रात कीर्तन सुनकर आ रहे ग्रामीण अर्जुन सिंह की नजर चोरों पर पड़ी। जो ट्रांसफार्मर खोलने का प्रयास कर रहे थे। उनके हल्ला करने पर चोर तो उस दिन भाग गए। लेकिन पुनः दो दिन बाद इसी ट्रांसफार्मर को खोलने का प्रयास चोरों द्वारा किया गया। लोगों ने बताया कि हाल ही में अचितपुर गांव में लगे पावर प्लांट से एक करोड रुपए मूल्य से अधिक की बैटरी चोरों ने चुरा ली है।

वहीं पिछले एक सप्ताह के अंदर थाना क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल की भी चोरी हो गई है। जिसके एक भी उद्वेदन नहीं होने से चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं ग्रामीण दहशत में है।