Chhapra: सारण पुलिस ने रविवार को आयोजित केंद्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान कदाचार में संलिप्त 21 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार परीक्षार्थियों के पास से 2 मोबाइल, 10 इयरफोन, 8 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 1 वॉकी टॉकी, 4 वॉच बैट्री, 5 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 4 एडमिट कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक डा गौरव मंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रतिबंधित सामानों के साथ परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है. कुछ परीक्षार्थी चिट पुर्जे के साथ कदाचार में पकड़े गए है. वही कुछ परीक्षार्थी दूसरे की जगह भी परीक्षा दे रहे थे उन्हें भी हिरासत में लिया गया है.

उन्होंने बताया कि कुल 21 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके ऊपर विभिन्न धाराओं में मामला भी दर्ज किया गया है.

जिसमे नगर थाना में 15, भगवान बाजार थाना में 4 और मुफस्सिल थाना में 2 मामले दर्ज किए गए है. मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है.

भारत में पिंडदान करने का कई धार्मिक स्थल है पिंडदान किसी भी पवित्र स्थान पर किया जा सकता है. लेकिन गया जी पिंडदान करने का विशेष महत्व है. गया जी में पिंडदान करने से सात पीढियों का मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा परिवार में सुख शांति कायम रहता है। जिस व्यक्ति का पिंडदान गया में किया जाता है उसकी आत्मा का शांति मिलती है। सनातन धर्म में यह मान्यता है की गया में श्राद्ध करने से व्यक्ति को आत्मा का शांति मिलती है। 

(1) ब्रह्मा जी ने गयासुर को वरदान दिया था जो भी लोग गया में पितृपक्ष के अवधि में इस स्थान पर अपने पितरो को पिंडदान करेगा उनको मोक्ष मिलेगा.

(2 ) श्रीराम जी के वन जाने के बाद दशरथ जी का मृत्यु हुई और सीता जी ने यहाँ दशरथ जी की प्रेत आत्मा को को पिंड दिया था .उस समय से यह स्थान को पिंड दान करने तथा तर्पण करने से दशरथ जी ने माता सीता का दिया हुआ पिंडदान स्वीकार किया था.

(3 गया में पुत्र को जाने तथा फल्गु नदी में स्पर्श करने से पितरो का स्वर्गवास होता है .

(4 ) गया क्षेत्र में तिल के साथ समी पत्र के प्रमाण पिंड देने से पितरो का अक्षयलोक को प्राप्त होता है .
यहाँ पर पिंडदान करने से ब्रह्हत्या सुरापान इत्यादि घोर पाप से मुक्त होता है .

(5 ) गया में पिंडदान करने से कोटि तीर्थ तथा अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है। यहाँ पर श्राद्ध करने वाले को कोई काल में पिंड दान कर सकते है साथ ही यहाँ ब्राह्मणों को भोजन करने से पितरो की तृप्ति होती है.

(6 ) गया में पिंडदान करने के पहले मुंडन कराने से बैकुंठ को जाते है साथ ही काम, क्रोध, मोक्ष को प्राप्ति होती है.

(7) यहाँ पर उपस्थित फल्गू नदी, तुलसी, कौआ, गाय, वटवृक्ष और ब्राह्मण उनके द्वारा किए गए श्राद्धकर्म की गवाही देते है .

गया में तर्पण का का रहस्य
यहाँ माता सीता ने तर्पण किया था गया में पिंडदान करने से आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है इसलिए इस स्थान को मोक्ष स्थली भी कहा जाता है। बताया जाता है कि गया में भगवान विष्णु स्वयं पितृदेव के रूप में निवास करते हैं। गया में श्राद्ध कर्म और तर्पण विधि करने से कुछ शेष नहीं रह जाता और व्यक्ति पितृऋण से मुक्त हो जाता है.

संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

आज का पंचांग
दिनांक 29/ 09 /2023 शुक्रवार
भाद्रपद शुक्लपक्ष पूर्णिमा
दोपहर 03:26 उपरांत प्रतिपदा
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र :उतराभाद्रपद
रात्रि 11:18 उपरांत रेवती
चन्द्र राशि मीन
सूर्योदय 05:41 सुबह,
सूर्यास्त :05:39 संध्या
चंद्रोदय :05:44 संध्या
चंद्रास्त : आज नहीं है
लगन : कन्या 07:06 सुबह
उपरांत तुला लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
चर 05:41सुबह 07:10 सुबह
लाभ 7:10 सुबह 08:40 सुबह
अमृत 08:40 सुबह 10:10 सुबह
काल 10:10 सुबह 11:40 सुबह,
शुभ 11:40 सुबह 01:09 दोपहर
रोग 1:09 दोपहर 02:39 दोपहर,
उद्देग 02:39 दोपहर 04:09 संध्या
चर 04:09 संध्या 05:39 संध्या
राहुकाल
सुबह 10 :10 से11:40 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:16 से 12:04 दोपहर
दिशाशूल :पच्छिम
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले दही खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
अपनों के साथ रिश्तों में मजबूती देखने को मिलेगी। घर में मन कम लगेगा तथा बाहर समय व्यतीत होगा। दोस्तों के साथ घूमने जाने का प्लान बन सकता है। सहकर्मियों को लेकर शंका रहेगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर स्लेटी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
परिवार को पर्याप्त समय दे पाने में अक्षम होंगे तथा इस कारण मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। विवाहित लोगों का मन कही और लगेगा जिससे प्रेम संबंधों में नीरसता का भाव उत्पन्न हो सकता है।
लकी नंबर 6 लकी कलर केसरी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन मेहनत का फल मिलेगा तथा आराम भी करने को मिलेगा। दिन का ज्यादातर समय घरवालों के साथ व्यतीत होगा तथा कोई बात होगी जो मन ही मन खुश करेगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आर्थिक जीवन में वृद्धि के आसार है तथा मनचाहे परिणाम मिलेंगे। किसी अनजाने व्यक्ति से सहयोग प्राप्त होगा तथा जीवन को एक नयी दिशा मिलेगी। समाज में मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर पीला

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मन रचनातमक कार्यों में लगेगा तथा कुछ ऐसा करेंगे जिससे सभी आपको लेकर प्रसन्न होंगे। किसी अपने से मिलना भी होगा तथा पुरानी बाते ताजा होंगी। घर में भी सबकुछ सुख-शांति से रहेगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर गुलाबी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
किसी कार्यक्रम में जाने का प्लान बन सकता हैं तथा ज्यादातर समय उसी की तैयारियों में रहेगा। घर पर सभी आपको लेकर सकारात्मक रवैया अपनाएंगे तथा आप भी पहले की अपेक्षा खुश नजर आएंगे।
लकी नंबर 4 लकी कलर भूरा

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
काम की अधिकता ज्यादा रहेगी तथा आराम करने का अवसर कम ही मिलेगा। एक साथ कई काम आ सकते हैं जिससे उलझन की स्थिति भी बन सकती हैं। ऐसे में कार्यकुशलता का परिचय देना होगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर ग्रे

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
सरकारी नौकरी करते हैं तो कही से अच्छा समाचार सुनने को मिलेगा। कोई काम कुछ दिनों से अटका हुआ पड़ा था तो वह आज के दिन किसी के सहयोग से पूर्ण हो जाएगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर महरून

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
जोखिम भरे किसी भी व्यवसाय या काम में निवेश करने से बचे अन्यथा बाद में जाकर यह नुकसानदायक सिद्ध होगा। मन में किसी बात को लेकर प्रसन्नता रहेगी लेकिन वह कुछ समय के लिए ही होगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर आसमानी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता हैं अन्यथा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। घर के किसी काम से बाहर जाना हो सकता हैं तथा पूरा दिन उसी में व्यतीत होगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
महिला मित्र के साथ संबंधो में मजबूती आएगी। नौकरी से आराम मिलेगा तथा ज्यादा काम नही होगा। घर के कामों को लेकर व्यस्तता रहेगी। करीबी रिश्तेदारों का घर पर आना होगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
प्रेमी के साथ कुछ अनकहे पल साँझा होंगे तथा रोमांस में वृद्धि होगी। उनके साथ भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी तथा एक-दूसरे को और अच्छे से जानने में मदद मिलेगी। घर का माहौल सकारात्मक रहेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर श्वेत

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा/ सेटिंग करने की योजना को पुलिस ने विफल किया है। उक्त परीक्षा का आयोजन आगामी 1 अक्टूबर को होना है। पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा अन्य सामान को जब्त किया है।

  

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 28.09.2023 को गुप्त सूचना मिली कि खैरा थानान्तर्गत ग्राम खुदाईबाग स्थित पानी टंकी के पास काला रंग के फॉर्च्यूनर गाड़ी से कुछ अज्ञात व्यक्ति आगामी बिहार पुलिस परीक्षा में छपरा के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सेटिंग कराने, नौकरी दिलवाने का फर्जी एवं अवैध काम करने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस एवं अन्य सामान के साथ इकट्ठा हुए हैं।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस जब खुदाईबाग स्थित पानी टंकी के पास पहुंची तो कुछ व्यक्ति पुलिस दल को देखकर भाग गये। भागे स्थान पर से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा अन्य सामान को जब्त किया गया।

इस संबंध में खैरा थाना काण्ड संख्या-359/23, दिनांक-28.09:23 धारा 419/ 420/467/468/120 (बी) / 414 भा0द0वि0 एवं 66 (डी) आई.टी. एक्ट तथा 3 बिहार एक्जामिनेशन कंडक्ट एक्ट दर्ज कर इस गिरोह में संलिप्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु  पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने  फॉर्च्यूनर वाहन से 10 वॉकी टॉकी, 20 वॉकी टॉकी स्टैण्ड, 4 हॉकी स्टिक, विभिन्न स्कूलों का नाम लिख हुआ पेपर, 19 रेडियो वॉकी टॉकी बैट्री, 30 ब्लूटूथ,  30 केबल सहित चार्जर, 28 पीस असेम्बल किया हुआ डिवाईस (एंटी जैमर) , 55 पीस वॉच बैट्री, दो मोबाईल बरामद कर जब्त किया है।  

इसे बरामद करने वाली  पुलिस की टीम में पु०अ०नि० स्वर्ण सुप्रिया, पु0अ0नि0 राजकुमार झा, दोनों खैरा थाना एवं पुलिस कर्मी थें।  

कोपा मे भारत शिक्षा यात्रा के काफिला का हुआ भव्य स्वागत

जलालपुर: अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान मे आयोजित भारत शिक्षा यात्रा का काफिला गुरूवार की देर संध्या कोपा पहुंचा. जहां शिक्षकों द्वारा रथ यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

मौके पर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष रामवतार पांडेय ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जबतक भारत सरकार पुरानी पेंशन योजना एव सामान्य शिक्षाणीत तथा एक समान वेतनमान लागू नहीं करती है तबतक हमारा आंदोलन चलता रहेगा.

रथ पर सवार शिक्षक नेताओं को माला एव अंगवस्त्र देकर जलालपुर प्रखंड के शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया. बाद मे काफिला छपरा की ओर प्रस्थान कर गया जहां जिले भर के सैकड़ो शिक्षकों ने स्वागत कार्यक्रम मे भाग लिया.

मौके पर प्रधान सचिव दिनेश सिंह, जिला सचिव उमेश यादव, पप्पू सिंह, राजेश तिवारी, दिलीप कुमार सिंह,सुरेन्द्र राम, कन्हैया महतो, प्रसिद्ध सिंह, अखिलेश्वर शर्मा, गोपेश पांडेय, डा राजेश यादव, जयबाबू साह, परशुराम यादव, कृष्णा यादव सहितअन्य दर्जनो शिक्षक भी थे.

इसुआपुर में शास्त्र मर्मज्ञ विद्वान पंडितों की हुई बैठक, 7 अक्टूबर को मनाए जीवत्पुत्रिका व्रत

Isuapur: इसुआपुर बाजार स्थित बिशुनपुरा धर्मशाला परिसर में जिले के शास्त्र मर्मज्ञ विद्वान पंडितो, मनीषियों, आचार्यों की बैठक पूर्व प्राचार्य आचार्य सुधाकर दत्त उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें व्रत त्योहारों की तिथि में अलग-अलग तर्क व मतभेदों पर विस्तार से मंथन व चर्चा की गई।

जीवत्पुत्रिका व्रत के बारे में बताया गया कि 7 अक्टूबर को अष्टमी तिथि में सूर्योदय हो रहा है। जीवत्पुत्रिका का व्रत उदय कालीन अष्टमी तिथि को ही किया जाना चाहिए। सप्तमी अष्टमी यानी जीवात्पुत्रिका व्रत कदापि करने योग्य नहीं है।

” यात्रोदयं वै कुरुते दिनेश: तथा भवएज्जईवइत पत्रिका सा ”

साथ ही कहा गया कि ज्योतिषशास्त्र षट्शास्त्रों का नेत्र है। इस शास्त्र में मानव जीवन के कल्याणार्थ मांगलिक मुहूर्त निर्धारित किए गए हैं।

” देवता मंत्राधीना ते मंत्रा: ब्रह्मणाधीना ” अर्थात् चतुर्वर्गाश्रम व्यवस्था महाराज मनु के द्वारा रचित ग्रंथ में इसकी विशद व्याख्या की गई है। सभी वर्णों में ब्राह्मणों को श्रेष्ठ माना गया है। क्योंकि ब्राह्मण ही समाज का सम्यक दशा और दिशा के ज्ञान और भान कराने वाले होते हैं। जीवत्पुत्रिका व्रत की तिथि के बारे में वैसे तो ” नैकोमतिर्यस्य मतं विभिन्ने ” इस सिद्धांत के द्वारा महाजनों येन गत: स पश्चात ” इस निर्णय से मनीषियों के द्वारा प्रत्येक व्रत त्योहारों के संबंध में अपना सटिक, उचित एवं व्यवहारयुक्त निर्णय दिया गया है। प्रत्येक व्यावहारिक पंचांगों में किसी भी व्रत त्यौहार के संबंध में ठोस प्रमाणों के द्वारा सही निर्णय दिया जाता रहा है।

वहीं निर्णय सर्वजन हृदयग्राही माना जाता रहा है। किंतु इस वर्ष जीवत्पुत्रिका व्रत के संबंध में विगत निर्णयों को दरकिनार करते हुए कुछ भ्रामक, तथ्यहीन एवं परंपरा से हटकर पंचांगकारों ने ब्राह्मण समाज को आपस में वाद विवाद कराने का कार्य किया है।

पूर्व प्राचार्य आचार्य रामेश्वर दुबे ने कहा कि आज भी इस समाज में शास्त्रों के मर्मज्ञ मनीषी विद्वान विद्यमान हैं। विद्वानों, ब्राह्मणों को समाज में जो इज्जत, प्रतिष्ठा मिल रही है, हमें उसे बरकरार रखना होगा। खासकर हमारी अगली पीढ़ी को अपने शिक्षा, संस्कार, चरित्र व कर्तव्यों से हमारी संस्कृति को संजोए रखना होगा।

बैठक में पूर्व प्राचार्य आचार्य यदुनंदन पाठक, पूर्व प्राचार्य आचार्य भागवत पाठक, पूर्व प्राचार्य आचार्य सुरेन्द्र उपाध्याय, पूर्व प्राचार्य आचार्य विश्वनाथ तिवारी, पूर्व प्राचार्य आचार्य रामेश्वर दुबे, आचार्य अशोक तिवारी, शिक्षक आचार्य बबन तिवारी, आचार्य अनंत उपाध्याय, पंडित नंदकिशोर चतुर्वेदी, हरिवंश दुबे, दीपक शांडिल्य, सुजीत चौबे, कमलाकांत तिवारी, वशिष्ठ नारायण पांडेय व अन्य थे।

Chhapra: छपरा में 44वीं जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन 1 अक्टूबर को खेल भवन में किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन एमएलसी सच्चिदानंद राय करेंगे। इस प्रतियोगिता में जिले के चुनिंदा डेढ़ सौ खिलाड़ी शामिल होंगे। पहली बार जिला स्तर की प्रतियोगिता बृहद स्तर पर किया जा रहा है जिसमें सारण जिले के पुरूष और महिला प्रतिभागी शामिल होंगे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष CA अमित कुमार ने सम्बोधित किया और कहा कि छपरा के खेल भवन में एक दिवसीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन 1 अक्टूबर को किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस प्रतियोगिता में 5 श्रेणी (उम्र 9 से 20+ ) के प्रतिभागी शामिल होंगे। आयोजन समिति खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देगी और इस प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बनाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है । उन्होंने कहा कि बच्चे सिर्फ नौकरी के लिए ही खेल में आते हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए बल्कि बच्चों को खेल -खेल भावना से खेलना चाहिए । ऐसा करके वह अपने राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन कर सकते हैं 44वी सारण जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता 1 अक्टूबर को, एमएलसी सच्चिदानंद राय करेंगे उद्घाटन।

सारण जिला भारोत्तोलन संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया और कहा कि विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने समिति के आग्रह पर प्रतियोगिता के उद्घाटन की स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय भारतोलन प्रतियोगिता इस बार भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा और खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिया जाएगा।

बैठक को प्रदेश सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने सम्बोधित किया और संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अभय प्रकाश ,सौरभ कुमार ट्विंकल, चन्द्रप्रकाश राज, प्रो.देवेश चन्द्र राय मौजूद रहे।

Chhapra: पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम के यौम-ए-पैदाइश के मौके पर रविवार को जिला भर में धूमधाम से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. इस दौरान मुस्लिम समुदाय में एक अलग ही रौनक दिखाई दे रही थी. मानो जुलूस में शामिल होने के लिए पूरा जनसैलाब उमड़ पड़ा हो. सिर पर हरा, गुलाबी साफा बांध रंग बिरंगे साफ-शफाफ कपड़ों में सजे लोग एक हाथ में मजहबी परचम तो दूसरे हाथ में तिरंगा थाम इसे लहराते हुए माहौल को नूरानी बना रहे थे.

जुलूस में शामिल ऊंट, घोड़े और तरह-तरह की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं तो हर तरफ नबी की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा की सदाएं बुलंद होती रहीं. ओलेमा जहां दरूद-व-सलाम पेश कर रहे थे वहीं शायर व नातख्वां तरन्नुम में मनकबत, हम्द और नात पेश कर माहौल को सरशार कर रहे थे. जुलूस में युवा और बुजुर्गों के अलावा बच्चों का उत्साह भी देखते ही बन रहा था. बग्घी, दुपहिया और चार पहिया वाहनों पर सवार होकर लोग जुलूस में शामिल हुए.

रास्ते भर जुलूस में शामिल लोगों के लिए मुस्लिम व हिन्दू भाइयों की ओर से चाय व खाने पीने की चीजों का वितरण भी होता रहा. नबी के दिवानों पर कई जगह लोगों ने फूल भी बरसाए. वहीं शहर के मध्य में अवस्थित दारूल उलूम नईमिया, जामा मस्जिद में रात भर जलसा चला. जिसमें देश भर के मशहूर ओलेमा ने नबी के सीरत और तालीम पर रोशनी डाली. शायरों ने भी समां बांधा.

सुबह की नमाज के बाद जुलूस निकला जो साहेबगंज, हथुआ मार्केट, थाना चौक, मजहरुल हक पथ, डाकबंगला रोड, मालखाना चौक, सदर अस्पताल, दरोगा राय चौक होते हुए जुमनी मस्जिद तक गया जहां नबी की सीरत को ब्यान किया गया और सलात-ओ-सलाम पर जलूस समाप्त हुआ.

दारूल उलूम रजविया के तत्वावधान में मौलाना रज्जबुल कादरी की कयादत में निकला जुलूस बड़ा तेलपा, चांदनी चौक, बिचला तेलपा, कोरार, न्यू कालोनी, छोटा तेलपा, कटहरी बाग, करीमचक, सरकारी बाजार, खनुआ होते हुए कुंवारे पीर बाबा के मजारपर पहुंचा. जहां सलात-ओ-सलाम पर जुलुस मुकम्मल हुआ.

इस के साथ ही ब्रह्मपुर से हाजी आफताब आलम की कयादत में जुलूस ने पूर्वी छोर से पश्चिम तक पूरे शहर का दौरा किया. इसके अलावा मिर्चईया टोला, गडही तीर, दहियावां आदि शहरी इलाकों समेत ग्रामीण क्षेत्र के बनियापुर, कोपा, मशरक, मानपुर, खैरा, दिघवारा, एकमा, दाऊदपुर, लहलादपुर, तरैया, नगरा, मकेर, अमनौर, सोनपुर, दरियापुर, मिर्जापुर, तुजारपुर आदि जगहों पर भी मजहबी जोश, आपसी सद्भाव व देश प्रेम के अद्भुत जज्बा के साथ जुलूस-ए-मुहम्मदी का आयोजन किया गया.

Chhapra: शहीद भगत सिंह की 128वीं जयंती गौतम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में समारोह पूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय मे छात्रों द्वारा भगत सिंह की जीवनी एवं क्रांतिकारी गतिविधियों से सम्बन्धित पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित किया गया तथा साथ ही साथ कालेज के सभागार में जयंती दिवस को समर्पित “शहीदों के सपनों का भारत” विषयक सेमिनार का भी आयोजन किया गया। जिसमे शिक्षक एवं छात्रों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद भगत सिंह के तैल चित्र पर शिक्षकों तथा छात्रों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ। सेमिनार मे छात्रों को सम्बोधित करते हुए कालेज के प्राध्यापक शैलेन्द्र यादव ने कहा कि देश के छात्र नौजवानों को भगत सिंह को अपने रोल माँडल के रुप मे अपनाना चाहिए क्योंकि छात्र नौजवानों के असली हीरो भगत सिंह ही है। छात्र शशिकांत ने अपने सम्बोधन मे कहा कि भगत सिंह छात्र नौजवानों के प्रेरणा स्रोत है। छात्रा स्मृति ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास मे भगत सिंह के क्रांतिकारी गतिविधियों एवं विचारों का एक अपना इतिहास है जो हमेशा सूर्य की भांति चमकता रहेगा एवं लोग प्रेरणा लेते रहेंगे।

कार्यक्रम को मुख्य रुप से कालेज के शिक्षक एवं शिक्षिका क्रमशः प्रो०दिलीप कुमार (प्रभारी प्राचार्य), प्रो० ज्ञानचंद , प्रो०पूजा यादव, प्रो०धनंजय कुमार, प्रो०राधेश्याम राय, प्रो० कुमारी रोमा कुमारी, मनीष सिंह, प्रणय प्रभाकर, देवदास राय, वरुण कुमार, छात्र एवं छात्राए क्रमशः शुभम कुमार सिंह, कोमल कुमारी, गाँधी चौधरी, सुशांत सिंह, दिपक कुमार सिंह, स्मिता कुमारी, नेहा कुमारी, आनंद कुमार, रिमझिम कुमारी, आनिता कुमारी, मनिषा कुमारी, रकिबा खातुन, सागुफ्ता खातीन, अलका कुमारी, आभा रानी आदि ने अपने विचार रखे।

Chhapra: लायंस क्लब छपरा टाउन के द्वारा आज पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन बारह रबिउवअल्ला के उपलक्ष में लायंस क्लब छपरा टाउन के तरफ से जुलुश में शामिल सभी मुस्लिम भाइयों के लिये खाने पीने का इंतेजाम किया गया।।

इस जुलूस में शामिल मुस्लिम भाइयों के लिए शरबत,बिस्किट , बालुसाही मिठाई आदि दिया गया।

इसकी अध्यक्षता लायन सन्नी पठान और लायन राज जी के द्वारा किया गया।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष लायन गोविंद सोनी, लायन कुंवर जायसवाल, लायन अमित सिंह, लायन आदित्य कुमार, लियो विकाश कुमार, लियो अध्यक्ष आशुतोष पांडेय, लियो सचिव अमित सोनी, लियो सलमान, लियो आदर्श सिंह, लियो मनीष कुमार आदि सदस्य मौजूद रहे।

  • छपरा शाखा नहर और महाराजगंज उपशाखा नहर में भी करोड़ों की लागत से कराया जाएगा पुनर्स्थापन कार्य
  • गोपालगंज, सिवान और सारण जिले के कई प्रखंडों के किसानों को सुचारु रूप से मिलने लगेगी सिंचाई सुविधा
  • जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने महाराजगंज प्रखंड में छपरा शाखा नहर और महाराजगंज उपशाखा नहर का किया स्थल निरीक्षण, अधिकारियों को दिये कई निर्देश

Chhapra: मंत्री जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग संजय कुमार झा ने बुधवार को सिवान जिले के महाराजगंज प्रखंड में छपरा शाखा नहर के वि.दू. 100.25 और महाराजगंज उपशाखा नहर के वि.दू. 0.00 पर स्थल निरीक्षण किया तथा क्षेत्रवासियों के साथ संवाद किया। इसके उपरांत उन्होंने जिला अतिथिगृह, छपरा (सारण) में आयोजित समीक्षा बैठक में सारण, सिवान और गोपालगंज जिले में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारीगण को कई जरूरी निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि सारण, सिवान और गोपालगंज जिले के कुछ विधायक पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले थे और क्षेत्र में सिंचाई के लिए नहर का पानी मिलने में आ रही दिक्कतों की जानकारी दी थी। इस पर मुख्यमंत्री ने जल संसाधन मंत्री को स्थल निरीक्षण कर स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिये थे।

समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मा मंत्री श्री संजय कुमार झा ने बताया कि सारण मुख्य नहर कच्चा होने के कारण इसके तल में गाद भर गया है। इससे सारण मुख्य नहर में निर्धारित 8500 क्यूसेक जलस्राव की जगह सिर्फ 3400 क्यूसेक जलस्राव प्रवाहित हो पाता है। यानी मुख्य नहर में रुपांकित जलस्राव के आधे से भी काफी कम पानी प्रवाहित हो पाता था। इसके समाधान के लिए सारण मुख्य नहर के वि०दू० 0.00 से वि०दू० 55.75 तक कुल 17 किमी लंबाई में 334 करोड़ रुपये की लागत से गाद सफाई तथा लाईनिंग (नहर के पक्कीकरण) का कार्य कराया जाएगा। सारण मुख्य नहर में जलस्राव बढ़ने पर छपरा शाखा नहर में पानी पहुंचने लगेगा।

 मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि सारण मुख्य नहर के वि०दू०113.00 से छपरा शाखा नहर निकलती है और छपरा शाखा नहर के वि०दू० 100.25 से महाराजगंज उपशाखा नहर निकलती है। छपरा शाखा नहर के वि०दू० 0.00 से वि०दू० 100.25 तक और महाराजगंज उपशाखा नहर के वि०दू० 0.00 से 53.00 तक के भाग में भी अत्यधिक गाद जमा हो गया है। इससे इन नहरों में भी रूपांकित जलश्राव प्रवाहित नहीं हो पा रहा है। इसके समाधान के लिए ‘हर खेत तक सिंचाई का पानी’ कार्यक्रम के तहत छपरा शाखा नहर के वि०दू० 0.00 से 100.00 तक पुनर्स्थापन कार्य (अनुमानित लागत 17 करोड़ 28 लाख 48 हजार रुपये) और महाराजगंज उपशाखा नहर के वि०दू० 0.00 से 53.00 तक पुनर्स्थापन कार्य (अनुमानित लागत 4 करोड़ 77 लाख 30 हजार रुपये) का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है। उक्त नहरों के पुनर्स्थापन की योजनाओं के कार्यान्वयन से गोपालगंज जिले के मांझा एवं कुचायकोट प्रखंड, सिवान जिले के बड़हरिया, पंचरुखी, महाराजगंज एवं दरौंदा प्रखंड तथा सारण जिले के मांझी प्रखंड के किसानों को सुचारु रूप से सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘सात निश्चय 2’ में घोषित ‘हर खेत तक सिंचाई का पानी’ से संबंधित योजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए जल संसाधन सहित सभी संबंधित विभागों द्वारा तेजी से कार्य कराये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री खुद इन योजनाओं की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं। राज्य सरकार वर्ष 2025 तक बिहार के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के महत्वाकांक्षी सपने को पूरा करने के लिए तत्पर है।

जिला अतिथिगृह, छपरा (सारण) में आयोजित समीक्षा बैठक में कला, संस्कृति तथा युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय, मांझी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ सत्येंद्र यादव, छपरा सदर के विधायक डॉ सी० एन० गुप्ता, अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटु, सारण के जिलाधिकारी अमन समीर, इंजीनियर इन चीफ (सिंचाई सृजन) ईश्वर चंद्र ठाकुर के अलावा जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारी एवं अभियंता मौजूद थे।

हांगझू, 26 सितंबर (हि.स.)। भारतीय घुड़सवारी ड्रेसेज टीम ने मंगलवार को एशियाई खेल 2023 में भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक जीता। यह एशियाड में घुड़सवारी ड्रेसेज में भारत का पहला पोडियम फिनिश है।

हृदय छेदा, दिव्यकृति सिंह, अनुष अग्रवाल और सुदीप्ति हजेला की भारतीय मिश्रित टीम ने घुड़सवारी ड्रेसेज में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में 41 साल बाद भारत ने स्वर्ण जीता है।

भारत ने कुल 209.205 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि चीन ने 204.882 अंकों के साथ रजत पदक पर कब्जा किया, वहीं हांगकांग (चीन) ने 204.852 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया।

इससे पहले आज नौकायन में भारत ने एक रजत सहित कुल तीन पदक जीते। भारतीय महिला नाविक 17 वर्षीय नेहा ठाकुर ने जहां लड़कियों की डिंगी- आईएलसीए 4 श्रेणी में रजत पदक जीता, वहीं, विष्णु सरवनन ने पुरुषों की डिंगी – आईएलसीए7 स्पर्धा में 34 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता, इसके बाद इबाद अली पुरुषों की विंडसर्फर आरएस:एक्स स्पर्धा में 52 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

बता दें कि भारत ने अब तक इन खेलों में14 पदक अपने नाम कर लिये हैं, जिनमें तीन स्वर्ण,चार रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं। भारत पदक तालिका में छठे स्थान पर है।