इनर व्हील क्लब ने किया मास्क का वितरण, चलाया जागरुकता अभियान
Chhapra: सामाजिक संस्थान इनरव्हील क्लब छपरा ने समाज सेवा के मासिक कार्यक्रम के अंतर्गत साढ़ा छपरा में मास्क वितरण किया.
साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति आम लोगों को जागरुक किया गया. क्लब के सदस्यों ने आम जनों को दो गज दूरी तथा मास्क पहनने के प्रति जागरुक किया और कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.
ज्ञात हो कि जुलाई माह से यह कार्यक्रम अनवरत चलता आ रहा है. इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष वीणा सरण , सचिव मधुलिका तिवारी, अपर्णा मिश्रा, रानी सिन्हा आदि उपस्थित थीं.

 
									 
									 
									 
									 
									
 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                         
                        




 
                         
                         
                         
                         
                        

 
                         
                         
                         
                         
                        



 
                        

 
                         
                         
                         
                         
                        


 
                         
                         
                         
                         
                        


 
                         
                         
                         
                         
                        




