दरियापुर में 1790 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, 4 गिरफ्तार
Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दरियापुर थानान्तर्गत टुकहारा चंवर में छापामारी कर 1790 लीटर अंग्रेजी शराब लदा हुआ एक ट्रक एवं एक पिकअप तथा 2 मोटरसाईकिल को जब्त कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.  
पुलिस ने गुप्त सूचना पर दरियापुर थानान्तर्गत टुकहारा चंवर में शराब से लदे ट्रक को आपूर्ति करने के दौरान पकड़ा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा दरियापुर थानान्तर्गत ग्राम टुकहारा चंवर में छापामारी कर 1790 ली० अंग्रेजी शराब लदा एक डी० सी० एम० ट्रक, एक पिकअप एवं 2 मोटरसाईकिल तथा 5 मोबाईल जब्त कर 4 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम एवं पता : 
1. विकास कुमार , पे० – सुनिल कुमार राय , सा० – साहपुर दियारा नया टोला , थाना – पहलेजा ओ० पी०। 
2. दीपु कुमार , पे० विरेन्द्र राम , सा०- पहलेजा पूर्वी टोला , सभी थाना – सोनपुर। 
3. रंजीत कुमार , पे० – स्व ० रामनाथ राय , सा० पहलेजा पूर्वी टोला , सभी थाना – सोनपुर। 
4. रजनीश कुमार , पे० – शिवनाथ राम , सा०- पहलेजा पूर्वी टोला , सभी थाना – सोनपुर।


 
									 
									 
									 
									 
									
 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                         
                        

 
 


 
                        





 
                         
                         
                         
                         
                        







 सीनियर वर्ग में आशुतोष कुमार सिंह, सौरभ कुमार गोल्ड मेडल, अपराजिता सिंह, तान्या कुमारी सिल्वर मेडल तथा कुमार रणवीर सिंह, रवि रंजन कुमार, निहाल कुमार, ईशा जयसवाल ब्रांज मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के रूप में सारण जिला वूशु संघ के सचिव विनय पंडित का चयन किया गया था। बताते चलें की विनय पंडित व वरूण सिन्हा के नेतृत्व में खेलने गई सारण की वुशू टीम ने पहली बार सर्वाधिक 12 गोल्ड मेडल अपने नाम करने का रिकार्ड बनाया है।
सीनियर वर्ग में आशुतोष कुमार सिंह, सौरभ कुमार गोल्ड मेडल, अपराजिता सिंह, तान्या कुमारी सिल्वर मेडल तथा कुमार रणवीर सिंह, रवि रंजन कुमार, निहाल कुमार, ईशा जयसवाल ब्रांज मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के रूप में सारण जिला वूशु संघ के सचिव विनय पंडित का चयन किया गया था। बताते चलें की विनय पंडित व वरूण सिन्हा के नेतृत्व में खेलने गई सारण की वुशू टीम ने पहली बार सर्वाधिक 12 गोल्ड मेडल अपने नाम करने का रिकार्ड बनाया है।  उधर टीम के स्वर्णिम सफलता पर सारण जिला वूशु संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए नेशनल प्रतियोगिता में बेहतर प्रर्दशन की शुभकामना दी है। वंही सारण जिला वूशु संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, श्याम कुमार, सतीश पांडेय सौरभ राज कोच धीरज कांत अनिल कार्की व अन्य सदस्यों ने भी प्रतिभागी खिलाड़ियों की उनकी सफलता के लिए बधाई दी है। मालूम हो कि आगामी 20 से 25 अक्टूबर को पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में होने वाली 20वी राष्ट्रीय जुनियर वूशु प्रतियोगिता में आयोजित होने वाली है। जिसमे जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतेने वाले खिलाड़ी प्रतियोगिता मे बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उधर टीम के स्वर्णिम सफलता पर सारण जिला वूशु संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए नेशनल प्रतियोगिता में बेहतर प्रर्दशन की शुभकामना दी है। वंही सारण जिला वूशु संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, श्याम कुमार, सतीश पांडेय सौरभ राज कोच धीरज कांत अनिल कार्की व अन्य सदस्यों ने भी प्रतिभागी खिलाड़ियों की उनकी सफलता के लिए बधाई दी है। मालूम हो कि आगामी 20 से 25 अक्टूबर को पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में होने वाली 20वी राष्ट्रीय जुनियर वूशु प्रतियोगिता में आयोजित होने वाली है। जिसमे जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतेने वाले खिलाड़ी प्रतियोगिता मे बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
 
                        









 
                         
                         
                         
                         
                        