Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज सोनारपट्टी में एक पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस को पति ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर उसने पत्नी की हत्या की है. उसने कहा कि उसने खुद ही गला दबाकर पत्नी की हत्या की है.

इसे भी पढेहोटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 12 लड़कियां और 11 लड़के अरेस्ट

पुलिस को बयान देते हुए पति ने हत्या के पीछे भूमि विवाद का हवाला दे रहा है. वही स्थानीय लोगों की माने तो पति मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. मृतिका का नाम सोनी कुमारी है. वही पति का नाम अनिल कुमार बताया जाता है.

इस घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के पति से घटना के संबंध में पूछताछ की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पति को हिरासत में लेकर और परिवार वालों से पूछताछ हो रही है.

Muzaffarpur: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के संस्थापक अध्यक्ष लियो अली अहमद को मुज़्ज़फ़्फ़रपुर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट अवार्ड सेरिमनी 2019 – 20 के बेस्ट प्रेजिडेंट अवार्ड के लिए चुना गया.  जो सम्पूर्ण बिहार के क्लब में से एक था.

यह अवार्ड उन्हें अपने कार्यकाल मे बेहतरीन कार्यों जैसे संडे साइकिलिंग जो स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, हंगर प्रोजेक्ट, ब्लड डोनेशन, रंगोली प्रतियोगिता, बाढ़ पीड़ितों के बीच खाना तथा कपड़ा वितरण हुआ था साथ में सबसे बड़ी त्रासदी कोरोना काल में गली मोहल्ले में सेनिटाइज़िंग तथा मास्क का वितरण किया गया था .

मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के मशरक तख्त गांव में मोबाइल टावर से शुक्रवार के रात्रि में चोरों द्वारा मोबाइल टावर की बैटरी चोरी कर ली गई है. मशरक थाना क्षेत्र के मगुरहा गांव निवासी दीपनारायण सिंह के पुत्र देवेन्द्र कुमार सिंह ने थाना काण्ड संख्या- 34/21दर्ज कराया है. जिसमें अज्ञात को नामजद अभियुक्त बनाया है.

देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मशरक तख्त गांव में मोबाइल टावर लगा है. जिसमें सभी सिस्टम ऑटोमेटिक हैं. जब तक बिजली थी तब तक टावर चलता रहा, और सुबह बिजली आपूर्ति कटने पर टावर बंद हो गया. जिसकी सूचना पर जब टावर पर पहुंचा गया तो देखा कि टावर में ताला तोड़ 6 वोल्ट का 48 पीस बैट्री चोरी कर ली गई है.

देवेन्द्र कुमार सिंह ने मशरक थाना काण्ड संख्या 34/21 दर्ज कराया हैं जिसमें अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी हो कि गत एक सप्ताह पहले भी कर्ण कुदरिया गांव में भी इसी तरह की घटना में मोबाइल टावर से बैट्री चोरी कर ली गई थी. जो थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच आज तक कर रही है.

Chhapra:  पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर भटक रही तीन बच्चों को जीआरपी ने बरामद कर उन्हें रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन केे अमित कुमार को सौंप दिया.

जीआरपी प्रभारी ने बताया कि पहला बच्चा बलिया थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र राम का पुत्र बताया गया है. दूसरा बच्चा भीम का पुत्र जो कि ग्राम बैरिया के बलिया जिला का है. वही तीसरा बच्चा सूरज कुमार पासवान का पुत्र ग्राम बैरिया जिला बलिया का बताया गया है.

सभी बच्चे गांव के आसपास के ही हैं जो बिना घर से बताएं काम की तलाश में जा रहे थे. वही परिजन काफी परेशान थे बच्चे के ना मिलने से. लेकिन जैसे ही छपरा जंक्शन से अमित कुमार ने परिजन सूचना दिया जीआरपी में सनहा दर्ज किया और और सभी कागजी कार्रवाई करने के बाद बच्चे के परिजन को सौंप दिया गया सभी बच्चे के परिवार मैं खुशी के माहौल फैल गई, बच्चा रात्रि में 9:00 बजे मिला और सुबह परिजन छपरा जंक्शन आ गए थे बच्चा से मिलकर बहुत ही खुश हुए और चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्य को धन्यवाद किया इस मौके पर अमित कुमार, सुषमा देवी, विकास राठौर, , कविता कुमारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे.

Chhapra: ग्राहकों को बेहतर सर्विस उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रिपको पावर टेक्नोलॉजी की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर व सेल पाइंट इंचार्ज मौजूद रहे. कम्पनी के एमडी आकिब जावेद ने छपरा यूनिट का शुभारंभ किया.

बैठक के बाद पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि रिपको व रोशाय इन्वर्टर, बैट्री, पंखा, हीटर, गीजर, इ रिक्शा आदि प्रोडक्ट का निर्माण करती है. बिहार में इसे एक बेहतर रोजगार के रूप में भी डेवलप किया जा रहा है. कम्पनी पिछले तीन साल से बिहार में स्थापित है और मैनुफेक्चरिंग व एसेंबलिंग का कार्य करती है.

छपरा के डिस्ट्रीब्यूटर निखिल ने बताया कि जिले के लोगों को बेहतर सर्विस उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उपभोक्ताओं को कम कीमत पर बेहतर प्रोडक्ट उपलब्ध कराया जा रहा है. जल्द ही एलइडी लाइट व सोलर पैनल के प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध होंगे.

कंपनी के अफाक खान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में जिले के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Chhapra: पुलिस ने जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसके तहत दोपहिया और चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी ली गई. इस दौरान वाहन चालकों में भी हड़कंप मचा रहा.

आपको बता दें कि लगातार बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस सचेत है और अपराधी किसी घटना को अंजाम देकर फरार ना हो जाए या किसी भी घटना में कामयाब ना हो इसको लेकर पुलिस अपनी ओर से सक्रियता दिखा रही है. इसी क्रम में सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

Chhapra: रिविलगंज नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 निवासी अजीम खान के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे हजारों रुपए मूल्य का सामान जलकर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग घर में बैठे थे उसी दौरान अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई.

आग लगते देख घर मे चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में पीड़ित के अनुसार लगभग 50 हजार मूल्य के समान की आग से क्षति और नगद राशि जलकर हुई है.

Patna: आगामी बिहार विधानपरिषद उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है.

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को प्रत्याशी बनाया है.

 

Chhapra/Mashrakh/Maharajganj: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में दुरौन्धा-महाराजगंज-मशरख (42 किमी.) रेलखण्ड का विद्युतीकरण पूरा हो गया है.

छपरा-मशरख के मध्य नव विद्युतीकृत 42 किमी. लम्बे दुरौन्धा-महाराजगंज-मशरख का संरक्षा परीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वी परिक्षेत्र, लखनऊ मोहम्मद लतीफ खान द्वारा शनिवार को किया गया.

निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) आर.के.यादव, मंडल रेल प्रबन्धक, वाराणसी विजय कुमार पंजियार, मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.के. शुक्ला समेत उप मुख्य संरक्षा अधिकारी बी.के.शर्मा उपस्थित थे.

रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने सबसे पहले दुरौंधा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया इसके साथ ही पावर सब स्टेशन पर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण कक्ष अर्थिंग एवं फीडर आइसोलेशन आदि का संज्ञान लिया. तदुपरांत दुरौन्धा-महाराजगंज के मध्य कर्वेचर संख्या-02 पर ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की ऊँचाई, मानक के अनुरूप क्रॉसओवर लाइन का निरीक्षण किया.

महराजगंज स्टेशन पर रेल संरक्षा आयुक्त ने विधुतीकरण के मुताबिक विकसित विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया साथ ही स्टेशन वर्किंग रूल और सभी कार्य मानक के अनुरूप पाया. महाराजगंज में इंजीनियरिंग गैंग संख्या 01 MHC के गैंगमैनों एवं मेट से रेल संरक्षा आयुक्त ने संरक्षा संबंधित प्रश्न पूछे सही उत्तरों पर संतोष व्यक्त किया.

इसके बाद वे अपने निरीक्षण स्पेशल से विभिन्न मानकों का निरीक्षण करते हुए सगहर सुतानपुर हॉल्ट स्टेशन पहुँचे जहाँ नवनिर्मित पावर सब स्टेशन का निरीक्षण किया और संरक्षा परखी. तदुपरांत रेल संरक्षा आयुक्त घाघरा नदी पर निर्मित ब्रिज संख्या-71 पर पहुँचे और ओवर हेड ट्रैक्शन लाइनों का मानक के अनुरूप आइसोलेशन एवं ऊँचाई का निरीक्षण किया का और संबंधित को दिशा निर्देश दिया. इसके बाद वे रेलवे क्रासिंग संख्या 14 सी पहुँचे और सेफ्टी परीक्षण किया. इसके बाद रेल संरक्षा आयुक्त अपने निरीक्षण यान से मशरख रेलवे स्टेशन पहुँचे और विद्युतीकरण के परिप्रेक्ष्य में स्टेशन का निरीक्षण किया.

अंततः रेल संरक्षा आयुक्त मसरख से दुरौन्धा तक विद्युत इंजन से स्पीड ट्रायल किया जो 65 किमी प्रतिघंटा की औसत गति से पूरा हुआ.

Chhapra: निजी विमानन कंपनी के एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. विपक्ष अपने तेवर कड़ें किये हुए है वही सत्ता पक्ष डिफेंसिव दिख रहा है.

इस हत्याकांड के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है वही विपक्ष आक्रामक तेवर अपनाए हुए है. रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सारण के जलालपुर में दिवंगत रूपेश सिंह के परिजनों से मुलाकात करने पहुंच रहे है. तेजस्वी यादव ने पहले भी इस हत्याकांड को लेकर सरकार को घेरा था अब वह उनके पैतृक गांव पहुंच उनके परिवार से मिलेंगे.

इसके पूर्व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी रूपेश सिंह के गांव पहुंच उनके परिजनों से मिल चुके है.

Chhapra: जिले में शनिवार को कोरोना के खिलाफ विश्व के सबसे टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी। जिले के नौ केंद्रों पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने सदर अस्पताल में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि यह टीकाकरण महाअभियान स्वस्थ देश और स्वस्थ समाज के लिए बहुत जरूरी है। टीकाकरण को लेकर किसी के भी मन में किसी तरह की कोई भ्रांति नहीं होनी चाहिए। सफाई कर्मचारी और अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ विशेष भूमिका निभा रहे हैं। अस्पताल में वार्ड के भीतर और बाहर इन्हें कर्मचारियों की विशेष भूमिका रहती है। इसलिए टीकाकरण में पहला अधिकार इसी वर्ग के कर्मचारी को मिलना चाहिए।

जिले में 9 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी है। जहां पर चयनित स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि दोनों डोज लगवाना जरूरी है और टीका लगवाते ही आप ऐसा कभी न करें कि कोरोना के एहतियाती उपायों को भूल जाएं। मास्‍क, दो गज की दूरी इन सभी बातों का पालन करना अभी भी जरूरी है। पहली और दूसरी डोज के बीच, 28 दिनों का अंतराल भी रखा गया है। दूसरी डोज लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध जरूरी शक्ति विकसित हो पाएगी। सबसे पहले सदर अस्पताल के सफाई कर्मी को टीका लगाया गया। टीका लगने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि सबसे पहले वैक्सीनेशन के लिए मुझे चुना गया। मेरे मन में किसी तरह का कोई डर नहीं है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। मैँ पूरी तरह से स्वस्थ हूं।

प्रत्येक सत्र पर 100 कर्मियों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य:

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि जिले के प्रत्येक सत्रों पर कोविन पोर्टल पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों की सूची में से सौ-सौ कर्मियों की सूची तैयार की गयी थी। प्रत्येक सत्र पर 100 लोगों को टीकाकरण करने का लक्षय निर्धारित किया गया है। इस तरह से जिले में प्रथम दिन 900 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित है।

इन जगहों पर शुरू हुआ टीकाकरण:

• सदर अस्पताल, छपरा
• प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरियापुर
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गरखा
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मसरख
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनपुर
• समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा
• प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मकेर
• अमृत हॉस्पिटल, सारण (निजी)

सारण जिले में टीकाकरण के लिए कुल 9 केंद्र बनाए गए है. जिनमें प्रत्येक पर 100 फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाना था. जिनमे पहले दिन दरियापुर में 80, सोनपुर में 68, छपरा सदर अस्पताल में 50, दिघवारा में 59, मकेर में 38, एकमा में 60, गरखा में 25, मशरख में 73 और निजी अस्पताल अमृत में 60 लोगों फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया गया.

चुनाव बूथ की तर्ज पर बनाया गया टीकाकरण रूम:

डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि टीकाकरण के लिए सत्र स्थल का निर्धारण निर्वाचन बूथ के अनुसार ही किया गया है। सत्र स्थल पर 3 कक्ष उपलब्ध हैं , पहला कक्ष लाभार्थियों को टीका लेने के लिए वेटिंग एरिया, दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए एवं तीसरा कक्ष टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक लाभार्थी की निगरानी के लिए, ऑब्जर्वेशन रूम में पर्याप्त संख्या में बेड एवं कुर्सी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गयी है।

टीका लगने के बाद किया गया अवलोकन:
सीएस डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों को आब्जर्वेशन रूम में बिठाया गया। वैक्सीनेशन के बाद उसका कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा। लाभार्थी को कैसा महसूस हो रहा। चक्कर या उल्टी आदि की शिकायत तो नहीं आदि का अवलोकन करने के लिए उन्हें केंद्र के आब्जर्वेशन केंद्र पर रखा गया । उन्हें आधा घंटा देखने के बाद घर जाने दिया गया।

सभी टीकाकरण स्थलों पर एईएफआई की किट उपलब्ध:

सभी टीकाकरण स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में एनफ्लासिक्स तथा स्वास्थ्य संस्थानों पर एईएफआई किट की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। कोविड-19 के टीकाकरण के पश्चात होने वाले किसी प्रकार के एईएफआई घटना की प्रविष्टि को-विन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।

सभी केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग:

जिले के सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर एनआईसी के माध्यम से लाइव वेबकास्टिंग की गयी । जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र द्र मोदी के द्वारा संबोधित किया गया। सभी केंद्रों पर एलईडी टीवी, लैपटॉप व अन्य जरूरी उपकरणों की व्यवस्था की गयी थी।

बैनर-पोस्टर व बैलून से सजाया गया है टीकाकरण स्थल:

सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर प्रचार- प्रसार के लिए बैनर- पोस्टर का प्रदर्शन एवं साज-सज्जा सामग्रियों का समुचित प्रबंध किया गया है। टीकाकरण केंद्र पर समुचित मात्रा में हैंड सैनिटाइजर , मास्क आदि की व्यवस्था रखी गयी है। ताकि लाभार्थियों एवं कर्मियों के द्वारा हैंड सैनिटाइजर का उपयोग किया जा सके। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए साफ- सफाई का पूर्ण रूप ध्यान देते हुए पूर्व में निर्गत प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।

इन कर्मियों को लगाया गया टीका:
• आशा कार्यकर्ता
• सफाई कर्मचारी
• नर्स
• एंबुलेंस चालक
• हेल्थ मैनेजर
• चिकित्सक
• लैब टेक्निशियन
• ईएमटी
• आंगनवाड़ी सेविका सहायिका
• अन्य सभी स्वास्थ्यकर्मी

पर्यवेक्षण व सुरक्षा के लिए पदाधिकारियों की तैनाती:

प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों पर पर्यवेक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वहीं सुरक्षा दृष्टिकोण से वरीय उपसमहर्ता पदाधिकारी एवं पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

 

Chhapra:  जिले में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गयी। टीका लगवाने के लिए शहर के चिकित्सकों व कर्मचारियों में उत्सुकता देखी गई। सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में सबसे पहले सफाईकर्मी शिवनंदन बासफोड़ व उनकी पत्नी अकली देवी को टीका लगाया गया। टीका लगावाने के बाद शिवनंदन बासफोड़ ने कहा यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें जिले में पहला टीका लगवाने का मौका मिला., जिन्हें यह टीका लगवाने का अवसर मिल रहा है वह चूकें नहीं। यह दोनों पति-पत्नी सदर अस्पताल के आईसोलेशन सेंटर में सफाई का काम करते है। दोनों ने आम नागरिकों को महाअभियान में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कोरोना का स्वदेशी टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीका लगवाने के बाद वह पहले से भी बेहतर महसूस कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान पति-पत्नी ने जिस तरह आईसोलेशन सेंटर साफ-सफाई कोरोना योद्धा की भूमिका को निभाया है। अब उससे भी ज्यादा सेवा भाव टीका लगने के बाद उनके मन में जागृत हुआ है।

मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं: शिवनंदन
टीकाकरण महा अभियान के तहत टीका लगाने के लिए सबसे पहले चयनित होने वाले सफाई कर्मचारी शिवनंदन बासफोड़ के लगने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ है। उन्होंने कहा उन्हें गर्व है इस बात का कि वह कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं.

मुझे मिला सुरक्षा कवच: अकली देवी
सदर अस्पताल में सफाई का काम करने वाली अकली देवी को दूसरे नंबर पर टीका लगाया गया। उन्होने कहा उनके मन में टीकाकरण को लेकर किसी तरह का कोई डर नहीं है। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. ‘‘मुझे आज सुरक्षा कवच मिला है। अब और मजबूती के साथ अपने कर्तव्यों को निभाऊंगी। मुझे खुशी है कि सरकार ने मुझे यह मौका दिया’’।

दूसरे को भी करूंगा प्रेरित: पप्पू कुमार
सदर अस्प्ताल के एंबुलेंस चालक पप्पू कुमार को तीसरे नंबर पर टीका लगाया गया। उन्होने कहा – ‘‘टीका लगाने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी या घबड़ाहट महसूस नहीं हुई. मैं पूरी तरह से नार्मल हूं। हमारे देश के वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया है. टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। मैं टीकाकरण के लिए दूसरे लोगो को भी प्रेरित करूंगा। वैज्ञानिकों ने कोरोना से मुक्ति दिलाने संजीवनी के रूप में यह वैक्सीन तैयार की है। टीकाकरण करवाकर स्वयं व स्वजन और समाज की रक्षा करें। अफवाहों पर न जाएं, कोरोना का वायरस जानलेवा है और वैक्सीन जीवनदायनी।‘’

सुरक्षित टीका है, मैंने लगवाया:
सदर अस्पताल के स्वासथ्य प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कोरोना का टीका सुरक्षित है। उन्होंने कहा उन्होंने खुद टीका लगवाया और सहज भी महसूस रहे हैं. भ्रम व भ्रांतियों पर ध्यान न दें लोग सामने आए टीका लगवाएं यह पूर्णत: सुरक्षित है। नागरिकों को किसी भी तरह से भयभीत नहीं होना चाहिए। टीका लगने के बाद मेरा उत्साह पहले से कई गुना बढ़ गया है।