Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दरियापुर थानान्तर्गत टुकहारा चंवर में छापामारी कर 1790 लीटर अंग्रेजी शराब लदा हुआ एक ट्रक एवं एक पिकअप तथा 2 मोटरसाईकिल को जब्त कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस ने गुप्त सूचना पर दरियापुर थानान्तर्गत टुकहारा चंवर में शराब से लदे ट्रक को आपूर्ति करने के दौरान पकड़ा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा दरियापुर थानान्तर्गत ग्राम टुकहारा चंवर में छापामारी कर 1790 ली० अंग्रेजी शराब लदा एक डी० सी० एम० ट्रक, एक पिकअप एवं 2 मोटरसाईकिल तथा 5 मोबाईल जब्त कर 4 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम एवं पता :
1. विकास कुमार , पे० – सुनिल कुमार राय , सा० – साहपुर दियारा नया टोला , थाना – पहलेजा ओ० पी०।
2. दीपु कुमार , पे० विरेन्द्र राम , सा०- पहलेजा पूर्वी टोला , सभी थाना – सोनपुर।
3. रंजीत कुमार , पे० – स्व ० रामनाथ राय , सा० पहलेजा पूर्वी टोला , सभी थाना – सोनपुर।
4. रजनीश कुमार , पे० – शिवनाथ राम , सा०- पहलेजा पूर्वी टोला , सभी थाना – सोनपुर।


सारण पुलिस ने 48 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध एवं वारंट, कुर्की निष्पादन की दिशा में योजनाबद्ध अभियान चलाकर विगत दिवस को विभिन्न थानों से कुल 48 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: लूट, डकैती के आधा दर्जन से अधिक कांडो में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट गिरफ्तार

कुल गिरफ्तार अभियुक्तों में हत्या के मामले में एक, डकैती के मामले में एक, बलात्कार के मामले में एक एवं हत्या के प्रयास के मामलें में 3  आरोपी शामिल हैं।

मुख्य गिरफ्तारियों में डोरीगंज थाना में 1. मंजु देवी पति सुनील साह को हत्या, मढ़ौरा थाना में 2. धर्मेन्द्र नट, पिता स्व0 योगेन्द्र नट को डकैती, रसूलपूर थाना में 3. दीपक चौबे, पिता धूपनाथ चौबे को बलात्कार, एकमा थाना में 4.़ अछयवट प्रसाद रस्तोगी, पिता स्व0 केदार प्रसाद रस्तोगी, नगरा ओपी में 5. हरेन्द्र साह, पिता दिनानाथ साह, अकिलपुर थाना में अनिल राय, पिता बहारन राय को हत्या के प्रयास के कांड में गिरफ्तार किया गया। कुल गिरफ्तार अभियुक्त में से 28 मद्यनिषेध के कांड का अभियुक्त है।

पुलिस के द्वारा शराब के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत एंटी लीकर टॉस्क फोर्स द्वारा जिलान्तर्गत संयुक्त सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के उपरांत देशी शराब 285 लीटर, विदेशी शराब 12.42 लीटर, 03 मोटरसाईकिल जप्त किया गया। इस सुनियोजित अभियान के तहत मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 13 कांड दर्ज एवं पीने वाले के विरूद्ध 07 सनहा दर्ज किये गए है। साथ ही 12 शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 1900 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया है।

साथ ही परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 61500 रू0 जुर्माना के रूप में वसूल किया गया है. विगत दिवस पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जिला अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर कुल 07 वारंट का निष्पादन किया गया.

एसएसबी सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन अदालत 5 मई को

छपरा: सशस्त्र सीमा बल के सेवा निवृत कार्मिकों की पेंशन अदालत का आयोजन आगामी 5 मई को किया जाएगा. जिसमें सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन संबंधित शिकायतों का निपटारा किया जाएगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए कमांडेंट मनीष कुमार ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल के सेवानिवृत्त कार्मिकों को पेंशन संबंधित शिकायतों का निपटारा करने के लिए पेंशन अदालत का आयोजन सशस्त्र सीमा बल के सभी इकाइयों के द्वारा 5 मई को किया जा रहा है.

इस संबंध में अगर किसी सेवानिवृत्त कर्मी को पेंशन से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होती है, तो वह सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना 40 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के किसी भी इकाई में सम्मिलित होकर आवेदन दे सकते हैं.

साथ ही साथ ऐसे सेवानिवृत्त कर्मी जिन्हें पेंशन संबंधित किसी प्रकार की समस्या है वह आवेदन के साथ संबंधित दस्तावेज की दो प्रति जिसमें पेंशन पेमेंट ऑर्डर, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जिसमें पेमेंट का भुगतान होता है, सहित अन्य दस्तावेज ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं. यह आवेदन और दस्तावेज 40वी वाहिनी एसएसबी के ईमेल एड्रेस पर भेजी जाएगी.

बिना टिकट यात्रा करने वाले 308 यात्रियों से वसूले गए 1लाख 56 हजार 470 रूपये

Chhapra: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक(फ्रेट) जंगबहादुर राम के नेतृत्व मे छपरा- सीवान -गोरखपुर स्टेशन खण्ड को आधार बनाकर कर टिकट जाँच अभियान चलाया गया. इस दौरान टिकट जाँच टीम के सदस्यों द्वारा वैशाली एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, मौर्याएक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस, गोरखपुर -अहमदाबाद एक्सप्रेस, मुजफरपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में सघन टिकट जाँच अभियान चलाया गया.

इस टिकट जांच अभियान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक(फ्रेट) के साथ वाणिज्य निरीक्षक 09 टिकट निरीक्षकों एवं एक दर्जन रेलवे सुरक्षा बल टीम के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले 308 यात्रियों को पकड़ा गया. जिनसे जुर्माने के रूप में रु 156470 (एक लाख छप्पन हजार चार सौ सत्तर रूपये) रेल राजस्व प्राप्त हुआ. टिकट जाँच अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी.

वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें, मास्क लगायें, कोरोना नियमों का पालन करें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें.

अवैध बालू के कारोबार पर ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नज़र : डीएम

Chhapra: समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सघन छापामारी लगातार करते रहने का सख्त निर्देश जिलाधिकारी राजेश मीणा ने दिया.

जिलाधिकारी ने अंचलवार जप्त अवैध बालू वाले ट्रकों के पार्किग हेतु स्थलों को चिन्हित कर पहुँच पथ की मरम्मति करवाने का निर्देश भी दिया गया.

जिलाधिकारी श्री मीना ने बताया गया कि अवैध बालू के कारोबार पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. रात्रि में अवैध कारोबार पर रोक हेेतु इंफ्रारेड तकनीक के माध्यम से नजर रखी जा रही है. बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त कारोबारियों से किसी भी तरह के साॅठगाठ को काफी गम्भीरता से लेने की चेतावनी भी दी गयी.

बालू के अवैध कारोबार को रोकने हेतु लगातार राज्य स्तरीय समीक्षा में जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जा रही है. इसलिए इसमें शिथिलता बरतने एवं गड़बड़ी करने वाले पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों पर त्वरित कड़ी अनुशसनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

बैठक में कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डी.सी.एल.आर. जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सदर, खनन निरीक्षक, एम.वी.आई. एवं वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा एवं सोनपुर, डी.सी.एल.आर सोनपुर एवं मढ़ौरा, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारीगण उपस्थित थे.

Chhapra: लूट, डकैती, चोरी के आधा दर्जन से अधिक कांडो में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.  उसे चोरी की मोटरसाईकिल एवं 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट मोटरसाईकिल से देशी शराब लेकर दयालपुर चौक के तरफ आ रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मढ़ौरा थानान्तर्गत दयालपुर चौक के पास सघन वाहन चेकिंग लगाया गया. इसी क्रम में छपरा की तरफ आ रहे एक मोटरसाईकिल सवार द्वारा भागने का प्रयास किया गया. जिसे वाहन चेकिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों द्वारा पीछा कर पकड़ा गया. पकड़े गये मोटरसाईकिल सवार की पहचान कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट, पे० चौकीलाल नट उर्फ भोला नट , सा० ओल्हनपुर , थाना- मढ़ौरा, जिला – सारण के रूप में करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई तथा उसके पास से चोरी की एक मोटरसाईकिल तथा 20 लीटर देशी शराब बरामद किया गया.

इस संबंध में मढौरा थाना कांड संख्या – 254 / 22 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट आधा दर्जन से अधिक लूट, चोरी, डकैती के मामलों में वांछित थे तथा इनके द्वारा सारण जिलान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में निरन्तर विभिन्न प्रकार के अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. गिरफ्तार अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट द्वारा पुछताछ में विभिन्न घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. गिरफ्तार अपराधकर्मी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी.

आरा: बिहार में एक और हर्ष फायरिंग की घटना सामने आयी है. आरा में एक तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में चार लोग घायल हो गये. घायल होनेवालों में दूल्हा भी शामिल है. आरा के टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ले में मंगलवार की देर रात एक तिलक समारोह में नाच के दौरान कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग की. इस घटना में एक गोली दूल्हा को जा लगी. दूल्हे को गोली लगने के साथ ही उसके भांजा समेत तीन लोग और गोली लगने से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में लाया गया. वहां सभी का इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार घायलों में टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ला निवासी गौरी शंकर यादव का 18 वर्षीय पुत्र रवि शंकर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी ध्रुव यादव का 18 वर्षीय पुत्र और दूल्हे का रिश्तेदार लल्लू कुमार एवं कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी सरोज यादव का 12 वर्षीय पुत्र व दूल्हे का भांजा करण कुमार शामिल है. इसमें दूल्हा गौरी शंकर को दाहिने हाथ में गोली लगी है. जख्मी दूल्हे के रिश्तेदार लल्लू कुमार को बाएं हाथ में गोली लगी है. उसके बाएं पंजरे में भी गोली लगी है. वहीं दूल्हे के भांजे करण कुमार को सिर में कई जगहों पर छर्रा लगा है.

प्रशिक्षण सह नियोजन कैंप का होगा आयोजन

Chhapra: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रशिक्षण सह नियोजन कैंप का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी सहायक निदेशक नियोजन सह उपनिदेशक नियोजन श्याम प्रकाश शुक्ल ने दी.

उन्होंने बताया कि 11 बजे से 3 बजे तक नियोजन सहायता कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

इसमें आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इंक्लूसिव ग्रोथ, पटना के द्वारा इलेक्ट्रिक रिपेयर, एसी एंड रेफ्रिजरेशन रिपेयर, सेलिंग, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस के सेक्टर में प्रशिक्षण- सह -नियोजन कार्यक्रम के लिए 18 से 30 वर्ष के युवाओं का चयन किया जाएगा.

चयनित अभ्यर्थियों का 54 दिनों के प्रशिक्षण के उपरांत विभिन्न प्रतिष्ठानों में प्लेसमेंट कराया जाएगा.

-पटना में आयोजित राज्य स्तरीय वुशू चैंपियनशिप में सारण को ओवऑल मिला तीसरा स्थान
-उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने मेडल और ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
– पटना में 24 से 26 सितंबर तक हुआ आयोजन


छपरा। सारण जिला वुशू संघ के खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड,8 सिल्वर, व 5 ब्रांज मेडल के साथ स्टेट वुशू चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहा। पटना के स्कॉलर अबोर्ड स्कूल में आयोजित 11वीं बिहार राज्य वूशु प्रतियोगिता में सारण की टीम ने स्वर्णिम सफलता हासिल किया है। समापन समारोह में उप मुख्यमंत्री रेनू देवी, बिहार वूशु संघ के सी ई ओ दिनेश कुमार मिश्रा, प्रेसिडेंट डॉ अमूल्य कुमार सिंह, पटना वूशु संघ के सूरज कुमार एवम अनूप कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों को मेडल, सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में सारण के रूद्र कुमार,रिशु राज गुप्ता,कुणाल कुमार, रौशन कुमार,मनीषा कुमारी , आकांक्षा कुमारी ने अपने प्रतिद्वंदी को मात देते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। वंही पुष्कर चौबे, ऋषिकेश चौबे, अंश त्रिपाठी, मुस्कान परवीन को सिल्वर मेडल मिला। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में हिमांशु दुबे, अनुज कुमार, विवेक कुमार, आर्यन सुमन ने अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल, रितिक रौशन, गोलू कुमार ने सिल्वर मेडल तथा अभिषेक कुमार ने ब्रांज मेडल हासिल किया। सीनियर वर्ग में आशुतोष कुमार सिंह, सौरभ कुमार गोल्ड मेडल, अपराजिता सिंह, तान्या कुमारी सिल्वर मेडल तथा कुमार रणवीर सिंह, रवि रंजन कुमार, निहाल कुमार, ईशा जयसवाल ब्रांज मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के रूप में सारण जिला वूशु संघ के सचिव विनय पंडित का चयन किया गया था। बताते चलें की विनय पंडित व वरूण सिन्हा के नेतृत्व में खेलने गई सारण की वुशू टीम ने पहली बार सर्वाधिक 12 गोल्ड मेडल अपने नाम करने का रिकार्ड बनाया है। उधर टीम के स्वर्णिम सफलता पर सारण जिला वूशु संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए नेशनल प्रतियोगिता में बेहतर प्रर्दशन की शुभकामना दी है। वंही सारण जिला वूशु संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, श्याम कुमार, सतीश पांडेय सौरभ राज कोच धीरज कांत अनिल कार्की व अन्य सदस्यों ने भी प्रतिभागी खिलाड़ियों की उनकी सफलता के लिए बधाई दी है। मालूम हो कि आगामी 20 से 25 अक्टूबर को पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में होने वाली 20वी राष्ट्रीय जुनियर वूशु प्रतियोगिता में आयोजित होने वाली है। जिसमे जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतेने वाले खिलाड़ी प्रतियोगिता मे बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Chhapra: जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष से वीडियो काॅफेंसिंग कर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निदेष दिया गया कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की कोविड जाँच करायी जाय एवं महाराष्ट्र से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाय.

वैसे लोग जो होम आईसोलेषन में रह रहे हैं उनपर भी नजर रखी जाय ताकि वे अन्य लोगों में घुल-मील नही पायें. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाय. जहाॅ से भी कोविड पाॅजेटिव मिल रहे हैं वहाॅ आस-पास के 20-25 घरों के सभी लोगों का भी कोविड जाँच करा लिया जाय. अगर कहीं से सूचना मिलती है कि एक व्यक्ति बाहर से आकर घर में छिपकर रह रहा है तो इस पर शीघ्र एक्षन लिया जाय और उस व्यक्ति एवं उसके परिवार के सभी सदस्यों की जाँच करायी जाय। जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर क्वाॅरंटीन केन्द्र बनाने का निदेष भी दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिला में कोरोना के अधिकतर मामले शहरी क्षेत्रों खासकर छपरा और सोनपुर में मिला है. यहाॅं पर टीकाकरण में तेजी लायी जाय और टीकाकरण के स्थलों को बढ़ाया जाय। इस पर सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्रों में आज से 17 नये टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 14 छपरा शहर में, 02 सोनपुर एवं 01 रिविलगंज शहरी क्षेत्र मंे बनाये गये हैं जहाॅ प्रतिदिन 4900 लोगों को टीका दिया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछली बार जहाॅ हाॅटस्पाॅट चिन्हित किया गया था (जहाॅ कोरोना पाॅजेटिव ज्यादे संख्या में मिले थे) वहाॅ भी टीकाकरण कराने की प्राथमिकता दी जाय.

सभी अंचल अधिकारियों को निदेष दिया गया कि कोरोना से हुयी मृत्यु से संबंधित अभिलेख शीघ्र जिला आपदा प्रबंधन शाखा को उपलब्ध करा दिया जाय.

बाढ़ प्रभावित सभी अंचलों में आनुग्रहिक राषि का वितरण जो अभी तक लंबित है उसका वितरण शीघ्र करा देने एवं गलत रूप से आनुग्रहिक राषि प्राप्त करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा कर कार्रवाई करते हुए राषि की वसूली का निदेष दिया गया.

विडियोकाॅन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिला के तीनों अनुमंडल में वृ़़द्धाश्रम बनाया जाना है, जिसके लिए दो से तीन एकड़ जमीन की उपलब्धता होनी चाहिए। इस तरह का जमीन चिन्हित करने के लिए अंचल अधिकारियों को निदेष दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जून माह तक सभी पंचायतों के लिए राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव एवं अमीन मिल जाएँगे जो पंचायत सरकार भवन से कार्य करेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेष दिया गया कि वैसे पंचायत सरकार भवन जहाॅ निर्माण कार्य चल रहा है उसे शीघ्र पूर्ण करा लिया जाय एवं जहाॅ पंचायत सरकार भवन नही है उसके लिए 65 डेसीमल जमीन पंचायत के गाँव में हीं चिन्हित कर प्रस्ताव दिया जाय ताकि वहाॅ भी पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा सके.

जिलाधिकारी के द्वारा आसन्न पंचायत चुनाव को देखते हुए गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रत्येक मतदान केन्द्र संबंधी संचार व्यवस्था बनाकर तुरंत अपलोड करने का निदेष दिया गया. जिलाधिकारी के कहा कम्यूनिकेषन प्लान में सभी जरूरी सूचनाएँ होनी चाहिए.

वीडियोकाॅन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन, उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच, निदेषक डीआरडीए, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सदर एसडीओ, सदर डीसीएलआर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज सोनारपट्टी में एक पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस को पति ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर उसने पत्नी की हत्या की है. उसने कहा कि उसने खुद ही गला दबाकर पत्नी की हत्या की है.

इसे भी पढेहोटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 12 लड़कियां और 11 लड़के अरेस्ट

पुलिस को बयान देते हुए पति ने हत्या के पीछे भूमि विवाद का हवाला दे रहा है. वही स्थानीय लोगों की माने तो पति मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. मृतिका का नाम सोनी कुमारी है. वही पति का नाम अनिल कुमार बताया जाता है.

इस घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के पति से घटना के संबंध में पूछताछ की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पति को हिरासत में लेकर और परिवार वालों से पूछताछ हो रही है.

Muzaffarpur: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के संस्थापक अध्यक्ष लियो अली अहमद को मुज़्ज़फ़्फ़रपुर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट अवार्ड सेरिमनी 2019 – 20 के बेस्ट प्रेजिडेंट अवार्ड के लिए चुना गया.  जो सम्पूर्ण बिहार के क्लब में से एक था.

यह अवार्ड उन्हें अपने कार्यकाल मे बेहतरीन कार्यों जैसे संडे साइकिलिंग जो स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, हंगर प्रोजेक्ट, ब्लड डोनेशन, रंगोली प्रतियोगिता, बाढ़ पीड़ितों के बीच खाना तथा कपड़ा वितरण हुआ था साथ में सबसे बड़ी त्रासदी कोरोना काल में गली मोहल्ले में सेनिटाइज़िंग तथा मास्क का वितरण किया गया था .