Chhapra: छ्परा जंक्शन पर 100 फीट तिरंगे को लगाने की तैयारी शुरू हो गयी है. इस तिरंगे को छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में फहराया जाएगा. इसके लिए फाउंडेशन का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है.  तिरंगे को फहराने के लिए 10 फीट नीव खोदकर पिल्लर तैयार किया जा रहा है. यह कार्य पूरा होने के बाद यहां देश की आन बान और शान, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा.

आपको बता दें कि इस स्थान पर पहले फव्वारा हुआ करता था. लेकिन बाद में सीमेंट से ढक दिया गया था. अब उसी स्थान को खोद कर तिरंगे के लिए पिल्लर तैयार किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को छपरा जंक्शन परिसर में 100 फीट का राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा. जो दूर से ही लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगा.

गौरतलब है कि रेलवे द्वारा सभी क्लास ए स्टेशनों पर 100 फीट का राष्ट्रध्वज फहराया जा रहा है. इसी क्रम में बिहार में भी कई स्टेशनों पर अब तक राष्ट्रध्वज फहराया जा चुका है.

Chhapra: पूर्व मध्य रेलवे के भगवानपुर-गोरौल स्टेशनों के मध्य 10 जनवरी को दिन के 11.50 बजे से शाम के 6 बजकर 20 मिनट तक ट्रैफिक एवं पावर ब्लाक लिए जाने के की वजह से गाड़ियों को रि-शिड्यूल व नियंत्रित करके चलाया जायेगा.

इसके तहत 10 जनवरी को रि-शिड्यूल ही गाड़ियों की सूची: 

15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 10 जनवरी को 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी. वहीं 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस 210 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.

इसके अलावें 10 जनवरी के दिन कुछ गाड़ियों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा. जो इस प्रकार हैं:

14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 245 मिनट मार्ग में नियंत्रित कर चलाई जायेगी. 12554 नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस 255 मिनट मार्ग में नियंत्रित कर चलाई जायेगी. साथ ही 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस 230 मिनट मार्ग में नियंत्रित कर चलाई जायेगी और 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 75 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

2 दिसम्बर के दिन छपरा से हाजीपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को रेलवे ने शिड्यूल किया है. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खण्ड पर घोसवार एवं गोरौल स्टेशनों पर 02 दिसम्बर पावर एवं टैफिक ब्लाक लिये जाने के फलस्वरूप ट्रेनों को रि-शिड्यूल एवं रेगुलेट कर चलाया जायेगा

रि-शिड्यूलिंग-
इसके तहत मौर्या एक्सप्रेस गोरखपुर से 5 घण्टे 30 मिनट की देरी से खुलेगी. इसके अलावें छपरा से टाटा जाने वाली छपरा टाटा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घण्टे 50 मिनट की देरी से खुलेगी. वहीं गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस 150 मिनट लेट से चलेगी.

वहीं छपरा से बलिया की ओर जाने वाली ट्रेनें भी 1 से 6 घण्टे लेट से खुलेगी. इसके तहत 2 दिसम्बर को जयनगर अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घण्टे देरी से जाएगी. वहीं दरभंगा से प्रस्थान करने वाली पवन एक्सप्रेस 2 घण्टे लेट से प्रस्थान करेगी.

ट्रैफिक ब्लॉक को लेकर नयी दिल्ली से 1 दिसम्बर को वैशाली एक्सप्रेस को 4 घण्टे 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. साथ ही नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को 4 घण्टे 10 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी. वहीं 1 दिसम्बर को डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस को 1 घण्टे नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

Chhapra: वाराणसी मंडल के क्लास ‘ए’ स्टेशन छपरा जंक्शन परिसर में गंदगी फ़ैलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत प्लेटफार्म व जंक्शन के आप पास गंदगी फैला रहे यात्रियों से जुर्माना वसूला जा रहा है.

छपरा जंक्शन के RPF इंस्पेक्टर शहनवाज हुसैन ने बताया कि पिछले एक महीने में 272 लोगों को जंक्शन पर गंदगी फैलाते हुए पकड़ा है. जिसके बाद इन लोगों से जुर्माने के रूप में कुल 46हजार 275 रूपए वसूले गये हैं. उन्होंने बताया कि गुटखा और पान खाकर इधर उधर थूकने वालों पर भी कार्यवाई की जा रही है.

अभियान के बाद बदला है जंक्शन परिसर का स्वरुप 

RPF द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से छपरा जंक्शन पर गंदगी फैलाना यात्रियों को भारी अपर रहा है. इस वजह से जंक्शन परिसर की सूरत भी थोड़ी बदली-बदली नज़र आ रही है. पहले के मुकाबले प्लेटफार्म पर गंदगी भी कम है. इसके अलावें यात्री भी गंदगी न फैलाने को लेकर जागरूक हो रहे हैं. जंक्शन पर साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावें सफाई कर्मियों द्वारा रेलवे ट्रैक्स को भी साफ़ रखने की कोशिश की जा रही है.

watch video here:

छपरा/नई दिल्ली: पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों में से एक छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधाओं को बढाने के लिए स्थानीय विधायक डॉ सी० एन० गुप्ता ने नई दिल्ली में रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मिले.

डॉ गुप्ता ने रेलमंत्रीसे छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधा बढ़ाने के साथ साथ स्वचालित सीढ़ी को शीघ्र शुरू कराने की मांग की. इस के साथ ही उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया व छपरा जंक्शन जाने वाले सड़क की जर्जर हालत की ओर रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. डॉ गुप्ता ने रेलमंत्री ने छपरा के लोगो को इस समस्या से शीघ्र निजात दिलाने की मांग की.

वही दूसरी ओर विधायक डॉ गुप्ता ने छपरा के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए भी केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव से मुलाकात की व अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा.

 

छपरा: ट्रेनों के माध्यम से तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. तस्करों ने इसके लिए हाई प्रोफाइल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को चुना है. छपरा जंक्शन पर जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए 40 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है. वही इस मामले में 3 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

छपरा जंक्शन के जीआरपी थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष ए. के. मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि 12435 डिब्रूगढ-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से तस्कर तस्करी कर गांजा लेकर जा रहे है. जिसके बाद ट्रेन के A4 बोगी की तलाशी ली गयी. जिसमे ट्राली बैग के अन्दर अलग अलग बंडलों में रखे 40 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है. 

यहाँ देखे वीडियो:

टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे तस्कर
जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने ट्रेन में सीट बुक करा रखा था. तस्कर ट्रेन के A4 बोगी में सफ़र कर रहे थे. पकड़े गए सभी तस्कर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के रहने वाले है.

बरामद गांजे की लगभग 10 लाख है कीमत
बरामद गांजे की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है.

छपरा: छपरा जंक्शन के नंबर एक नंबर प्लेटफार्म को लगभग 50 दिनों बाद एक बार फिर से ट्रेनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया गया है.

वाराणसी मंडल के “ए” श्रेणी में शुमार छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक को रेलवे यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वाशेबुल एप्रन के निर्माण कार्य के वजह से इस प्लेटफार्म को ट्रेनों की आवाजाही के लिए 50 दिनों के लिए बंद करना पड़ा था.

शनिवार को नंबर एक प्लेटफार्म से आम्रपाली एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस और पुणे-दरभंगा, बरौनी ग्वालियर समेत कई ट्रेनों का आगमन और प्रस्थान हुआ.

निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नंबर एक प्लेटफार्म की रौनक भी बढ़ गयी है और ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने के बाद से यहाँ यात्रियों की भीड़ भी बढ़ गयी है.

स्टालों पर पड़ा था बुरा असर:

प्लेटफार्म के बंद होने से यहाँ लगने वाले बुक स्टाल, व खाने पीने की चीजों को बेचने वालों के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा था. इसके चालू होने के बाद इनके चेहरे पर भी खुसी देखी जा रही है.

होली के बाद इस प्लेटफार्म पर ग्रेनाइट लगाने का भी कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

छपरा(कबीर अहमद):  शहर में नवनिर्मित रेल ओवरब्रिज इन दिनों युवाओं के सेल्फी लेने का केंद्र बन गया है. शहर के इस पहले रेल ओवर ब्रिज के बनने की प्रतीक्षा कर रहे लोग अब इसपर घूमने से अपने को रोक नहीं पा रहे है. फिलहाल, इस ओवरब्रिज को आधिकारिक रूप से चालू नहीं किया गया है फिर भी लोगों ने बाइक, साईकिल और पैदल इस पर घूमना शुरू कर दिया है.

जब छपरा टुडे की टीम ने इस ओवरब्रिज जायज़ा लिया तो एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला. क्या बच्चे, क्या बूढ़े और नौजवान सभी के चेहरे की मुस्कान ही सब बयां कर रही थी. कोई सेल्फी लेता दिख रहा था तो कोई ब्रिज पर चल रही ठंडी हवा का लुत्फ ले रहा था. लोगों का कहना था कि पुल बन जाने से जाम की समस्या का काफी हद तक राहत मिलेगी. इसके साथ ही रेलवे क्रासिंग पर घंटों जाम में फंसे रहने वालों के लिए यह बेहतर विकल्प साबित होगा. जब हमने बच्चों से बात की तो उन्होंने कहा कि रेलवे क्रासिंग पार कर स्कूल जाने में बहुत परेशानी होती थी जो अब ओवरब्रिज के बन जाने से समाप्त हो गयी है.

इसे भी पढ़े: शहर का पहला रेल ओवरब्रिज बनकर तैयार, उद्घाटन का इंतज़ार

वीडियो में देखे क्या कहा लोगों ने

आपको बता दें कि शहर के पहले रेल ओवरब्रिज को बनाने में लगभग 3 सालों का वक्त लगा है. इसके निर्माण से लोगों को रेलवे क्रासिंग पर घंटों जाम में फसने से छुटकारा मिलेगा. हालांकि इस ओवरब्रिज का फिलहाल विधिवत उद्घाटन नहीं हुआ है.

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव कुमार मिश्रा के छपरा पहुँचते ही रेलवे अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक अलर्ट दिखे. अपने निरीक्षण यात्रा के दौरान महाप्रबंधक ने लगभग 20 मिनट तक छपरा जंक्शन का मुआयना किया.

महाप्रबंधक के आगमन की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन द्वारा छपरा जंक्शन को दुल्हन की तरह सजा दिया गया था. ‘कल तक’ गन्दगी और अव्यवस्था का शिकार छपरा जंक्शन आज पूरी तरह चकाचक दिख रहा था. साफ़-सफाई, स्प्रे-परफ्यूम, पॉलिश, रंगाई-पुताई में कहीं कोई कमी नहीं रखी गई थी.

SONY DSC

विशेष निरीक्षण ट्रेन से पहुंचे GM

करीब 7 बजे शाम को विशेष निरीक्षण ट्रेन से छपरा जंक्शन पर उतरते ही महाप्रबंधक ने सबसे पहले पे एंड यूज़ ट्वायलेट की जाँच की. उसके बाद स्टेशन के बाहरी परिसर में लगे फव्वारे और फ़ूड प्लाजा का निरीक्षण करने के उपरान्त उन्होंने लगभग 10 मिनट तक रेलवे अधिकारीयों के साथ बात की. इस दौरान छपरा रेलवे की पूरी टीम उनके साथ-साथ चलती रही.SONY DSC

अत्याधुनिक सुविधायुक्त होगा जंक्शन

इस अवसर पर प्रेस के साथ बात-चीत के दौरान महाप्रबंधक ने छपरा जंक्शन को अत्याधुनिक सुविधायुक्त जंक्शन बनाने की बात कही.

उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए आने वाले 2-3 महीनों में प्लेटफॉर्म पर वाटर वेंडिंग मशीन, ऑटोमेटिक टिकट मशीन और एस्कलेटर लगा दिया जाएगा.

महाप्रबंधक के आगमन से छपरा जंक्शन के अच्छे दिन आने की उम्मीद जगी है. आम यात्री ये कहते सुने गए की अगर ऐसे ही समय-समय पर GM साहब आते रहे तो कम-से-कम स्टेशन तो व्यवस्थित नजर आएगा.

SONY DSC