छपरा से हाजीपुर व बलिया की ओर जाने वाली दर्जनों ट्रेनों को किया गया  रि-शिड्यूलिंग

छपरा से हाजीपुर व बलिया की ओर जाने वाली दर्जनों ट्रेनों को किया गया  रि-शिड्यूलिंग

2 दिसम्बर के दिन छपरा से हाजीपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को रेलवे ने शिड्यूल किया है. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खण्ड पर घोसवार एवं गोरौल स्टेशनों पर 02 दिसम्बर पावर एवं टैफिक ब्लाक लिये जाने के फलस्वरूप ट्रेनों को रि-शिड्यूल एवं रेगुलेट कर चलाया जायेगा

रि-शिड्यूलिंग-
इसके तहत मौर्या एक्सप्रेस गोरखपुर से 5 घण्टे 30 मिनट की देरी से खुलेगी. इसके अलावें छपरा से टाटा जाने वाली छपरा टाटा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घण्टे 50 मिनट की देरी से खुलेगी. वहीं गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस 150 मिनट लेट से चलेगी.

वहीं छपरा से बलिया की ओर जाने वाली ट्रेनें भी 1 से 6 घण्टे लेट से खुलेगी. इसके तहत 2 दिसम्बर को जयनगर अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घण्टे देरी से जाएगी. वहीं दरभंगा से प्रस्थान करने वाली पवन एक्सप्रेस 2 घण्टे लेट से प्रस्थान करेगी.

ट्रैफिक ब्लॉक को लेकर नयी दिल्ली से 1 दिसम्बर को वैशाली एक्सप्रेस को 4 घण्टे 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. साथ ही नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को 4 घण्टे 10 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी. वहीं 1 दिसम्बर को डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस को 1 घण्टे नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें