छपरा: बिहार एथेलेटिक्स संघ की सामान्य परिषद् की बैठक रविवार को प्रथम बार छपरा में हुई आयोजित हुई. बैठक में राज्य स्तरीय पदाधिकारियों का हुआ चुनाव. विधान परिषद् के पूर्व उप सभापति सलीम परवेज़ को बिहार एथेलेटिक्स संघ का अध्यक्ष चुना गया. 

परिषद् की बैठक में उपाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव का भी चयन किया गया. कुमार सिद्धार्थ, राम बालक यादव, संदीप कुमार, सिंह और शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वही अरुण कुमार और मुकेश कुमार सिंह को सचिव. जबकि अतुल कुमार, गजेन्द्र कुमार सिंह, पंकज कुमार ज्योति, राजीव कुमार और विनय कुमार को सह-सचिव बनाया गया है.

छपरा/गरखा: गरखा के झौआ बसंत और रामगढ़वा गाँव में पिछले दिनों हुए अग्निकांड के पीड़ितों को श्री रामकृष्ण अद्भुतानंद आश्रम, छपरा की ओर से वस्त्र का वितरण किया गया.

आश्रम की ओर से सचिव अतिदेवानंद जी महाराज के नेतृत्व में झौआ बसंत और रामगढ़वा गाँव के अग्निपीड़ितों के बीच वस्त्र आदि का वितरण किया गया. 

वस्त्र वितरण करते आश्रम के लोग
वस्त्र वितरण करते आश्रम के लोग

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज की सेवा से बेहतर कोई सेवा नहीं है. आश्रम के द्वारा समय समय पर जरुरतमंदों के लिए सामग्री का वितरण किया जाता है.

इस अवसर पर अधिवक्ता अशोक कुमार, शशि प्रभा, उषा श्रीवास्तव, चंद्र देवी, पुष्पा देवी आदि उपस्थित थी.

छपरा: सारणवासियों के लिए गर्व की बात है कि जिले के जिलाधिकारी दीपक आनंद को पथ निर्माण विभाग की परियोजनाओं को मूर्त रूप देने में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया है. पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया.

बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के सातवें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण के डीएम दीपक आनंद को पथ निर्माण विभाग की परियोजनाओं को मूर्त रूप देने और उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया. पटना में आयोजित इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, पथ निर्माण विभाग के परामर्शी सुधीर कुमार एवं पथ निर्माण विभाग के     सचिव पंकज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

  

पुरस्कार मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि इसका श्रेय सारणवासियों को जाता है क्योंकि उनके सहयोग के बिना यह मुकाम पाना मुश्किल था.

डीपीआरओ बीरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि डीएम दीपक आनंद ने न केवल सारण जिले में पथ निर्माण विभाग की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में सफलता अर्जित की है बल्कि वर्षो से लंबित दीघा-पहलेजा रेल-सह-सड़क पुल को चालू कराने का मार्ग प्रशस्त किया.

बताते चलें कि डीएम दीपक आनंद के नेतृत्व में ही वर्षो से भरपुरा में अतिक्रमित 200 मकानों को शांतिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक अतिक्रमण मुक्त कराया गया था जिसके कारण दीघा रेल-सह-सड़क पुल चालू होने का मार्ग प्रशस्त हुआ.

पहले भी कई बार हो चुके है सम्मानित 

सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद अपने प्रशासनिक कौशल के बदौलत इससे पहले सारण जिले में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए भी केंद्र सरकार द्वारा दिसम्बर 2015 में राष्ट्रीय स्तर के  पुरस्कार से सम्मानित किये गए थे. 

छपरा(कबीर अहमद): पूरी ज़िंदगी की कमाई एक पल में खो देने का दर्द, खोने वाले से बेहतर और कौन समझ सकता है. दुनिया दो पल के लिए तो सांत्वना दे सकती है लेकिन वो दर्द को न तो कम कर सकती है ना ही महसूस कर सकती है.

सुबह में आँख खुली नही की शाम में घर में चूल्हा कैसे जलेगा इसकी चिंता सताने लगती थी. ऐसे ही कई परिवार जिसके पास अपनी ज़मीन नही किराया पर ठिकाना और वो भी एक पल में सब ख़ाक हो गया. वो प्यारी सी कुटिया जो महल से कम नहीं थी. अब वो भी नही रही.

जिले में इन दिनों तेज पछुआ हवा के कारण अगलगी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. लोग आग के लगने से एक पल में अपने जीवन भर की कमाई को खो दे रहे है.

रविवार की दोपहर शहर के भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के मिर्चईया टोला मुहल्ले में एक परिवार की ज़िन्दगी भर की कमाई पल में आगलगी से ख़ाक हो गयी. किराये की ज़मीन पर ज़िन्दगी भर की कमाई और पाई-पाई जोड़कर मोहम्मद अली ने अपना आशियाना बनाया था. वह एक पल में सब ख़ाक हो गया. मोहम्मद अली की पत्नी ने बार बार कह रही थी कि मेरे के पास अब कुछ नही बचा. जो पैसे थे घर में वो भी जल गए. सर के ऊपर जो छत संजोया था वो भी अब नही रहा. 20160424060133

वही दूसरी ओर गड़खा थाना क्षेत्र के तीन स्थानों पर हुई आगलगी की घटना में तीन लोगों की मौत आग के चपेट में आने से हो गयी. यह केवल एक दिन की बात नहीं पिछले एक महीने के अंदर लगभग सैकड़ों घर आग की चपेट में आये है और लोग बेघर हुए है.   

यह हाल किसी एक परिवार का नहीं बल्कि जिले के कई परिवार इस विभीषिका से जूझ रहे है. जिले में लगातार हो रही आगलगी की घटनाओं से कितनों के आशियाने उजड़ गए और कितनो ने अपनों को खो दिया. कुदरत के इस कहर से कई लोग खुले आसमान के नीचे रात बिताने को विवश हुए है. मुआवजे के नाम पर जो भी सरकारी सहायता मिल रही है. वह महज एक औपचारिकता मात्र है. जीवन भर संजोया एक पल में गवां बैठे लोगों को अब समझ नहीं आ रहा की जिंदगी की गाड़ी को पटरी पर फिर से कैसे लाया जाए.

{फोटो: अमन कुमार, छपरा टुडे} 

छपरा: पानी बचाने के जागरूकता को लेकर रविवार को रोटरी और रोट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में साईकिल वाक का आयोजन किया गया. रोटरी सारण के सचिव डॉ. मदन प्रसाद ने साईकिल वाक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

साईकिल वाक में पानी को बचाने से संबंधित श्लोगन, जल ही जीवन है, जल है तो कल है, जल बचाए जीवन बचाए, जल तो है सोना इसे कभी भी नहीं खोना, जल जीवन का अनमोल रतन बचाने का करो जतन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की पहल की गयी

साईकिल वाक का नेतृत्व रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. यह वाक राजेन्द्र स्टेडियम से प्रारंभ होकर मलखाना चौक, हॉस्पिटल चौक, कटरा, धर्मनाथ मंदिर, दौलतगंज, बुट्टी मोड़, टक्कर मोड़, गुदरीबाजार, काशी बाजार, भगवान बाजार, प्रगति नगर, दारोगाराय चौक, बस स्टैंड, म्युनिसिपल चौक, थानाचौक होते हुए पुन: राजेन्द्र स्टेडियम पहुँचा.

इस अवसर पर रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष तमीम अनवर, अधिवक्ता पारस नाथ श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रतिनिधि मनीष कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष श्रीराम कुमार, रविशंकर, अभिजीत सांवत, श्याम जायसवाल, दीपू जायसवाल, शिक्षक अजय त्रिपाठी, प्रियांशु कौशिक, हर्ष राज, उत्कर्ष सैनी, कुन्दन कुमार, आयुष राज, सुमित कुमार, दीपक कुमार, मो० मुस्तफा, रोट्रेक्ट चेयरमैन राजेश गोल्ड, चन्द्र कान्त द्विवेदी, राजेश जायसवाल, प्रदीप कुमार, राजकुमार गुप्ता, अजय प्रसाद ने मुख्य रूप से सराहनीय सहयोग किया.

छपरा: सारण जिले के मीडियाकर्मियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. सारण जिला मुख्यालय में प्रेस-क्लब भवन निर्माण हेतु जारी अधिसूचना के आलोक में कार्य आरम्भ हो चूका है. जिला जनसम्पर्क विभाग के समीप कुल 77 लाख 12 हजार रूपए की लागत से बन रहे प्रेस-क्लब भवन के निर्माण हेतु नींव की खुदाई शुरू हो चुकी है.

क्या कहते है अधिकारी

जिला जनसम्पर्क अधिकारी बी.के.शुक्ला ने बताया कि सारण जिलाधिकारी द्वारा सरकार को भेजे गए प्रस्ताव के आलोक में प्रेस-क्लब का निर्माण जिला सूचना भवन के सामने चिन्हित जमीन पर 50×40 वर्ग फ़ीट में बिहार स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्सन कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है. प्रेस-क्लब निर्माण के उपरांत इस भवन को सारण जिला प्रेस क्लब की ओर से प्राधिकृत पदाधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा विधिवत रूप से उपयोग के लिए सौंपा जाएगा. प्रेस-क्लब के नियमित रंग-रोगन एवं रख-रखाव का काम भवन निर्माण विभाग के अधीन होगा.

पत्रकारों की क्या है राय

वरिष्ठ पत्रकार प्रो. डॉ एच. के. वर्मा ने इसके निर्माण के शुरू होने पर ख़ुशी जताई और कहा कि प्रेस क्लब के भवन के बनने के बाद पत्रकारों को किसी प्रेस वार्ता में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. जिसे भी प्रेस वार्ता करना होगा वे यहाँ पहुँच कर कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि पत्रकारों को भी एक जगह पर बैठकर विचार करने का स्थान प्राप्त हो जायेगा.    

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) सारण जिला इकाई के महासचिव धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी ने कहा कि सारण जिला मुख्यालय होने के साथ ही प्रमंडलीय मुख्यालय भी है इस लिहाज से प्रेस क्लब का भवन बनना बहुत ही अच्छा है. प्रेस क्लब का भवन बन जाने से जिले के तमाम पत्रकार भाई एक जगह एक छत के निचे एक साथ बैठ कर अपनी राय, विचार कर सकेंगे. निर्माण कार्य शुरू होना स्वागत योग्य है.

छपरा: लोक आस्था का महापर्व चैती छठ उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हो गया. सुबह सवेरे नदियों के घाटों पर पहुँच भगवान् भास्कर के दर्शन देने का इतजार किया. भगवान् भास्कर के दर्शन देते ही व्रतियों द्वारा अर्घ्य दिया गया.  

इस से पहले मंगलवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रतियों ने अर्घ्य दिया. शहर से लेकर गाँव तक सभी तालाबों, नदियों के किनारे व्रतियों ने अर्घ्य दिया.

Live: शहर के राजेंद्र सरोवर से छठ पूजा लाइव #छठ चैती छठ के अवसर पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने राजेंद्र सरोवर पर पहुंची व्रती

Posted by Chhapra Today on Tuesday, April 12, 2016

चैत्र के महीने में मनाए जाने वाले इस पर्व का खास महत्व है. कार्तिक में मनाए जाने वाले छठ के समान चैती छठ भी काफी लोकप्रिय है. नहाय-खाय से शुरू होकर खरना और उसके बाद संध्याकालीन अर्घ्य और फिर प्रातः काल में भगवान सूर्य की आराधना तक श्रद्धा और समर्पण के साथ इस पर्व को मनाया जाता है.

छठ-पर्व को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक

chhath

लोकआस्था के इस पर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है. कलसुप, नारियल, फल-मूल, आम की लकड़ियाँ, ईख इत्यादि से पूरा बाजार काफी सुन्दर और त्यौहारमय दिख रहा है. 

कलसुप 50 रुपये तो 80 रुपये बिक रहा नारियल 

छठ पूजा के सामानों की बिक्री बाज़ारों में हो रही है.  कलसुप 50 से 60 रूपए जोड़ा, नारियल 80 से 100 रूपए जोड़ा की कीमत से बेचा जा रहा है वहीं आम की लकड़ी 70 से 100 रूपए पसेरी (प्रति 5 किलो) की दर से बिक रही है.  20160410204855

कच्चे फलों को उनकी ताजगी के अनुसार कीमत लगाकर बेचा जा रहा है. ईख की कीमत 30 से 40 रूपए जोड़ा, अंगूर 100 से 120 रूपए प्रति किलो और सेब 70 से 80 रूपए प्रति किलो है.  ch

छठ घाटों की हो रही साफ़-सफाई

चैती छठ के लिए शहर के विभिन्न घाटों की साफ़-सफाई की जा रही है. छठ-पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने छठ-घाटों की साफ़-सफाई और व्यवस्था को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 

इसे भी पढ़े नहाय खाय के साथ शुरू हुआ आस्था का महापर्व चैती छठ

आज जब सब तरफ लोग पुराने रीती-रिवाजो को भुल कर एक नई संस्कृति की गाथा रचने में लगे पड़े है. ऐसे में जब भी यह विचार आता है की वह कौन सा व्रत, पर्व या आयोजन है जो आने वाले कई दशकों तक अपनी संस्कृति और महत्ता बनाये रखने में कामयाब होगा?

तो स्वतः ही ध्यान लोक समन्वय तथा आस्था के महापर्व छठ की तरफ आ टिकता है. सालों से देखता आ रहा हूँ. कई पर्वो के आयोजन के तरीके बदल गए. लोग टुकड़ो में बट कर आयोजन करने लगे. लेकिन जब बात छठ पर्व पर आकर टिकती है तो नजारा खुद-ब-खुद बदल जाता है. कोई किसी को ईख पहुँचा रहा होता है. तो कोई किसी के लिए बाजार से पूजन सामग्री ला देता है, चौतरफा मदद के हाथ खड़े दिखाई देते है.

सारे भेदभाव और मतभेद भुलाकर लोग छठ पर्व की गूँज को प्रत्येक वर्ष और भी दुर तक पहुचाने की हरसंभव प्रयास करते है. लाखों की संख्या में परिजन घर को पहुँचते है तो सिर्फ छठ के आयोजन के लिए. छठ एकमात्र ऐसा त्यौहार है,जहाँ जानी दुश्मनी तक को परे रखकर आपसी सद्भाव का परिचय प्रस्तुत किया जाता रहा है और किया जाता रहेगा.

अत: लोक समरसता के इस पर्व की असीम शुभकामनाये. इस आशा और विश्वास के साथ की अगले वर्ष छठ पर्व की धमक और आभा और फैलेगी. एक बार फिर शुभकामनाये एवम् बधाईया.

यह लेखक के अपने विचार है 

anurag ranjan

अनुराग रंजन

छपरा (मशरख)

छपरा: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल प्रशासन ने पहल करते हुए स्कूल के शिक्षक स्व० रामदास चतुर्वेदी के परिवार को सहायता प्रदान की है. पूर्व शिक्षक विगत दो वर्षों से असाध्य बीमारी से पीड़ित थे और पिछले महीने उनका देहांत हो गया.

विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राओं, सदस्य तथा प्रबंधन की ओर से मंगलवार को उनके श्रद्धा-क्रम के अवसर पर एक लाख रूपये की सहयोग राशि निदेशक हरेन्द्र सिंह एवं प्राचार्य मुरारी सिंह के हाथों उनके सुपुत्र भी प्रियव्रत को दिया गया.

इसके साथ ही उनके पुत्र को प्रबन्धन द्वारा विद्यालय में सेवा प्रदान करने हेतु नियुक्त पत्र प्रदान किया गया. विद्यालय के द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत किया गया प्रयास सराहनीय कदम है.

छपरा: तपती धूप और गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. आम हो या खास हर कोई गर्मी के इस महीने में काफी परेशान दिख रहा है. चिलचिलाती धूप में लोग घरों से बाहर कम ही निकल रहे हैं जिस कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रह रहा है.

दोपहर में सुनी सड़क
दोपहर में सुनी सड़क

  छोटे बच्चे हों या बड़े-बुजुर्ग सभी मौसम की इस बढ़ती तपिश से बेहाल हैं.

राहगीरों के विश्राम की नहीं है कोई व्यवस्था

शहर में अगर कोई राहगीर तपती दोपहरी में अगर थोड़ी देर कहीं सुस्ताना चाहे तो इसकी कोई व्यवस्था नहीं है. शहर का एक मात्र पार्क जो शहर के ठीक बीचोबीच स्थित है वहां भी पिछले काफी दिनों से निर्माण कार्य चल रहा है.

शिशु पार्क
शिशु पार्क

   समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाने का परिणाम आम लोगों को झेलना पड़ रहा है. इस पार्क में फिलहाल धूप से थोड़ी राहत पाने की कोई व्यवस्था नहीं हैं.

राहगीरों के ठहराव के लिए भी नहीं है इंतजाम

राह चलते लोगों के लिए शहर में कही कोई ठहराव केंद्र या कोई यात्री पड़ाव नहीं बनाया गया है जहाँ गर्मी के दिन में सुदूर इलाकों से आये लोग थोड़ी देर रुक सकें. गाँव से शहर किसी काम से आये लोग यत्र-तत्र फूटपाथ पर बैठकर अपनी थकान कम करने को मजबूर हैं.

प्यास बुझाने के लिए गन्ने के रस और सत्तू का सहारा

शहर में इतनी गर्मी है जो लोगों के प्यास को बढ़ा दे रही है. ऐसे में लोग अपना गला तर करने के लिए गन्ने का रस और सत्तू का शरबत पीकर थोड़ी राहत महसूस कर रहे है.

गर्मी से परेशान, गन्ने के जूस सहारा
गर्मी से परेशान, गन्ने का जूस सहारा

  गन्ने का रस 10 रूपए प्रति ग्लास और सत्तू भी इतने ही दाम पर बिक रहा है. हालांकि युवा वर्ग के ज्यादातर लोग कोल्ड ड्रिंक को ही गर्मी से राहत पाने की पहली पसंद मान रहे है.

अभी तो गर्मी की शुरुआत हुई है अगर आने वाले दिनों में यही स्थिति बरकरार रही तो लोग और भी ज्यादा मुश्किलों का सामना करते नजर आएंगे.

छपरा टुडे की अपील 

chhapratoday.com आप सब से अपील करता है कि इस गर्मी में अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें. बिना किसी जरूरी काम के धूप में बाहर ना निकलें.

धूप से बचाव के सामान के साथ निकले घर से 

धूप से बचाव के लिए छाता, टोपी, गमछा, स्कार्फ इत्यादि लेकर ही निकलें. घर से निकलते समय भरपूर मात्र में पानी पीकर निकलें.

छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान के तहत विद्यालय द्वारा गोद लिए गए राजेन्द्र सरोवर की सफाई की गयी.

छात्रों ने प्रधानाध्यापक रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया. प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय के द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जाता है. विद्यालय ने राजेन्द्र सरोवर को पिछले साल साफ़ सफाई के लिए चिन्हित किया था. विद्यालय द्वारा प्रत्येक महीने के दूसरे रविवार को परिसर की सफाई की जाती है. उन्हीने बताया कि इस बार चैती छठ के मद्देनज़र छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया है.

छपरा: सारण के नए पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने पदभार ग्रहण करते ही अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के अपने इरादे स्पष्ट कर दिए है. उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द को कायम रखते हुए शांति व्यवस्था को बरकरार रखना मेरा पहला लक्ष्य होगा.कमजोर वर्ग के लोगों को पुलिस के माध्यम से हर संभव सहायता दिलवाने का कार्य किया जाएगा. अपराध पर अंकुश लगाने और जनता में विश्वास और उत्साह कायम करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.

शराब बंदी कानून को गंभीरता से लेगी सारण पुलिस

एसपी पंकज राज ने सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ दिलवाई साथ ही ये भी कहा कि पुलिस लोगों को शराब का सेवन नहीं करने के लिए भी जागरूक करेगी. क्षेत्र में यदि कहीं भी अवैध तरीके से शराब बेचने या इससे सम्बंधित कोई भी शिकायत मिलेगी तो त्वरित करवाई की जाएगी.

छपरा: सारण के नए SP पंकज कुमार राज ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को शराब नहीं पीने के संकल्प की दिलाई शपथ

Posted by Chhapra Today on Sunday, April 3, 2016

सारण के 51वें एसपी के रूप में किया योगदान

पंकज कुमार राज ने सारण के 51वें पुलिस अधीक्षक के रूप में योगदान किया है.2006 बैच के IPS अधिकारी पंकज राज पुलिस प्रशासन के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं. इसके पूर्व इन्होंने सुपौल, नवादा, नवगछिया और किशनगंज में एसपी के रूप में काफी बेहतरीन कार्य किये हैं. वर्तमान में बीएमपी पटना में एसपी के पद पर कार्यरत थे. पंकज राज की गिनती तेज-तर्रार अधिकारियों में की जाती है.

सारण की जनता को नवनियुक्त पुलिस कप्तान से काफी उम्मीदें हैं.

छपरा: सारण के नए SP पंकज कुमार राज ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को शराब नहीं पीने के संकल्प की दिलाई शपथ

Posted by Chhapra Today on Sunday, April 3, 2016