Chhapra: रसूलपुर थाना अंतर्गत नवादा गांव के बगीचा से अपराध की योजना बनाते अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूटी गई चांदी के जेवरात, एक हजार नगद, एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.


इसे भी पढ़ें: कार्यकर्त्ता ही पार्टी की ताकत है: रामचंद्र प्रसाद सिंह

शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि कुख्यात डकैत लाखन सिंह पूर्व में कई गृह डकैती कांड में जेल जा चुका है. डकैत रविंद्र नाथ ने गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर और सिवान में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. दोनों ही अपराध कर्मी कई जिलों में डकैती की घटना को अंजाम दे चुके है.

उन्होंने बताया कि कुख्यात डकैत विगत दिनों पहले सिवान जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत गृह डकैती के उपरांत रसूलपुर थाना अंतर्गत बनपुरा में गोरख प्रसाद के घर हथियार के बल पर डकैती किया था.

सिवान के कई थानों थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज

उन्होंने बताया कि डकैत लाखन सिंह के विरोध दाऊदपुर, रसूलपुर, सिवान के कई थानों थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. वही अपराधी रविंद्र नाथ उर्फ ढोलन नट के विरुद्ध सारण और सिवान के थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इन दोनों की सफल गिरफ्तारी और गृह डकैती कांड के उद्भेदन में रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, विजय कुमार, एकमा थानाध्यक्ष मोहम्मद जकारिया, दाउदपुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी एवं पुलिस बल का अहम योगदान रहा.

IAS PCS की तैयारी के लिए छात्रों को छपरा में ही बेहतर माहौल उपलब्ध करा रहे सक्सेस सारण IAS एकेडमी के निदेशक मनंजय कुंवर से खास मुलाकात की हमारे कंटेंट एडिटर कबीर ने. खास मुलाक़ात में मनंजय कुंवर ने अपनी संस्थान के लक्ष्य के साथ साथ सारण के प्रतिभावान छात्रों को श्रेष्ठ बनाने की बातें की.

उनसे इस ख़ास मुलाक़ात के अंश हम प्रस्तुत कर रहे है.  यहाँ देखिये 

खास मुलाक़ात के माध्यम से जिले में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कार्य रहे लोगों से हम आपको रूबरू कराते है. खास मुलाक़ात की पूरी सीरिज देखने के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe कीजिये.  https://www.youtube.com/c/ChhapraToday/

Chhapra: इनर व्हील क्लब छपरा के द्वारा सावन मिलन का आयोजन स्थानीय छपरा क्लब में किया गया. इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्य मौजूद थी. इस दौरान कजरी, गाना, नृत्य का आयोजन हुआ.

इसे भी पढ़ें:इनर व्हील क्लब छपरा की सदस्यों ने मनाया सावन मिलन 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रत्ना शरण थी. इस बार सावन क्वीन कोमल सिंह को चुना गया. इस अवसर पर अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा ने सभी सदस्यों को उपहार भेंट कर सावन की बधाई दी.

इस अवसर पर क्लब की सचिव अपर्णा मिश्रा, गायत्री आर्यानी, शैला जैन, काँटी पाण्डेय, रानी सिन्हा, करुणा सिन्हा, किरण सहाय, मधुलिका तिवारी, उषा विश्वकर्मा, अनिमा सिंह, नीतू सिंह, सरिता राय, मंजू सिंह, अर्चना रस्तोगी और वीणा शरण समेत सदस्य उपस्थित थी.

 

Chhapra: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वयक समिति के आह्वान पर सारण शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने छपरा सदर प्रखंड में शनिवार को 11 बजे से दिन मे समान काम समान वेतन सहित अन्य मांग को लेकर एकदिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. धरना के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी को निम्नांकित मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया.

शिक्षकों ने अपनी मांगों मे पुराने नियमित शिक्षकों की भांति नियोजित शिक्षकों को वेतनमान एवं हु बहु सेवा शर्त लागू किया जाए. सामान्य भविष्य निधि हेतु जीवन बीमा से शिक्षकों को अच्छादित किया जाए. पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए. शिक्षकों के अप्रशिक्षित आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्त किया जाए. शहरी क्षेत्र में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को भी परिवहन भत्ता का भुगतान किया जाए. समान स्कूल प्रणाली लागू हो. गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त किया जाए.

इस कार्यक्रम मे जिला के सभी संगठन एक साथ एक बैनर तले समन्वय समिति बनाकर सरकार के विरूद्घ अपनी अवाज बुलन्द किया. धरना स्थल कार्यक्रम को शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल, सुरेन्द्र कुमार सिंह, कामेश्वर राय, हरि बाबा, सुमन कुमार, आतंक कुमार आदि ने संबोधित किया.

Chhapra: स्वास्थ्य विभाग-सह-प्रभारी मंत्री सारण जिला मंगल पाण्डेय की अध्यक्षता में बाढ़ एवं सुखाड़ पूर्व तैयारियों तथा जिले में चल रही विकास कार्यां की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुयी. इस बैठक में जिला के प्रभारी सचिव मनिष वर्मा भी उपस्थित थे.
समीक्षा बैठक में माननीय मंत्री ने कहा कि सरकार की विशेष योजनाओं और कार्यक्रमों के जो लक्ष्य निर्धारित किये जाते हैं उसे अधिकारी ससमय प्राप्त करें और जनहित से जुड़े कार्यों को बेहतर ढ़ग से निष्पादित करें ताकि लोग लाभांवित हो सकें.

समाहरणालय सभागार में पुलिस अधीक्षक सारण एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बाढ़ पूर्व तैयारियों को बिन्दुवार बताया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि मानक एसओपी के अनुसार सभी तैयारी पूरी कर लीं गयी है. जिले के संकटग्रस्त परिवार की पहचान कर ली गयी है और 155374 परिवार का डेटाबेस तैयार कर वेवसाईट पर अपलोड कर दिया गया है. 20 हजार और परिवार का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है जिसे शीघ्र ही अपलोड करा दिया जाएगा. इस पर प्रभारी सचिव ने कहा कि जिन जिलों में अभी बाढ़ आयी थी वहाँ इसके डेटाबेस के माध्यम से बाढ़ प्रभावितों के खातो में कैश ट्रांसफर में काफी सहुलीयत हुयी और यह तीन दिनो में हीं संपन्न करा दिया गया.

जिलाधिकारी ने बताया कि 449 निजी नाविकों को चिन्हित किया गया है जिसमें 239 से एकरारनामा की गयी है. अंचल स्तर पर भी नाव मालिक और सी.ओ. की बैठक कर ली गयी है. जिलाधिकारी ने बताया कि 376 टेन्ट की व्यवस्था रखी गयी है जिसका समय समय पर भौतिक सत्यापन किया जाता है. सामग्री आपूर्ति के लिए निविदा का कार्य पूर्ण है और आपूर्ति कर्त्ता को ससमय आपूर्ति कराने का निदेश दिया गया है. 54 तरह की मानव दवा एवं 33 तरह की पशुदवा की उपलब्धता है. पशुचारा का दर निर्धारित है. शरणस्थली के रुप में 178 स्थल चिन्हित किये गये हैं जहाँ जरुरत पड़ने पर कैम्प एवं सामुदायिक किचेन भी चलाया जा सकता है.

सभी तटबंध सुरक्षित है, तटबंधों की सूरक्षा के लिए निगरानी बढ़ा दी गयी है. गंगा नदी खतरे के निशान से तीन मीटर और गंडक नदी 3.5 मीटर नीचे बह रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय टाक्स फोर्स का गठन कर लिया गया है जिसकी नियमित बैठक की जाती है.

सुखाड़ की स्थिति पर जिलाधिकारी ने कहा कि जुलाई माह में वर्षा समान्य से दस प्रतिशत अधिक हुयी है. सभी प्रखंडों में वर्षामापी यंत्र कार्यरत है और प्रखंड से प्रतिदिन प्रतिवेदन प्राप्त होते हैं.

Chhapra: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी सारण के तत्वावधान में नगरपालिका चौक से थाना चौक तक कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया. थाना चौक स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों की याद में कैंडिल से रोशनी की गई तथा पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दिनदहाड़े मिर्चा झोंक अपराधियों ने मारी गोली, व्यापारी से 6 लाख लूटे

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों में हमारी भारतीय सेना ने लड़ाई लड़ी और विजय प्राप्त की. अपने अतुलनीय साहस और शौर्य से दुश्मनों को पराजित कर दुनिया में भारतीय सेना का डंका बजाने वाले मां भारती के अमर शहीद वीर सपूतों को शत शत नमन किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, कार्यक्रम के संयोजक मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, रतनलाल, प्रदीप कुमार, बासुकी गुप्ता, बाबू लाल बबली, गौतम प्रसाद, अजय प्रसाद आदि उपस्थित हुए.

VIDEO

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक संध्या की रूप रेखा तैयार की गयी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी-सह-कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश नरायण की अध्यक्षता में जिला चयन समिति के सदस्यगण की बैठक हुयी.

बैठक में चयन समिति के सदस्यगण द्वारा आम सहमति से निर्णय लिया गया कि जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बच्चे इसमें भाग लेंगे. सरकारी विद्यालयों में कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय को भी सम्मलित कराने का निर्णय लिया गया. जिसके लिये जिला शिक्षा पदाहिकारी को पत्राचार करने की जिम्मेवारी दी गयी.

इसे भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर होगा भव्य आयोजन: जिलाधिकारी

अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में 2, 3 एवं 5 अगस्त को कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूलों के बच्चों की प्रस्तुति का ट्रायल लिया जाएगा. जिसमें एक्सपर्ट उपस्थित रहेंगे. यह ट्रायल छपरा स्थित गर्ल्स स्कूल में आयोजित होगा. जिसकी जिम्मेवारी प्रियंका कुमारी को दी गयी. भाग लेने वाली सभी टीम के प्रदर्शन पर एक्सपर्ट अपनी प्रतिक्रिया लिखेंगे. बच्चों को जरूरी सुझाव भी दिया जाएगा.

कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अंतिम रूप से चयन हेतु अगस्त माह के 9वीं, 10वीं एवं 12वीं तारीख को पुनः ट्रायल लिया जाएगा और टीम का चयन कर कार्यक्रम प्रस्तुति का मिनट टू मिनट प्रोग्राम बनाया जाएगा. उन कार्यक्रमों में सरकारी एवं निजी सभी तरह के विधायल भाग ले सकते हैं. लेकिन उन्हे ट्रायल से गुजरना होगा जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वालों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा. वाद्ययंत्रों की व्यवस्था की जिम्मेदारी कन्हैया सिंह को दी गयी.

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, पंडित रामप्रकाश मिश्र, मधु व्याहुत, चन्द्रावती देवी, प्रियंका कुमारी, पशुपतिनाथ अरूण सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे.

Chhapra: छपरा के पहले पैरामेडिकल संस्थान DPMI के एक साल पूरे होने पर पहली वर्षगाँठ बड़े ही धूम धाम से मनाया. इस अवसर पर संस्थान में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उदघाट्न CPS निदेशक हरेंद्र सिंह के साथ DPMI निदेशक राज शेखर सिंह ने द्वीप प्रवज्वल्लित कर किया.

जुलाई 2018 में हुआ शुरू

आपको बता दें कि छ्परा का पहला पैरामेडिकल संस्थान DPMI पिछले साल ही जुलाई में शुरू किया गया है. यहाँ पैरामेडिकल से सम्बंधित दर्जनों कोर्सेस चलाये जाते हैं. संस्थान के निदेशक राजशेखर सिंह ने बताया कि पहले यहां के छात्रों को बाहर जाकर पैरामेडिकल की पढ़ाई करनी पड़ती थी. लेकिन सारण के छात्रों के लिए DPMI पहली पसंद बन गया है

पहली वर्षगांठ के अवसर पर DPMI छात्रों के साथ उन के अभिभावक भी पहुंचे थे. अतिथियों के रूप में डॉक्टर जेपी भारती, डॉक्टर हरेंद्र सिंह, चैयरमैन सीपीएस ग्रूप, डॉक्टर गुंजन रानी , रंजन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान सभी ने छात्रों को भविष्य की शुभकामनायें दी.

Chhapra: सदर प्रखण्ड के मानुपुर जहाँगीर स्थित शिव मन्दिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा गुरुदक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर स्वयंसेवकों को बौद्धिक देते हुए संघ के जिला प्रचारक चन्दन कुमार ने कहा कि देश के प्रति समर्पण की भावना को जागृत करना देश भक्ति है. समाज में भाईचारा प्रेम के साथ मिलजुल कर रहने एवं अपने से बड़ो का आदर सम्मान करना सभी का दायित्व है.

इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज को दक्षिणा भेंट की एवं मातृभूमि के प्रति समर्पण का संकल्प लिया.

इस अवसर पर मुख्य रुप से वरिष्ठ भाजपा नेता अरविन्द सिंह, दिनेश सिंह राजन, उमेश उपाध्याय, जिला शारीरिक प्रमुख अमित कुमार, खण्ड कार्यवाहक दीपक कुमार, शाखा कार्यवाहक मनीष कुमार आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे.

Chhapra: सारण प्रमण्डलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के द्वारा तकनीकी पदाधिकारियों की प्रमण्डल स्तरीय बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा गया कि बाढ़ की संभावना को देखते हुए सभी तैयारी पहले से ही पूरी कर ली जाय एवं अभियंता क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाये.

बैठक में अभियंताओं के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में नदियों का जल स्तर गिर रहा है किन्तु चौकसी बढ़ा दी गयी है. नहर अंचल सारण और सिवान के अधीक्षण अभियंता के द्वारा बताया गया कि सभी नहरों में पानी है तथा पटवन भी हो रहा है.

आयुक्त ने पूछा कि नहर की पानी से अभी तक कितना पटवन हुआ है. इसपर अभियंताओं ने बताया कि पटवन का मापी अभी नहीं हुआ है परन्तु अगले माह इसका प्रतिवेदन उपलब्ध रहेगा. नहर अंचल सिवान के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि गोपालगंज में नहर में हीं एक मजार बना हुआ है जिससे पानी के बहाव में काफी रूकावट आ रही है. उन्होने बताया कि मजार का विस्तारीकरण भी समय-समय पर किया जाता है. इस सम्बंध में आयुक्त के द्वारा आयुक्त के सचिव को जरूरी निदेश दिया गया.

इसे भी पढ़ें: बिहार के नए राज्यपाल बने फागू चौहान, लालजी टंडन मध्यप्रदेश के गवर्नर बने

पथ निर्माण के प्रगति की समीक्षा में अभियंताओं के द्वारा बताया गया कि जिन पथों का चौड़ीकरण किया जाना है उसमें फॉरेस्ट क्लीयरेन्स बड़ी बाधा बनी हुयी है. राष्ट्रीय उच्च पथ, मुजफ्फरपुर अंचल के द्वारा बताया गया कि एन.एच. 101 सहित चार प्रोजेक्ट चल रहा है. पिछले एक वर्ष से फॉरेस्ट क्लीयरेन्स के लिए वन विभाग को लिखा गया है परन्तु क्लीयरेन्स नहीं मिला है. आयुक्त के द्वारा बैठक में उपस्थित प्रमण्डलीय वन पदाधिकारी को इस सम्बंध में निदेश दिया गया कि विभागीय गाइड लाईन को देखते हुए अथवा विभाग से बात कर इस पर शीघ्र कार्रवाई करें.

इसे भी पढ़ें: सारण जिला कांग्रेस ने फूंका मोदी, योगी का पुतला

आयुक्त के द्वारा छपरा में बनाये जा रहे डबलडेकर के बारे पूछने पर परियोजना निदेशक, पुल निर्माण निगम ने बताया कि पायलिंग का कार्य चल रहा है. कुल 1575 पायलिंग कराना है जिसमें 257 पायलिंग अभी तक किया गया है. पायलिंग का कार्य पहले पुलिस लाईन के तरफ से प्रारम्भ किया गया. अभी राजेन्द्र सरोवर के तरफ से पायलिंग का कार्य कराया जा रहा है. अधीक्षण अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य अंचल, छपरा के द्वारा बताया गया कि जिला में कुल 24 योजनाओं को एवं कार्य को भी ली गई थी, जिसमें दो पूर्ण तथा 22 अपूर्ण है. कार्य अंचल सिवान में कुल 85 योजना ली गई थी जिसमें 57 पूर्ण है. जब की 28 अभी अपूर्ण है. आयुक्त के द्वारा अपूर्ण योजनाओं को समयावधि में पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया.

बैठक में आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिन्हा, सभी अधीक्षण अभियंता एवं आयुक्त कार्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Chhapra: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स व महिला मित्र समूह के संयुक्त तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया अभियान के तहत किशोरावस्था में होने वाले हार्मोनल असंतुलन पर डीएवी पब्लिक स्कूल, सिधवलिया में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ किरण ओझा, रिंकी मिश्रा, प्राचार्य आलोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप किया गया.

इसे भी पढ़ें: छह राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति, फागू चौहान बिहार, लालजी टंडन मध्यप्रदेश और आनंदी बेन पटेल उत्तरप्रदेश की राज्यपाल बनी

इस अवसर पर डॉ किरण ओझा द्वारा कार्यक्रम में किशोरियों को हार्मोनल असंतुलन व कई विषयों पर विस्तॄत जानकारी दी गई. कार्यक्रम में किशोरियों को संबोधित करते हुए डॉ ओझा ने कहा कि माहवारी के दिनों में स्वच्छता अपनाकर ही कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है साथ ही कहा कि माहवारी शर्म का विषय नही है पुरुषो को खुलकर इस विषय पर बात करनी चाहिए. महिला मित्र समूह की रिंकी मिश्रा ने कहा कि माहवारी के दिनों के तकलीफों को दूर करने में ऐसे कार्यक्रम सहायक होते है.

इसे भी पढ़ें:इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने छात्राओं को दिया गुड टच बैड टच का प्रशिक्षण

कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताते हुए सोशल सर्विस एक्सप्रेस के भवर किशोर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदो के बीच जागरूकता के साथ-साथ पैड का भी मुफ्त वितरण एंजल पैड बैंक द्वारा किया जाता है. संस्था गाँव-गाँव तक इस अभियान को पहुँचाएगी.

 

  • जंक्शन पर कई घन्टो तक चला निरीक्षण
  • वेंडरों, फ़ूड स्टाल की हुई जांच
  • यात्री सुविधाओं को लेकर विशेष निर्देश

Chhapra: मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य सिग्नल इंजीनियर व कार्यवाहक मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आर.के.पाण्डेय समेत रेलवे के तमाम अधिकारियों ने छपरा जंक्शन का गहन निरीक्षण किया. अधिकारियों की टीम गोखपुर- छपरा जं रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए सुबह 11:20 पर छपरा पहुंची. इस दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने छपरा रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई, जल निकासी एवं पेय जल बूथों का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण का प्रारंभ छपरा जं के पार्सल कार्यालय से किया. जिसमें रख-रखाव, साफ-सफाई, जी एस टी फीडिंग मैकेनिज्म तथा आवक-जावक पार्सल कि आय कि जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: सावन महीना आज से शुरु, शिवालयों में होगा जलाभिषेक

हर तरफ किया निरीक्षण

इसके उपरांत उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के कार्यालय का निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने भोजनालय, फूड स्टाल एवं वेंडरो के पास रेल नीर कि उपलब्धता की भी जाँच की साथ ही उनके लाइसेंस और उसकी वैधता परखी. उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुख सुविधाओं तथा – स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र,  सामान्य यात्री हाल,पैदल उपरिगामी पुल,प्लेटफॉर्म सरफेस, स्टेशन के निकास एवं प्रवेश मार्ग, प्लेटफार्मों के छाजन ,शुद्ध शीतल पीने के पानी की उपलब्धता , स्टेशन यार्ड कि जल निकासी , विभिन्न श्रेणी के महिला व पुरुष प्रतीक्षालयों, डॉरमेट्री, यात्री निवास एवं कर्मचारी विश्रामालय का व्यापक निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर व्यापक साफ-सफाई कराने , पीने के शीतल जल की व्यवस्था करने, रेलवे ट्रैक के किनारे जल जमाव से बचने हेतु सुनियोजित ड्रेनेज व्यवस्था बनाने का सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें:सारण के 6.5 लाख बच्चों को पिलाया जाएगा विटामिन A का सिरप, 17 से 20 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम

कोपा स्टेशन का हुआ निरीक्षण

इसके पश्चात कार्यवाहक मंडल रेल प्रबन्धक आर के पाण्डेय कोपा सम्होता गये और स्टेशन भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने कोपा के स्टेशन भवन एवं यात्री छाजनों को रिपेयर करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त उन्होंने छपरा जं के रूट रिले इंटरलाकिंग सिस्टम और पैनल का भी निरीक्षण किया और सम्बंधित को निर्देश दिया.

गोरखपुर – छपरा जं रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

इससे पूर्व अधिकारियों ने गोरखपुर – छपरा जं रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया और अपने निरीक्षण यान से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करके कुसुम्ही  से छपरा जं.  तक के सभी स्टेशन सेक्शनों एवं ब्लाक खण्डों के रेलवे ट्रैक की स्पीड लिमिट तथा उसके संरक्षा मानकों को परखा. इसके अतिरिक्त उन्होंने इस खण्ड के रेल पथ पर ब्लैंकेटिंग, आपूर्ति, फिटिंग्स, फार्मेशन के कार्य , बैलास्ट फैलाई, रेलपथ जड़ाई तथा इस खण्ड में पड़ने वाले कर्वेचरों एवं माइनर पूलों का  निरीक्षण किया.

इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम जयनेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय प्रवीण कुमार पाठक, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर 2 त्रयंबक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/कर्षण जितेंद्र यादव, वरिष्ठमंडल संरक्षा अधिकारी मोहित वर्मा तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे.