Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत हॉस्पिटल चौक के पास एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेश पर संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान हॉस्पिटल चौक के पूरब नई बाजार, पश्चिम में राणा प्रताप नगर, दक्षिण में बहुरिया कोठी और उत्तर में पीर बाबा की मजार के पास तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: छपरा शहर के दो मुहल्लों के दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, सारण में 76 पहुंचा आंकड़ा

कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, छपरा सदर को निदेशित किया गया है कि समस्त आवागमन मार्गां को वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध कर देगें. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेष किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है. इसका दायित्व संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को दिया गया है. जबकी सेनेटाइज गतिविधियों का अनुश्रवण डॉ० दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बाइक चोर गैंग के 8 संदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों के पास से 13 चोरी की गई बाइक बरामद की गई है. वहीं एक सदस्य के पास से लोडेड पिस्टल जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोर विकी कुमार गुप्ता के बयान के आधार पर 13 बाइक बरामद किया गया है. वही बाइक चोर गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार भी किया गया है. बाइक चोर विकी कुमार गुप्ता के विरुद्ध नगर थाना, भगवान बाजार थाना और सिवान जिले में अपराधिक मामला दर्ज है. वही बाइक चोर राजू राय का कोपा थाना में अपराधिक मामला दर्ज है. नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के समीप से संदेह के आधार पर पुलिस ने अहले सुबह 3 बजे एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा, लोडेड पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस के साथ एक चोरी की गई बाइक बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि विकी कुमार गुप्ता के पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चोरी हुई एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. वहीं राजू राज के पास से चार मोटरसाइकिल, मदन राय के पास से दो मोटरसाइकिल, कालीचरण, पिंटू कुमार, सरोज कुमार, नंदजी महतो और रंजीत महतो के पास से एक-एक बाइक बरामद किया गया है. वही वीरू कुमार के पास से दो बाइक बरामद किया गया है.

बाइक चोर के इस गैंग को गिरफ्तार करने में नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, रतन कुमार, अमरेंद्र कुमार, देव आनंद कुमार, राजीव कुमार रंजन, पैंथर मोबाइल के सिपाही प्रदीप कुमार एवं मनोज कुमार का अहम योगदान रहा.

Chhapra: सारण में कोरोना वायरस के मामले अब हर रोज बढ़ रहै है.

शनिवार को जिले में 9 साल के बच्चे समेत 13 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सारण जिले में अबतक 2414 सैम्पल लिए गए. जिनमे से 2374 रिपोर्ट प्राप्त हुए है. 13 नए मामले सामने आए है जिससे पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 67 हो गयी गई. जबकि 34 लोग स्वस्थ हुए है. एक व्यक्ति की मौत हुई है.

वही राज्य की बात करें तो कोरोना वायरस मामलों की संख्या अब 3509 हो गई हैं.

Chhapra: हर कोई वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. इस बीच मौसम ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. आसमान से आग बरस रहे हैं. लोगों को घर से निकलना मुश्किल है. पारा 45 डिग्री के पास पहुंच चुका है. गर्मी में चिलचिलाती धूप बढ़ने के साथ ही बीमार होने का खतरा भी बढ़ गया है. जिसमें सबसे अहम है हीट स्ट्रोक यानी लू लगना. लू उन अधिक गर्म और शुष्क हवाओं को कहा जाता है. ऐसे मौसम में अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें.

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि लू लगने पर शरीर का तापमान एकदम बहुत बढ़ जाता है और शरीर में पानी और नमक की ज्यादा कमी हो जाती है. दरअसल जब शरीर का थर्मोस्टेट सिस्टम शरीर को वातारवरण के अनुकूल ठंडा रखने में नाकाम हो जाता है तो शरीर में गर्मी बढ़ जाती है. इससे शरीर की ठंडक कम हो जाती है और लू लग जाती है. साथ ही लू लगने पर शरीर में गर्मी, खुश्की और थकावट महसूस होने लगती है और ज्यादा प्यास लगती है.

पानी की पूर्ति रखें
लू लगने की अहम वजह शरीर में पानी की कमी होना है, इसलिए किसी ना किसी रूप में पानी की पूर्ति कर लें. ऐसे में आप आम का पन्ना लें, जो लू से बचाने में काफी कारगर साबित होता है. इसके अलावा नींबू पानी, सादा पानी, फल का रस, दही, मठ्ठा, जीरा छाछ, जलजीरा, लस्सी आदि के माध्यम से पानी लेते रहें. ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं.

धूप में बाहर निकलें तो शरीर को ढककर रखें 
जब भी धूप में बाहर निकलें तो शरीर को ढककर रखें और धूप से बचें. इसके लिए ध्यान रखें कि जब भी आप धूप में जा रहे हैं तो सिर और आंखों को ढककर रखें. आंखों के लिए चश्मे और सिर के लिए कपड़े या टोपी का इस्तेमाल करें. साथ ही अचानक ठंडी जगह से एकदम गर्म जगह पर जाने से बचें. जैसे अगर आप लंबे समय से एसी में बैठे हैं तो एकदम से धूप में ना जाएं.

खाली पेट घर से ना निकलें 
वैसे तो किसी भी मौसम में घर से खाली पेट नहीं निकलना चाहिए, मगर गर्मी में तो ऐसा बिल्कुल ना करें. जब भी कर से निकले तो गर्मी के अनुसार हेल्दी खाना खाएं और फिर बाहर निकलें. साथ में पानी की बोतल ले जाना भी नहीं भूलें.

तरबूज-ककड़ी, खीरा का करें सेवन 
गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी न हो इसलिए तरबूज, ककड़ी, खीरा खाना चाहिए. साथ ही ऐसे फ्रूट पर ज्यादा ध्यान दें, जिनमें पानी की मात्रा अधिक होती है. कहा जाता है कि टमाटर की चटनी, नारियल और पेठा खाने से भी लू नहीं लगती है. वहीं जौ खाना भी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है और आप इसका अलग अलग तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए.

लू के लक्षण
•अचानक शरीर का तापमान बढ़ जाना
•सिर में तेज दर्द का होना
•लू लगने से किडनी, दिमाग और दिल की कार्य-क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है
•नाड़ी तथा सांस की गति तेज हो जाती है
•डिहाइड्रेशन के लक्षण नजर आते हैं-चक्कर आना,दस्त लगना,मिचली होना
•त्वचा पर लाल दाने हो जाना
•बार-बार पेशाब आना
•शरीर में जकड़न होना

फाइल फोटो

Chhapra: छपरा में सभी प्रकार के उपभोक्ता वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है. मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार छपरा में सभी प्रकार के उपभोक्ता वस्तु की दुकाने (कपड़ा की दुकान, रेडीमेड वस्त्र की दुकानों) को दुकानों को खोलने का आदेश दे दिया गया है. दुकानों को खोलने के लिए जिला प्रशासन ने शर्ते भी रखी है.

यह दुकानें सप्ताह में सिर्फ 3 दिन ही खुल सकेंगी. मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही यह खुलेंगे जिसका समय भी निर्धारित किया गया है. जो सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक ही निर्धारित है.

जिला प्रशासन ने कहा है कि वर्तमान में सभी प्रखंड रेड जोन में है इसलिए प्रखंडों मुख्यालयों में दुकानों को खोलने की अनुमति नही होगी. इसके अलावा ग्राहकों के लिए भी कई शर्ते रखी गई है. जिसमें ग्राहकों को नजदीक के क्षेत्रों के दुकानों में ही खरीदारी करनी होंगी, ग्राहकों को अपने आवास से दूर के दुकानों से खरीदारी करने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा दुकानों में सफेद पेंट से पर्याप्त दूरी बनाए रखते हुए गोल आकृति आकृति बनाई जाएगी ताकि पर ग्राहक एक दूसरे से दूरी बना कर सामान का क्रय कर सकें. दुकान में 5 ग्राहक से अधिक प्रवेश नहीं कर सकेंगे साथ ही साथ दुकान के गेट सैनिटाइजर रखना अनिवार्य है तथा ग्राहकों और दुकानदारों को मास्क पहनना अनिवार्य है. हालांकि मॉल और शॉपिंग कंपलेक्स फिलहाल बंद रहेंगे.

▪️बांध निर्माण को लेकर विधायक ने सदन में उठाया था सवाल
रिविलगंज: प्रखंड के अजमेरगंज वार्ड 21 में बाढ़ की आशंका के मद्देनज़र बन रहे बांध का विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने निरिक्षण किया. इस दौरान विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकरियों से विस्तृत जानकारी ली. विधायक ने बताया कि इस बांध के जीर्णोद्धार का मामला मैंने विधानसभा के पटल पर रखा था और कई बार पत्राचार भी किया गया था तब जाकर इस कार्य का होना सुनिश्चित हुआ है.

विधायक ने कहा कि बाढ़ की संभावना प्रत्येक वर्ष प्रबल होती है और कई बार तो इससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित भी हुए है. चुंकि हम सभी खुद कोरोना आपदा रूपी बुरे दौर से गुजर रहे है इसलिए बाढ़ की विभीषिका से बचने के लिए तैयारी काफ़ी अच्छी होनी चाहिए. विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारीयों से कहा की पूर्व में बांध के निर्माण में कोताही हुई थी लेकिन इसबार कार्य अच्छा मालूम पर रहा है, जितना हो सके अधिक समय देकर इस कार्य को जितना जल्दी हो सके पूरा करवा लिया जाए ताकि बाढ़ की विभीषिका से क्षेत्र को बचाया जा सके.

ज्ञात हो की बांध निर्माण के कार्य से स्थानीय लोगों मे काफ़ी हर्ष का माहौल है. इस दौरान रिविलगंज सीओ प्रदीप सिन्हा, भाजपा नगर अध्यक्ष अनुरंजन कुमार, थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, बाढ़ नियंत्रण के एसडीओ विनोद प्रसाद, विपिन बिहारी सिंह एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Chhapra: सारण जिले में प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं चेन तोड़ने के प्रयास लगातार किये जा रहे है. इसी के मद्देनजर बाजार समिति के सब्जी मंडी में व्यापार करने वाले संदिग्ध लोगों का सैम्पल लेकर कोरोना टेस्ट हेतु भेजा गया था, जिसमें 12 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है तथा और लोगों की रिपोर्ट भी लगातार जिला प्रशासन को प्राप्त हो रही है.

वही दूसरी ओर लहलादपुर कैम्प में आवासित तथा पोजिटिव पाये गये प्रवासी मजदूर के साथ रह रहे लोगों का सैम्पल लेकर जॉंच हेतु भेजा गया है. जिसमें 23 लोगों की जॉंच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. अन्य दो कैम्पों में भी रह रहे प्रवासियों का सैम्पल लेकर जॉंच हेतु भेजा गया है, जिसका रिपोर्ट एक से दो दिन में आने की संभावना है.

जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि विभिन्न प्रखण्ड क्वॉरेंटाईन कैम्पों में रह रहे प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों से उनके संबंधी अथवा कोई भी बाहरी व्यक्ति मिले-जुले नहीं तथा प्रवासी मजदूरों के बीच निष्चित रूप से Social Distancing का अनुपालन हो.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने लोगों से अपील की गयी है कि प्रखण्ड क्वॉरेंटाईन कैम्पों के अंदर अनावश्यक रूप से न जायें. प्रशासन के जो पदाधिकारी कैम्पों में प्रतिनियुक्त हैं, उनके द्वारा वहॉं रह रहे लोगों को अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है. इस हेतु कोई भी व्यक्ति अथवा प्रवासियों के संबंधी स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से संबंधित कैम्पों में नहीं जायें.

Chhapra: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने कोरोना योद्धाओ के लिए 4950 पेय पदार्थ की बड़ी बोतल कोका कोला कम्पनी से प्राप्त की. यह योद्धा जो पिछले कई दिनों से रात दिन जनता की सेवा, जागरूकता कार्यक्रमो में अपना पूर्ण समय दे रहे है. उन्हें प्रोत्साहित करने की एक प्रयास है.

जिला सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी जीनत जरीना मसीह ने बताया कि अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स अन्य कर्मचारी बिना अपने परवाह किये निरंतर सेवा में जूटे है. पुलिस कर्मी भी अपनी ड्यूटी काफी निष्ठा से निभा रहे है. प्रशासन चौबीस घंटे कार्यरत है. रेड क्रॉस भी अपनी क्षमता के अनुसार अपना पूर्ण योगदान दे रहा है.
इसे भी पढ़ें: प्रवासियों को ऑल इंडिया रोटी बैंक के सेवादारों ने कराया भोजन
इसे भी पढ़ें: सारण में बने 109 क्वेरेंटीन कैम्प में 8243 लोगों को किया गया है आवासित: जिलाधिकारी
इसे भी पढ़ें: जिलाधिकारी के निर्देश पर श्यामचक से ब्रहमपुर तक भरे गये सड़कों पर बने गड्ढे
जागरूकता के किये मास्क, डिजिटल वीडियो, पोस्टर का प्रयोग किया जा रहा है. सूखा खाद्य पदार्थ भी असहायों को दिया गया. प्रशासन को प्रथम बार 46000 की राशि एवं द्वितीय बार 12000 हजार की राशि इस कोरोना से संबंधित कार्य के लिए दिया गया. जिसका खर्च मास्क सैनिटाइजर, सूखा खाद्य पदार्थ एवं कोरेनटीन सेंटर पर किया गया.

यह पेय पदार्थ प्रशासन को दे दी गयी है. जिसको वह अपने माध्यम से जिला एवं प्रत्येक प्रखण्ड में कोरोना के योद्धाओ को आपूर्ति की जाएगी. यह कार्य दो से तीन दिनों में सम्पन्न हो जाएगा.

इस कार्य में डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह, अभिजीत मसीह, नरेन्द्र (प्रतिनिधि कोका कोला), रविश जिला नाजिर एवं अन्य उपस्थित थे.

Chhapra: ऑल इंडिया रोटी बैंक के द्वारा शहर के जरूरतमन्दों के साथ साथ राजेन्द्र स्टेडियम में अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए आ रहे प्रवासियों को भी भोजन कराया जा रहा है.

रोटी बैंक के रविशंकर उपाध्याय ने बताया कि करीब 500 प्रवासियों को भोजन उपलब्ध कराया गया. प्रतिदिन रोटी बैंक के सेवादारों के द्वारा मिलकर भोजन बनाया जाता है. सेवा विगत दो वर्ष से छपरा में की जा रही है. जिसमें लाचार, बेबस जरूरतमन्दों को साथ साथ सड़को पर जीवन यापन करने वाले लोग, रेलवे स्टेशनों पर रहने वाले जरूरतमंद सभी शामिल है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना की चेन तोड़ने में जुटा जिला प्रशासन, बाजार समिति से भेजे गए 12 लोगों के सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव

 

Chhapra: कोरोना वायरस यानि कोविड-19 से लोगों की रक्षा करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा आयुष मंत्रालय अब आयुष संजीवनी एप लेकर आगे आया है. इस एप में जहाँ आयुष मंत्रालय की सभी एडवायजरी हैं वहीँ इसमें लोगों के सवाल-जवाब का भी प्रावधान किया गया है. इन्हीं सवाल-जवाब के आंकड़ों के आधार पर यह तय होगा कि आयुष मंत्रालय की सलाह लोगों के लिए कितनी फायदेमंद साबित हो रही है. लोग इस एप पर अपने अनुभव साझा कर सकेंगे कि वह आयुष मंत्रालय की सलाह को कब से अपना रहे हैं और कितने दिनों में फायदा हुआ. इसके अलावा किन दिशा-निर्देशों के पालन से ज्यादा लाभ हुआ है.

कोविड से लड़ने के लिए आयुर्वेद पद्धति के प्रभाव का होगा आकलन
सरकार का प्रयास है कि इस एप का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो ताकि और लोग इसका फायदा उठाकर निरोगी काया पा सकें. भारत में पारंपरिक चिकित्सा का लम्बा इतिहास रहा है और आयुर्वेद के क्षेत्र में अग्रणी होने के नाते आयुष मंत्रालय आयुष प्रणालियों के नैदानिक अध्ययन के माध्यम से देश में कोरोना वायरस यानि कोविड-19 की समस्या का समाधान करने के लिए काम कर रहा है. इन्हीं आयुर्वेद से जुड़ीं पद्धतियों पर क्लिनिकल रिसर्च स्टडीज और आयुष संजीवनी एप की शुरुआत की गयी है. यह एप कोविड की रोकथाम के लिए आयुष चिकित्सा प्रणालियों के उपयोग की स्वीकृति और लोगों के बीच इसके प्रभावों से आंकड़े जुटाने में उपयोगी साबित होगा. मंत्रालय लोगों के बीच कोविड की रोकथाम के लिए आयुष प्रभाव का भी आकलन कर रहा है.

एप के जरिये 50 लाख लोगों के आंकड़े जुटाने का लक्ष्य
आयुष संजीवनी एप के जरिये देश भर के 50 लाख लोगों के अनुभवों के बारे में आंकड़े जुटाने का लक्ष्य तय किया गया है. यह आंकड़े कोविड-19 की रोकथाम के लिए आयुष चिकित्सा प्रणालियों के उपयोग की स्वीकृति और लोगों के बीच इसके प्रभावों के आकलन में उपयोगी साबित होंगे.

जनसंख्या आधारित पारम्परिक अध्ययन पर जोर
आयुष मंत्रालय उच्च्च जोखिम वाली आबादी में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम में आयुर्वेदिक दवाओं के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए जनसँख्या आधारित अध्ययन भी शुरू करने जा रहा है. इससे निवारक क्षमता का पता चल सकेगा. देश में आयुष मंत्रालय के अनुसन्धान परिषदों, राष्ट्रीय संस्थानों व कई राज्यों के माध्यम से यह अध्ययन किया जाएगा. इसके तहत 5 लाख की आबादी को कवर करने की योजना है. यह अध्ययन रिपोर्ट कोविड-19 के उपचार में आयुष पद्धति की क्षमताओं के आकलन के लिए वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर अवसरों के नए द्वार खोलेगी.

कोरोना से बचने के लिए आयुष मंत्रालय की सलाह 

• दिन में बार-बार गुनगुना पानी पिएं
• रोजाना 30 मिनट तक योगा करें
• भोजन में हल्दी, जीरा, धनिया और लहसुन का इस्तेमाल करें
• एक चम्मच या 10 ग्राम च्यवनप्राश का हर रोज सेवन करें
• दिन में एक-दो बार हर्बल चाय/काढ़ा पियें
• दिन में एक/दो बार हल्दी वाला दूध पियें
• तिल या नारियल का तेल या घी सुबह-शाम नाक के छिद्रों में लगायें
• एक चम्मच नारियल या तिल का तेल को मुंह में लेकर इधर-उधर घुमाएँ और गुनगुने पानी के साथ कुल्ला करें (थूक दें)
• गले में खरास या सूखा कफ हो तो पुदीने की पत्तियां व अजवाइन को गर्म कर भाप लें
• गुड़ या शहद के साथ लौंग का पाउडर मिलाकर दिन में दो-तीन बार खाएं

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के सदर प्रखण्ड के पास 27 अप्रैल को स्वास्थ्य कर्मी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूट के सामान को भी बरामद किया है.

सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि 23 अप्रैल को नगर थाना क्षेत्र के प्रखण्ड भवन के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर जा रही महिला स्वास्थ्यकर्मी वसंती देवी से तीन अज्ञात अपराधियों ने चाकू के बल पर सोने की चूड़ी, सोने का कान का टॉप, सैमसंग मोबाइल की लूट कर ली थी. इस मामले में मिले गुप्त सूचना के आधार पर हुस्से छपरा से अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि उसके निशानदेही पर छापामारी कर पंकज कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा लूटी गई मोबाइल, सोने की चूड़ी, कान का टॉप, चांदी की पायल बरामद कर ली गयी है.

उन्होंने बताया कि अभिषेक कुमार और पंकज कुमार पर पूर्व में आपराधिक इतिहास है. एसपी ने बताया कि पंकज कुमार के घर से लूट की सैमसंग मोबाइल एवम सोने का 2 कंगन, अभिषेक के घर से सोने का कान का झुमका एक जोड़ा, विकास कुमार के घर से सोने का एक कंगन और टाइगर के घर से चांदी का पायल और सोने की चूड़ी बरामद की गई है. इस मामले में एक अन्य अपराधी टाइगर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है.

Chhapra: सारण जिले में Covid 19 से संक्रमित सभी 8 मरीजों के स्वस्थ होने की खबर से सभी ने खुशी जाहिर की थी. इसी बीच मंगलवार को Covid19 से संक्रमण का एक दो नये मामले सामने आय. मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित जिले के जनता बाजार क्षेत्र का निवासी 24 वर्षीय युवक है. मिली जानकारी के अनुसार पहला संक्रमित जिले के जनता बाजार क्षेत्र का निवासी 24 वर्षीय युवक है. वही दूसरा बनियापुर का 27 साल का युवक है.

बताया जा रहा है कि उक्त युवक सारण जिले के लहलादपुर प्रखंड के मिर्जापुर हाईस्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुका है. जहां से लिये गए सेम्पल की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक महाराष्ट्र से मोतिहारी आया था और उसके बाद मोतिहारी से बस के द्वारा इसे छपरा लाया गया था. उसके बाद से इसे लहलादपुर प्रखंड के मिर्जापुर हाई स्कूल में क्वारनटाइन किया गया था. जिसके बाद इसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.

वही दूसरा मामला बनियापुर प्रखंड के निवासी 27 वर्षीय युवक है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

इसके बाद सारण के लोगों में एक बार फिर से इस बीमारी से मुक्ति मिलने की खुशी पर ब्रेक लग गया है. जिला में अब फिर से एक सक्रिय मामला सामने आने के बाद लोग चिंतित दिख रहे है.