मशरक: मशरक – महम्मदपुर मुख्य पथ एसएस- 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बाजार के पास एक बच्चे को बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज कर बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर किया.

घायल महिला की पहचान हरपुरजान गांव निवासी स्व दारोगा सिंह की पत्नी 75 वर्षीय राज कली कुंअर के रूप में हुई. इस संबंध में घायल राजकली कुअर के पुत्र हरबंस सिंह ने बताया कि वह अपने बाइक से अपनी माता को लेकर निजी काम से मशरक आ रहा था, उसी क्रम में डुमरसन बाजार के पास एक बच्चे को बचाने के क्रम मे बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई.

मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

बर्मिंघम/नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कुश्ती स्पर्धा में भारत का स्वर्णिम प्रदर्शन जारी है। शनिवार को रवि दहिया के बाद महिला पहलवान विनेश फोगाट ने भारत को एक और स्वर्ण पदक दिला दिया।

उन्होंने फ्रीस्टाइल 53 किलो में श्रीलंका की चामोडया केशानी को हराया। विनेश ने यह मैच 4-0 से अपने नाम किया। इसी के साथ महिला पहलवान विनेश ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण की हैट्रिक भी लगा ली है। विनेश ने लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। उन्होंने 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलो और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 50 किलो वर्ग में स्वर्ण जीता था।

विनेश के अलावा पूजा गहलोत ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलो वर्ग में कांस्य जीता। पूजा ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टिले लेमोफैक को 12-2 से हराया। पूजा का राष्ट्रमंडल खेलों में यह पहला पदक है। उन्होंने 2019 में अंडर-23 चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया था।

उल्लेखनीय दें कि इससे पहले रवि दहिया ने फ्रीस्टाइल 57 किलो के फाइनल में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो विल्सन को 10-0 से हराकर स्वर्ण जीता। भारत का कुश्ती में यह पांचवां स्वर्ण है। वहीं, इस खेल में कुल पदकों की संख्या नौ हो गई। रवि और विनेश के अलावा बर्मिंघम में कुश्ती में दीपक पूनिया, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक स्वर्ण जीत चुकी हैं।

बर्मिंघम/नई दिल्ली: ब्रिटेन के बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल 2022 के 9वें दिन यानी शनिवार को भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया ने 57 किग्रा वर्ग में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो वेल्सन को 10-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इन खेलों में भारत का यह 10वां स्वर्ण और कुल 31वां पदक है।

टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि ने पहले राउंड में एक के बाद एक लगातार 8 अंक अर्जित किये। अंत में दो अंक और हासिल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।

इससे पहले भारत के 24 वर्षीय रवि ने पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल के क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के सूरज सिंह को 10-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

सेमीफाइनल में रवि ने अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान के अली असद को 14-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

रवि ने 2018 में वर्ल्ड अंडर-23 चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया था।

इसके अलावा उन्होंने ने विश्व चैंपियनशिप 2019 में कांस्य पदक हासिल किया था और साल 2020 में एशियाई चैंपियनशिप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था।

उल्लेखनीय है कि रवि से पहले बर्मिंघम में कुश्ती में दीपक पूनिया, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक स्वर्ण जीत चुकी हैं।

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के साहिबगंज के समीप दलित बस्ती में एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

मिली जानकारी के अनुसार युवक दुकान बंद कर वापस घर लौटा था तभी अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. गोली लगने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

मृतक मोतीलाल चौधरी का पुत्र बबलू चौधरी बताया जाता है. इस घटना के बाद पुलिस ने परिजनों का बयान लिया है. साथ ही घटना की जांच में जुट गयी है.

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बधाई दी है।

राहुल ने शनिवार शाम ट्वीट कर कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई। राहुल ने संयुक्त-विपक्ष की भावना का प्रतिनिधित्व करने के लिए विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को भी धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ विजयी घोषित हुए हैं। उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ शनिवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए मतदान के बाद आए नतीजों में निर्वाचित घोषित हुए हैं। लोकसभा महासचिव एवं उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी उत्पल कुमार सिंह ने देर शाम उनके निर्वाचन की घोषणा की।

संसद भवन में आयोजित मतदान कार्यक्रम के बाद शाम को मतगणना हुई। उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की घोषणा करते हुए उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि जीतने के लिए 346 मत आवश्यक थे। जगदीप धनखड़ को 528 मत प्राप्त हुए जबकि मार्गरेट अल्वा को 182 मत मिले। उन्होंने बताया कि 780 के निर्वाचक मंडल में कुल 725 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया। इनमें से 15 के मत अमान्य पाए गए।

उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए राज्यसभा और लोकसभा के सांसद निर्वाचक मंडल का हिस्सा होते हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए आज हुए मतदान में 780 सांसद निर्वाचक मंडल में शामिल थे। इनमें से 725 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तृणमूल कांग्रेस ने मतदान में नहीं हिस्सा लिया। उनके 39 सांसदों ने मत नहीं डाला। मतदान कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। मतदान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्रियों ने भाग लिया।

इस संबंध में निर्वाचक अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार उपराष्ट्रपति पद के लिए 50 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे। इनमें से केवल दो नाम ही सही पाए गए। इसमें राजग के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा थी। मतदान कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला जिसके बाद 6 बजे मतगणना का कार्य शुरू हुआ।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दी बधाई
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने जगदीप धनखड़ को देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर फोन कर हार्दिक बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में आपके लंबे अनुभव तथा न्याय और विधि के क्षेत्र में आपके ज्ञान से देश लाभान्वित होगा। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

विपक्षी उम्मीदवार अल्वा ने दी धनखड़ को बधाई
मतदान के नतीजे आने के बाद विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनने की बधाई दी। उन्होंने विपक्ष के नेताओं और विभिन्न पार्टियों के सांसदों को उन्हें वोट करने के लिए धन्यवाद दिया।

अल्वा ने कहा कि इस चुनाव में विपक्ष को एक साथ काम करने का अवसर प्रदान किया था। हालांकि यह दुखद है कि विपक्षी पार्टियों ने सीधे और अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा को सहयोग दिया और संयुक्त विपक्ष का विचार पटरी से उतारने का काम किया।

उन्होंने कहा कि इस तरह की कृतियों से उन पार्टियों ने और उनके नेताओं ने अपनी साख को नुकसान पहुंचाया है। अंत में उन्होंने कहा कि चुनाव समाप्त हो चुका है लेकिन संविधान, लोकतंत्र को मजबूत करने और संसद की गरिमा को लौटाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

Chhapra: अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर कुम्हार जाति के लोगो ने नगरपालिका चौक पर धरना दिया. सरकार से अनुसूचित जाति में शामिल करने के साथ अन्य सरकारी सुविधाओं में लाभ को लेकर धरना दिया. धरने को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश के अध्यक्ष दानी प्रजापति महामंत्री चंद्र भूषण पंडित सरकार से मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करें. साथ ही साथ बिहार में माटी कला बोर्ड की स्थापना का गठन करें. सरकार कुम्हार जाति की जनसंख्या के आधार पर राजनीतिक भागीदारी का सुनिश्चित करें.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न आयोगों में बोर्ड एवं निगम में उचित स्थान दें, कुम्हार समाज के बच्चों को कौशल विकास में मुफ्त प्रशिक्षण, जिला परिषद में निर्मित दुकान 25 प्रतिशत प्रजापति समाज की कलाकृतियों की बिक्री हेतु आमंत्रित करें और संविधान सभा के सदस्य रत्नप्पा कुम्भार की आदमकद प्रतिमा पटना में लगवाए.

उन्होंने यह भी कहा कि आज 9 लाख कुम्हार जाति के लोग हैं और अपने पूर्वजों के कला जो व्यवसाय के रूप में अपने जीवन यापन करने वालों को अब मिट्टी भी सुलभ से नहीं प्राप्त हो रहा है.

धरना प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से गोविंद प्रसाद, जटाधारी पंडित, राजेंद्र प्रसाद, जय किशोर पंडित, सुनील कुमार पंडित, मुन्ना पंडित, शिव कुमार पंडित, प्रमोद पंडित, राज कपूर पंडित, सुरेश पंडित सहित सैकड़ों उपस्थित थे.

Rasulpur: रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव के समीप गोली मारकर अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृत युवक असहनी ग्राम निवासी लोरिक यादव पिता स्वर्गीय सरीखा यादव दक्षिण टोला असहनी के निवासी बताया जाता है.

बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर में मृतक भैंस चराने के लिए झीखुड़िया माई के पास गया था.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराहन 2:00 बजे के करीब मोटरसाइकिल सवार अज्ञात 2 व्यक्ति झूखुड़िया माई के पास रूककर लोरिक यादव से रसूलपुर की दूरी पूछने लगे उसके बाद वे लोग उनसे खैनी मांगने लगे. ज्योही लोरीक यादव खैनी देने के लिए कमर से चुनौटी निकाल रहे थे. तब तक उनको पीछे से गोली मार कर हत्या कर दी गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों अपराधी पकवाईनार की तरफ भाग गए. लोरीक यादव बहुत ही नेकदिल इंसान था. वह गाय भैस रखकर उसी से अपने परिवार का पालन पोषण करता था. इस घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है साथ ही साथ सभी ग्रामीण सहमें हुए हैं.

पटना: जिले में मनेर के रामपुर घाट पर एक नाव पर हुए सिलेंडर ब्लास्ट में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक नाव पर खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।

मृतकों की पहचान रंजन पासवान, दशरथ पासवान, ओम प्रकाश राय (नाव का मालिक) और कन्हाई बिंद के रूप में हुई है। इसमें से रंजन पासवान, दशरथ पासवान और ओम प्रकाश राय हल्दी छपरा मनेर के रहने वाले थे। कन्हाई बिंद साहिबगंज (शोभनपुर, झारखंड) का रहने वाला था।

घटना के बाद आसपास के नाव पर सवार मजदूर भी सहम गए। बताया जाता है कि अवैध बालू लदे इस नाव पर लगभग 20 मजदूर सवार थे। नाव पर डीजल भी रखा हुआ था। उसमें भी आग लग गई और नाव के किनारे में फंसकर चार लोग जिंदा जल गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मनेर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पटना: सारण जिले में वज्रपात से पांच लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रभावित परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

Chhapra: मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सारण समाहरणालय सभागार में जिले के सभी पुलिस पाधिकारियों, प्रशासनिक पदाधिकारीयों की बैठक आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष मुहर्रम का त्योहार 9 अगस्त को मनाये जाने की सूचना है. यह पर्व मुस्लिम समुदाय के शिया और सुन्नी दोनों सम्प्रदायों के द्वारा अपनी परंपराओं के अनुरूप मनाया जाता है.

मुहर्रम में झण्डे के साथ ताजिया जुलूस निकाले जाने की परम्परा है. ताजिया जुलूस में झण्डा एवं ताजिया के साथ परम्परागत हथियार यथा लाठी, फरसा, तलवार, भाला तथा ढोल नगाड़े के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होते हैं. मुहर्रम के जुलूस में तलवारबाजी तथा लट्ठबाजी जैसे परम्परागत खेलों का प्रदर्शन भी किया जाता है. इस त्योहार को देखते हुए सभी को सतर्कता बरतनी है.

जिलाधिकारी के द्वारा जुलूस के मार्ग के भौतिक सत्यापन हेतु संबंधित थानाध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि बिना लाइसेन्स के जुलूस का अयोजन नहीं किया जाएगा इसके लिए पूर्व में ही अनुमति प्राप्त करनी होगी. लाइसेन्स जिनके नाम से निर्गत किया जायगा उनके लिए आवश्यक होगा कि वेे वह युवा हों तथा आम लोगों में उनकी पकड़ हो. जुलूस के लिए परम्परागत रूप से निर्धारित मार्ग पर अनुज्ञप्ति प्रदान की जायगी. प्रत्येक ताजिया जुलूस के साथ पुलिस स्कॉट व्यवस्था रहेगी. सभी जुलूसों में लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति सक्षम प्राधिकार द्वारा दी जाएगी.

डी. जे. का उपयोग पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा. निर्देश दिया गया कि बिना अनुमति प्राप्त किए हुए जुलूस निकालने का प्रयास किया जाता है तो जुलूस को गैर कानूनी मजमा घोषित करते हुए आयोजक पर सख्त कार्रवाई की जाय.

बैठक में बताया गया कि विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पूर्व में दिए गए निदेश के आलोक में सभी थाना क्षेत्रों में शान्ति समिति की बैठक कर ली गयी है. बताया गया कि गृह विभाग द्वारा दिए गए निदेशानुसार यदि कोई व्यक्ति जान बूझ कर दुर्भावना से ग्रसित हो कर किसी की धार्मिक भावना, मान्यता को ठेस पहुँचाने के उद्देश्य से कोई कार्य करता है तो उसके विरुद्ध भा. द. वि. की धारा 153 क, 295 और 295 क के तहत कार्रवाई की जाय.

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, पुलिस निरीक्षक, पुलिस अंचल और थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में सघन गश्ती करते हुए विधि- व्यवस्था को संधारित करेंगें. विधि व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने हेतु विभिन्न थाना क्षेत्रो में वरीय पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है जो भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था बनाये रखेंगे. जिला के सभी पुलिस थानों के थानाध्यक्ष संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी से लगातार समन्वय बनाये रखेंगे और कहीं से भी विधि व्यवस्था के संबंध में सूचना प्राप्त होते ही वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए तुरंत घटना स्थल के लिये प्रस्थान करना सुनिश्चित करेंगे.

बताया गया कि मुहर्रम पर विधि व्यवस्था संधारित करने हेतु संयुक्तादेश के जरिए सभी थानाक्षेत्रों में विशेषकर संवेदनशील स्थलों पर भी वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा भी त्योहार के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के संदर्भ में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश थानाप्रभारीगणों को दिया गया। अंत में जिलधिकारी ने अपेक्षा करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी पूरी निष्पक्षता एवं कर्तब्यनिष्ठा से अपने कर्तब्यों का निर्वहन करेेंगे.

कार्य में शिथिलता पाये जाने पर कठोर अनुषासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी. विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा.

जिला नियंत्रण कक्ष, सारण का दूरभाष संख्या 06152-242444 है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में डा० गगन, अपर समाहत्र्ता, सारण (मो० नं० 9473191268) एवं सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण-8544428112 रहेंगे.

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने अपने अनुमण्डल की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे. इसके अतिरिक्त जिला आपदा नियंत्रण कक्ष भी 24×7 क्रियाशील रहेगा.जिसका दूरभाष संख्या-06152 245023 है.

Chhapra: गौरा ओपी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में शनिवार आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. वही पुलिस ने पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

बताते चले कि शनिवार की दोपहर आई बारिश में आसमान से बिजली गिरी जिसकी चपेट में एक ही गांव के तीन लोग आ गए. चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में भर्ती कराया. जहाँ चिकित्सक डॉक्टर सौरभ राज ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों में महम्मदपुर गांव निवासी 60 वर्षीय धूमन यादव, 50 वर्षीय उमेश प्रसाद मिश्रा, 40 वर्षीय राजेश साह बताए गए है. तीनो एक ही गांव के बताए जाते है.

स्थानीय लोगो ने बताया कि सभी लोग पीपल के पेड़ के नीचेबैठे थे की अचानक अकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आ गए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना को दुखद बताते हुए वज्रपात से मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रू० अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है.