पटना, 01 मई (हि.स.)। बिहार में जून माह राजनीतिक रूप सरगर्मियों वाला माह रहेगा। बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन दल की ओर से 12 जून को देशभर के विरोधी खेमे के नेताओं का जुटान होगा। दूसरी तरफ इस महीने भाजपा भी चार बड़ी रैलियां करने जा रही है, जिसमें एक रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी शामिल होने की उम्मीद है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विपक्षी एकता की जो मुहिम चलाई गई है उसको लेकर 12 जून को देश के तमाम विपक्षी दलों की बैठक पटना में होने वाली है। सीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैठक में शामिल होने के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 11 जून को ही पटना पहुंचेंगी।

दूसरी तरफ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा राज्य में चार बड़ी रैलियां करेगी, जिसमें से एक रैली में पीएम मोदी शामिल होंगे और बाकी के रैलियों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहेंगे। भाजपा इन रैलियों के माध्यम से पीएम मोदी के नौ साल के कार्यकाल का हिसाब लोगों के बीच देगी और महागठबंधन समेत नीतीश सरकार पर जमकर हमला करेगी।

प्रदेश भाजपा के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जून के तीसरे सप्ताह में बिहार दौरे पर आएंगे और पार्टी की एक रैली को संबोधित करेंगे। रैली का समय और जगह आगे तय किया जाएगा। प्रधानमंत्री के साथ-साथ पार्टी के कई टॉप राष्ट्रीय नेता भी बिहार आएंगे। भाजपा अपने 9 साल पूरे होने के खास मौके पर 30 जून तक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी को लेकर भाजपा के शीर्ष नेताओं का बिहार में जमावड़ा होगा।

Chhapra: छपरा नगर निगम के द्वारा मानसून से आने से पहले बड़े पैमाने पर मुख्य और गली मुहल्लों के नालों की सफाई का अभियान शुरू किया गया है। निगम के आयुक्त के निर्देश पर मिशन 40 अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से 40 दिनों के अंदर नालियों की सफाई कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

ऐसे में गली मुहल्लों में नगर निगम के कर्मी पहुँच रहें हैं। सफाई अभियान के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी अतिक्रमण के कारण उत्पन्न हो रही है। निगम क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने नालियों पर अतिक्रमण कर लिया है। कहीं छज्जा जो कहीं सीढ़ियाँ बना दी गई हैं। जबकि निगम के क्षेत्र में सीढ़ी या छज्जा का निर्माण नहीं किया जा सकता है। ऐसे में नालों की सफाई में दिक्कत हो रही है।  साथ ही स्थानीय निवासी नगर निगम के कर्मियों से उलझ भी जा रहें हैं। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण खास कर नालियों के ऊपर अवैध निर्माण को हटाने को लेकर फिलहाल तो कोई अभियान नहीं शुरू किया है पर जिस प्रकार से सफाई में अतिक्रमण बाधक साबित हो रहा है, वैसे में ऐसा प्रतीत होता है कि जल्द ही ऐसे अतिक्रमण पर कार्रवाई हो सकती है।   

वहीं दूसरी ओर छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा मुख्य नाला की सफाई का औचक निरीक्षण गुरुवार को किया गया।  निरीक्षण के क्रम में जजेज् कॉलोनी से होते हुए गांधी चौक, भगवान बाजार, राजेंद्र कॉलेज से सटे सभी मुख्य नाला की साफ-सफाई का निरीक्षण किए।

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों मजदूरों एवं संसाधन लगाकर मिशन 40 के तहत सफाई कराई जा रही है।  उन्होंने सफाई निरीक्षक एवं सफाई जमादार को निर्देश दिया कि 15 जून के पहले सभी मुख्य नाला की साफ-सफाई पूर्ण रूप से हो जानी चाहिए, ताकि मानसून आने पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो।  साथ ही जहां ज्यादा जल जमाव हो रहा है उस जगह को चिन्हित कर कार्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।  ताकि बारिश होने के उपरांत 2 घंटे के अंदर उस जलजमाव को निकाला जाए।  उसके लिए की क्यू आर टी टीम का गठन किया गया है। 

गठित टीम सभी वार्डों में जहां जल जमाव हो रहा है उसका रिपोर्ट कार्यालय को जमा कर रहे हैं।  बारिश होने के बाद जलजमाव होने पर तुरंत उसको सक्शन मशीन या पंप मशीन के द्वारा पानी का निकासी किया जा सके। नगर आयुक्त ने निगम कर्मियों को मिशन 40 के तहत सफाई को युद्ध स्तर पर चलाने का निर्देश दिया है।

      

Chhapra: सारण की उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा गुरुवार को जिला विकास शाखा कार्यालय का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियो यथा – कर्मियों का लॉगबुक, आगत- निर्गत पंजी, कैशबुक, भंडार पंजी, उपस्थिति पंजी की जांच की गई।

सभी पंजियों का समुचित ढंग से रख रखाव करने का निर्देश दिया गया। कार्यालय में आवश्यक साफ सफाई एवं शौचालय की साफ सफाई करने का निदेश दिया गया। कार्यालय प्रबंधन से संबंधित, जिला पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन करने तथा ससमय पत्रों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

 

Chhapra: जिला वन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि तरैया प्रखंड अंतर्गत ग्राम माधोपुर में माही नदी के बांध पर अवैध रूप से सेमल का हरा पेड़ बिट्टू सिंह के द्वारा काटा जा रहा था। वन विभाग के मशरक वन क्षेत्र पदाधिकारी, सुषमा कुमारी के नेतृत्व में गश्ती टीम के वनरक्षी सूर्यभानु प्रकाश द्वारा मौके पर पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज की गई।

जिला वन पदाधिकारी राम सुन्दर एम.(भा.व.से.) के द्वारा बताया गया कि अधिसूचित नहरों, बांध तटों और सड़क के किनारे पेड़ों की अवैध कटाई को रोकने के लिए नियमित गश्ती शुरू की गई है। उन्होंने सख्त शब्दों में कहा है कि वृक्षों की अवैध कटाई करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने के साथ ही कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी जिला सूचना जन संपर्क अधिकारी ने दी।

 

 

Chhapra: जिला निबंधन कार्यालय का जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में कार्यालय के काउंटर के अंदर एक व्यक्ति अमित कुमार अवैध रूप से कार्य करते हुए पाया गया। पूछताछ के क्रम में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने के कारण अवैध रूप से कार्य करते हुए पकड़े जाने पर स्थानीय थाना में नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने जिला अवर निबंधक को दिया है।

निबंधन कार्यालय के सुद्वढ़तापूर्वक संचालन हेतु जिलाधिकारीने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए कहा है कि चलान जमा करने वाले सभी प्रपत्रों में निश्चित रूप से सम्पति का विवरणी अंकित रहना चाहिए। सम्पति का विवरण अंकित नहीं रहने पर प्रपत्रों को स्वीकार नही करने का निदेश दिया गया। चलान जमा करने के उपरांत दिये गये रसीद की निश्चित रुप से प्राप्ति लेने का निदेश दिया गया। साथ ही निर्धारित कॉलम में काउंटर पर नियुक्त ऑपरेटर को सभी प्रपत्रों में अपना हस्ताक्षर करने को भी कहा गया।

इस संबंध में निरीक्षण के क्रम में काउंटर पर नियुक्त ऑपरेटर से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में जमा किये गये चलान की राशि से अधिक राशि काउंटर पर पाये जाने पर दण्डात्मक कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी दी गयी। काउंटर पर निश्चित रूप से पॉश मशीन तथा क्यू आर कोड की व्यवस्था रखने का निदेश दिया गया। ताकि आवेदक द्वारा ऑनलाइन राशि जमा करवाया जा सके। भविष्य में कार्यालय अवधि के दौरान संदिग्ध व्यक्ति के कार्यालय में पकड़े जाने पर उस व्यक्ति के साथ-साथ दोषी कर्मी पर भी अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी गयी।

 

Chhapra: छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा मुख्य नाला की सफाई का औचक निरीक्षण गुरुवार को किया गया।  निरीक्षण के क्रम में जजेज् कॉलोनी से होते हुए गांधी चौक, भगवान बाजार, राजेंद्र कॉलेज से सटे सभी मुख्य नाला की साफ-सफाई का निरीक्षण किए।

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों मजदूरों एवं संसाधन लगाकर मिशन 40 के तहत सफाई कराई जा रही है।  उन्होंने सफाई निरीक्षक एवं सफाई जमादार को निर्देश दिया कि 15 जून के पहले सभी मुख्य नाला की साफ-सफाई पूर्ण रूप से हो जानी चाहिए, ताकि मानसून आने पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो।  साथ ही जहां ज्यादा जल जमाव हो रहा है उस जगह को चिन्हित कर कार्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।  ताकि बारिश होने के उपरांत 2 घंटे के अंदर उस जलजमाव को निकाला जाए।  उसके लिए की QRT (Quick Response Team) का गठन किया गया है। 

गठित टीम सभी वार्डों में जहां जल जमाव हो रहा है उसका रिपोर्ट कार्यालय को जमा कर रहे हैं।  बारिश होने के बाद जलजमाव होने पर तुरंत उसको सक्शन मशीन या पंप मशीन के द्वारा पानी का निकासी किया जा सके। 

नगर आयुक्त ने निगम कर्मियों को मिशन 40 के तहत सफाई को युद्ध स्तर पर चलाने का निर्देश दिया है।

पटना, 01 जून (हि.स.)। भ्रष्टाचार मामले में बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया सब डिवीजन के एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के तीन ठिकानों पटना, मोहनिया और बेतिया के पैतृक आवास पर गुरुवार अहले सुबह विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) ने छापेमारी की है। एसडीएम सत्येंद्र कुमार पर स्पेशल विजिलेंस ने आय से अधिक संपति के मामले में यह एक्शन लिया है।

टीम ने एसडीएम सतेंद्र प्रसाद के मोहनिया कैमूर और पटना के जयप्रकाश नगर स्थित प्रभा अपार्टमेंट में आज सुबह छापेमारी की है। सत्येंद्र प्रसाद प्रभा अपार्टमेंट के 401 नंबर फ्लैट में रहते हैं यहां आज सुबह से एसयूवी की टीम की छापेमारी जारी है।

एसडीएम पर धारा 13(1)(बी) आर/डब्ल्यू 13(2) आर/डब्ल्यू12 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही आय से अधिक संपत्ति मामले में इनके ऊपर यह एक्शन लिया गया है।एसडीएम के खिलाफ लगातार राज्य सरकार को सरकारी पद का दुरुपयोग किए जाने की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद ही एसवीयू को जांच की जिम्मेदारी दी गई। तब इंटरनल तरीके से एसडीएम के खिलाफ जांच हुई। जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके मामला मामला दर्ज किया गया।

बताया जा रहा है कि उन्होंने सरकार में एक लोक सेवक के रूप में विभिन्न पदों पर रहते हुए गलत तरीके से 84,25,006/- रुपये की बड़ी संपत्ति अर्जित की। ये सभी संपत्तियां पटना, बेतिया सहित अन्य स्थानों पर सृजित की गई हैं। इसके बाद अब इन्हीं ठिकानों पर आज अहले सुबह यह एक्शन लिया गया है।

आज का पंचांग
दिनाँक 01/06/2023 गुरुवार, ज्येष्ठ शुक्लपक्ष द्वादशी, दोपहर 01:39 उपरांत त्रयोदशी, नक्षत्र चित्रा, सुबह 06:48 सुबह उपरांत स्वाति,चन्द्र राशि कन्या ,विक्रम संवत 2080 ,सूर्योदय 04:59 सुबह, सूर्यास्त 06:36 संध्या, चंद्रोदय 03:51 दोपहर,चंद्रास्त 03:15 सुबह ( 02 जून23), लगन वृष 05:59 सुबह, उपरांत मिथुन लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, शुभ 04:59 सुबह 06:41 सुबह. रोग 06:41सुबह 08:23 सुबह, उद्देग 08:23 सुबह 10:05 सुबह, चर 10:05 सुबह 11:47 सुबह,लाभ 11:47 सुबह 01:30 दोपहर,अमृत 01:30 दोपहर 03:12 दोपहर, काल 03:12 दोपहर 04:54 संध्या, शुभ 04:54 संध्या 06:36 संध्या,राहुकाल,दोपहर 01:30 से 03:12 दोपहर,अभिजित मुहूर्त,सुबह 11:20 से 12:15 दोपहर तक ,दिशाशूल दक्षिण

आज का राशिफल 

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
सुख के साधन जुटेंगे। कानूनी बाधा दूर होगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी। कुसंगति से बचें।प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपने अंदर एक नयी ऊर्जा को महसूस करेंगे जिससे उनमें एक नयी स्फूर्ति का संचार होगा। वे अपने जीवन में कुछ नया करने का भी विचार करेंगे।सामाजिक, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई की चिंता रहेगी।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
शत्रु सक्रिय रहेंगे। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। विवाद न करें। उतावली में कोई काम न करें। सामाजिक, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई की चिंता रहेगी।शादीशुदा लोगों को अपने पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा जिससे मन आनंदित रहेगा।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
विवाद से क्लेश होगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। व्यवसाय ठीक करेगा। व्यापार में नए प्रस्ताव लाभकारी रहेंगे। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का अपने क्षेत्र के प्रति झुकाव कम होगा व उनका ध्यान अपनी रुचि के साधनों में लगा रहेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
शत्रु सक्रिय रहेंगे। घर-बाहर तनाव रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। संपत्ति के कार्य लाभप्रद रहेंगे। भावनात्मक संबंधों में जल्दबाजी में निर्णय न लें।आज के दिन आप अपने परिवार के सदस्यों को लेकर भावुक रह सकते हैं व घरवालों के प्रति भी आपके मन में श्रद्धा बढ़ेगी। ऐसे में अपने भाई-बहन का पूरा ध्यान रखें।
लकी नंबर
5
लकी कलर
केसरी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी सफल रहेंगे। धनार्जन होगा। पूँजी निवेश संबंधी कार्यों में सावधानी रखें। नौकरी कर रहे लोगों को अपने काम में कुछ अड़चन का अनुभव करना पड़ सकता है जिस कारण उनका स्वभाव अपेक्षाकृत थोड़ा चिढ़चिढ़ा रह सकता हैं।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। भागदौड़ रहेगी। दु:खद समाचार मिल सकता है। धैर्य रखें। काम का बोझ कम करने के लिए जिम्मेदारियों को बाँटना आवश्यक है।व्यापारिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए अहम रहने वाला हैं क्योंकि व्यापार के लिए कई नए समझौते आएंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
प्रयास सफल रहेंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। व्यस्तता रहेगी। प्रसन्नता बढ़ेगी। कारोबार में वांछित तेजी आने की संभावना रहेगी। प्रतियोगी या सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपने लिए नए विकल्पों की खोज में रहेंगे तथा उसमे अपना करियर बनाने का विचार करेंगे।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
लेन-देन में सावधानी रखें। मेहमानों का आगमन होगा। शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। धनार्जन होगा। रोजगार के बेहतर अवसर मिलने से आय बढ़ेगी।स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को आज के दिन अपने दोस्तों की ओर से किसी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। इन चुनौतियों से भागने की बजाये इनका डटकर सामना करेआज के दिन दोस्त पर भरोसा नहीं करे।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। मेहनत व लगन से कार्यक्षेत्र में बेहतर सफलता हासिल कर सकेंगे। विवाह संबंधी प्रस्ताव आएँगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।सरकारी नौकरी कर रहे लोगों का मन थोड़ा अशांत रहने की संभावना हैं व उन्हें अपने भविष्य को लेकर चिंता बनी रहेगी।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कोई मुसीबत आ सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। फालतू खर्च होगा। जोखिम न उठाएं। व्यावसायिक योजना के विस्तार में मित्रों से मदद मिलेगी।प्रेम जीवन में रह रहे लोगों का अपने साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा तथा आप उनके लिए भावुक भी हो सकते हैं। यदि आपका किसी के प्रति आकर्षण है तो वह आज के दिन कम हो जायेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। धनार्जन होगा। घर की चिंता रहेगी। विरोधी भी आपसे प्रभावित होंगे।आज के दिन आपका व आपके परिवार का मन आध्यात्मिकता में ज्यादा रहेगा व दूसरों की भलाई करने के प्रति आप सभी का झुकाव ज्यादा होगा।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
शत्रु परास्त होंगे। क्रोध पर नियंत्रण रखें। नए अनुबंध हो सकते हैं। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। साझेदारी में शुरू किया गया कार्य लाभ के अवसरों को बढ़ा सकता है।शादीशुदा लोगों को अपने जीवनसाथी के साथ कही बाहर जाने का मन करेगा लेकिन किन्ही कारणों से ऐसा हो नही पायेगा। ऐसे में वे अपने आसपास कुछ प्लान करे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना, राजेंद्र कॉलेज के तत्वावधान में “विश्व तंबाकू निषेध दिवस” के अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई।

प्राचार्य ने इस वर्ष की थीम वी नीड फूड नो टोबैको (हमें भोजन चाहिए तंबाकू नहीं) के परिप्रेक्ष्य में छात्रों को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया। साथ ही तंबाकू के उत्पादन में लगे किसानों के लिए वैकल्पिक उत्पाद एवं व्यापार के अवसरों के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों से अपील की।

ऐसा करने से हमारे किसान टिकाऊ और पोषण युक्त फसलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित होंगे तथा इससे उनकी आर्थिक क्षमता में वृद्धि होगी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. जया कुमारी पांडे, डॉ. देवेश रंजन तथा डॉ. कन्हैया प्रसाद के साथ कई छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्साहजनक सहभागिता प्रदर्शित की तथा उन्होंने जन जागरूकता को फैलाने का संकल्प लिया।

Chhapra : जिलाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, रिविलगंज बाईपास निर्माण, नगर पंचायत रिविलगंज अवस्थित नाथ बाबा घाट तथा गौतम स्थान घाट का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा मेडिकल कॉलेज तक अधिक से अधिक पहुंच पथ निर्माण हेतु प्रस्ताव देने, रिविलगंज बाईपास निर्माण को निर्बाध गति से संचालित करने तथा नाथ बाबा घाट से गौतम स्थान घाट तक आमजनों के मॉर्निंग वॉक हेतु पाथ वे निर्माण संबंधी प्रस्ताव देने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए।

निरीक्षण व भ्रमण के क्रम में जिला पदाधिकारी के साथ जिला भू अर्जन पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी सदर, एन एच के अभियंता, अंचलाधिकारी रिविलगंज, नगर पंचायत रिविलगंज के कार्यपालक पदाधिकारी, अन्य संबंधित कर्मी गणों के साथ कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

विशेष अभियान के तहत बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध हुई कार्रवाई

Chhapra: सारण जिलान्तर्गत बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध जिला प्रशासन के द्वारा नियमित रूप से कार्रवाई की जाती है। साथ ही नियमित रूप से विशेष अभियान चलाकर भी अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में दिनांक 30.05.2023 एवं 31.05.2023 की दरम्यानी रात को जिलाधिकारी, सारण एवं पुलिस अधीक्षक, सारण के संयुक्त आदेशानुसार पूरे सारण जिलान्तर्गत कुल छः छापेमारी दल का गठन कर अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

भेल्दी थानान्तर्गत कटसा चौक, सोनपुर थानान्तर्गत शिववचन चौक, मशरख थानान्तर्गत राजापट्टी चौक, गरखा-चिरांद रोड मुफ्फसिल थानान्तर्गत मेथवलिया चौक एवं दिघवारा थानान्तर्गत पुराने मधुकॉन कैम्प के पास पर छापेमारी की गई।

छापेमारी में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, निदेशक, डी०आर०डी०ए०, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अपर अनुमण्डल पदाधिकारी, मढ़ौरा, खनिज विकास पदाधिकारी, खान निरीक्षक, प्रवर्त्तन अवर निरीक्षक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सदर, सोनपुर अंचलाधिकारी गरखा, सदर, दिघवारा, अमनौर एवं सोनपुर तथा लगभग 25 थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

इस छापेमारी में कुल 8 प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 49 अवैध / ओवरलोडेड वाहनों को जब्त किया गया है जिससे खनन विभाग द्वारा लगभग 01 करोड़ 16 लाख रू० दण्ड की राशि वसूलनीय है। 49 जब्त वाहनों में कुल 29,890 घनफीट अवैध पीला बालू जब्त किया गया है।

बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, खनन एवं परिवहन विभाग द्वारा इस तरह नियमित कार्रवाई की जाती रहेगी।

जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक संपन्न

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज दिनांक 31.05.23 को मृत चौकीदारों- दफ़ादारों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु जिलास्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई तथा कुल 14 प्रस्तावित मामलों में 09 मामलों को स्वीकृत किया गया, 03 मामले अस्वीकृत किए गए तथा 02 मामलों में आवेदक से अनियोजन प्रमाण पत्र प्राप्त कर अगली बैठक में रखने का निदेेश दिया गया।

बैठक में नगर आयुक्त छपरा नगर निगम, उप विकास आयुक्त सारण डॉ गगन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीएसपी मुख्यालय, कोषागार पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ अन्य संबंधित कर्मी गण उपस्थित थे।