Chhapra: भारत स्काउट गाइड के प्रथम सोपान परीक्षण शिविर में हाईक का आयोजन किया गया. बिशेश्वर सेमिनरी छपरा में आयोजित प्रथम शिविर के 120 बच्चों ने पॉलीथिन के उपयोग से होने वाली हानि, वृक्ष कटाव से होने वाली हानि, प्रदूषण आदि विषयों पर जागरूकता रैली नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए शिशु पार्क तक निकली गई.

जिसमे बच्चो ने खोज के चिन्ह, गांठ, फास, पायनियरिंग, कैम्पिंग की जाँच परीक्षा दी. बच्चों ने शिशु पार्क के उत्तरी भाग की सफाई की. तदोपरांत बच्चों के शिविर का जाँच भारत स्काउट और गाइड के मुख्य जिला आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष राजाजी राजेश, जिला आयुक्त (स्काउट) डॉ0 दीना नाथ मिश्रा, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) आलोक रंजन, विद्या सागर विद्यार्थी, शिविर प्रधान राजेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

जिसमें बच्चो द्वारा बनाई गई टेंट, उसमे प्रयोग की गई गांठ, भोजन हेतु बनाई गई भोजन के बनाने की विधि की जानकारी की जांच टीम के द्वारा ली गई.
ज्ञात हो कि यह शिविर कल दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को समाप्त होगा.

Chhapra: रोटरी छपरा के द्वारा शनिवार को मंडल कारा छपरा में कैदियों के स्वास्थ्य जांच के लिए मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया.

हेल्थ कैंप का उद्घाटन क्लब की पूर्व गवर्नर डॉ बिंदु सिंह ने किया. इस अवसर पर 124 कैदियों की जांच की गई. जिसमें आंख की बीमारी से ग्रसित 23 कैदी. स्क्रीन के बीमारी से ग्रसित 26 एवं डेंटल के 25 कैदियों का विभिन्न चिकित्सकों ने जांच किया और सलाह दी, वहीं जेल के बागवानी में फलदार पेड़ लगाकर मंडल कारा को सुशोभित किया.

इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन पर लोको पायलट किया प्रदर्शन, कहा- नही मानी गयी मांगे तो भूख हड़ताल और होगा चक्का जाम

इसे भी पढ़ें: लायंस क्लब द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लगाए लगभग 300 पेड़

इस अवसर पर जेल सुपरिटेंडेंट एमके सिन्हा, क्लब के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा, सचिव अमरेंद्र सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, शहजाद आलम, वीणा शरण समेत क्लब के सदस्य उपस्थित थे.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/