Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर शनिवार को ऑल इंडिया लोको रनिग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले लॉबी के समक्ष एक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें आने वाली 15 व16 जुलाई को भूख हड़ताल व चका जाम की सूचना देते हुए सरकार को आगाह किया गया.
इसी दौरान कर्मचारियों ने अपने मुख्य पांच सूत्री मांगो में कहा कि रेल को निजीकरण, निगमीकरण तथा ठेकेदारी, माइलेज रेट, नई पेंशन के बजाय पुराने पेंशन, सेवा निरवित्त रनिंग कर्मचारियों के पेंशन में त्रुटी व सुरक्षा कमेटी के अनुशासन को लागू नहीं करना आदि प्रमुख है. अगर ये सारी मांगे नही मानी गयी तो यह आंदोलन जारी रहेगा.
साथ ही कुछ लोगों को सेवानिवृत्त होने पर विदाई भी दी गई. इन लोगों में आई डी तिवारी, अब्दुल मजीद, अलाउद्दीन, हरी प्रसाद वर्मा आदि शामिल थे. वहीं उक्त अवसर पर जगनारायान साह, विनय शर्मा, ओ पी सिंह, रविन्द्र कुमार, के पी यादव, शिवपूजन वर्मा, कृष्ण कुमार राजेश प्रसाद, रंजन तिवारी आदि उपस्थित थे.